रविवार, 11 अक्तूबर 2015

बच्ची से गैंगरेप की कोशिश, FIR नहीं ली तो लोगों ने आरोपी को पेड़ पर लटकाकर पीटा

बच्ची से गैंगरेप की कोशिश, FIR नहीं ली तो लोगों ने आरोपी को पेड़ पर लटकाकर पीटा
ग्रामीणों ने अरोपी को पेड़ से बांधा।
जयपुर/केकड़ी। देवगांव में एक नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। जब आरोपियों ने गांव वालों को देखा तो लड़की को छोड़कर फरार हो गए। इधर ग्रामीण शनिवार की रात साढ़े 10 बजे थाने पहुंचे। वहां सब इंस्पेक्टर गोवर्धन लाल मीणा ने ग्रामीणों को बंद करने की धमकी देकर रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया।

इधर गुस्साए ग्रामीणों जब गांव लौटे तो एक आरोपी उनके हत्थे चढ़ गया। उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया गया। बाद में उस युवक को छुड़ाने में पुलिस के आला अधिकारियों तक के पसीने छूट गए।

ग्रामीणों का आरोप था कि जब लड़की के परिजन व ग्रामीण केकड़ी पुलिस थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो वहां थाना इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गोवर्धन लाल मीणा ने कई घंटों की मिन्नत के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया। वहीं उल्टे ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार कर थाने में बंद करने की धमकी दी। इसपर ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने देर रात्रि को जयपुर में मौजूद विधायक शत्रुघ्न गौतम को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने गांव पहुंचकर चारों आरोपियों की तलाश शुरू की जिसमें से एक युवक ही ग्रामीणों के हाथ लग सका। यह युवक नशे में धुत्त होकर देवगांव के निकट ही मोज्यों की ढाणी में एक घर में छिपकर सो रहा था। ग्रामीण उसे उठा लाए और उसके साथ मारपीट की। उसे गांव के बीच स्थित एक पेड़ के नीचे बांध दिया।

आखिरकार दर्ज की रिपोर्ट

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने पुलिस थाने पर मौजूद इंचार्ज सहित अन्य बड़े पुलिस अधिकारियों को पूरा वाकया बताया तथा मामला दर्ज करने को कहा। पुलिस ने शनिवार की देर रात को प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने देवगांव के लोगों को नाबालिग लड़की को थाने लेकर आने को कहा इस पर ग्रामीण वापस गांव गए और लड़की को लेकर थाने पहुंचे। वहां उसका मेडिकल मुआयना कराया गया।




पुलिस के छुड़ाए पसीने

केकड़ी थाना प्रभारी ने रविवार को सुबह सब इंस्पेक्टर शंकर लाल को देवगांव भेजा जिन्हें देख ग्रामीण और भड़क गए और सब इंस्पेक्टर गोवर्धन लाल मीणा को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए। बाद में करीब 10 बजे उपखंड अधिकारी जगदीश नारायण बैरवा व पुलिस उपाधीक्षक चंचल मिश्रा देवगांव पहुंचे जिन्हें ग्रामीणों ने आधे घंटे तक गांव में घुसने नहीं दिया। करीब डेढ़ घंटे की समझाईश के बाद भी ग्रामीणों द्वारा बंधक आरोपी युवक को नहीं छोड़ने पर पुलिस उपाधीक्षक मिश्रा के निर्देश पर केकड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा पेड़ से बंधे युवक को छुड़ाने मौके पर पहुंचे तो वहां उपस्थित ग्रामीणों ने थाना प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की की। आखिरकार करीब दोपहर सवा 12 बजे विधायक शत्रुघ्न गौतम ने ग्रामीणों को आश्वासन आश्वासन दिया कि सब इंस्पेक्टर को जल्द ही निलंबित कर दिया जाएगा। तब जाकर ग्रामीणों ने बंधक बनाए युवक को पुलिस के हवाले किया जिसे लेकर पुलिस केकड़ी थाने पहुंची तथा युवक का मेडिकल मुआयना व प्राथमिक उपचार कराया।




अपराधी हैं चारो आरोपी

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक कालू मोग्या सहित अन्य आरोपी भंवरलाल मोग्या, प्रकाश मोज्या व लाला मोग्या आदतन अपराधी है जो कि गांव व आस पास क्षेत्र में कई बार चोरियां कर चुके हैं। पुलिस ने बाकी तीन आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ने की बात कही।

कपासन।महिला का अपहरण कर सिर मूंड मुंह पर कालिख पोत दी

कपासन।महिला का अपहरण कर सिर मूंड मुंह पर कालिख पोत दी

कपासन। पति और जेठ सहित ससुराल पक्ष से जुड़े दस आरोपितों ने महिला का अपहरण कर सिर मूंड मुंह पर कालिख पोत दी। कपासन थानान्तर्गत देवरिया गांव की रहने वाली पीडि़ता की ओर से पुलिस अधीक्षक को दिए गए परिवाद में बताया कि वह 23 सितम्बर को कपासन में अपनी बहन के यहां मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शरीक होने आई थी। रात्रि करीब दस बजे लोडिंग टैम्पो में आए उसके पति देवरिया निवासी मांगू, जेठ बाबूलाल, देवर राजू, छगनलाल, रतनलाल, नाथू, सोहनलाल, रणजीत, डालीबाई व सीताबाई उसको टैम्पो में डालकर देवरिया ले गए और रास्ते में मारपीट कर सिर के बाल काट दिए और मुंह पर कालिख पोत दी।

आरोपितों ने गांव और चौराहे पर घूमाकर उसे बेइज्जत किया। करूकडिय़ा गांव के पास स्थित एक नाले में ले जाकर उसे निर्वस्त्र कर दिया। आरोपितों ने अंगों में मिर्ची भरकर दी। बाद में आरोपित पीडि़ता को मूर्छित अवस्था में छोड़ फरार हो गए। सूचना पर पीडि़ता के पीहर पक्ष के सदस्य उसे उपचार के लिए पहले कपासन और फिर चित्तौडग़ढ़ ले गए, जहां एक निजी अस्पताल में उसका उपचार किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कपासन पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

की जा रही जांच

पीडि़ता ने सीधे पुलिस अधीक्षक को ही परिवाद सौंपकर अपहरण कर सिर मूंडने व कालिख पोतने जैसे गंभीर आरोप पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर लगाए हैं। एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

कैलाशचन्द्र खटीक, थानाधिकारी कपासन

काठमांडू।नेपाल: केपी शर्मा ओली बने नए प्रधानमंत्री, सुशील कोइराला को हराया



काठमांडू।नेपाल: केपी शर्मा ओली बने नए प्रधानमंत्री, सुशील कोइराला को हराया


नेपाल संविधान को लेकर गरमाई सियासत के बीच केपी शर्मा ओली को नए प्रधानमंत्री के तौर पर चुन लिया गया। रविवार को संसद में हुए चुनाव में केपी शर्मा ओली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुशील कोईराला को पराजित किया।

नेपाल संसद में हुए मतदान में सीपीएन-यूएमएल के प्रमुख ओली को 338 मत मिले, जबकि नेपाल कांग्रेस के अध्यक्ष कोइराला ने सिर्फ 249 मत हासिल किए। प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए 299 मतों की जरुरत थी। चुनाव के दौरान कुल 587 सदस्यों ने मतदान किया। ओली को यूसीपीएन-माओवादी, राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी-नेपाल, मधेसी जनाधिकार फोरम-डेमोक्रेटिक के साथ ही कुछ अन्य दलों का समर्थन हासिल था। दूसरी तरफ युनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट में शामिल चार दलों ने कोइराला का समर्थन किया।

गौरतलब है कि कोइराला 2014 में सीपीएन-यूएमएल की मदद से प्रधानमंत्री बने थे। ओली (63) को पिछले साल सीपीएन-यूएमएल का प्रमुख चुना गया था। इससे पहले वह पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के प्रमुख थे।

nepal

ओली साल 2006 की जनक्रांति के तत्काल बाद बनी गिरिजा प्रसाद कोइराला के नेतृत्व वाली सरकार में उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री बने थे। वे 1994 में तत्कालीन यूएमएल प्रमुख मनमोहन अधिकारी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में गृह मंत्री थे।

करनाल।ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी जोड़े ने किया SUICIDE

करनाल।ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी जोड़े ने किया SUICIDE

हरियाणा में करनाल रेलवे स्टेशन के समीप रविवार सुबह एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
रेलवे पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला सरकारी अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक और युवती दोनों करनाल जिले के ही रहने वाले थे और दोनों विवाहित भी बताए जा रहे हैं।
करनाल रेलवे पुलिस थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि उन्हें दिल्ली-अमृतसर रेल ट्रैक पर रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक और एक युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी। जब वह टीम सहित मौके पर पहुंचे तो रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े हुए थे।युवक की पहचान बलिंद्र (तरावड़ी ) के रूप में हुई जबकि युवती गांव पढ़ाना की रहने वाली नेहा बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी। थाना प्रभारी अजय कुमार के अनुसार दोनों शादीशुदा थे। आत्महत्या करने के मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।

बाड़मेर दलित आंदोलन - मांगे नही मानी तो सीएम को दिखायेंगे काले झंडे

आंदोलन सातवें दिन जारी, तालसर ग्राम सेवक को बदलने के आदेश
बाड़मेर दलित आंदोलन - मांगे नही मानी तो सीएम को दिखायेंगे काले झंडे

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। ग्राम पंचायत तालसर की दलित समुदाय की महिला सरपंच को जलील कर उसके विधिक अधिकारों पर अतिक्रमण कर बैठे ग्राम सेवक को आखिर कर जिला प्रशासन ने शनिवार को बदलने के आदेश दिये। लेकिन रोजगार सहायक पुर्व सरपंच के पुत्र सुजारम अभी भी रोजगार सहायक के पद पर बना हुआ है जो कि वर्तमान सरपंच को प्रताडित कर रहा है उसने सडयंत्र पुर्वक कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जन्म मृत्यु पंजियन रजिस्टर में वर्तमान सरपंच के अधिक संतानें बता कर उसे बर्खास्त करवाने का सडयंत्र रच रहा है। उदाराम मेघवाल ने बताया कि रोजगार सहयक के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कर उसे भी ग्राम तालसर से ततकल हटाया जाय नही ंतो हमें मजबुरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। उल्लेखनिय रहे कि जिला मुख्यालय पर उक्त महिला सरपंच के उत्पीड़न एवं हाथमा गांव की एक दलित महिला के साथ बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार नही करने से नाराज समुदाय के लोग 5 अक्टूबर से दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले बेमियादी आंदोलन पर हैं। समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि तालसर की निर्वाचित दलित समुदाय की महिला सरपंच को पंचायत कार्यो से दूर रख कर मनमाने काम करने एवं उसे प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोपों से घिरे ग्राम सेवक चेतनराम चैधरी को प्रशासन ने हटा कर एपीओ कर दिया हैं तथा उसकी जगह बीजासर ग्राम सेवक नरेश कुमार को तालसर मे लगाया गया हैं।
मेघवाल ने बताया कि आरोपी तालसर के रोजगार सहायक को प्रशासन ने राजनीतिक दबाव के कारण नही हटाया हैं तथा न ही हाथमा बलात्कार काण्ड के अभियुक्त को हिरासत मे लिया गया हैं। ऐसे मे दलित समाज के लोगों मे भारी रोष हैं तथा मुख्यमंत्री की बाड़मेर प्रस्तावित यात्रा तक यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को नही माना तो वे उन्हें हजारों की तादाद मे एकत्रित होकर काले झंडे दिखायेंगे। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।
विरोध प्रदर्शन
धरने पर लक्ष्मण वडेरा हरखाराम मेघवाल, पदमाराम मेघवाल प्रधान सेडवा, मुलाराम मेघवाल, सोनाराम टाक, सरपंच इन्द्रा देवी, मुरारीलाल बालाच, सवाईराम तालसर, किशन कागा, आचार्य रूपाराम नामा, देवराज कालुडी, हुसैन खां चैहान, धनराज , रामाराम बामणिया, थानाराम, कबीराराम,राउराम,लाभुराम पंवार, सारंगराम वकील, भागुराम आढाणा, बच्ची देवी, हउआ देवी, मिठां देवी , चेतन राम, सुरेश द्रवीड़ , भलुराम मूलाराम पुनड, भूराराम भील, टाउराम बोस सहित कई ला

जालोर धमाणा सडक मार्ग की जांच के लिए एडीएम नियुक्त



जालोर धमाणा सडक मार्ग की जांच के लिए एडीएम नियुक्त
जालोर 11 अक्टूम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि सांचैर तहसील क्षेत्रा के धमाणा ग्राम से धमाणा का गोलियाॅ गांव के लिए बनने वाली सडक के सम्बन्ध में ग्रामीणजनों से मिली परिवेदनाओं की जांच के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया तथा जांच रिपोर्ट के उपरान्त ही आवश्यक निर्णय लिया जायेगा ।

जिला कलेक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सांचैर तहसील क्षेत्रा के धमाणा ग्राम से धमाणा के गोलियाॅ गांव के लिए बनने वाली सडक के सम्बन्ध में ग्रामीणजनों से मिली परिवदेनाएॅ एवं शिकायत के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी को जांच अधिकारी बनाया गया है वही मौके पर जब तक जांच रिपोर्ट नही आती है तब तक यथा स्थिति बनाये रखने के लिए सांचैर के उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए गए है ।



---000---

बाड़मेर कन्या भ्रूण हत्या को लेकर जिला कलेक्टर निकले सोनोग्राफी सेंट्रो की जांच करने

बाड़मेर कन्या भ्रूण हत्या को लेकर जिला कलेक्टर निकले सोनोग्राफी सेंट्रो की जांच करने 


बाड़मेर जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने शहरी क्षेत्र में नवजातों के शव मिलने को लेकर बड़ुई गंभीरता दिखाते हुए आज शाम खुद सोनोग्राफी केन्द्रो की जांच को निकल पड़े ,उन्होंने अचानक लकी लेब पहुँच सोनोग्राफी मशीन की जांच के साथ समस्त दस्तावेज जांच किये जिसमे कई कमिया उनके सामने आई ,जिला कलेक्टर के साथ प्रभारी अधिकारी विक्रम सिंह चम्पावत थे ,

जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा को दो रोज पूर्व ग्रुप फॉर पीपुलस द्वारा ज्ञापन सौंप शहरी क्षेत्र में सोनोग्राफी केन्द्रो पर चल रहे नवजात और कन्या भ्रूण हत्या का व्यापर धड़ल्ले से चलने का आरोप लगा कार्यवाही के लिए कहा था ,जिला कलेक्टर ने रविवार शाम करीब छ बजे लकी लेब पहुँच दस्तावेजो की जांच सघनता से की ,उन्होंने समस्त रजिस्टर सोनोग्राफी करने वालो का का पूर्ण विवरण जांच किया जिसमे कई कमिया पाई गयी ,जिला कलेक्टर ने माना की कन्या भ्रूण हत्या तो नही मगर कुछ गड़बड़ जरूर हे इन केन्द्रो पर ,जिला कलेक्टर करीब एक घंटा तक दस्तावेजो की जांच करने के साथ उन्हें सखी हिदायते भी दी ,जिला कलेक्टर ने बताया की दस्तावेजो में कमिया पाई गयी हैं ,जो गंभीर हैं उन्होंने बताया की आने वाले दिनों में समस्त केन्द्रो की सघनता से जांच की जायेगी ,राज्य सरकार और जिला प्रशासन इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं ,

बाड़मेर तस्कर जसाराम धतरवाल जाट के घर से पोने 8 क्विंटल डोडा व् अफीम बरामद



बाड़मेर तस्कर जसाराम धतरवाल जाट के घर से पोने 8 क्विंटल डोडा व् अफीम बरामद 

SP परिस देशमुख के निर्देशन में हुई बड़ी कार्यवाही

बायतु थाना हल्का के सोमेसरा गांव में पुलिस ने की कार्यवाही

तस्कर जसाराम धतरवाल जाट के घर से पोने 8 क्विंटल डोडा व् अफीम बरामद की सूचना पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने की मिल रही है सूचना

देवाराम जाट सरपंच पति सोमेसरा बायतु को किया गिरफ्तार

तस्कर जसाराम को पुलिस की भनक लगते भागने हुआ कामयाब

पुलिस अधीक्षक पहुंचे बायतु थाना

लेकिन अब तक पुलिस ने नहीं किया है पुरे मामले का खुलाशा

जयपुर बहुमंज़िला अपर्टमेंट की आठवीं मंज़िल पर लगी भीषण आग, मशक्कत के बाद पाया काबू



जयपुर बहुमंज़िला अपर्टमेंट की आठवीं मंज़िल पर लगी भीषण आग, मशक्कत के बाद पाया काबू

राजधानी के गांधी नगर मोड़ स्थित एक बहुमंज़िला अपार्टमेंट की आठवीं मंज़िल पर भीषण आग लगने से इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने भारी मशक्कत कर करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। अपार्टमेंट में आग लगने के चलते वहां तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया।



पुलिस के अनुसार गांधी नगर मोड़ स्थित करण हाइट्स अपार्टमेंट की आठवीं मंज़िल में आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे अचानक आग लग गई।







जानकारी के मुताबिक़ अपार्टमेंट का कुछ हिस्सा रिहायशी है। आठवीं मंज़िल के जिस फ़्लैट में आग लगी वो भी रिहायशी ही था।



अचानक लगी आग से पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई। अपार्टमेंट में रहने वाले ख़ौफ़ज़दा लोग अचानक से अपने-अपने फ्लैट्स से बाहर निकलकर नीचे आ गए।



आग से फ़्लैट में रखा फर्नीचर और अन्य सामान पूरी तरफ से जलकर राख में तब्दील हो गया।



जानकारी के मुताबिक़ अपार्टमेंट में भी फायर फाइटिंग के उपकरण मौजूद थे। इन उपकरणों को भी आग बुझाने के काम में लिया गया।







वहीँ, बहुमंज़िला इमारत में आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम की स्नोर्कल लैडर दमकल वाहन का भी इस्तेमाल किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग आर काबू पाया गया।



फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन प्राथमिक तौर पर आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।