रविवार, 11 अक्तूबर 2015

जयपुर बहुमंज़िला अपर्टमेंट की आठवीं मंज़िल पर लगी भीषण आग, मशक्कत के बाद पाया काबू



जयपुर बहुमंज़िला अपर्टमेंट की आठवीं मंज़िल पर लगी भीषण आग, मशक्कत के बाद पाया काबू

राजधानी के गांधी नगर मोड़ स्थित एक बहुमंज़िला अपार्टमेंट की आठवीं मंज़िल पर भीषण आग लगने से इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने भारी मशक्कत कर करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। अपार्टमेंट में आग लगने के चलते वहां तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया।



पुलिस के अनुसार गांधी नगर मोड़ स्थित करण हाइट्स अपार्टमेंट की आठवीं मंज़िल में आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे अचानक आग लग गई।







जानकारी के मुताबिक़ अपार्टमेंट का कुछ हिस्सा रिहायशी है। आठवीं मंज़िल के जिस फ़्लैट में आग लगी वो भी रिहायशी ही था।



अचानक लगी आग से पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई। अपार्टमेंट में रहने वाले ख़ौफ़ज़दा लोग अचानक से अपने-अपने फ्लैट्स से बाहर निकलकर नीचे आ गए।



आग से फ़्लैट में रखा फर्नीचर और अन्य सामान पूरी तरफ से जलकर राख में तब्दील हो गया।



जानकारी के मुताबिक़ अपार्टमेंट में भी फायर फाइटिंग के उपकरण मौजूद थे। इन उपकरणों को भी आग बुझाने के काम में लिया गया।







वहीँ, बहुमंज़िला इमारत में आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम की स्नोर्कल लैडर दमकल वाहन का भी इस्तेमाल किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग आर काबू पाया गया।



फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन प्राथमिक तौर पर आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें