शनिवार, 10 अक्तूबर 2015

अजमेर।जब्त होगी मजिस्ट्रेट साहब की कार..



अजमेर।जब्त होगी मजिस्ट्रेट साहब की कार.. 


पांच साल पहले हुए दुर्घटना के एक मामले में अदालत ने दुर्घटना करने वाले सरकारी वाहन को जब्त कर उसका मैकेनिकल मुआयना कराने के आदेश दिए हैं। दुर्घटना में वकील मामूली घायल हो गया था एवं उसका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था।

परिवादी एडवोकेट सत्यनारायण हावा ने 2 फरवरी 2010 को तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट के चालक सूरज माली के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कर दी इसमें परिवादी हावा घायल हो गया। दुर्घटना में उसका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त प्रकरण में सिविल लाईंस थाना पुलिस ने मामला प्रथम दृष्ट्या नहीं बनना पाते हुए अंतिम रिपोर्ट एफआर लगा दी। उक्त अनुसंधान के विरोध में वकील हावा ने अदालत में विरोध याचिका पेश की।

इसमें उसने पुलिस अनुसंधान को सही तरीके से करना नहीं बताया। अदालत ने मामले में 6 जनवरी 2013 को चालक सूरज माली के खिलाफ प्रसंज्ञान ले लिया लेकिन दुर्घटना में संलिप्त वाहन जब्त नहींं किया। परिवादी ने अदालत से फिर प्रार्थना की। इस पर अदालत ने सूरज माली की ओर से चलाए जा रहे वाहन आरजे -01- यूए- 1656 को मय दस्तावेज जब्त कर न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए। अदालत ने वाहन का मेकेनिकल मुआयना भी कराने के आदेश दिए।

कोटा पूर्व सीएमएचओ ने वापस लिया केस



कोटा पूर्व सीएमएचओ ने वापस लिया केस


कोटा उत्तर विधायक प्रह्लाद गुंजल के खिलाफ दादाबाड़ी थाने में धमकाने का मुकदमा दर्ज करवाने वाले पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन यादव पीछे हट गए। मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहने की बात लिखित में देने पर अदालत ने गुंजल के खिलाफ मामले में एफआर मंजूर कर ली।

अधिवक्ता हरीश शर्मा के अनुसार पुलिस ने इस मामले में गत 1 अक्टूबर को अदालत में एफआर पेश कर दी। अदालत ने डॉ. यादव को 8 अक्टूबर को तलब किया। उन्होंने अदालत में लिखित में कहा कि वे इस प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं चाहते।

डॉ. यादव ने 18 दिसम्बर 2014 को दादाबाड़ी थाने में रिपोर्ट दी थी कि गुंजल ने 15 दिसम्बर को सुबह उनके मोबाइल पर फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपने एक कार्यकर्ता को उसकी पसंद की जगह पर नहीं लगाने के लिए धमकाया।

बाल काटने और बच्चों को रात में नींद नहीं आने तक की धमकी दी। जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इस मामले में पुलिस ने गुंजल के खिलाफ धारा 387, 353, 189, धारा 3 एससी-एसटी और 66 ए आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया था।

बाड़मेर कलेक्‍टर ने ली बच्‍चों की क्‍लास, अध्‍यापकों की मेहनत पर उठे सवाल



शिक्षा संबलन अभियान के तहत बाड़मेर जिला कलेक्टर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे कुआ नंबर 3 का आकस्मिक निरीक्षण किया.
बाड़मेर कलेक्‍टर ने ली बच्‍चों की क्‍लास, अध्‍यापकों की मेहनत पर उठे सवाल
जिला कलेक्‍टर ने बच्चों की क्लास ली और बच्चो से सवाल जबाब किए शिक्षा संबलन अभियान में सरकारी स्कूलों के पढ़ाई के स्तर की हकीकत खुलकर सामने गई है. रीडिंग कैंपेन, शिक्षा संबलन सरीखे अभियान के जरिए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के तमाम प्रयासों के बावजूद गणित, अंग्रेजी विषय में स्टूडेंट्स का स्तर बेहद चिंताजनक पाया गया लेकिन सबसे बड़ी विडम्‍बना यह भी है दूर दराज की स्कूलों में तो शिक्षको की भरी कमी है लेकिन यहां तो आठवीं तक स्‍कूल और 20 शिक्षक लेकिन 3 क्लास में पढने वाले छात्रों को अग्रेजी में फादर की स्पेलिंग तक नहीं आई.

स्कूल में पढ़ाई की बदतर हालात देख जिला कलेक्टर कई बार अध्यापको पर बुरी तरह झुंझलाए. बाड़मेर जिले के शासकीय स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बहुत कमजोर है. शासन-प्रशासन और शिक्षा विभाग शैक्षणिक स्तर सुधारने के भले ही कई दावे करें लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है. शिक्षा की नब्ज पहले की तरह ही कमजोर बनी हुई है.

जिला कलेक्टर के इस औचक निरिक्षण से विद्यालय में न केवल शिक्षा के स्तर में ही कमी है बल्कि व्यवस्थाओ की भी पोल उस समय खुल गई जब जिला कलेक्टर बच्चो की क्लास लेने पहुंचे तो बच्चो को फर्श पर बिना दरी पट्टी के बैठे देख कर प्रधानाध्यापक को भी जम कर लताड़ लगाई.

शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2015

बाड़मेर तस्करो से अवैध हथियार मेगज़ीन कारतूस और मादक पदार्थ बरामद


बाड़मेर तस्करो से अवैध हथियार मेगज़ीन कारतूस और मादक पदार्थ बरामद 


जिला पुलिस अधीक्षक महोदय बाड़मेर   परिस देश मुख के निर्देशानुसार मादक पदार्थो ,अवैध हथियारो , अवैध शराब के विरूध चलाये जा रहे अभियान मे आज  मुखबीर की  ईतला मिली कि कल रात्री दिनाक   को दरिम्यानी रात्री को जसराज पुत्र श्री रतनाराम जाति जाट सारण निवासी बायतु पनजी व कुम्भाराम पुत्र अनोपाराम  जाति जाट निवासी नरसानी नाड़ी कोलु पुलिस थाना बायतु व खेताराम पुत्र श्री प्रहलादराम जाति जाट निवासी रामजी का गोल एक सफेद रंग की स्कार्पियो में भारी मात्रा मे अवैध डोडा पोस्त व अफीम का दुध व हथियार ,लेकर खेताराम पुत्र श्री उगराराम जाति जाट निवासी पीपराली रोड़ रामजी का गोल को देने के लिये खेताराम की ढाणी स्थित घर पर आये हुऐ है। उक्त ईतला   ओप्रकाश उज्जवल वृताधिकारी   गुड़ामालानी को निवेदन कर ईमदाद हेतु हमराह पधारने का निवेदन किया गया। जिस पर  थानाधिकारी देवेन्द्रसिह मय जीप सरकारी मय चालक हरिसिह  कानि पेमाराम मय हथियार कानि रायचन्दराम मय हथियार ,श्रीराम कानि , महिला कानि मनीषा मय अनुसंधान बाॅक्स तराजु बाॅट के मौजा रामजी का गोल पहुॅचा। श्रीमान वृताधिकारी महोदय भी अपने सरकारी वाहन मय चालक मूलसिह के खेताराम पुत्र श्री मूलाराम जाति जाट निवासी पीपराली रोड़ रामजी का गोल फाॅटा पहुॅचे तो पुलिस दल को देखकर दो व्यक्ति स्कार्पियो गाड़ी मे बैठकर भागने लगे तो पुलिस के वाहन ढाणी के मुख्य दरवाजे के आगे खड़े करने से स्कार्पियो वाहन निकाल कर भाग नही पाये  ।स्कार्पियो कार से एक व्यक्ति उतरकर भागने लगा उसको दस्तयाब  कर कानि श्रीराम के पास सुरक्षित रखा खड़ा करवाया तथा दुसरा व्यक्ति स्कार्पियो बैठे बैठे दो पिस्टल निकाल कर एक पिस्टल मे मेगजीन लोड़ कर मन थानाधिकारी मय हमराह जाब्ता को जाने से खत्म करने  की नियत से हमारे उपर फायर कर भागने लगा जिस पर स्कार्पियो व घर मे रखे अवैध सामान की सुरक्षा हेतु कानि पेमाराम को मामुर कर मन  थानाधिकारी मय जाब्ता व वृताधिकारी   के भागते हुऐ व्यक्ति को रूकने हेतु ललकारा परन्तु व भागता रहा जिसका पिछा किया भागते हुऐ व्यक्ति ने पुनः अलग अलग जगह पर पिछे मुड़कर पिछा कर रही पुलिस पार्टी पर जान  से मारने के लिये पाॅच राऊण्ड गोली फायर किये । जिस पर उसको डराने के लिये कानि रायचन्दराम को मुझ थानाधिकारी ने निर्देशित किया गया की वह एक राऊण्ड गोली हवाई फायर करे जिस पर कानि रायचन्दराम ने एक राऊण्ड हवा मे फायर किया गया जिससे हड़बड़ाट मे एक जगह ठोकर से गिरने पर उसकी जेब से एक मेगजीन मय पाॅच राऊण्ड जिन्दे गिर गये जो मौके से कब्जा पुलिस मे लिये गये। उसका पिछा जारी रखा मगर वह सामने से आई टवेरा गाड़ी नम्बर आर जे 04 यु ए 1729 को रूकवाकर उसमे चढकर भाग गया तथा उसके चालक रमेश पुत्र श्री खेराजराम जाति कड़वासरा जाट आयु 18 साल निवासी रामजी का गोल को धमकी देकर निचे उतार दिया ।रमेश को पुछने पर बताया की सुनील पुत्र श्री खेताराम जाति जाट निवासी रामजी का गोल फाॅटा मेरी दुकान पर आया और बताया की एक्सीडेन्ट हो गया है तेरी गाड़ी फटाफट लेकर चल जिस पर मै सुनील के साथ रवाना हो गया था। रमेश ने बताया की सामने आ रहे पिस्टल से फायर कर रहे व्यक्ति को गाड़ी के अन्दर बैठाने को कहा तो मैने मना किया तो उस पिस्टल वाले व्यक्ति ने मेरे को पिस्टल दिखाते हुुऐ मेरी गाड़ी की चाबी छीनते हुऐ मुझे निचे उतार दिया एंव टेवरा गाड़ी लेकर भाग गया। टेवरा गाड़ी को रूकवाने हेतु जरिये वायरलैस सुचना कर नाकाबन्दी करवाई गई।मन थानाधिकारी मय वृताधिकारीमय जाब्ता के पुनः खेताराम की रहवासी ढाणी पर पहॅुचे तो वहाॅ पर संुरक्षा मे बैठाये हुऐ व्यक्ति का नाम पता पुछा तो उस व्यक्ति ने अपना नाम कुम्भाराम पुत्र श्री अनोपाराम जाति जाट निवासी नसरानी नाड़ी कोलु पुलिस थाना बायतु होना बताया तथा भगाने वाले का नाम जसराज पुत्र श्री रतनराराम जाति  जाट निवासी बायतु पनजी पुलिस थाना बायतु होना बताया था। सुरक्षित खड़े व्यक्ति कुम्भाराम की तलाशी ली गई तो उसकी पेन्ट की जेब से  एक मैगजीन व 9 एम .एम. के सात जिन्दा कारतुस मिले उसने बताया कि उक्त अवैध डोडा पोस्त व अफीम का दुध मय हथियार वे रात्री में जसराज ,खेताराम पुत्र श्री प्रहलादराम व मै ,लेकर आये थे जो खेताराम पुत्र श्री मूलाराम को देने  थे। रूबरू मौतबीरान के स्कार्पियो की तलाशी ली गई तो कुल 22 कटटो कुल वजन 473 किलोग्राम 960 ग्राम डोडा पोस्त व दो किलोग्राम व 180 ग्राम अफीम का दुध व स्कार्पियो की सीट के निचे कुल 24 राऊण्ड जिन्दा पिस्टल व रायफल के तथा  छः नम्बरे प्लेट विभिन्न नम्बरो की एंव 12 मोबाईल हैण्ड सैट मय सीम के मिले जिस पर उक्त पोस्त डोडा , मेगजीन  राऊण्ड , अफीम का दुध बरामद किया गया  एंव पोस्त डोडो मे परिवहन प्रयुक्त स्कार्पियो बिना नम्बरी को की कब्जा पुलिस मे ली  जाकर मुलजिम कुम्भाराम को मौका  से गिरफ्तार किया गया। वगैरा पर मुकदमा सख्या 194 दिनाक 9.10.2015 धारा 8/15,17,18 ,एन डी पी एस एक्ट व 3/25 आम्र्स एक्ट व धारा 307,353,467 भादस मे दर्ज किया जाकर तफतीश जाब्ता शुरू की गई है। 
      मुलजिम ख्ेाताराम पुत्र श्री मूलाराम की ढाणी की तलाशी ली गई तो एक पीकप आर जे 27 जी ए 5277  के अन्दर शराब के 27 कार्टुन अवैध शराब के पाये गये एंव घर के अन्दर कुल 8 कार्टुन बीयर चण्डीगढ निर्मित पाये गये जिस पर उक्त शराब व पीकप गाड़ी का जब्त की जाकर मुकदमा सख्या 195 दिनाक 9.10.2015 धारा 14/57,19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया जाकर अन्वेषण शुरू किया गया। 
      टवेरा गाड़ी नम्बर आर जे 04 युए 1729 के वाहन चालक रमेशकुमार पुत्रश्री खेराजराम जाति जाट निवासी रामजी का गोल की रिपोर्ट पर गाड़ी लुटने की रिपोर्ट पर मुकदमा सख्या 196/15 धारा 392 भादस मे विरूध मुलजिम जसराज पुत्र श्री रतनाराम जाति जाट निवासी बायतु पनजी व सुनील पुत्र श्री खेताराम जाति जाट निवासी रामजी का गोल फाॅटा के विरूध दर्ज किया गया 
      जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर   पारिस देशमुख द्वारा गुड़ामालानी पुलिस तथा श्री पन्नाराम स0उ0नि0 के नेतृत्व मे स्पेशल टीम द्वारा किये गये उत्कृष्ट व सहरानीय कार्य की प्रशसा कर पुरूष्कृत करने की घोषण की गई है। 

बाड़मेर समदड़ी में कलेक्टर की रात्रि चौपाल में उमड़े परिवादी ,कलेक्टर हो तो ऐसा

बाड़मेर समदड़ी में कलेक्टर की रात्रि चौपाल में उमड़े परिवादी ,कलेक्टर हो तो ऐसा 

समदड़ी से BNT रिपोर्टर सुनील दवे

समदड़ी में जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा की रात्री चोपाल शुक्रवार को ग्रामीणो की भारी  शुरू हुई ,अरसे बाद लोगो को न्याय की  उम्मीद जगी ,बाड़मेर के जिला कलेक्टर पुरे प्रशासनिक लवाजमे  के साथ लोगो का  दुःख दर्द बांटने पहुंचे ,जान सुनवाई की लोकप्रियता के साथ जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल जिले भर में काफी चर्चा बटोर रही हैं ,समदड़ी के लोग अपनी अपनी परिवेदनाए लेकर जिला कलेकटर के पास पहुंचे ,कलेक्टर के साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष कान सिंह कोटड़ी और विधायक हमीर सिंह मौजूद थे ,कलेक्टर द्वारा  ,ग्रामीणों की समस्यायो का मोके पर हो रहा है निस्तारण,सभी विभागों के अधिकारी मोके पर मोजुद,विधायक हमीर सिंह भायल व बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष कान सिंह कोटडी भी है मोजुद
   रात्रि चोपाल में शराब  के नसे में आया पटवारी सिलोर ज्ञानसिंह   जिला कलेक्टर ने दिए मेडिकल करवाने के आदेश हे सिलोर पटवारी 151 में पाबन्द
 समदड़ी की चौपाल में  विद्यालय में शिक्षको की कमी फर्जी पटे अवैध खननं  जेसे मुद्दे ऊठे,जिला कलेक्टर ने भरोसा दिलाया की सभी को उचित न्याय मिलेगा ,

मदन लाल नेहरा बाड़मेर के नए सीईओ

 मदन लाल नेहरा बाड़मेर के नए सीईओ 


बाड़मेर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर ग्यारह आर ऐ एस अधिकारियो के तबादले किये ,मदन लाल नेहरा को बाड़मेर मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया हैं बाड़मेर के गोपालराम बिरदा को उप निदेशक बल विकास बीकानेर

BIG BREAKING .बाड़मेर तस्करो ने गुड़ा पुलिस पर की फायरिंग ,दो भागे एक हत्थे चड्ढ़ा

बाड़मेर तस्करो ने गुड़ा पुलिस पर की फायरिंग ,दो भागे एक हत्थे चड्ढ़ा 


बाड़मेर जिले के गुडा मालानी क्षेत्र के रामजी की गोल सरहद पर आज शाम पुलिस और डोडा शराब तसकरो के बीच मुठभेड़ की खबर हैं ,तस्करो ने पुलिस पर फायरिंग की दो तस्कर भागने में कामयाब रहे मगर एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया ,सूत्रानुसार राम जी की गोल सरहद  में पुलिस नाकाबंदी तोड़ भागे तस्करो का पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर जस्साराम और खेताराम ने पुलिस पर फायरिंग की ,फायरिंग से माहौल तनावपूर्ण हो गया ,इसी बीच दोनों तस्कर भागने में कामयाब हो गए ,पुलिस ने डोडा पोस्ट और शराब के साथ तीसरे तस्कर कुम्भाराम को पकड़ लिया ,पूरी घटना की जानकारी आना शेष ,जस्साराम बायतु क्षेत्र और खेताराम रामजी की गोल का निवासी हैं ,किसी के हताहत होने की खबर नही ,

जयपुर।निष्काम दिवाकर की जमानत खारिज,रिटायर्ड आईएएस जी.एस.संधू ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका



जयपुर।निष्काम दिवाकर की जमानत खारिज,रिटायर्ड आईएएस जी.एस.संधू ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका


एकल पट्टा प्रकरण में गिरफ्तार हुए आरएएस अधिकारी निष्काम दिवाकर की जमानत एसीबी कोर्ट-1 ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने मामले को गंभीर प्रकृति का मानते हुए दिवाकर को जमानत देने से इनकार कर दिया।

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जी.एस.संधू ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका की दायर

एकल पट्टा प्रकरण में भूमिगत चल रहे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जी.एस.संधू की ओर से शुक्रवार को कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई।जिस पर सोमवार को एसीबी कोर्ट-1 में सुनवाई होगी। गौरतलब है कि एकल पट्टा प्रकरण मामले में अभियुक्त गणपति कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक शैलेंद्र गर्ग की जमानत गुरूवार को कोर्ट ने खारिज कर दी थी।

ये है मामला

उल्लेखनीय है कि जगतुपरा के टोडीरमजानीपुरा में 27.3 हैक्टेयर जमीन का एकल पट्टा व्यवसायी शैलेंद्र गर्ग के नाम नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जेडीए ने जारी किया था।

इस मामले में आरोपी सहकारीता विभाग के एक अफसर की मौत भी हो चुकी है वहीं व्यवसायी भीमसेन गर्ग की भी मौत हो चुकी है। एसीबी मामले में जेडीए और यूडीएच के अफसरों को जल्द ही गिरफ्तार करने की फिराक में में है।

मैनपुरी। UP: गोकशी को लेकर बवाल, उग्र भीड़ ने जीप में लगाई आग, पुलिस ने की फायरिंग



मैनपुरी। UP: गोकशी को लेकर बवाल, उग्र भीड़ ने जीप में लगाई आग, पुलिस ने की फायरिंग


उत्तर प्रदेश के दादरी में गोमांस खाने की अफवाह के बाद अखलाक नाम के शख्स की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मैनपुरी में गोकशी लेकर बवाल हो गया है। गुस्साए लोगों ने आगजानी की और पुलिस पर पथराव किया। भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।

क्या है मामला?

शुक्रवार को मैनपुरी के करहल इलाके में गोकशी को लेकर गांववालो ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक करहल में दो लोग एक गाय को काट रहे थे। इसकी जानकारी जैसे ही हिंदू समुदाय के लोगों को मिली वह भड़क गए और गाय को काट रहे लोगों को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जिससे भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव करने लगी। पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। घटना के बाद इलाके में भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दिया गया है।

20 लोगों को किया गया गिरफ्तार

लखनऊ में सूबे के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि करहल में हुए तनाव के सिलसिले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत तथा 18 को उपद्रव भडकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

फोर्स मौके पर तैनात

चौधरी ने बताया कि पूर्वान्ह करीब दस बजे रफीक और लाला नाम के दो लोग मरे जानवर की खाल निकाल रहे थे, कि अफवाह उड़ गई कि गोवंश के जीवित जानवर को काटा जा रहा है। इसके बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और बवाल बढ गया। उन्होंनें कहा कि कस्बे में एक कम्पनी पीएसी तैनात कर दी गई है। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारी भी गश्त पर हैं। उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के दादरी में गोमांस खाने की अफवाह के बाद अखलाक नाम के शख्स की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मैनपुरी में गोकशी लेकर बवाल हो गया है। गुस्साए लोगों ने आगजानी की और पुलिस पर पथराव किया। भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।

क्या है मामला?

शुक्रवार को मैनपुरी के करहल इलाके में गोकशी को लेकर गांववालो ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक करहल में दो लोग एक गाय को काट रहे थे। इसकी जानकारी जैसे ही हिंदू समुदाय के लोगों को मिली वह भड़क गए और गाय को काट रहे लोगों को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जिससे भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव करने लगी। पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। घटना के बाद इलाके में भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दिया गया है।

20 लोगों को किया गया गिरफ्तार

लखनऊ में सूबे के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि करहल में हुए तनाव के सिलसिले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत तथा 18 को उपद्रव भडकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

फोर्स मौके पर तैनात

चौधरी ने बताया कि पूर्वान्ह करीब दस बजे रफीक और लाला नाम के दो लोग मरे जानवर की खाल निकाल रहे थे, कि अफवाह उड़ गई कि गोवंश के जीवित जानवर को काटा जा रहा है। इसके बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और बवाल बढ गया। उन्होंनें कहा कि कस्बे में एक कम्पनी पीएसी तैनात कर दी गई है। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारी भी गश्त पर हैं। उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा रही है।