शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2015

हुक्का बार पर रोक को हाईकोर्ट ने ठहराया गलत

हुक्का बार पर रोक को हाईकोर्ट ने ठहराया गलत 

हाईकोर्ट ने होटल व रेस्टोरेंट में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत हुक्का और हुक्का बार रोकने की पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराया है।

साथ ही, कहा कि प्रशासन को सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पादों पर रोक के कानून व नियमों के तहत नियमानुसार कार्रवाई की छूट रहेगी। न्यायाधीश प्रशान्त कुमार अग्रवाल ने अक्षित कुमार शर्मा की याचिका निस्तारित करते हुए यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष की ओर से अधिवक्ता नवलसिंह सिकरवार ने कोर्ट को बताया कि पुलिस जनस्वास्थ्य खासकर कॉलेज व स्कूली छात्रों के हितों को आधार बनाते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत होटल व रेस्टोरेंट में हुक्का व हुक्का बार की सुविधा पर पाबंदी लगाती है।

पुलिस की यह कार्रवाई सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद कानून व नियमों के विपरीत है। प्रार्थी लाइसेंस व अन्य सभी प्रकार की अनुमति लेकर 50 से अधिक लोगों की क्षमता वाला रेस्टोरेंट चलाता है, उसमें अलग धूम्रपान जोन है।

इस जोन में 18 साल से अधिक आयु वालों को ही सिगरेट व हुक्का की सुविधा है। पुलिस को धारा 144 के तहत कार्रवाई का अधिकार नहीं है। सरकार की ओर से कहा गया कि होटल व रेस्टोरेंट तम्बाकू व तम्बाकू उत्पाद मुहैया कराने की छूट का दुरुपयोग कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट पहले ही दे चुका फैसला

कोर्ट ने कहा कि कानूनन शिक्षण संस्थान से 100 गज दूर 18 साल से अधिक वालों को सिगरेट

व अन्य तम्बाकू उत्पाद बेचने की छूट है, एेसे में नगर निगम से अनुमति लेकर चल रहे परिसर में किसी प्रकार की पाबंदी अनुचित है।

धूम्रपान की परिभाषा में हुक्का भी शामिल है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही तय कर चुका है कि हुक्का बार पर पाबंदी नहीं लगाईजा सकती।

सऊदी नियोक्ता ने भारतीय महिला का हाथ काटा, भारत का कड़ा एतराज

सऊदी नियोक्ता ने भारतीय महिला का हाथ काटा, भारत का कड़ा एतराज



सऊदी अरब के एक नियोक्ता द्वारा भारतीय घरेलू सहायिका का हाथ काटने का मामला सामने आया है। भारत ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए सऊदी अरब की सरकार से हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करने को कहा है।
घरेलू सहायिका तमिलनाडु की रहने वाली है। यह घटना पिछले हफ्ते हुई जब उसने अपनी सेवा-शर्तों को लेकर नियोक्ता से शिकायत की। 50 वर्षीया कस्तूरी मणिरत्नम इस समय रियाद के अस्पताल में भर्ती है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि यह घटना बुहत ही निन्दनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रवक्ता ने कहा कि रियाद स्थित हमारे दूतावास ने सऊदी विदेश कार्यालय के समक्ष इस मामले को उठाया है और नियोक्ता को कड़ी सजा देने की मांग की है।
भारत इस मामले को नई दिल्ली में 12-13 अक्टूबर को होने वाली श्रम मामलों पर ज्वाइंट वर्र्किंग गु्रप की बैठक में उठाएगा।
कस्तूरी की बहन विजयाकुमारी ने तमिलनाडु के वेल्लोर जिले से एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि उसे 29 सितम्बर की रात इस घटना के बारे में बताया गया।
विजयाकुमारी ने कहा कि उसकी बहन ने जब वेतन न भुगतान की शिकायत की तो उसे उत्पाडि़त किया गया और हाथ काट डाले गए। पड़ोसी उसे अस्पताल ले गए। कस्तूरी पहली बार काम के लिए विदेश गई थी।

अहमदाबाद।13 वर्षीय गुलाम हुसैन,सरहद पार कर रहा है घर जाने का इंतजार



अहमदाबाद।13 वर्षीय गुलाम हुसैन,सरहद पार कर रहा है घर जाने का इंतजार


दो देशों के बीच की लड़ाई ने फिर से एक मासूम को अपने परिवार से अलग कर दिया। पाकिस्तानी मछुआरों के साथ डेढ़ साल पहले पकड़े गए गुलाम हुसैन को आज तक अपने परिवार से मिलने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार हुसैन के पिता को जुलाई में ही स्वदेश भेजा जा चुका है लेकिन अभी तक लड़के की पहचान प्रमाणित नहीं हो पाने के कारण उसकी पाकिस्तान वापसी नही हो पाई है।

देवभूमि द्वारिका जिले के पुलिस अधीक्षक जगदीश पटेल ने बताया कि 13 साल के गुलाम हुसैन को पिछले साल मार्च से जामनगर के बाल निगरानी गृह में रखा जा रहा है। उन्होंने बताया, "दोनों देशों की ओर से सत्यापन प्रक्रियाओं की वजह से लड़के को रिहा नहीं किया जा सकता है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, गुलाम हुसैन को उसके पिता जुम्मन समेत 88 मछुआरों के साथ पकड़ा गया था। पिछले साल वे गुजरात के तटीय जिले देवभूमि द्वारिका से दूर भारतीय जल क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे। उन्हें भारतीय तटरक्षक बल ने गिरफ्तार किया था।

टैंकर की टक्कर से जल गई बाइक, महिला की मौत

टैंकर की टक्कर से जल गई बाइक, महिला की मौत

अजमेर। अशोक उद्यान के सामने राजमार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक 50 फीट तक सड़क पर रगड़ती गई और उसमें आग लग गई।

बाइक सवार महिला व युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने टैंकर के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया।

मिशन कम्पाउंड निवासी एलन ग्रेस पत्नी निर्मल कुमार जोसफ अपने दामाद विष्णु अवतार के साथ किशनगढ़ की ओर से बाइक पर अजमेर आ रही थी। अशोक उद्यान के पास पुलिया के नीचे मोड़ पर टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में एलनग्रेस व निर्मल जख्मी हो गए।

जबकि टैंकर की टक्कर से एक साइकिल रिक्शा और राजमार्ग पर लगा साइन बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर की टक्कर से सड़क पर रगड़ती गई बाइक में आग लग गई। ग्रामीणों ने घायलों को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। देर रात को एलनग्रेस ने दम तोड़ दिया।

भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई मीडिया पर लगाई रोक!

भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई  मीडिया पर लगाई रोक!

जनजाति मंत्री नन्द लाल मीणा की ओर से एक नि:शक्त की फाइल फेंकने से सरकार और पार्टी की हुई किरकिरी से झल्लाए भाजपा नेताओं ने गुरुवार को मीडिया की ओर से किए जा रहे जनसुनवाई कार्यक्रम के कवरेज पर रोक लगा दी।

ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री सुरेन्द्र गोयल तो यहां तक कह गए कि मीणा ने कोई फाइल फेंकी ही नहीं, यह सब मन-गढ़ंत बातें हैं। मीणा ने तो अपनी बात बड़े प्रेम से कही थी।

भाजपा कार्यालय में सुबह 11 बजे जब जनसुनवाई शुरु हुई तो, मीडिया को जनसुनवाई वाले कमरे के बाहर रोक दिया गया। मीडिया सैल के लोगों ने कहा कि उनको ऊपर से निर्देश हैं। इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी करीब बारह बजे के करीब कार्यालय पहुंचे।

पत्रकारों ने उनसे इस सम्बन्ध में सवाल कि तो उन्होंने कहा कि मीडिया पर कोई बैन नहीं है। नई व्यवस्था की है। इसके तहत शुरुआत के दस मिनट और अंत के दस मिनट मीडिया को जनसुनवाई कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। दो घंटे तक कक्ष में रहने से व्यवस्थाएं गड़बड़ा जाती है।

गाय हमारी माता है-देवासी

गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने पत्रकारों से कहा है कि गाय हमारी माता है, हम उसकी पूजा करतें है। हमारे धर्म में गाय का मांस खाने का नहीं लिखा है। पूरे राजस्थान में कहीं भी गाय का मांस नहीं खाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में क्या हो रहा है, जानकारी नहीं।

गुरुवार, 8 अक्तूबर 2015

जनप्रतिनिधि सिर्फ अधिकारी के ट्रांसफर एवं एपीओ करने की शिकायत करते है : राजपाल सिंह

जनप्रतिनिधि सिर्फ अधिकारी के ट्रांसफर एवं एपीओ करने की शिकायत करते है : राजपाल सिंह
 प्रदेश के स्वायत्त शासन विभाग की ओर से शहरी क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए गुरुवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यशाला का उद्घाटन नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने किया ।

कार्यशाला में मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने अधिकारियों को एक बार फिर जमकर खरी खोटी सुनाई । शेखावत ने कहा कि ये जनप्रतिनिधि केवल अधिकारी की शिकायत कर ट्रांसफर एवं एपीओ की बात करते हैं। अगर नियम, कानून एवं योजनाओं की निकाय प्रमुख एवं अधिकारियों को नहीं होगी तो उस जि मेदारी के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे।इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में जयपुर नगर निगम को छोड़कर शेष नगरीय निकायों के अधिकारियों की वर्कशॉप केउद्घाटन सत्र में शेखावत ने नसीहत देते हुए कहा कि निकाय प्रमुख और अधिकारियों के वेतन व सुविधाओं पर खर्च होने वाला पैसा जनता के टैक्स से आता है।शेखावत ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें जनता और जनप्रतिनिधियों के प्रति जिम्मेदार होना पड़ेगा। गवर्नेंस स्मार्ट नहीं तो कैसे बनेगी स्मार्ट सिटी । उन्होने कहा कि जिस शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण हो रहे है उस शहर को कैसे स्मार्ट सिटी बनाए ।

राजधानी को ग्रीन एयरपोर्ट की आवश्यकता

वर्कशॉप के बाद मीडिया से बातचीत में शेखावत ने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को शहर की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि एविशन मिनिस्ट्री से बातचीत की जा रही है। प्रमुख शासन सचिव मनजीत सिंह ने कहा कि शहरी निकायों के बेहतर ढंग से कार्य करने और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से यह

कार्यशाला रखी गई है।निदेशक विधि अशोक सिंह ने राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009, स्थानीय निकाय निदेशक पुरूषोत्तम बियाणी नेस्वच्छ भारत मिशन सहित कई योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

ऑनलाइन ठगी का सिलसिला नहीं थमा, फिर पांच खातों से निकले हजारों रुपए

ऑनलाइन ठगी का सिलसिला नहीं थमा, फिर पांच खातों से निकले हजारों रुपए


जयपुर। राजधानी में एटीएम और डेबिट कार्ड से धोखाधडी कर दूसरों के खाते से रूपए निकालने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । एक बार फिर शहर के तीन थाना इलाकों ने बदमाशों ने इस तरह की पांच वारदातो को अंजाम दिया है । पुलिस ने पीडि़तों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
फोन पर बैंककर्मी बनकर लोगों से ठगी करने वाला गैंग सक्रिय है लेकिन इनके खिलाफ पुलिस की कार्यवाई कहा जाए ऊंट के मुंह में जीरे के सामान है तो गलत नहीं होगा। रोजाना ठगी का शिकार हो रहे पीडि़त पुलिस थाने में मामला दर्ज तो करवाते हैं लेकिन ऐसे मामलों में गिरफ्तारियां ना के बराबर ही हो रही हैं।महेशनगर थाना इलाके में एक ठग ने फोन कर खाताधारक व्यक्ति के के्रडित कार्ड की जानकारी ली और तीन हजार रुपए की ऑन लाइन खरीददारी कर ली। वारदात का पता चलने के बाद पीडि़त थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार रूप नगर के रहने वाले जयदीप बैरवा ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया कि गत दिनों उसके मोबाइल पर किसी मोबाईल नम्बर से फोन आया और बातों में फंसा कर के्रडिट कार्ड नम्बर पुछे।
इस पर पीडि़त उसकी बातों में आ गया और इस पर पीडि़त ने खाते की जानकरी देते हुए एटीएम कार्ड के 16 डिजिट के नम्बर बता दिए। कुछ समय के बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके के्रडिट कार्ड से तीन हजार रुपए की खरीददारी की गई।
कार्ड वेरीफाई करने का दिया झांसा
विद्याधरनगर थाना इलाके में एसबीआई बैक का कस्मटर अधिकारी बन क्रेडिट कार्ड वेरीफाई करने का झांसा देकर एक व्यक्ति को फोन कर खाते की जानकारी मांगी और फिर पांच हजार रुपए का ट्रान्जेक्शन कर लिया है।
जानकारी के अनुसार त्रिलोकनाथ पारीक निवासी मदन बाडी नयाखेडा विद्याधरनगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास इस मोबाइल नं. 919136938417 से फोन आया और कहा कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड से बोल रहा है। कार्ड वेरीफाई करने के लिए फोन किया गया है।
पीडि़त ने खाते का सारा विवरण बता दिया। । कुछ समय के बाद उसके पास मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 5070 रू का ट्रान्जेक्शन हो गया।
बैक प्रतिनिधी बन दिया डिसकाउन्ट ऑफर का झांसा
विद्याधरनगर थाना इलाके में एक फर्जी बैक प्रतिनिधी बन डिसकाउन्ट ऑफर मे शर्ट व जुते भेजने का ऑफर देकर एक युवक को फोन कर खाते की जानकारी ली और साढे आठ हजार रुपए निकाल लिए।की पुलिस के अनुसार अमित कुमार निवासी शंकर कालोनी नयाखेडा ने मामला दर्ज करवाया कि दो सितम्बर को उसके पास इस मोबाइल नं. 9310359131 व 9211957859 से फोन आया कि एक्सिस बैक का प्रतिनिधी बोल रहा है।



जिसने पीडि़त को कहा कि डिसकाउन्ट ऑफर मे शर्ट व जुते भेजने का ऑफर दिया जा रहा है। इस पर पीडि़त डिसकाउन्ट मिलने की बातों में आ गया और 4997 रुपए खाते से 12 आसान किश्तो मे कांटना बताकर धोखे से खाते की जानकारी प्राप्त कर ली। उसके बाद अकाउन्ट से साढे आठ हजार रुपए ओर निकाल लिये गये।शास्त्रीनगर थाने में बैंक अधिकारी बनकर दो बैंक खातो से हजारों रुपए निकालने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने अनुसार कंचन शर्मा पुत्री घीसा लाल शर्मा निवासी शांति पथ संजय कॉलोनी पानीपेच ने मामला दर्ज करवाया।गत दिनों उनके पास फोन आया और स्वयं को बैक अधिकारी बताया और कार्ड का रिन्यू करने की बात कहकर खाते की जानकारी ली। इसके कुछ देर बाद ही मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से हजारों रुपए की नकदी निकाली गई। दोनों थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।

लड़ाकू विमान उड़ाती नज़र आएंगी Air Force की महिला PILOTS


लड़ाकू विमान उड़ाती नज़र आएंगी Air Force की महिला PILOTS

भारतीय वायुसेना की महिला पायलट्स जल्द ही लड़ाकू विमान उड़ाती नज़र आएंगी। महिला पायलट्स को फिलहाल परिवहन विमान और हेलीकॉप्टर्स उड़ाने की ही अनुमति है।

भारतीय वायुसेना के 83 वें वर्षगाँठ के मौके पर एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने वायु सेना की आगामी योजना के बारे में बताते हुए यह जानकारी दी।

साहा ने कहा कि, ''भारतीय वायुसेना अब महिलाओं को लड़ाकू विमानों की कमान सौंपने की योजना बना रही है। भारत की युवा महिलाओं की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम उन्हें लड़ाकू विमान ईकाई में भी नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं।’'







देश की तीनों सेवाओं में से भारतीय वायुसेना पहली सेवा है, जिसमें महिलाओं को लड़ाकू शाखा में शामिल करने की योजना बनाई जा रही है। इससे पहले ये सेवाएं महिलाओं को लड़ाकू भूमिका में लेने के विचार से सहमत नहीं थी।



इन क्षेत्रों में तैनात होती हैं एयर फ़ोर्स की महिला विंग
फिलहाल भारतीय वायुसेना सात क्षेत्रों में महिलाओं को तैनात करती है। इनमे प्रशासन, साजोसामान, मौसम विभाग, नेविगेशन, शिक्षा, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल और अकाउंट्स।







15 सौ महिलाएं हैं तैनात
एयरफोर्स में इस समय लगभग 1500 महिलाएं तैनात हैं। इनमें से 94 पायलट हैं और 14 नेविगेटर हैं। यह कदम वैश्विक चलन के अनुरूप है और यह भारतीय वायुसेना के समक्ष चल रही लड़ाकू विमान शाखा में अधिकारियों की कमी की समस्या से उबरने में भी मदद करेगा।

अखाड़े की सदारत के विवाद में युवक की हत्या

अखाड़े की सदारत के विवाद में युवक की हत्या

झालरापाटन (झालावाड़). झालरापाटन में अखाड़े की सदारत को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने गुरुवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र सहित परिवार के दस जनों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।

शहर थाना प्रभारी रतनलाल ने बताया कि मोहर्रम पर निकाले जाने वाले अखाड़े की सदारत तथा टेम्पो व मिनी बस यूनियन को लेकर गिन्दौर व सूरजपोल दरवाजा क्षेत्र के कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था।

इसको लेकर समाज के वरिष्ठ लोगों ने समझाइश के लिए गिन्दौर दरवाजा क्षेत्र के लोगोंं को सूरजपोल दरवाजा के बाहर बुलाया था। यहां बातचीत के दौरान विवाद बढऩे से सूरजपोल दरवाजा क्षेत्र निवासी एजाज उर्फ भूरू (18) पर कुछ लोगों ने चाकू से वार कर दिया।

उसे गंभीर अवस्था में झालावाड़ राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए।

घटना को लेकर हालात तनावपूर्ण होने से सूरजपोल दरवाजा बाहर व चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, पुलिस उपअधीक्षक अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ प्यारेलाल, पुलिस उपाधीक्षक झालावाड़ खुशालसिंह राजपुरोहित, तहसीलदार हरसहाय जांगिड़, शहर थाना प्रभारी रतनलाल व सदरथाना प्रभारी मनोज सिंह सिकरवार ने हालात पर निगाह रखी।

घायल युवक की मृत्यु होने की सूचना मिलने के बाद मृतक के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने इस सम्बंध में गिन्दौर दरवाजा क्षेत्र निवासी रईस व उसके पुत्र सहित दस परिजनों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।