गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015

अखाड़े की सदारत के विवाद में युवक की हत्या

अखाड़े की सदारत के विवाद में युवक की हत्या

झालरापाटन (झालावाड़). झालरापाटन में अखाड़े की सदारत को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने गुरुवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र सहित परिवार के दस जनों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।

शहर थाना प्रभारी रतनलाल ने बताया कि मोहर्रम पर निकाले जाने वाले अखाड़े की सदारत तथा टेम्पो व मिनी बस यूनियन को लेकर गिन्दौर व सूरजपोल दरवाजा क्षेत्र के कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था।

इसको लेकर समाज के वरिष्ठ लोगों ने समझाइश के लिए गिन्दौर दरवाजा क्षेत्र के लोगोंं को सूरजपोल दरवाजा के बाहर बुलाया था। यहां बातचीत के दौरान विवाद बढऩे से सूरजपोल दरवाजा क्षेत्र निवासी एजाज उर्फ भूरू (18) पर कुछ लोगों ने चाकू से वार कर दिया।

उसे गंभीर अवस्था में झालावाड़ राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए।

घटना को लेकर हालात तनावपूर्ण होने से सूरजपोल दरवाजा बाहर व चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, पुलिस उपअधीक्षक अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ प्यारेलाल, पुलिस उपाधीक्षक झालावाड़ खुशालसिंह राजपुरोहित, तहसीलदार हरसहाय जांगिड़, शहर थाना प्रभारी रतनलाल व सदरथाना प्रभारी मनोज सिंह सिकरवार ने हालात पर निगाह रखी।

घायल युवक की मृत्यु होने की सूचना मिलने के बाद मृतक के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने इस सम्बंध में गिन्दौर दरवाजा क्षेत्र निवासी रईस व उसके पुत्र सहित दस परिजनों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें