गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015

जनप्रतिनिधि सिर्फ अधिकारी के ट्रांसफर एवं एपीओ करने की शिकायत करते है : राजपाल सिंह

जनप्रतिनिधि सिर्फ अधिकारी के ट्रांसफर एवं एपीओ करने की शिकायत करते है : राजपाल सिंह
 प्रदेश के स्वायत्त शासन विभाग की ओर से शहरी क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए गुरुवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यशाला का उद्घाटन नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने किया ।

कार्यशाला में मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने अधिकारियों को एक बार फिर जमकर खरी खोटी सुनाई । शेखावत ने कहा कि ये जनप्रतिनिधि केवल अधिकारी की शिकायत कर ट्रांसफर एवं एपीओ की बात करते हैं। अगर नियम, कानून एवं योजनाओं की निकाय प्रमुख एवं अधिकारियों को नहीं होगी तो उस जि मेदारी के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे।इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में जयपुर नगर निगम को छोड़कर शेष नगरीय निकायों के अधिकारियों की वर्कशॉप केउद्घाटन सत्र में शेखावत ने नसीहत देते हुए कहा कि निकाय प्रमुख और अधिकारियों के वेतन व सुविधाओं पर खर्च होने वाला पैसा जनता के टैक्स से आता है।शेखावत ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें जनता और जनप्रतिनिधियों के प्रति जिम्मेदार होना पड़ेगा। गवर्नेंस स्मार्ट नहीं तो कैसे बनेगी स्मार्ट सिटी । उन्होने कहा कि जिस शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण हो रहे है उस शहर को कैसे स्मार्ट सिटी बनाए ।

राजधानी को ग्रीन एयरपोर्ट की आवश्यकता

वर्कशॉप के बाद मीडिया से बातचीत में शेखावत ने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को शहर की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि एविशन मिनिस्ट्री से बातचीत की जा रही है। प्रमुख शासन सचिव मनजीत सिंह ने कहा कि शहरी निकायों के बेहतर ढंग से कार्य करने और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से यह

कार्यशाला रखी गई है।निदेशक विधि अशोक सिंह ने राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009, स्थानीय निकाय निदेशक पुरूषोत्तम बियाणी नेस्वच्छ भारत मिशन सहित कई योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें