ऑनलाइन ठगी का सिलसिला नहीं थमा, फिर पांच खातों से निकले हजारों रुपए
फोन पर बैंककर्मी बनकर लोगों से ठगी करने वाला गैंग सक्रिय है लेकिन इनके खिलाफ पुलिस की कार्यवाई कहा जाए ऊंट के मुंह में जीरे के सामान है तो गलत नहीं होगा। रोजाना ठगी का शिकार हो रहे पीडि़त पुलिस थाने में मामला दर्ज तो करवाते हैं लेकिन ऐसे मामलों में गिरफ्तारियां ना के बराबर ही हो रही हैं।महेशनगर थाना इलाके में एक ठग ने फोन कर खाताधारक व्यक्ति के के्रडित कार्ड की जानकारी ली और तीन हजार रुपए की ऑन लाइन खरीददारी कर ली। वारदात का पता चलने के बाद पीडि़त थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार रूप नगर के रहने वाले जयदीप बैरवा ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया कि गत दिनों उसके मोबाइल पर किसी मोबाईल नम्बर से फोन आया और बातों में फंसा कर के्रडिट कार्ड नम्बर पुछे।
इस पर पीडि़त उसकी बातों में आ गया और इस पर पीडि़त ने खाते की जानकरी देते हुए एटीएम कार्ड के 16 डिजिट के नम्बर बता दिए। कुछ समय के बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके के्रडिट कार्ड से तीन हजार रुपए की खरीददारी की गई।
कार्ड वेरीफाई करने का दिया झांसा
विद्याधरनगर थाना इलाके में एसबीआई बैक का कस्मटर अधिकारी बन क्रेडिट कार्ड वेरीफाई करने का झांसा देकर एक व्यक्ति को फोन कर खाते की जानकारी मांगी और फिर पांच हजार रुपए का ट्रान्जेक्शन कर लिया है।
जानकारी के अनुसार त्रिलोकनाथ पारीक निवासी मदन बाडी नयाखेडा विद्याधरनगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास इस मोबाइल नं. 919136938417 से फोन आया और कहा कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड से बोल रहा है। कार्ड वेरीफाई करने के लिए फोन किया गया है।
पीडि़त ने खाते का सारा विवरण बता दिया। । कुछ समय के बाद उसके पास मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 5070 रू का ट्रान्जेक्शन हो गया।
बैक प्रतिनिधी बन दिया डिसकाउन्ट ऑफर का झांसा
विद्याधरनगर थाना इलाके में एक फर्जी बैक प्रतिनिधी बन डिसकाउन्ट ऑफर मे शर्ट व जुते भेजने का ऑफर देकर एक युवक को फोन कर खाते की जानकारी ली और साढे आठ हजार रुपए निकाल लिए।की पुलिस के अनुसार अमित कुमार निवासी शंकर कालोनी नयाखेडा ने मामला दर्ज करवाया कि दो सितम्बर को उसके पास इस मोबाइल नं. 9310359131 व 9211957859 से फोन आया कि एक्सिस बैक का प्रतिनिधी बोल रहा है।
जिसने पीडि़त को कहा कि डिसकाउन्ट ऑफर मे शर्ट व जुते भेजने का ऑफर दिया जा रहा है। इस पर पीडि़त डिसकाउन्ट मिलने की बातों में आ गया और 4997 रुपए खाते से 12 आसान किश्तो मे कांटना बताकर धोखे से खाते की जानकारी प्राप्त कर ली। उसके बाद अकाउन्ट से साढे आठ हजार रुपए ओर निकाल लिये गये।शास्त्रीनगर थाने में बैंक अधिकारी बनकर दो बैंक खातो से हजारों रुपए निकालने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने अनुसार कंचन शर्मा पुत्री घीसा लाल शर्मा निवासी शांति पथ संजय कॉलोनी पानीपेच ने मामला दर्ज करवाया।गत दिनों उनके पास फोन आया और स्वयं को बैक अधिकारी बताया और कार्ड का रिन्यू करने की बात कहकर खाते की जानकारी ली। इसके कुछ देर बाद ही मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से हजारों रुपए की नकदी निकाली गई। दोनों थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें