गुरुवार, 8 अक्तूबर 2015

बाडमेर। जिला आयोजना समिति की बैठक सोमवार को

बाडमेर। जिला आयोजना समिति की बैठक सोमवार को 


बाडमेर। जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को दोपहर 1.00 बजे जिला परिषद के सभागार में आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा द्वारा दी गई।

news के लिए चित्र परिणाम

बाडमेर। सरपंच एवं ग्राम सेवकों की बैठक कल

बाडमेर। सरपंच एवं ग्राम सेवकों की बैठक कल 



बाडमेर। बाडमेर पंचायत समिति क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम सेवकों की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन द्वार्मा की अध्यक्षता में 9 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति के सभागार में आयोजित की जाएगी।विकास अधिकारी नवलाराम चोधरी ने समस्त ग्राम सेवकों को सरपंचों के साथ आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा का प्रथम राज्य अधिवेषन 11 को

बाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा का प्रथम राज्य अधिवेषन 11 को


बाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा का प्रथम राजस्थान राज्य अधिवेषन 11 अक्टुम्बर को प्रातः 11 बजे अम्बेडकर भवन, ब्यावर रोड़ अजमेर में आयोजित होगा। जिला संयोजक जोगाराम मंगल ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटके सोहनलाल सिंगारिया एवं मुख्य अतिथि डाॅ. कासिम रसूल सलाई होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम कुमार गेडाम राष्ट्रीय प्रभारी करेगें। उपाध्यक्ष थानाराम लोहिया ने बताया कि बाड़मेर जैसलमेर से सैकड़ों कार्यकर्ता अजमेर जायेगें। उन्होनें कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।

news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतो का त्वरित निस्तारण करेंः शर्मा

बाड़मेर। संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतो का त्वरित निस्तारण करेंः शर्मा



बाड़मेर। संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतांे को त्वरित गति से निस्तारित करने की समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करवाएं। फरियादियांे से शिकायत अथवा आवेदन लेने के साथ उसको प्राप्ति रसीद आवश्यक रूप दी जाए। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के उपरांत वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उपखंड एवं पंचायत समिति स्तरीय अधिकारियांे से कही।

news के लिए चित्र परिणाम

उन्हांेने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को नियमित रूप से समीक्षा करते हुए उसका निस्तारण किया जाए। इसके तहत पूर्व के प्रकरणांे को पहले निस्तारित किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक सरकारी भवन की दीवार पर यह आवश्यक रूप से लिखवाया जाए कि किसी भी आवेदन के साथ शपथ पत्र देने की जरूरत नहीं है। स्वयं प्रमाणित प्रतिलिपि की व्यवस्था शुरू की गई है। उन्हांेने सरकारी कार्यालयांे एवं अन्य भवनांे मंे साफ-सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने विभागवार बकाया प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए कहा कि अगर प्रार्थी को रसीद उपलब्ध कराने का प्रावधान लागू नहीं हुआ तो इसके लिए संबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्हांेने उपखंड अधिकारियांे को विभागीय योजनाआंे की नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने लोक अदालत अभियान का फालोअप करने एवं बकाया प्रकरणांे को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसी तरह पेडिंग म्यूटेशन के मामलांे मंे भी उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारांे को व्यक्तिशः मोनेटरिंग करने को कहा। उन्हांेने भामाशाह योजना मंे सीडिंग तथा ओडीएफ पंचायतांे को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मददेनजर संबंधित अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर। जन सुनवाई मे आमजन को राहत का प्रयास

बाड़मेर। जन सुनवाई मे आमजन को राहत का प्रयास


बाड़मेर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में  जिला स्तरीय जन सुनवाई में  सैकडो  लोगो की समस्याओ को सुनने के साथ कई प्रकरणो का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर मधूसूदन शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत जिला स्तरीय अधिकारियांे ने आमजन की परिवेदनाआंे को सुना। इस दौरान पहली मर्तबा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उपखंड एवं पंचायत समिति स्तरीय अधिकारियांे से सीधे संपर्क करते हुए पूर्व मंे दर्ज प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए नए मामलांे मंे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे सतर्कता समिति मंे पूर्व मंे चल रहे प्रकरणांे की समीक्षा की गई। इस दौरान गांधी नगर नाले के मामले मंे नगर परिषद की ओर से अवगत कराया गया कि कार्यादेश जारी कर 15 अक्टूबर तक कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत गिराब मंे हुए अनियमितता संबंधित मामले मंे उपखंड अधिकारी शिव ने अवगत कराया कि पांच पखवाड़े तक नरेगा योजना मंे मृतक का नाम चलना प्रमाणित हुआ है। इसके लिए संबंधित ग्रामसेवक, ग्राम रोजगार सहायक एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक दोषी है। मृतक व्यक्ति के नाम से भुगतान भी संबंधित सहकारी समिति मंे खाते मंे जमा हुआ है। जिला कलक्टर ने इस मामले मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच को जांच रिपोर्ट का परीक्षण वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। ताकि इस मामले मंे दोषियांे के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। करनाराम के विद्युत कनेक्शन के मामले मंे डिस्काम के अधिकारियांे ने अवगत कराया कि उसको कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है।

news के लिए चित्र परिणाम

इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भूरटिया ग्राम पंचायत के विद्यालयांे मंे शिक्षकांे की कमी के मामले मंे विद्यार्थियांे के साथ जिला कलक्टर से शिक्षक लगाने का अनुरोध किया। इस पर जिला कलक्टर ने शिक्षा अधिकारी को शिक्षकांे की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर शहर के विद्यालयांे मंे कार्यरत अतिरिक्त शिक्षकांे की सूची बनाकर देने का निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयांे मंे शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना के तहत छात्रवृति का भुगतान नहीं मिलने,सियाणी मंे एएनएम की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने, सनाउ ग्राम पंचायत मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत लाभ दिलाने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, सामुदायिक सभा भवन के आगे सौर उर्जा दुरस्त करवाने, नरेगा का बकाया भुगतान दिलाने, पेंशन शुरू करवाने, दूधवा खुर्द ग्राम पंचायत आकोड़ा मंे ओरण भूमि मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सड़क कार्य रूकवाने, एक अध्यापिका ने स्थानांतरण रूकवाने, नेहरू नगर वार्ड 27 मंे जलापूर्ति नहीं होने, पूनियो का तला मंे स्वीकृत पाइप लाइन दूसरे स्थान पर बिछाने, अराबा चैहान मंे आम रास्ते की भूमि से अतिक्रमण हटाने, बीपीएल सर्वे मंे कच्चे मकान को पक्का दिखाने, रामावि कुडला मंे खेल मैदान की भूमि का पटटा दिलाने, ग्राम पंचायत भाचभर मंे अधूरे कार्याें के बावजूद भुगतान उठाने, सरणू के ग्रामीणांे ने राशन सामग्री दिलाने की फरियाद जिला कलक्टर के समक्ष रखी। इस पर जिला कलक्टर ने रसद अधिकारी को तीन दिन मंे जांच करवाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। ग्रामीणांे ने जिला रसद अधिकारी को राशन कार्ड भी सुपुर्द किए। जन सुनवाई मंे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बीपीएल परिवारांे को विद्युत कनेक्शन देने एवं हैंडपंपांे को नाकारा घोषित कर उखाड़ने का मामला उठाया। डिस्काम के अधिकारियांे ने अवगत कराया कि दीनदयाल उपाध्याय योजना मंे सभी परिवारांे को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस दौरान फरियादी हीरालाल जीनगर के मामले मंे जिला कलक्टर ने उसको समस्त कागजातांे के साथ उपस्थित होने को कहा, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके। दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल एवं अन्य प्रतिनिधियांे की ओर से तालसर सरपंच प्रकरण, बलात्कार के आरोपी की गिरफतारी एवं पूर्व सरपंच पोलाराम हत्याकांड के आरोपियांे की गिरफतारी संबंधित मामलांे मंे जिला कलक्टर ने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने इस प्रतिनिधि मंडल को बताया कि आगामी 13 अक्टूबर तक बलात्कार पीडि़ता के मामले मंे कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। वहीं तालसर सरपंच प्रकरण मंे कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस पर शुक्रवार को सुबह 10 बजे मुख्य कार्यकारी अधिकारी की संबंधित प्रतिनिधि मंडल से वार्ता करना तय किया गया। इसी तरह भोजारिया ग्राम पंचायत में 75 बीघा भूमि पर आवंटन संबंधित मामले की जांच उपखंड अधिकारी चैहटन को तत्काल करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह पत्रकार सोम पारीक के अधिस्वीकरण के मामले मंे जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी को पत्रावली उच्च स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी जसराज चैहान समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

सचिव को जन सुनवाई मंे बुलायाः जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान कृषि उपज मंडी के सचिव की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने दूरभाष पर तत्काल उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अधिकारियांे की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा।
निःशक्तजन एवं पीडि़त पहुंचेः जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिले के कई स्थानांे से निःशक्तजन एवं विभिन्न पुलिस से संबंधित मामलांे मंे पीडि़तांे ने अधिकारियांे को अपनी समस्याएं सुनाई।
नोटिस जारी करने के निर्देशः जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जन सुनवाई एवं वीडियो कांफ्रेसिंग मंे अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
पार्किग व्यवस्था सुनिश्चित करेंः जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया को राजकीय चिकित्सालय मंे पार्किग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

नई दिल्ली।रघुराम राजन का केंद्र सरकार पर हमला, 'लव जिहाद और हत्याओं के माहौल में नहीं बढ़ेगी देश की इकॉनामी'

नई दिल्ली।रघुराम राजन का केंद्र सरकार पर हमला, 'लव जिहाद और हत्याओं के माहौल में नहीं बढ़ेगी देश की इकॉनामी'

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे के बिसाहड़ा कांड को लेकर रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राजन ने कहा कि लव जिहाद और हत्याओं के माहौल में देश की इकॉनामी की रफ़्तार बढऩे वाली नहीं है।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में राजन ने कहा कि अराजक तत्व हमेशा से मुश्किल खड़ी करते रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसे तत्वों को बाधाएं खड़ी करने की बजाए योगदान देने पर ध्यान देना चाहिए।
स्पष्ट तौर पर इस तरह के तत्व देश के लिए चिंता का विषय है, जिनसे कानून के आधार पर ही निपटा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पीएम और वित्त मंत्री देश की इकॉनामी को मजबूती की ओर ले जाना चाहते हैं, उसका आधार टिकाऊ होना चाहिए।
लेकिन, मैं मानता हूं कि यह स्थिति ऐसी घटनाओं के चलते कायम नहीं हो सकती। हमें निश्चित तौर ऐसी समस्याओं से निपटने की आवश्यकता है।

जम्मू।'बीफ' पार्टी पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, बीजेपी विधायक ने मारा निर्दलीय को थप्पड़



जम्मू।'बीफ' पार्टी पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, बीजेपी विधायक ने मारा निर्दलीय को थप्पड़


जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को बीफ पार्टी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच बीजेपी विधायक ने निर्दलीय विधायक को थप्पड़ मार दिया, जिससे काफी देर तक सदन में गर्मागर्मी का माहौल रहा। मारपीट की घटना के विरोध में नेशनल कॉन्फ्रेंस से सदन से वॉकआउट किया।

जानकारी मुताबिक आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु हुई तो बीजेपी विधायकों द्वारा निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद पर बुधवार को एक होटल में बीफ पार्टी देने का आरोप लगाते हुए आसन के समक्ष नारेबाजी करना शुरु कर दिया।

इस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित कई निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी विधायकों के वैल में आकर नारेबाजी करने पर ऐतराज जताते हुए हंगामा कर दिया।

हंगामे के बीच ही एक बीजेपी विधायक ने निर्दलीय विधायक राशिद को थप्पड़ मार दिया। इस पर कई विपक्षी विधायक बीजेपी विधायक की ओर लपके।जिस सत्ता पक्ष और विपक्ष के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव किया। मार्शलों के सदन में आने के बाद भी विधायकों के बीच धक्का मुक्की जारी रही।वहीं निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद के साथ मारपीट केे विरोध में प्रमुख विपक्षी दल नेेशनल कॉन्फ्रेंस ने सदन से वॉकआउट किया।

सीकर 100 नंबर पर फर्जी फोन तो बंद होगी सिम



सीकर 100 नंबर पर फर्जी फोन तो बंद होगी सिम


हैलो...पुलिस कंट्रोल रूम। हां मैडम मेरे मोबाइल में रिचार्ज करवा दो। यह कंट्रोल रूम का नंबर है...आपने कहां फोन लगाया। इतना कहते ही फोन कट हो जाता है।

ऐसे ही 100 नंबर पर रोजाना आने वाले करीब 1000 फर्जी कॉल्स से पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी परेशान हैं। कभी कोई महिला फोन करके बच्चों को फोन दे देती है, तो कभी युवा फोन पर पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच कर देते हैं।

दुर्घटना के अलावा अधिकतर कॉल्स कंट्रोल रूम में फर्जी ही आते हैं। ऐसे कॉल्स से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने एक योजना तैयार की है।

इसके तहत फर्जी कॉल्स करने वाले लोगों की सिम बंद करवाई जाएगी। फर्जी कॉल्स करने वालों के नंबर बंद करवाने का सिस्टम यूपी में भी है।

रजिस्ट्रर का संधारण

फर्जी कॉल्स से परेशान कंट्रोल रूम के स्टाफ ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी। इसके बाद कंट्रोल रूम में एक रजिस्ट्रर का संधारण किया गया।

उसमें पुलिसकर्मी फर्जी कॉल्स करने वालों के नंबरों को नोट कर रहे हैं। आए दिन फर्जी कॉल्स करने वाले नंबरों की छटांई करने के बाद पुलिस अधीक्षक उन नंबरों को बंद करवाने के लिए संबंधित कंपनी को पत्र लिखेंगे।

अजमेर।महिला अफसर के साथ गंदी हरकत...आ गया भूचाल

अजमेर।महिला अफसर के साथ गंदी हरकत...आ गया भूचाल



अजमेर। नगर निगम की उपायुक्त सीमा शर्मा ने बदसलूकी किए जाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली थाना पुलिस को डाक के जरिए परिवाद भेजा है।शिकायत में शर्मा ने बताया कि वे नगम कार्यालय में वह अपने कक्ष में मोहर्रम की तैयारियों को लेकर बैठक ले रही थी। इस दौरान पंचशील निवासी रवि नरचल उनके कक्ष के बाहर आए। उन्हें चपरासी ने रोका तो वे बिना रुके अंदर आ गए। जब उन्हें मोहर्रम की मीटिंग चलना बताया गया तो वे अभद्रता करने लगे।उन्हें कुछ देर बाहर बैठने को कहा गया। कुछ देर बाद वे वापस आए और एक कागज उनकी टेबल पर फेंका। शर्मा ने उन्हें सलीके से बात करने को कहा लेकिन नरचल लगातार तेज आवाज में बोलते रहे। शर्मा ने मामले की जानकारी महापौर धर्मेन्द्र गहलोत को भी दी।निगम उपायुक्त ने डाक से परिवाद भेजा है। परिवाद की जांच करके आगे कार्रवाई की जाएगी।

सुरेश सोनी, कोतवाली थानाप्रभारी