गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015

सीकर 100 नंबर पर फर्जी फोन तो बंद होगी सिम



सीकर 100 नंबर पर फर्जी फोन तो बंद होगी सिम


हैलो...पुलिस कंट्रोल रूम। हां मैडम मेरे मोबाइल में रिचार्ज करवा दो। यह कंट्रोल रूम का नंबर है...आपने कहां फोन लगाया। इतना कहते ही फोन कट हो जाता है।

ऐसे ही 100 नंबर पर रोजाना आने वाले करीब 1000 फर्जी कॉल्स से पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी परेशान हैं। कभी कोई महिला फोन करके बच्चों को फोन दे देती है, तो कभी युवा फोन पर पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच कर देते हैं।

दुर्घटना के अलावा अधिकतर कॉल्स कंट्रोल रूम में फर्जी ही आते हैं। ऐसे कॉल्स से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने एक योजना तैयार की है।

इसके तहत फर्जी कॉल्स करने वाले लोगों की सिम बंद करवाई जाएगी। फर्जी कॉल्स करने वालों के नंबर बंद करवाने का सिस्टम यूपी में भी है।

रजिस्ट्रर का संधारण

फर्जी कॉल्स से परेशान कंट्रोल रूम के स्टाफ ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी। इसके बाद कंट्रोल रूम में एक रजिस्ट्रर का संधारण किया गया।

उसमें पुलिसकर्मी फर्जी कॉल्स करने वालों के नंबरों को नोट कर रहे हैं। आए दिन फर्जी कॉल्स करने वाले नंबरों की छटांई करने के बाद पुलिस अधीक्षक उन नंबरों को बंद करवाने के लिए संबंधित कंपनी को पत्र लिखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें