गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015

अजमेर।महिला अफसर के साथ गंदी हरकत...आ गया भूचाल

अजमेर।महिला अफसर के साथ गंदी हरकत...आ गया भूचाल



अजमेर। नगर निगम की उपायुक्त सीमा शर्मा ने बदसलूकी किए जाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली थाना पुलिस को डाक के जरिए परिवाद भेजा है।शिकायत में शर्मा ने बताया कि वे नगम कार्यालय में वह अपने कक्ष में मोहर्रम की तैयारियों को लेकर बैठक ले रही थी। इस दौरान पंचशील निवासी रवि नरचल उनके कक्ष के बाहर आए। उन्हें चपरासी ने रोका तो वे बिना रुके अंदर आ गए। जब उन्हें मोहर्रम की मीटिंग चलना बताया गया तो वे अभद्रता करने लगे।उन्हें कुछ देर बाहर बैठने को कहा गया। कुछ देर बाद वे वापस आए और एक कागज उनकी टेबल पर फेंका। शर्मा ने उन्हें सलीके से बात करने को कहा लेकिन नरचल लगातार तेज आवाज में बोलते रहे। शर्मा ने मामले की जानकारी महापौर धर्मेन्द्र गहलोत को भी दी।निगम उपायुक्त ने डाक से परिवाद भेजा है। परिवाद की जांच करके आगे कार्रवाई की जाएगी।

सुरेश सोनी, कोतवाली थानाप्रभारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें