जम्मू।'बीफ' पार्टी पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, बीजेपी विधायक ने मारा निर्दलीय को थप्पड़
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को बीफ पार्टी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच बीजेपी विधायक ने निर्दलीय विधायक को थप्पड़ मार दिया, जिससे काफी देर तक सदन में गर्मागर्मी का माहौल रहा। मारपीट की घटना के विरोध में नेशनल कॉन्फ्रेंस से सदन से वॉकआउट किया।
जानकारी मुताबिक आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु हुई तो बीजेपी विधायकों द्वारा निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद पर बुधवार को एक होटल में बीफ पार्टी देने का आरोप लगाते हुए आसन के समक्ष नारेबाजी करना शुरु कर दिया।
इस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित कई निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी विधायकों के वैल में आकर नारेबाजी करने पर ऐतराज जताते हुए हंगामा कर दिया।
हंगामे के बीच ही एक बीजेपी विधायक ने निर्दलीय विधायक राशिद को थप्पड़ मार दिया। इस पर कई विपक्षी विधायक बीजेपी विधायक की ओर लपके।जिस सत्ता पक्ष और विपक्ष के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव किया। मार्शलों के सदन में आने के बाद भी विधायकों के बीच धक्का मुक्की जारी रही।वहीं निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद के साथ मारपीट केे विरोध में प्रमुख विपक्षी दल नेेशनल कॉन्फ्रेंस ने सदन से वॉकआउट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें