बुधवार, 7 अक्तूबर 2015

बाड़मेर। भारतीय विधार्थी मोर्चा की ब्लांक कार्यकरणी घोषित

बाड़मेर। भारतीय विधार्थी मोर्चा की ब्लांक कार्यकरणी घोषित


बाड़मेर। भारतीय विधार्थी मोर्चा की बैठक महावीर पार्क में जिला संयोजक जोगाराम मंगल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला उपाध्यक्ष थानाराम लोहिया ने बताया कि बैठक में ब्लाक कार्यकरणी का गठन किया गया। जिसमें बाड़मेर ब्लाक संयोजक बेताराम जयपाल, बायतु से श्रवण कुमार लहुआ, गडरारोड़ से पाचाराम वणल, सिणधरी से मोहनलाल, सेड़वा से संयोजक सुरेश भील व ससंयोजक नरेश कुमार, चोहटन से अमृत जयपाल, शिव से गोरधनराम खीमावत, गुडामालानी से मोहनलाल पंवार, धनाउ से जयराम सुमरा को मनोनित किया गया। मंगल ने सभी ब्लांक संयोजकों को शीघ्र कार्यकरणी बनाने के निर्देश दिये।

news के लिए चित्र परिणाम

बायतु । कानोड़ में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल,जनता की जनसमस्याओं को सुना

बायतु । कानोड़ में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल,जनता की जनसमस्याओं को सुना


रिपोर्ट :- जगदीश सेन पनावड़ा / बायतु 

बायतु । उपखण्ड क्षेत्र के कानोड़ गांव में मंगलवार को जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल में जनसमस्या के मुद्दों पर जनता की सुनवाई की गई । इस रात्रि चौपाल में क्षेत्र के समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान बाबूसिंह राजपुरोहित ने पेयजल के मुद्दे पर जिला कलेक्टर को बताया की साहब आज आपके आने का कार्यक्रम था इसलिए दो दिन पहले पेयजल की सप्लाई शुरू की गई वो भी कानोड़ गांव में बाकी ढाणियों में एक बून्द पानी नही आया इस पर जिला कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को इस बारे में पूछताछ की और जानकारी ली आप क्या कर रहे हो पब्लिक पानी पानी चिल्ला रही हैं इनकी सुनो आप जनता की सेवा के लिए लगाया हैं । क्षेत्र में एन. आर.डी. स्कीम के तहत पांच लाख रुपयो की लागत से तीन टांके बनाए गए थे जिनमे पानी बिलकुल नही रुकता इसमें मेटेरियल सही नही लगे होने से यह समस्या आ रही हैं । इस पर जिला कलेक्टर ने बायतु उपखण्ड अधिकारी को तुरंत बोलकर कहा की इस समस्या को गंम्भीरता से जाँच करवाए ।


ग्राम पंचायत की सरकारी और गौसर भूमि पर भूमाफियों ने कब्जे कर रखे हैं । 

इस पर सम्बंधित अधिकारीयों से जानकारी लेकर जल्दी से इस समस्या को निपटाने का कहा और ग्राम पटवारी को फटकार लगाई । इस पर बायतु उपखण्ड अधिकारी ने कहा की जब जमीन की पेमाइस हुई थी तब ग्राम पंचायत की जमीन पर पिलर लगवाकर जमीन को पक्का करना था आगे एक महीने में जमीन का सीमांकन करवाकर समस्या का समाधान किया जायेगा । जिला कलेक्टर ने इस समस्या को लेकर जब पटवारी से पूछा तो पटवारी कोई संतोजनक जवाब नही देने पर तुरंत कलेक्टर ने पटवारी रेंवताराम को चार्जसीट दे दी गई । आप कोई काम को लेकर सीरियस क्यों नही होते हो जनता जब काम के लिए बोलती हैं तो जल्दी से समस्या का समाधान करने का कार्य किया जाना चाहिए ।

शिक्षकों की कमी को लेकर सौपा ज्ञापन

विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर शिक्षकों को लगवाने की मांग की तेजाराम जाजड़ा ने बताया की शहर के शिक्षक गांवों से अपनी पोस्टिंग शहरों में या शहरों के नजदीक करवाकर चले जाते हैं इस कारण गांवों की स्कूलों में समस्या आ रही हैं । इस पर जिला कलेक्टर ने ए. डी. ओ.को तुरंत पूछताछ करके शिक्षकों की नियुक्ति करवाने का बोला । जिला कलेक्टर ने अधिकारीयों को जिले में किसी भी जगह जहां स्टाफ ज्यादा हो और बच्चो की संख्या कम हो उस जगह से शिक्षकों को हटाकर सात दिन में समस्या का समाधान कर दिया जायेगा । क्षेत्र में बिजली पानी सड़क चिकित्सा शिक्षा आदि समस्याओं पर सुनवाई हुई और सम्बंधित अधिकारीयों को जनता की समस्या सुनने और सुलझाने की की कोशिश करें इस दौरान जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा, जिला सी.एम्.एच.ओ.सुनील कुमार बिष्ट,डिप्टी ओमप्रकाश गौतम,बायतु उपखण्ड अधिकारी विरेन्द्र सिंह डूडी,बायतु विकास अधिकारी मनवीर सिंह बेनीवाल सहित सभी विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहें ।

अटल सेवा केंद्र पर जिला कलेक्टर ने किया पौधारोपण

कानोड़ में कलेक्टर की रात्रि चौपाल शुरू होने से पहले ग्रामीणों ने साफा और पट्टू ओढ़ाकर स्वागत किया इसके बाद अटल सेवा केंद्र के परिसर में पौधारोपण किया इस दौरान सभी अधिकारीयों ने भी एक एक पौधा रोपा और हरियाली के लिए ग्रामीणों को इन पौधो को समय

घर में ही चल रहा था सैक्स रैकेट

पाली. घर में ही चल रहा था सैक्स रैकेट

पाली. औद्योगिक थाना पुलिस ने मंगलवार को देह व्यापार की सूचना पर राजेन्द्र नगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए छह महिलाओं सहित दस जनों को गिरफ्तार कर पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। कार्यवाहक शहर वृत्ताधिकारी रमेशचंद्र मीणा ने बताया कि राजेन्द्र नगर विस्तार पानी की टंकी के निकट पिछले काफी समय से एक महिला द्वारा देह व्यापार करवाने की सूचना मुखबिर द्वारा मिली। इस पर मंगलवार दोपहर को बोगस ग्राहक बनाकर महिला के घर भेजा। उसने जैसे ही इशारा किया, औद्योगिक थाना प्रभारी अरविन्द चारण के नेतृत्व में पहले से तैयार टीम ने दबिश देकर छह महिलाओं सहित चार पुरुषों को मौके से पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। इधर, शिकायतकर्ता युवक की बाइक का चालान बनाए जाने के विरोध में भी लोग थाने पहुंचे।

इनको किया गिरफ्तार

राजेन्द्र नगर विस्तार स्थित 55 वर्षीया महिला मकान मालिक समेत छह महिलाओं को देह व्यापार के आरोप में पकड़ा। इनके साथ ब्यावर के कानाखेड़ा हाल राजेन्द्र नगर विस्तार निवासी दिलीपसिंह (28) व प्रमोदसिंह (25) पुत्र बहादुरसिंह रावत, रतनसिंह पुत्र छतरसिंह रावणा राजपूत (40) निवासी हरियामाली हाल सोसायटी नगर, सुरेश कुमार (26) पुत्र सुजाराम घांची निवासी खैरवा को गिरफ्तार किया।

सीकर खाकी से सफेद झूठ बोलने वालों को अब इसलिए याद आएगी नानी



सीकर खाकी से सफेद झूठ बोलने वालों को अब इसलिए याद आएगी नानी


अपने फायदे और दूसरों को फंसाने के मकसद से आए दिन दर्ज होने वाले झूठे मुकदमों पर अब लगाम लग सकेगी। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस वर्ष जांच में झूठे पाए गए 961 में से 209 मुकदमों के परिवादियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई के लिए न्यायालय में इस्तगासे पेश किए हैं। इसमें से 55 मामलों की सुनवाई न्यायालय में चल रही है।

वहीं तीन मामलों में परिवादियों पर कोर्ट ने जुर्माना भी लगा दिया है। इस तरह के मामले पहले भी दर्ज हो रहे थे, लेकिन पुलिस के ध्यान नहीं देने के कारण झूठे मामलों की संख्या बढ़ रही थी। अब पुलिस ने झूठे मुकदमे दर्ज कराने वालों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जनवरी से सितंबर 2015 तक जांच में 961 मामले झूठे पाए गए। इसमें से न्यायालय ने 266 मामलों में एफआर स्वीकृत की।

इस पर पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 182 के तहत 106 और भारतीय दण्ड संहिता की धारा 211 के तहत 106 इस्तगासे पेश किए। इस पर न्यायालय ने 55 इस्तगासों पर प्रसंज्ञान लिया। इनकी फिलहाल सुनवाई चल रही है।

केस-1

लक्ष्मणगढ़ के वार्ड 8 निवासी अमरदीन ने वर्ष 2014 में इस्तगासे से लक्ष्मणगढ़ थाने में विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी करने का केस दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच में मामला झूठा पाया। 29 मार्च 2015 को धारा 182 के तहत कोर्ट में इस्तगासा पेश किया। इस पर कोर्ट ने प्रसंज्ञान लेते हुए झूठे मामला दर्ज करवाने वाले अमरदीन पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया।

केस-2

लक्ष्मणगढ़ के वार्ड नौ निवासी इस्माइल ने वर्ष 2014 में इस्तगासे से लक्ष्मणगढ़ थाने में विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच में मामला झूठा पाया। 29 मार्च 2015 को धारा 182 के तहत न्यायालय में इस्तगासा पेश किया। इस पर न्यायालय ने प्रसंज्ञान लेते हुए झूठे मामला दर्ज करवाने वाले इस्माइल पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया।

केस-तीन

लक्ष्मणगढ़ के वार्ड 9 निवासी फारूक ने वर्ष 2014 में इस्तगासे से लक्ष्मणगढ़ थाने में विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच में मामला झूठा पाया। 29 मार्च 2015 को धारा 182 के तहत न्यायालय में इस्तगासा पेश किया। इस पर न्यायालय ने प्रसंज्ञान लेते हुए झूठे मामला दर्ज करवाने वाले फारूक पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया।

नीमकाथाना में 92 तो सीकर 76 झूठे मामले

सबसे ज्यादा झूठे मुकदमे नीमकाथाना कोतवाली में दर्ज हो रहे हैं। नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने इस वर्ष में मामलों की जांच में 92 मामलों को झूठा माना। इसके बाद थोई थाना पुलिस ने 85, सीकर कोतवाली थाना पुलिस ने 76 मामलों को झूठा माना।

झूठे मामले दर्ज करवाना अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इस वर्ष जांच में झूठे पाए गए मामलों में से 209 मामलों में न्यायालय में इस्तगासे पेश किए गए। इसमें से 55 मामलों में सुनवाई चल रही है। तीन मामलों में न्यायालय ने प्रसंज्ञान लेते हुए झूठे मामले दर्ज करवाने वालों लोगों पर जुर्माना लगाया है।

-अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, सीकर

जयपुर।लिंग परीक्षण करने वालों की अब खैर नहीं



जयपुर।लिंग परीक्षण करने वालों की अब खैर नहीं


प्रदेश में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की प्रभावी ढंग से अनुपालना कर कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम करने के लिए अवैध रूप से लिंग परीक्षण करने वाले के विरूद्घ और अधिक संख्या में डिकॉय आपरेशन किये जायेंगे। डिकॉय आपरेशन की गाईडलाइन्स बनायी गयी है एवं इस गाईड लाईन्स के आधार पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में आयोजित पीसीपीएनडीटी राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में यह जानकारी दी गयी।बैठक में सलाहकार समिति ने प्रस्तुत 7 प्रकरणों पर विस्तार से विचार-विमर्श कर निर्धारित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

सलाहकार समिति ने मामूली तकनीकी कमियों के आधार पर चिकित्सकों के विरूद्घ कार्यवाही करने की बजाय अधिनियम की मूल मन्शा के अनुरूप लिंग परीक्षण करने वालों के विरूद्घ सख्त कार्यवाही करने पर बल दिया। सलाहकार समिति ने सोनोग्राफी कराने वाली तीन माह तक की गर्भवती महिलाओं की विशेष रूप से निगरानी की आवश्कता प्रतिपादित की।

बैठक में सलाहकार समिति सदस्य डॉ. मीना आसोपा, रूपा मेहता, डॉ. अमला बत्रा, जनाना अस्पताल अधीक्षक डॉ. लता राजोरिया, जेके लॉन अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सीतारमण सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

बाड़मेर अायुक्त विश्नोई निलंबित ,माहेश्वरी होंगे नए आयुक्त

बाड़मेर अायुक्त विश्नोई निलंबित ,माहेश्वरी होंगे नए आयुक्त 

बाड़मेर नगर परिषद बाड़मेर में लम्बे समय से चल रही राजनीती और भरष्टाचार की उठापठक के चलते आयुक्त जोधाराम विश्नोई को निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर राम किशोर माहेश्वरी नए आयुक्त होंगे ,माहेश्वरी पूर्व में बाड़मेर जैसलमेर पाली जोधपुर रह चुके हैं ,माहेश्वरी बाड़मेर के निवासी हैं। 

एससी/एसटी के लिए ओएनजीसी स्‍कॉलरशिप

एससी/एसटी के लिए ओएनजीसी स्‍कॉलरशिप


ओएनजीसी स्कॉलरशिप एससी/एसटी कैटेगरी से जुड़े उन मेरिटोरियस स्टूडेंट्स के लिए है जो इंजीनियरिंग और मेडिकल स्ट्रीम में प्रोफेशनल कोर्सेज करना चाहते हैं। यह स्कॉलरशिप उन एससी/एसटी स्टूडेंट्स को भी मिल सकती है जो बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, जियोलॉजी और जियोफिजिक्स में मास्टर्स डिग्री कोर्स करना चाहते हैं।




यह स्कॉलरशिप 500 स्टूडेंट्स को दी जाएंगी। स्कॉलरशिप अमाउंट 4000 रुपए प्रति माह है।




आयु सीमा: 30 साल




शैक्षणिक योग्‍यता:




1. इंजीनियरिंग और एमबीबीएस कोर्स के लिए कैंडिडेट्स ने 12वीं में 60 परसेंट मार्क्स सिक्योर किए हों।




2. जियोलॉजी, जियोफिजिक्स और एमबीए करने के लिए कैंडिडेट्स के ग्रेजुएशन में 60 परसेंट मार्क्स होने चाहिए।




पारिवारिक आय:




- कैंडिडेट्स की पारिवारिक आय 4.50 लाख सालाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।




- कैंडिडेट्स ओएनजीसी की वेबसाइट www.ongcindia.com से इस स्कॉलरशिप का एप्लिकेशन फॉर्मेट डाउनलोड कर लें।




- उस एप्लिकेशन फॉर्मेट को फिल करके और सभी रिलेवेंट डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी को अटैच करके अपने जोन के मुताबिक उसे ओएनजीसी के ऑफिस पर भेजें। एप्लिकेशन फॉर्म में जोन के अनुसार एड्रेस दिया गया है।




- कैंडिडेट्स का एप्लिकेशन फॉर्म उनके कॉलेज या इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी के हेड/प्रिंसिपल/डीन वेरिफाई करेंगे।



किताब में खुलासा, बिल क्लिंटन को पीटती थीं उनकी पत्‍नी हिलेरी

किताब में खुलासा, बिल क्लिंटन को पीटती थीं उनकी पत्‍नी हिलेरी


वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्‍ट्रपति भले ही दुनिया के सबते ताकतवर राष्‍ट्र के प्रमुख माने जाते हों और उनके पास ढेरों शक्तियां हो लेकिन इसके बावजूद उनकी निजी जिंदगी कुछ अलग होती है। इस बात का खुलासा एक किताब में किया गया है जिसमें कहा गया है कि पर्वू राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन अपनी पत्‍नी के हाथों मार खाते थे।




हिलेरी अम‍ेरिका में होने वाल राष्‍ट्रपति चुनाव की उम्‍मीदवार हैं और इससे पहले उन पर यह गंभीर आरोप लगे हैं। यह दावा राजनीतिक रणनीतिकार रॉजर स्टोन की किताब ‘द क्लिंटन्स वॉर ऑन वीमेन’ में किया गया है। यह किताब 13 अक्टूबर को बाजार में आएगी। इस किताब का कुछ हिस्सा अंग्रेजी न्‍यूज वेबसाइट्स न्यूयॉर्क पोस्ट और डेली मेल में पब्लिश हुआ है।




क्या किया गया है दावा?




किताब में दावा किया गया है कि मार्च 1993 की घटना है। बिल क्लिंटन अमेरिका के राष्ट्रपति थे। अचानक एक दिन हिलेरी को उनकी मां की बीमारी की खबर मिली जिसके बाद वो तुरंत उन्हें देखने लिटिल रॉक चली गईं। जब वो अपनी मां की देखरेख कर रहीं थीं तभी उन्‍हें जानकारी मिली कि गायिका बारबरा स्ट्रेसैंड व्हाइट हाउस में बिल से मिली थीं। यही नहीं बारबरा ने वहां रात भी गुजारी। खब मिलते ही हिलेरी व्‍हाइट हाऊस लौंटी और क्लिंटन की खबर ली। इसमें आगे लिखा है घटना के दूसरे दिन बिल का सामना किसी प्रोग्राम में एक जर्नलिस्ट से हो गया। बिल क्लिंटन के गर्दन और चेहरे पर खरोंच के गहरे निशान थे। उस जर्नलिस्ट से रहा नहीं गया तो चोट की वजह पूछ बैठा। इस पर बिल ने जवाब दिया, ‘शेव करते वक्त ब्लेड से कट लग गए हैं।’ इतना कहकर बिल वहां से कन्नी काट गए। लेकिन यह जवाब ‘दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति’ का नहीं था। बल्कि घर की चहारदीवारी के भीतर ‘पत्नी से पिटने वाले पति’ का था। यह बात बिल को तो पता थी ही, शायद वह पत्रकार भी जानता था।




किताब में किए गए कई दावे




यही नहीं किताब में और भी कई दावे किए गए हैं। मसलन जब बिल क्लिंटन अरकंसास प्रांत के गवर्नर थे। इसमें हिलेरी और बिल के इर्द-गिर्द उड़ती अफवाहों और साजिशों का भी ब्यौरा है। इसमें बताया गया है कि हिलेरी का अतीत बिल के मामले में घरेलू हिंसा से भरा है। गुस्सा आने पर हिलेरी बेहद हिंसक हो जाती थीं।




अभी कैंपेन में क्या कहती हैं हिलेरी




अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए हिलेरी दावेदार हैं। चुनावी कैंपेन में वे सोशल मीडिया पर लगातार अमेरिका को घरेलू हिंसा व गन पॉलिसी से छुटकारा दिलाने का वादा कर रही हैं।




इंदौर। नहीं दी कार दूल्‍हे का इनकार, मिनटों में मिला दूसरा दूल्‍हा

नहीं दी कार दूल्‍हे का इनकार, मिनटों में मिला दूसरा दूल्‍हा
-
इंदौर। दुल्हन सजधज कर निकाह के लिए तैयार थी। सहेलियां हंसी-ठिठोली कर रही थीं। काजी निकाह की तैयारी कर रहे थे। अचानक खबर मिली दूल्हा रूठ गया। उसे दहेज में कार चाहिए। लाख मनाने पर भी बारात नहीं आई तो थाने में शिकायत दर्ज कराई। अचानक चर्चा चली और आधे घंटे में दूसरा दूल्हा तैयार हो गया।

वाकया खजराना के अशर्फी नगर का है। किराना दुकान संचालक अब्दुल हफीज शाह की बेटी तमन्नाा का रिश्ता फरीद शाह निवासी बीएनपी देवास से तय हुआ था। मंगलवार को दोनों का निकाह था। हफीज के मुताबिक शाम 7 बजे बारात का समय तय था। रश्में पूरी कर दूल्हे का इंतजार कर रहे थे। 9 बजे तक बारात नहीं पहुंची तो दूल्हे के पिता अजीज को कॉल किया। खैरियत पूछी और पूछा कब तक पधार रहे हो।

अजीज ने बोले- किसने कहा मेरा बेटा बारात लेकर आ रहा है। यह सुनकर पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। रिश्तेदारों ने भी कॉल किए। दूल्हे की मां रुखसाना से बात की। उनसे कहा आप तो मां है। हमारी परेशानी समझ सकती हो। रुखसाना ने कहा-मेरे बेटे की डिमांड पूरी नहीं हुई। वह आपकी बेटी से शादी नहीं करेगा।

गाड़ी मांगी थी, कर्ज कर बाइक लाया

तमन्नाा के पिता हफीज के मुताबिक, 14 सितंबर को फरीद से रिश्ता तय हुआ था। नेग में 11 हजार कैश, सोने की अंगूठी और सूट दिए। रिश्तेदारों को कपड़े दिए। कुछ दिनों बाद फरीद ने कहा मुझे गाड़ी चाहिए। मामा यासिन से कर्ज लेकर बाइक लाया। मंगलवार को दहेज के सामान के साथ बाइक भी खड़ी कर दी, लेकिन फरीद ने कहा मुझे कार चाहिए। कार नहीं दे सकते तो 4 लाख कैश की व्यवस्था कर लो। हमने रात 11 बजे तक बारात का इंतजार किया। देर रात रहवासी सलीम मंसूरी, भेरुलाल व परिजन खजराना थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

जिससे पहले बात चली, उसी से हुआ रिश्ता

खुशी का माहौल अचानक गम में बदल गया। दुल्हन ने जेवर उतार दिए। तभी समाजजन एकत्रित हुए। नए रिश्ते की तलाश शुरू हुई। भाई हनीफ ने साले रमजान से उसके बेटे शरीफ के साथ शादी की बात की। इस पर वह राजी हो गया। काजी ने निकाह भी करवा दिए। रमजान के मुताबिक, मैं शादी में शामिल होने आया था। किस्मत में कुछ और लिखा था। मुझे बहू मिल गई। रिश्तेदार कासिम के मुताबिक शरीफ और तमन्नाा की शादी को लेकर पहले भी चर्चा हुई थी, लेकिन कुछ कारणों से सगाई नहीं हो पाई थी।