बुधवार, 7 अक्तूबर 2015

एससी/एसटी के लिए ओएनजीसी स्‍कॉलरशिप

एससी/एसटी के लिए ओएनजीसी स्‍कॉलरशिप


ओएनजीसी स्कॉलरशिप एससी/एसटी कैटेगरी से जुड़े उन मेरिटोरियस स्टूडेंट्स के लिए है जो इंजीनियरिंग और मेडिकल स्ट्रीम में प्रोफेशनल कोर्सेज करना चाहते हैं। यह स्कॉलरशिप उन एससी/एसटी स्टूडेंट्स को भी मिल सकती है जो बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, जियोलॉजी और जियोफिजिक्स में मास्टर्स डिग्री कोर्स करना चाहते हैं।




यह स्कॉलरशिप 500 स्टूडेंट्स को दी जाएंगी। स्कॉलरशिप अमाउंट 4000 रुपए प्रति माह है।




आयु सीमा: 30 साल




शैक्षणिक योग्‍यता:




1. इंजीनियरिंग और एमबीबीएस कोर्स के लिए कैंडिडेट्स ने 12वीं में 60 परसेंट मार्क्स सिक्योर किए हों।




2. जियोलॉजी, जियोफिजिक्स और एमबीए करने के लिए कैंडिडेट्स के ग्रेजुएशन में 60 परसेंट मार्क्स होने चाहिए।




पारिवारिक आय:




- कैंडिडेट्स की पारिवारिक आय 4.50 लाख सालाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।




- कैंडिडेट्स ओएनजीसी की वेबसाइट www.ongcindia.com से इस स्कॉलरशिप का एप्लिकेशन फॉर्मेट डाउनलोड कर लें।




- उस एप्लिकेशन फॉर्मेट को फिल करके और सभी रिलेवेंट डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी को अटैच करके अपने जोन के मुताबिक उसे ओएनजीसी के ऑफिस पर भेजें। एप्लिकेशन फॉर्म में जोन के अनुसार एड्रेस दिया गया है।




- कैंडिडेट्स का एप्लिकेशन फॉर्म उनके कॉलेज या इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी के हेड/प्रिंसिपल/डीन वेरिफाई करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें