बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

बाड़मेर अायुक्त विश्नोई निलंबित ,माहेश्वरी होंगे नए आयुक्त

बाड़मेर अायुक्त विश्नोई निलंबित ,माहेश्वरी होंगे नए आयुक्त 

बाड़मेर नगर परिषद बाड़मेर में लम्बे समय से चल रही राजनीती और भरष्टाचार की उठापठक के चलते आयुक्त जोधाराम विश्नोई को निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर राम किशोर माहेश्वरी नए आयुक्त होंगे ,माहेश्वरी पूर्व में बाड़मेर जैसलमेर पाली जोधपुर रह चुके हैं ,माहेश्वरी बाड़मेर के निवासी हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें