जालोर बार कौंसिल द्वारा लोकायुक्त न्यायमूर्ति कोठारी का अभिनंदन
6 अक्टूम्बर - राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति सज्जनसिंह कोठारी के जालोर आगमन पर जिला बार कौसिंल की ओर से जिला परिषद के सभागार में हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया गया।
लोकायुक्त न्यायमूर्ति कोठारी ने जालोर जिले की न्यायिक प्रक्रिया प्रणाली और बार व बैंच के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्धों पर प्रशंसा व्यक्त की और अभिभाषकों से लोकायुक्त सचिवालय की कार्यप्रणाली का लाभ आमजन तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने बार व बैंच को न्याय के पहिये कहा। लोकायुक्त सचिवालय के उद्भव एवं कार्यप्रणाली को विस्तार से बताया। उन्होंने भ्रष्टाचार करने वाले व्यक्तियों को बहिष्कृत करने की बात भी कही।
इस अवसर पर बार कौंसिल के अध्यक्षण एडवोकेट मुमताज अली ने लोकायुक्त का साफा पहिना एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। जिला सेशन एवं सत्रा न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी, लोकायुक्त सचिवालय के उप सचिव उमा शंकर शर्मा, सीजेएम मनीष अग्रवाल, एसीजेएम नीतू आर्य, शंकरलाल गुप्ता तथा मुंसिफ मजिस्ट्रेट पूणाराम व अन्य अतिथियों का भी अभिनंदन किया गया।
अभिनंदन समारोह को एडवोकेट चन्द्रशेखर सोनी, नैनसिंह, रविन्द्र सिंह, सिकन्दर अली, गणेश सिंह राजपुरोहित, सोहनलाल सहित कौंसिल के अन्य सदस्यों ने भी लोकायुक्त एवं अतिथियों का स्वागत किया और विचार रखे।
जालोर बार कौंसिल के पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार के मामलों में कार्यवाही का समर्थन किया और सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की। लोकायुक्त ने कहा कि एडवोकेट्स मूल्यों के रक्षक हैं, उनसे भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में आदर्श कार्यो की अपेक्षाएं हैं। नई पीढ़ी को इससे मुक्त रखने के लिए सभी की सामूहिक जिम्मेदारी हैं। यह समझने की जरूरत हैं।
न्यायमूर्ति कोठारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए विश्व में सर्वे किये जाते हैं। जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होते हैं। आज नैतिकता के प्रतिमान स्थापित करने की जरूरत हैं, जिसे अभिभाषक बेहतर ढंग से कर समाज को इस दिशा में जागरूक कर सकते हैं। संचालन बार सचिव एडवोकेट अश्विन पुरोहित ने किया।