मंगलवार, 6 अक्तूबर 2015

"कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग" के संभाग समन्वयकों की बैठक,गोपाराम ने शिरकत

 "कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग" के संभाग समन्वयकों की बैठक,गोपाराम ने शिरकत 
राजस्थान अजा आयोग पूर्व अध्यक्ष गोपाराम जी मेघवाल ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय 'इंदिरा गांधी भवन', जयपुर में आयोजित "कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग" के संभाग समन्वयकों की बैठक में शिरकत की ।

बैठक में अजा विभाग की राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी सुश्री रूचि गुप्ता जी की उपस्थिति में प्रदेश के सभी संभाग समन्वयकों के साथ विभाग की भावी संगठनात्मक गतिविधियों व पार्टी संगठन को मजबूत करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुयी । साथ ही प्रदेश में दलित उत्पीङन की बढती घटनाओं व बिगङी हुयी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार की नाकामियों को उजागर करने एवं पीङित पक्षों के साथ खङे रहकर उन्हे न्याय दिलाने को लेकर भी गंभीर विचार-विमर्श हुआ ।




तत्पश्चात पूर्व आयोग अध्यक्ष मेघवाल ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार पर कड़े शब्दों मे कटाक्ष किया। मेघवाल ने वर्तमान भाजपा सरकार के शासन पर कङा प्रहार करते हुये कहा कि "जब से भाजपा सरकार शासन में आयी है,तब से दलित उत्पीङन की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुयी है। बिगङी हुयी कानून व्यवस्था से सामंतवादी युग की यादें ताजा हो रही है। अपराधियों के हौसलें बुलंद है। गत एक वर्ष में पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाले डांगावास हत्याकांड से लेकर रामगढ प्रकरण,मेवानगर पूर्व सरपंच हत्याकांड प्रकरण, हाल ही में ओसियां में राजकीय विध्यालय में दलित बच्चे एवं उसके पिता के साथ मारपीट सहित सैकङों 'एससी एसटी एट्रोसीटीज' के मामले सामने आने के बावजूद सरकार दलितों की सुरक्षा को लेकर बिल्कुल भी गंभीर दिखाई नहीं दे रही। ऐसी सामंतवादी सरकार को जनता आने वाले चुनावों में जरूर सबक सिखायेगी।"




इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा मोदी सरकार के एक वर्ष के शासन को विफल करार देते हुये ' "एक साल,देश बेहाल" रिपोर्ट कार्ड(फेल्ड)' शीर्षक से प्रकाशित पुस्तिका का भी प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीयो की उपस्थिति मे विमोचन किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें