गुरुवार, 1 अक्तूबर 2015

रेलवे का नया टाइम टेबल आज से लागू, 90 ट्रेनों की बढ़ी रफ्तार

रेलवे का नया टाइम टेबल आज से लागू, 90 ट्रेनों की बढ़ी रफ्तार


रेलवे का नया टाइम-टेबल गुरुवार से से देशभर में लागू हो गया है. इसी फेरबदल के साथ रेलवे ने अक्टूबर से 90 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर उन्हें सुपरफास्ट श्रेणी में कर दिया है. पहले से मौजूद कई ट्रेनों की रफ्तार को इस तरह से बढ़ाने के निर्देश के चलते इस तरह की ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों के यात्रा समय में 10 मिनट से लेकर 2 घंटा 35 मिनट तक की कमी आएगी.

दिल्ली और मुंबई के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी ये है कि इन दोनों जगहों के बीच चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार में इस तरह से इजाफा किया जा रहा है कि लोगों को पहुंचने में देर ना हो.




इन ट्रेनों की बढ़ी रफ्तार-

-मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पहले की अपेक्षा अब 25 मिनट जल्दी पहुंचाएगी. अब ये शाम 5 बजे रवाना होगी.

-नई दिल्ली मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस पहले से अब 20 मिनट जल्दी पहुंचाएगी. अब मुंबई सेंट्रल 8 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी.

-मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद शताब्दी 25 मिनट जल्दी पहुंचाएगी.

-बांद्रा टर्मिनस भावनगर एक्सप्रेस अब आधा घंटा पहले पहुंचाएगी.

-19050 पटना बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 1 घंटा 45 मिनट कम समय लेगी.

-16335 गांधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस अब 1 घंटा 30 मिनट कम समय लेगी.

-19454 पुरी गांधीधाम एक्स प्रेस अब 2 घंटा 35 मिनट कम समय लेगी.




हेल्पलाइन नंबर 139 पर मिलेगी जानकारी

इसी के साथ देश में सभी रेलवे जोनों में ट्रेनों की आवाजाही का नया टाइम टेबल भी लागू कर दिया गया है. यानी ट्रेन का समय और प्लेटफॉर्म नंबर दोनों ही में बदलाव संभव है. लिहाजा यात्रियों को नए समय का ध्यान रखते हुए अपनी जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से दुरुस्त कर लेनी चाहिए.




दूरंतो एक्सप्रेस के सभी स्टेशन अब 'कमर्शियल स्टॉपेज'

ममता बनर्जी के समय में चलाई गई दूरंतो एक्सप्रेस के सभी स्टेशनों को अब कामर्शियल स्टॉपेज में बदल दिया गया है. यानी इन ट्रेनों में सफर करने में अब ज्यादा समय लग सकता है.













उधर दूसरी तरफ जिन 90 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है उनमें से एक तिहाई से ज्यादा या तो गुजरात जाती हैं या यहां से होकर गुजरती हैं.









बार बालाओं संग पुलिसवालों का अश्लील डांस, जमकर लुटाए नोट

बार बालाओं संग पुलिसवालों का अश्लील डांस, जमकर लुटाए नोट


धार्मिक नगरी और प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में खाकी का एक अलग ही रंग देखने को मिला. यहां बाबा लाटभैरव के पारंपरिक विवाह के दौरान करीब आधा दर्जन पुलिसवालों ने बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए. उन पर नोट बरसाए. इस मामले में एसएसपी ने आशीष चौबे नाम के एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.




जानकारी के मुताबिक, काशी के सरइया में स्थित लाटभैरव मंदिर पर हर साल बाबा के विवाह का कार्यक्रम परंपरागत रूप से होता है. मंगलवार की रात विवाह के दौरान जनवासे का कार्यक्रम चल रहा था. इसमें नगरवधुओं का डांस भी हो रहा था. उस समय वहां मौजूद पुलिसवालों का अजीब रूप देखने को मिला.




इस धार्मिक कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए लगाए गए पुलिसकर्मी बार बालाओं के ठुमके को देखकर अपने वर्दी का लिहाज भूल गए. उनके साथ जमकर डांस करने लगे. 10, 20 क्या पूरे 500 के नोट उन पर उड़ाने लगे. यह तमाशा पूरी रात चला. वहां मौजूद जनता मूक दर्शक बनी रही.



शरीफ के कश्मीर राग पर भारत का पलटवार, कहा- पहले पाक से आतंक खत्म करने की जरूरत



पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दवारा UN के मंच पर फिर से कश्मीर राग छेड़ने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने शरीफ के बयान के बाद कई ट्वीट किए और पाकिस्तान की हरकतों पर उसे सीधे तौर पर घेरा. भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को आतंकवाद का सबसे बड़ा स्पॉन्सर करार देते हुए उसे कब्जे वाले कश्मीर को तुरंत खाली करने को कहा.



आतंकवाद पर करारा प्रहार

शरीफ ने अपने बयान में कहा था, ''कश्मीरियों की कई पीढ़ियों ने कब्जे वाले दिनों में जिंदगी गुजार दी।'' स्वरुप ने कहा, 'पाकिस्तान के पीएम विदेशी कब्जे की बात कह रहे हैं. कब्जा करने वाले की गलती. हम पाक अधिकृत कश्मीर को जल्द से जल्द खाली करने की मांग करते हैं.'

PM मोदी 2 अक्टूबर को देंगे 'सफाईगीरी अवॉर्ड्स', सितारे छेड़ेंगे सफाई की नई धुन



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभि‍यान के तहत इंडिया टुडे ग्रुप की पहल 'सफाईगीरी' नित नए मुकाम हासिल कर रही है. इसी के तहत दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर सफाई की धुन 'सिंगथॉन' और पुरस्कारों का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में देश के संगीत के सबसे बड़े सितारे अपने सरगम के जरिए स्वच्छता का संदेश देंगे, वहीं प्रधानमंत्री खुद क्लीन इंडिया अवॉर्ड्स के विजेताओं को सम्मानित करेंगे.

क्लीन इंडिया अवॉर्ड्स के लिए 13 कैटेगरीज बनाई गई हैं. हर कैटेगरी में से कोई एक विजेता चुना जाएगा. इन अवॉर्ड्स के विजेताओं को चुनने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप ने अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों की बाकायदा एक ज्यूरी बनाई है. इसके तहत उन लोगों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा जो देश को स्वच्छ रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.




शुक्रवार दो अक्टूबर को नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में दिनभर सफाईगीरी समिट और अवॉर्ड्स का अयोजन होगा. इसका सीधा प्रसारण इंडिया टुडे ग्रुप के चारों टीवी चैनलों और आजतक वेबसाइट पर किया जाएगा. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सफाईगीरी' पर अभिभाषण भी देंगे.




संगीत की दुनिया से सोनू निगम, आशा भोसले, दलेर मेहंदी, पापोन, आयुष्मान खुराना, हंसराज हंस और कैलाश खेर सफाई का संदेश लिए राग छेड़ेंगे.

बुधवार, 30 सितंबर 2015

डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़े, पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं

डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़े, पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़े, पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं, वहीं पेट्रोल की कीमतों कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी।

महाराष्ट्र में सूखे से निपटने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सरचार्ज लगाया है। बुधवार आधी रात से मुंबई में पेट्रोल-डीजल 2 रुपए महंगा होगा, तो बाकी इलाके में यह बढ़ोत्तरी 50 पैसे प्रति लीटर तक होगी।

इससे पहले 1 सितंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी। पेट्रोल 2 प्रति लीटर और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया गया था।

अलवर.व्यवसायी की पत्नी की मौत : नाबालिग नौकर ने की थी हत्या



अलवर.व्यवसायी की पत्नी की मौत : नाबालिग नौकर ने की थी हत्या


शहर के एक प्रमुख व्यवसायी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मंगलवार को पुलिस ने घरेलू नौकर को निरुद्ध किया है।

पुलिस का दावा है कि नौकर ने व्यवसायी की पत्नी की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की, लेकिन पुलिस की कहानी लोगों के गले नहीं उतर रही। लोग पुलिस के खुलासे पर सवाल उठा रहे हैं।

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि व्यवसायी की पत्नी और उसका 16-17 वर्षीय नौकर सोमवार को घर पर अकेले थे। सफाई कार्य करते समय महिला एल्यूमिनियम की सीढि़यों से गिरकर घायल हो गई।

इसी दौरान नौकर वहां पहुंचा और महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उलटा लिटाया और गले में बैग की स्टेप का फंदा बना हत्या कर दी।

वारदात के बाद नौकर महिला को कार से सोलंकी अस्पताल लेकर भी पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना के सम्बन्ध में मृतका के पति ने पुलिस को रिपोर्ट देकर उसके सीढि़यों से गिरने की बात बताई।

पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। बोर्ड के चिकित्सकों ने मौत की वजह सांस घुटना बताया। इसके बाद पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए नौकर से पूछताछ की।

कोतवाल गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि पूछताछ में नौकर ने दुष्कर्म करने के बाद हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपित नौकर को नाबालिग होने के कारण निरुद्ध किया गया है। प्रकरण में तफ्तीश जारी है।

गार्ड को साथ लेकर गया

हत्या के बाद नौकर ने घर के बाहर सड़क पर खड़े एक ट्रक ड्राइवर की मदद से महिला को कार में लिटाया। उसके बाद प्रतापबास मोहल्ले में नाइट गार्ड निरंजन के घर पहुंचा।

वहां से दोनों महिला को लेकर सोलंकी अस्पताल पहुंचे। पुलिस के मुताबिक आरोपित वर्ष-2013 से व्यवसायी के यहां नौकर था। उसकी काफी समय से महिला पर बुरी नजर थी।

भांजे ने दी सूचना

पुलिस के मुताबिक नौकर ने घटना के बारे में मालिक को कुछ नहीं बताया और सीधे अस्पताल पहुंचा। वहां व्यवसायी का भांजा किसी काम से आया हुआ था। अपनी मामी को घायल अवस्था में देख उसने मामा को फोन किया। तब जाकर व्यवसायी को इस बारे में पता चला।

संदेह पैदा करते सवाल

पुलिस के मुताबिक आरोपित नौकर बाहर कपड़े धो रहा था तो उसे इंदू के गिरने की आवाज कैसे सुन गई?

घर में नौकर होने पर अक्सर उम्र दराज महिलाएं कामकाज नहीं करती है, तो फिर इंदू घर की सफाई क्यों कर रही थी?

पुलिस ने नौकर को मंगलवार शाम को पकड़ किया था तो फिर मीडिया के सामने खुलासा करने में 24 घंटे क्यों लगाए?

अवैध शराब के आरोपित को भेजा जेल

अवैध शराब के आरोपित को भेजा जेल


बीकानेर. जैसलमेर रोड पर बाइपास के नजदीक 35 लाख की अवैध शराब लदे डंपर के साथ पकड़े गए आरोपित बाड़मेर निवासी प्रेमसिंह को बुधवार को जेल भेज दिया गया।
उसे 24 सितंबर को नाल सीआई नरेन्द्र पूनिया के नेतृत्व में एक टीम ने थाने से करीब सात किलोमीटर दूर नाकाबंदी के दौरान गांधी प्याऊ के पास गिरफ्तार किया था।
तब से वह रिमांड पर था। डंपर में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 720 कार्टून थे। कुल 33 हजार 600 पव्वे इनमें थे। यह शराब केवल हरियाणा में बेचने के लिए थी।
यह डंपर बाड़मेर के लांगेरा गांव का निवासी प्रेमसिंह (30) चला रहा था।
यह डंपर गुजरात के किसी शख्स का है। इस बारे में नाम व नंबर मिले हैं जिसके आधार पर पता किया जा रहा है।
पूछताछ में चालक ने बताया कि उसे तारानगर व भादरा के बीच साहवा में एक होटल पर शराब सौंपी गई। इसे गुजरात ले जाना था।

जोधपुर अब उद्योगपति केपुत्र ने महिला के खिलाफ दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मामला



जोधपुर अब उद्योगपति केपुत्र ने महिला के खिलाफ दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मामला

उद्योगपति व पार्षद हरिगोपाल राठी के पुत्र पर यौन शोषण तथा धोखाधड़ी के अलग-अलग मामले दर्ज करवाने वाली महिला के खिलाफ अब ब्लैकमेलिंग की एफआईआर शास्त्रीनगर थाने में दर्ज करवाई गई है।

पुलिस के अनुसार कबूतरों का चौक भजन चौकी निवासी गोपाल पुत्र हरिगोपाल राठी ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर कोलाकात की 25 वर्षीय महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग तथा रुपए मांगने का मामला दर्ज कराया है।

उसका आरोप है कि महिला राठी सहित परिवार के अन्य लोगों पर झूठे आरोप लगा रही है। साथ ही उन्हें ब्लैकमेल भी कर रही है। जिससे सभी मानसिक तनाव में हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 384, 385 व 504 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। थानाधिकारी आनंदसिंह राजपुरोहित जांच कर रहे हैं।

गौरतलब है कि गत माह महिला ने राठी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। फिर दोनों में समझौता भी हो गया।

तब पुलिस ने एफआर लगाकर जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी थी। इसके बाद दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया। जिस पर महिला ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की एक और प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

नई दिल्ली।राजस्थान कैडर की दो महिला आईपीएस सुलझाएंगी शीना मर्डर केस की गुत्थी



नई दिल्ली।राजस्थान कैडर की दो महिला आईपीएस सुलझाएंगी शीना मर्डर केस की गुत्थी


शीना बोरा मर्डर केस में मुकदमा दर्ज करने के बाद सीबीआई ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस गुत्थी को सुलझाने के लिए राजस्थान कैडर की दो महिला आईपीएस अधिकारियों की नियुक्तिकी गई है।

सीबीआई की एक टीम इस मामले में पूछताछ के लिए मुंबई पहुंचेगी। दोनों महिला आईपीएस अधिकारियों में 1989 बैच की आईपीएस नीना सिंह और लता मनोज कुमार शामिल हैं। नीना ज्वाइंट डायरेक्टर स्पेशल क्राइम यूनिट हैं जबकि लता स्पेशल क्राइम में डीआईजी के पद पर हैं।

सीबीआई की एक टीम मुंबई में मुख्य आरोपी बनाई गई इंद्राणी मुखर्जी के अलावा दूसरे आरोपी संजीव खन्ना और श्यामवर राय से जेल में ही पूछताछ करेगी। इसके लिए सीबीआई कोर्ट से इजाजत लेगी।

आरोपियों से किस तरह के सवाल किए जाएंगे इसका खाका सीबीआई टीम ने तैयार कर लिया है। इसके अलावा इंद्राणी मुखर्जी के पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी से भी पूछताछ होगी।