पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दवारा UN के मंच पर फिर से कश्मीर राग छेड़ने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने शरीफ के बयान के बाद कई ट्वीट किए और पाकिस्तान की हरकतों पर उसे सीधे तौर पर घेरा. भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को आतंकवाद का सबसे बड़ा स्पॉन्सर करार देते हुए उसे कब्जे वाले कश्मीर को तुरंत खाली करने को कहा.
आतंकवाद पर करारा प्रहार
शरीफ ने अपने बयान में कहा था, ''कश्मीरियों की कई पीढ़ियों ने कब्जे वाले दिनों में जिंदगी गुजार दी।'' स्वरुप ने कहा, 'पाकिस्तान के पीएम विदेशी कब्जे की बात कह रहे हैं. कब्जा करने वाले की गलती. हम पाक अधिकृत कश्मीर को जल्द से जल्द खाली करने की मांग करते हैं.'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें