अवैध शराब के आरोपित को भेजा जेल
उसे 24 सितंबर को नाल सीआई नरेन्द्र पूनिया के नेतृत्व में एक टीम ने थाने से करीब सात किलोमीटर दूर नाकाबंदी के दौरान गांधी प्याऊ के पास गिरफ्तार किया था।
तब से वह रिमांड पर था। डंपर में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 720 कार्टून थे। कुल 33 हजार 600 पव्वे इनमें थे। यह शराब केवल हरियाणा में बेचने के लिए थी।
यह डंपर बाड़मेर के लांगेरा गांव का निवासी प्रेमसिंह (30) चला रहा था।
यह डंपर गुजरात के किसी शख्स का है। इस बारे में नाम व नंबर मिले हैं जिसके आधार पर पता किया जा रहा है।
पूछताछ में चालक ने बताया कि उसे तारानगर व भादरा के बीच साहवा में एक होटल पर शराब सौंपी गई। इसे गुजरात ले जाना था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें