जोधपुर अब उद्योगपति केपुत्र ने महिला के खिलाफ दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मामला
उद्योगपति व पार्षद हरिगोपाल राठी के पुत्र पर यौन शोषण तथा धोखाधड़ी के अलग-अलग मामले दर्ज करवाने वाली महिला के खिलाफ अब ब्लैकमेलिंग की एफआईआर शास्त्रीनगर थाने में दर्ज करवाई गई है।
पुलिस के अनुसार कबूतरों का चौक भजन चौकी निवासी गोपाल पुत्र हरिगोपाल राठी ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर कोलाकात की 25 वर्षीय महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग तथा रुपए मांगने का मामला दर्ज कराया है।
उसका आरोप है कि महिला राठी सहित परिवार के अन्य लोगों पर झूठे आरोप लगा रही है। साथ ही उन्हें ब्लैकमेल भी कर रही है। जिससे सभी मानसिक तनाव में हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 384, 385 व 504 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। थानाधिकारी आनंदसिंह राजपुरोहित जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि गत माह महिला ने राठी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। फिर दोनों में समझौता भी हो गया।
तब पुलिस ने एफआर लगाकर जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी थी। इसके बाद दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया। जिस पर महिला ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की एक और प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें