बुधवार, 30 सितंबर 2015

नई दिल्ली।राजस्थान कैडर की दो महिला आईपीएस सुलझाएंगी शीना मर्डर केस की गुत्थी



नई दिल्ली।राजस्थान कैडर की दो महिला आईपीएस सुलझाएंगी शीना मर्डर केस की गुत्थी


शीना बोरा मर्डर केस में मुकदमा दर्ज करने के बाद सीबीआई ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस गुत्थी को सुलझाने के लिए राजस्थान कैडर की दो महिला आईपीएस अधिकारियों की नियुक्तिकी गई है।

सीबीआई की एक टीम इस मामले में पूछताछ के लिए मुंबई पहुंचेगी। दोनों महिला आईपीएस अधिकारियों में 1989 बैच की आईपीएस नीना सिंह और लता मनोज कुमार शामिल हैं। नीना ज्वाइंट डायरेक्टर स्पेशल क्राइम यूनिट हैं जबकि लता स्पेशल क्राइम में डीआईजी के पद पर हैं।

सीबीआई की एक टीम मुंबई में मुख्य आरोपी बनाई गई इंद्राणी मुखर्जी के अलावा दूसरे आरोपी संजीव खन्ना और श्यामवर राय से जेल में ही पूछताछ करेगी। इसके लिए सीबीआई कोर्ट से इजाजत लेगी।

आरोपियों से किस तरह के सवाल किए जाएंगे इसका खाका सीबीआई टीम ने तैयार कर लिया है। इसके अलावा इंद्राणी मुखर्जी के पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी से भी पूछताछ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें