मंगलवार, 29 सितंबर 2015

नवादा।नवादा रैली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोगों ने दिखाई चप्पलें, लगे मोदी-मोदी के नारे



नवादा।नवादा रैली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोगों ने दिखाई चप्पलें, लगे मोदी-मोदी के नारे
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मंगलवार को नवादा में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली में लोगों ने चप्पले दिखाई, यहीं नहीं मोदी-मोदी के नारे भी लगाए गए। इस दौरान रैली में जमकर हंगामा हुआ। चप्पल दिखाने वाले बीजेपी कार्यकर्ता थे या आम लोग इस बात का पता अभी नहीं चल सका है।



दिखाई गई चप्पले, लगे मोदी-मोदी के नारे

नवादा के वारसलीगंज में महागठबंध (जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस) के उम्मीदवार के पक्ष में नीतीश कुमार मंगलवार को पहुंचे। नीतीश कुमार जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए, करीब 20-25 लोगों ने उन्हें चप्पल दिखाई और साथ ही जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाए। इन नारों से नीतीश को बोलने में परेशानी का भी सामना करना पड़ा और कुछ लम्हे के लिए तो उन्हें अपना भाषण रोकना भी पड़ा।







विरोध पर नीतीश ने क्या कहा?

इस दौरान सीएम नीतीश ने विरोध करने वालों से कहा- मैं जानता हूं कि आप लोग कौन है? इसके बाद जेडीयू कार्यकर्ता ने विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। फिर नीतीश कुमार ने अपनी स्पीच दी। वैसे तो चुनाव में विरोध, चप्पल दिखाना, झंडे दिखाना कोई नया नहीं है। लेकिन, बिहार के इस चुनाव में ऐसा पहली बार है जब नीतीश कुमार जैसे किसी कद्दावर नेता की सभा में चप्पल उछाली गई है।

बीकानेर. कुईं धंसने से युवक की मृत्यु

बीकानेर. कुईं धंसने से युवक की मृत्यु


बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़. कस्बे में स्टेशन रोड पर निर्माणाधीन पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को कुईं खोदते समय एक युवक रेत में दब गया।

उसे करीब पांच घण्टे की मशक्कत के बाद मृत बाहर निकाला जा सका। यहां दुग्ध डेयरी के सामने उप अधीक्षक कार्यालय बन कर तैयार हो चुका है।

इसमें शौचालय के लिए मंगलवार को बीकानेर के दो युवक कुईं खोद रहे थे। तभी मिट्टी धंस गई और इसमें बीकानेर की अम्बेडकर कॉलोनी निवासी मांगीलाल नायक (28) दब गया।

इसकी सूचना मिलने के बाद उपखण्ड अधिकारी होशियार सिंह, उप अधीक्षक बन्नेसिंह, तहसीलदार सत्यनारायण सुथार, थानाधिकारी निकेत पारीक, अधिशासी अधिकारी नूर मोहम्मद, निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता विजय कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए और जेसीबी मंगवाई।

तीन जेसीबी के पहुंचने के बाद खुदाई का काम शुरू किया गया। मिट्टी सूखी होने के कारण वह बार बार धंसने लगी।

करीब पांच घण्टे की मशक्कत के बाद युवक को मृत अवस्था में बाहर निकाला जा सका।

पुलिस सुरक्षा में अदालत आएगा एसपी को ट्रेस करवाने वाला

पुलिस सुरक्षा में अदालत आएगा एसपी को ट्रेस करवाने वाला

कोटा. पिछले साल तत्कालीन एसपी सत्यवीर सिंह को दो लाख रुपए की रिश्वत मामले में ट्रेस करवाने वाला फरियादी अब्दुल मतीन मंगलवार को पुलिस सुरक्षा में अदालत में बयान देने जाएगा।

छावनी निवासी अब्दुल मतीन ने एसीबी जयपुर में एक प्रार्थना पत्र पेश किया था। इसमें उसे मामले के आरोपितों की ओर से रिश्तेदारों के माध्यम से धमकी दिए जाने की शिकायत की थी। उस प्रार्थना पत्र को एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय कोटा के न्यायाधीश को भेजा।

इस पर न्यायाधीश ने नयापुरा और गुमानपुरा पुलिस को आदेश दिया कि वे मतीन को सुरक्षा प्रदान करेंगे। मंगलवार को मतीन के अदालत में बयान होने है, जबकि बुधवार को निलम्बित एसपी सत्यवीर सिंह के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति जारी करने वाले तत्कालीन उप शासन सचिव (कार्मिक) राजेश कुमार चौहान के बयान होंगे।

गौरतलब है कि गत वर्ष 27 मई को मतीन की शिकायत पर एसीबी जयपुर ने तत्कालीन एसपी सत्यवीर सिंह और मध्यस्थ दम्पती निसार अहमद व फरहीन को गिरफ्तार किया था। फिलहाल तीनों आरोपित जमातन पर रिहा हैं।

रुद्राक्ष हत्याकांड में भी होंगे बयान

इधर, जवाहर नगर थाना क्षेत्र में गत वर्ष अक्टूबर में हुए 7 वर्षीय बालक रुद्राक्ष हांडा हत्याकांड मामले की सुनवाई एडीजे क्रम 5 अदालत में मंगलवार और बुधवार को होगी। दोनों दिन 4-4 गवाहों के बयान होंगे। इनमें बालक रुद्राक्ष की मां श्रद्धा हांडा के भी बयान होंगे।

हैवानियत: मां-बेटे ने बहू पर ढहाया ऐसा कहर जिसे देखने वालों की भी भर आई आंखें


हैवानियत: मां-बेटे ने बहू पर ढहाया ऐसा कहर जिसे देखने वालों की भी भर आई आंखें


सीकर. बंद कमरे से उसे बाहर लाया गया तो उसका गला रूंधा हुआ था। चाहकर भी वह बोल नहीं पा रही थी। इशारों में पानी मांगा और बच्चों से लिपट गई। कुछ देर बाद उसके गले से आवाज निकली तो ससुराल में मिली प्रताडऩा को सुनकर हर किसी की आंख भर आई। प्रताडऩा के निशान उसके सिर और शरीर पर कई जगह साफ दिखाई दे रहे थे। यह दर्दनाक वाकिया सोमवार रात शहर के रामलीला मैदान क्षेत्र में हुआ।


ज्योति से मारपीट और उसके कमरे में बंद करने का खुलासा उसके लगातार सुनाई दे रहे रुदन से हुआ। आसपास के लोगों ने पहले तो इस पर ध्यान नहीं दिया। लगातार रुदन सुनकर मोहल्ले के लोग रात को उसके घर गए तो विवेक मोहल्ले के लोगों से भी उलझ गया। लोगों ने इसकी जानकारी ज्योति के पिता अजीतगढ़ निवासी महेश चंद्र को दी। उसके पीहर पक्ष के लोग रात करीब नौ बजे सीकर पहुंचे तब स्टोर रूम में बंद ज्योति को बाहर लाया गया। वजह थी दहेज की मांग और सास-बहू में तकरार। जिसकी शिकार बनी बहू ज्योति शर्मा। पति और सास ने ज्योति से दिनभर मारपीट की और कमरे में बंद रखा। पीने को पानी तक नहीं दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ज्योति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर उसके पति विवेक को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट में ज्यादा चोटें आने पर ज्योति को कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

पाली रोडवेज बीएस अनियंत्रित होकर पलटी ,३० यात्री घायल ,जोधौर रेफर

पाली रोडवेज बीएस अनियंत्रित होकर पलटी ,३० यात्री घायल ,जोधौर रेफर 


 पाली जिला मुख्यालय से दूर शनिमंदिर के पॉड्स अभी सरकारी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर  गयी जिससे उसमे सवार तीस यात्री घायल हो गए। घघायलो को बांगड़ अस्पताल उपचार के  , विधायक ज्ञान पारख और जिला कलेक्टर अस्पताल पहुँच घायलो किओ सुध ले ,गंभीर घायलो को जोधपुर रेफर किया 

बीकानेर कलक्टर व एसपी हाईकोर्ट में पेश

बीकानेर कलक्टर व एसपी हाईकोर्ट में पेश

जोधपुर.नोखा बीकानेर जोधपुर.नोखा बीकानेर की जिला कलक्टर पूनम व पुलिस अधीक्षक संतोष चालके सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट में पेश हुए।

पिछले वर्ष कोर्ट के आदेश से नोखा में कटला चौक व सदर बाजार से ठेलाधारको को हटा दिया गया था। लेकिन वे फिर से वहां काबिज हो गए, इस पर सह याचिकाकर्ता बाबूलाल ने अधिवक्ता डीडी चितलांगिया के माध्यम से आवेदन पेश किया।

जिस पर खण्डपीठ ने बीकानेर के जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए थे।

सोमवार को खण्डपीठ ने जिला प्रशासन को इस मामले में लगातार मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश देने के साथ ही याचिका का निस्तारण कर दिया।

उपखंड अधिकारी एस.एम. शाह ने बताया कि शाम को बीकानेर लौटते हुए जिला कलक्टर ने नोखा में स्थानीय प्रशासन की बैठक ली।

इसमें कलक्टर ने हिदायत दी कि इस क्षेत्र में कोई भी सब्जी, मनिहारी आदि के ठेले नहीं लगना चाहिए।

पंजाब: 9 महीने तक सबूत जुटाए, ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खुद ढूंढ़े रेपिस्ट

पंजाब: 9 महीने तक सबूत जुटाए, ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खुद ढूंढ़े रेपिस्ट
पंजाब: 9 महीने तक सबूत जुटाए, ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खुद ढूंढ़े रेपिस्ट
अमृतसर. इसी साल जनवरी में रेप का शिकार हुई पंजाब की एक लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर आरोपियों को खोज निकाला। इतना ही नहीं उसने आरोपियों के खिलाफ सबूत भी जुटाए। अब पुलिस भी उसके जज्बे को सलाम कर रही है। सोमवार को प्रीतो (बदला हुआ नाम) ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए। पुलिस आरोपियों के खिलाफ छापेमारी कर उन्हें अरेस्ट करने की कोशिश कर रही है।

क्या है मामला?

इसी साल 28 जनवरी को प्रीतो गुरदासपुर के बस स्टैंड पर अपने ब्वॉयफ्रेंड का इंतजार कर रही थी। वहीं चार लड़के भी मौजूद थे। कुछ देर बाद उनमें से एक लड़का गाड़ी लेकर आया। चारों मिलकर लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर एक सुनसान जगह ले गए। वहां लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। लड़की को गंभीर हालत में वहीं छोड़कर चारों आरोपी फरार हो गए।

ब्वॉयफ्रेंड ने की हेल्प

रेप के बाद लड़की के ब्वॉयफ्रेंड ने उसका इलाज कराया। कुछ दिनों बाद जब लड़की ठीक हो गई तो दोनों ने शादी कर ली। दोनों की फैमिली को यह शादी अलग जाति होने की वजह से मंजूर नहीं थी। लड़की के मुताबिक, उसने फैमिली सपोर्ट न होने की वजह से पुलिस में भी शिकायत दर्ज नहीं कराई लेकिन वह आरोपियों को सजा दिलवाना चाहती थी। वह ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खुद आरोपियों की तलाश में जुट गई। उस जगह पर गई जहां उससे रेप किया गया था। इसके बाद बस स्टैंड के उस रेस्टोरेंट में गई जिसके बाहर से उसे किडनैप किया गया था। रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज हासिल किए। फुटेज में दो आरोपी नजर आते हैं। इसके बाद उसने आसपास के गांवों में आरोपियों की तलाश शुरू की। आखिरकार उसने दो आरोपियों की शिनाख्त कर ली। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान भी दर्ज किए गए। हालांकि अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

क्या कहती है पुलिस?

लड़की और लड़के के हौसले, हिम्मत को बेकार नहीं जाने देंगे। इतने बड़े हादसे के बाद लड़की टूटी नहीं और लड़के ने भी उसे अपनाया। हम सभी आरोपियों को जल्द अरेस्ट करेंगे।




- अमनदीप सिंह, एचएचओ

NASA का दावा- मंगल ग्रह पर बह रहा है पानी

NASA का दावा- मंगल ग्रह पर बह रहा है पानी
मंगल ग्रह पर भविष्य में बस्तियां बसाने की कल्पना अब सिर्फ कहानियों तक सिमट कर नहीं रहेगी, क्योंकि मंगल ग्रह की सतह पर पानी तरल अवस्था में देखा गया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सोमवार को यह जानकारी दी है.

नासा के खगोलीय विज्ञान विभाग के निदेशक जिम ग्रीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'मंगल एक सूखा और बंजर ग्रह नहीं है जैसा कि पहले सोचा जाता था. कुछ निश्चित परिस्थितियों में पानी तरल अवस्था में मंगल पर पाया गया है.' वैज्ञानिक लंबे समय से यह मानते आ रहे थे कि कभी पूरे लाल ग्रह पर पानी भरपूर मात्रा में बहता था.

ग्रीन ने बताया कि तीन अरब साल पहले जलवायु में आए बड़े बदलावों के कारण मंगल का सारा रूप बदल गया. ग्रीन ने कहा, 'आज हम इस ग्रह के बारे में अपनी समझ को क्रांतिकारी आकार दे रहे हैं. हमारे रोवर्स ने पता लगाया है कि वहां हवा में कहीं अधिक आद्रता है.' इस ग्रह की सतह की खोज में जुटे रोवर्स ने यह भी पाया है कि इसकी मिट्टी पहले लगाए गए अनुमानों से कहीं अधिक नम है.







4 शादियां कर चुका था ये नेता, प्रेमी संग भागी चौथी पत्नी तो खुद को मारी गोली

4 शादियां कर चुका था ये नेता, प्रेमी संग भागी चौथी पत्नी तो खुद को मारी गोली
कांग्रसी नेता सुभाष चंद्र और उसकी चौथी पत्नी मनीषा की फाइल फोटो

जालंधर। पंजाब में एक कांग्रेस नेता की चौथी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई। जिससे दुखी होकर कांग्रेस नेता सुभाष चंद्र ने खुद को गोली मार ली। उनके पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। इसके आधार पर चौथी पत्नी मनीषा, उसकी मां सीता और प्रेमी राज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने देर रात चौथी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

सुभाष चंद्र (34) पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मायनॉरिटी सेल के जिला डिप्टी चेयरमैन थे। उनकी पहली पत्नी रेखा के साथ दस साल पहले तलाक हो गया था। दूसरी पत्नी छोड़कर चली गई थी। सात साल पहले सुभाष की तारा के साथ तीसरी शादी हुई। तारा से उनको पांच साल का बेटा है। सुभाष की चौथी शादी करीब चार साल पहले मनीषा के साथ हुई थी। मनीषा से दो साल का बेटा युवराज है। बताते हैं कि पहली तीन शादियां परिवार ने करवाई थी, जबकि चौथी लव मैरिज थी। सुभाष की मां कृष्णा ने कहा कि तारा और मनीषा दोनों बहुएं एक साथ रह रही थीं। कुछ समय पहले मनीषा का राज नामक युवक के साथ अफेयर शुरू हो गया। करीब 15 दिन पहले मनीषा राज के साथ भाग गई। मनीषा के भागने से उसको काफी ठेस पहुंची। वह परेशान रहने लगा था। दो बजे के करीब सुभाष ने गोली मार सुसाइड कर ली। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मनीषा ने मुझे धोखा दिया। इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूं। 2002 में सुभाष ने लोक जन शक्ति पार्टी से चुनाव लड़ा था। हारने के बाद वह कांग्रेस में चला गया था।

सुसाइड नोट में लिखा पत्नी का प्रेमी धमकी देता था

मैं सुभाष चंद्र पुत्र श्री धर्मपाल मोहल्ला जगतपुरा अपनी जान लेने से पहले यह लिख रहा हूं की क्यों मैने जान दी। क्योंकि मेरी पत्नी मनीषा उर्फ मुन्नी ने मुझे धोखा दिया। वह इसलिए मनीषा के राज लड़के के साथ अवैध संबंध थे। राज और मेरी सासा सीता इन दोनों ने मिलकर मेरा घर उजाड़ा है। मनीषा के साथ शादी हुए 4 साल हो गए, एक लड़का भी है। वह पहले भी घर से 2 बार भाग चुकी है। बिना वजह अबकी बार मनीषा तीसरी बार घर से भागी और मेरे खिलाफ दरखास्त दे दी। पुलिस अफसर जी ने हमें 2 दिन का टाइम दिया पर मनीषा और उसकी मां को राज ने कही दूर भेज दिया। मैंने अपनी सास को फोन किया पर बंद था। मेरी कोई गलती नहीं थी। फिर भी मनीषा ने मुझे धोखा दिया। मेरे लाख समझाने पर मनीषा नहीं मानी। राज ने मुझे धमकी दी थी कि अगर मनीषा का पीछा नहीं छोड़ा तो तेरे पूरे परिवार को मार दूंगा। यह पिस्टल कैरी पूली के ऊपर मिली थी। जिससे मैं अपनी जान दे रहा हूं। इसमें मेरे घर वालों का काई कसूर नहीं।

नेपाल की रहने वाली है मनीषा

एसएचओ कुलवंत सिंह ने कहा कि मौके से दो पेजों का सुसाइड नोट मिला है। उसको कब्जे में ले लिया गया है। सुसाइड नोट के आधार पर सुभाष की चौथी पत्नी मनीषा, सास सीता व मनीषा के आशिक राज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है। मनीषा नेपाल की रहने वाली है। उसका फिलहाल पता बसंत फैक्ट्री बाईपास रोड मिला है। राज भी बाईपास रोड के पास का रहने वाला है।