पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जैसलमेर एवं पोकरण में स्वैच्छिक रक्तदान षिविर का आयोजन
जैसलमेर में 33 एवं पोकरण में 12 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
रक्तदान जीवन के लिए सबसे बडा महादान है जैसलमेर, 25 सितंबर/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया। इसी कडी में जैसलमेर में एसबीके राजकीय महाविद्यालय तथा पोकरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वैच्छिक रक्तदान षिविर का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाई ‘‘अ’’ व ‘‘ब‘‘ के तृतीय एक दिवसीय षिविर का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया। इस रक्तदान षिविर में एनसीसी, स्काऊट रोवर, जिले के राजकीय कन्या महाविद्यालय, पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय, राजकीय आईटीआई, जगतम्बा आईटीआई, डाईट के स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राअेां ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जैसलमेर महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान षिविर का उद्घाटन जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीस्थ शर्मा, सीएमएचओ डाॅ. नैनाराम नायक तथा महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ जे.के. पुरोहित के साथ ही महाविद्यालय के व्याख्याता एवं एन.सी.सी. स्काउट व विधालय के विधार्थीगण उपस्थित थे। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं को अपनी ओर से बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बडा महादान है जो कि मनुष्य के जीवन को बचाने के लिए बहुत काम आता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नियमित रूप से रक्तदान करता है उसका शरीर भी स्वस्थ रहता है वहीं जिस बीमार व्यक्ति के लिए उसका रक्त काम आता है एवं उसको जीवनदान मिलता है तो उसकी दुआ भी उसके लिए बहुत पुण्य के समान होती है। उन्होंने रक्तदाताओं को अपने हाथो से ज्यूस पिलाया। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राज्य सरकार द्वारा रक्तदान षिविर का जो पूरे प्रदेष में आयोजन करवाया गया है वह बहुत ही उपयोगी सिद्व होगा। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति स्वैच्छा से रक्तदान करता है तो उसका खून जरूरतमंद व्यक्ति के लिए अमृत के समान काम आता है। उन्होंने उभरने वाली मौसमी बीमारियों यथा स्वाइन फ्लू तथा डेगू के बारे में बताया तथा कहा कि इन रोगों से ग्रस्त मरीजों को रक्त की आवष्यकता रहती है एवं इस रक्तदान षिविर में संग्रहित हुआ रक्त ऐसे लोगो के लिए जीवन उपयोगी रूप में काम आएगा। उन्होंने कहा कि जैसलमेर में इस प्रकार के रक्तदान षिविरों के आयोजन से श्री जवाहिर चिकित्सालय में भी ब्लड बैंक में रक्त की बढोतरी भी होगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीस्थ शर्मा तथा सीएमएचओ डाॅ. नैनाराम नायक ने सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को बधाई दी तथा बताया की इस षिविर से राजकीय जवाहर चिकित्सालय की ब्लड बैक समृद्ध होगी। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की। उन्होंने रक्तदान करने वालों को बधाई दी तथा कहा कि आप एक पुनीत कार्य का हिस्सा बन रहे हो। इस कार्य के द्वारा हम किसी को नया जीवन दे सकते है। महाविद्यालय वरिष्ठ व्याख्याता के.आर. गर्ग ने इस कार्य के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया गया। इस कार्य में गायत्री परिवार की तरफ से सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को चुकन्दर का ज्यूस पिलाया गया। एन.सी.सी अधिकारी लेफ्टिनेट अषोक तंवर ने इस षिविर में महाविद्यालय की ओर से केन्द्रीय भूमिका निभाई। इस षिविर में महेषकुमार शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह, रामपाल सिंह, चतर सिंह, भवानी सिंह, नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार, राकेष कुमार, पूर्व विद्यार्थी पुरखदान एवं सामान्य जन सहित कुल 33 लोगों ने रक्तदान किया। ब्लड बैक प्रभारी डाॅ दामोदर खत्री के नेतृत्व में गणपतलाल एवं राजेन्द्र आचार्य की टीम ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाई ‘‘अ’’ व ‘‘ब‘‘ के सयुक्त षिविर के कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार चंदेल ने सभी रक्तदाताओं तथा ब्लड बैक टीम को सहयोग करने के लिए घन्यवाद ज्ञापित किया। कैम्पस ऐम्बसडर शंभू सिंह सोढा तथा मूलसिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। इस षिविर में अषोक दलाल, डाॅ एस.एस. मीना, नेमीचंद गर्ग, संजीव कुमार वर्मा, डाॅ रमेष चंद्र मीना, एन.डी. प्रजापत, पूराराम, राजेन्द्र प्रसाद, विकास केवलिया, सुखसिंह, नरसिंह, टेलाराम, मनोहर सिंह, हरिराम, समदा देवी ने सहयोग किया। पोकरण में 12 ने किया स्वैच्छिक रक्तदान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर पोकरण में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अनिल गुप्ता, चिकित्सालय के डाॅ. चैधरी के साथ ही महाविधालय के प्राचार्य, प्राध्यापक गणपतलाल सुथार उपस्थित थे। इस स्वैच्छिक रक्तदान षिविर में 12 विधार्थियों ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक के तकनीषियन कैलाष छंगाणी ने सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं का रक्त निकाला। रक्तदाताओं को ज्यूस पिलाया गया एवं अधिकारियों ने इस पुनीत कार्य के लिए उनको हार्दिक बधाई दी।---000---
राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता जागरुकता अभियान में जिला कलक्टर शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ
स्वच्छता कार्यक्रम, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों
ने झाडू निकाल कर की सफाई, दिया स्वच्छता का संदेष
स्वच्छता रैली को झण्डी दिखा कर किया रवाना जैसलमेर, 25 सितंबर/ स्वच्छ भारत मिषन के तहत राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता जारुकता अभियान 25 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को स्वच्छता जागरुकता अभियान का आगाज स्वच्छता रैली एवं सफाई अभियान से किया गया। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने गड़सीसर से विद्यार्थियों की स्वच्छता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, तहसीलदार धरमराज गुर्जर, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चंद्रप्रकाष व्यास, पार्षद श्रीमती देवकी राठौड़ के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह जागरुकता रैली गड़सीसर चैराहा से होती हुई आसनी रोड़, नथमल की हवैली, गोपा चैक, मुख्य बाजार, गांधी चैक व हनुमान चैराहा से होती हुई अमर शहीद सागरमल गोपा विधालय पहुंची। रैली में संभागियों ने स्वच्छता से ओत-प्रोत नारे लगाते हुए लोगो को स्वच्छता के प्रति संदेष दिया एवं सीख दी कि वे अपने आस-पडौस में स्वच्छता रखें। सागरमल गोपा विधालय में रैली का समापन हुआ जहां पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वच्छता के प्रति अपने घर एवं आस-पडौस में पूरा संदेष पहुंचावें एवं लोगो को स्वच्छता के प्रति प्रेरित भी करें। उन्होंने विधार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे इस अभियान में तन-मन से जुटेंगे तो जैसलमेर स्वर्णनगरी नियमित रूप से साफ-सुथरी नजर भी आएगी। झाडू निकालकर की सफाई स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा के नेतृत्व में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उप वन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर शर्मा, डाॅ. ख्याति माथुर के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों ने गडीसर प्रौल से अपने हाथो से झाडू निकालकर सफाई की एवं लोगो को संदेष दिया कि सफाई का कितना महत्व है। इन्होंने गडीसर प्रौल से होते हुए आसनी रोड, नथमल की हवेली, गोपा चैक एवं मुख्य बाजार तक झाडू निकालकर पूरे क्षेत्र को साफ-सुथरा किया। इनके साथ नगरपरिषद के सफाई कर्मचारी भी सफाई में जुटे रहें एवं उन्होंने एकत्रित किए गए कचरे को टेªक्टर में डालकर निर्धारित स्थल पर उस कचरे को डाला। जिला कलक्टर शर्मा ने इस सफाई अभियान के दौरान दुकानदारों को कडी हिदायत दी कि वे किसी भी सूरत में अपनी दुकान के कचरे को बाहर नही डालेंगे बल्कि अपने पास बाल्टी या अन्य कचरा पात्र रखकर उसमे कचरा डालेंगे एवं उस कचरे को शाम को जाते वक्त नगरपरिषद द्वारा बाजारों के बीच में जो बडे कचरा पात्र रखे गए है उसमे उसको डालेंगे। उन्होंने सीख दी कि जब दुकानदार इस प्रकार की शुरूआत करेंगे तो बाजार में कहीं भी कचरा नजर नही आएगा। उन्होंने सफाई अभियान के दौरान शहर के वासिन्दो को भी यह संदेष दिया कि जब पूरा प्रषासन एक दिन श्रमदान करके सफाई के कार्य को कर रहे है तो उन्हें भी इस कार्य में पूर्ण सहभागिता दर्ज करानी चाहिए एवं ऐसे अभियानो में उन्हें बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए। सफाई अभियान की शुरूआत प्रातः 7.30 बजे से ही कर दी गई एवं सभी अधिकारियों ने टीम भावना से कार्य करके इस स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराई एवं सफाई कार्य को अंजाम दिया। इस सफाई अभियान में तहसीलदार धर्मराज गुजर, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण, आयुक्त नगरपरिषद इन्द्रसिंह राठौड के साथ ही अन्य जिलाधिकारी शामिल हुए एवं सफाई अपने हाथो से झाडू निकालकर की। ---000---
देताणी मंे दो जगह हुई ईद की नमाज
जिलानी जमात ने पूर्व मंत्री के साथ नमाज की ईद पढने से किया इंकार बाड़मेर 25.09.15पूर्व मंत्री अमीन खां के गांव देताणी मंे जिलानी जमात ने अलग से ईद की नमाज अदा की। जिलानी जमात के खलीफा हाजी केसर नोहड़ी ने बताया कि जिलानी जमात पूर्व मंत्री अमीन खां के साथ ईद की नमाज पढने से मना कर दिया। नई ईदगाह में जाकर जीलानी जमान ने ईद की नमाज अदा की।
बाड़मेर 108 दीपक की महाआरती का होगा आयोजन बाड़मेर शहर के हमीरपुर स्थित ओबीसी बैंक की गली में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में बिराजे सिद्धि विनायक के समक्ष शनिवार शाम को 108 दीपक की महाआरती का आयोजन किया जाएगा । 108 दीपक की महाआरती को लेकर शुक्रवार दोपहर को सिद्धि विनायक युवा ग्रुप की बैठक आयोजित हुई जिसमे ग्रुप के सदस्य मुकेश मालू ने कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों से महाआरती को सफल बनाने का आव्हन किया। साथ ही गणेश स्थापना से लेकर आज दिन तक आयोजित हुए कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और कार्यक्रम सफल बनाने वाले भक्तो का आभार भी जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रुप सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बाड़मेर। प्रवीण सिंह बने जिलाध्यक्षबाड़मेर। श्री राजपूत करणी सेना के प्रधान संरक्षक प्रेमसिंह साँजु और प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने नियुक्ति पत्र जारी कर बाड़मेर जिले के जिलाध्यक्ष पद पर प्रवीण सिंह आगोर को नियुक्त किया प्रवीण सिंह आगोर के जिलाध्यक्ष बनने पर राजपूत समाज में ख़ुशी की लहर है। साँजु ने प्रवीण सिंह को जिलाध्यक्ष नियुक्त कर जिले में समाज के हित ने कार्य करने समाज के उत्थान में अहम भागीदारी निभाने की मुहीम पर चर्चा की। इस अवसर पर प्रवीण सिंह ने कहा की श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष पद रहते समाज हित और समाज के उत्थान को लेकर कार्य करेंगे।
न्यूयॉर्क।PM मोदी ने 'ऑटोग्राफ वाला तिरंगा' देकर तोड़ा फ्लैग कोड? विदेश मंत्रालय ने शेफ से वापस लिया झंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अमरीका के दौरे पर शेफ विकास खन्ना को कथित तौर पर ऑटोग्राफ वाला तिरंगा देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल इंडियन फ्लैग कोड के मुताबिक तिरंगे झंडे पर कुछ भी लिखा नहीं जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि भारत के विदेश मंत्रालय ने उनसे वह झंडा वापस ले लिया है। विकास खन्ना के मुताबिक पीएम मोदी ने झंडे पर दस्तखत किए हैं।क्या कहता है इंडियन फ्लैग कोड?2002 से लागू इंडियन फ्लैग कोड (भारतीय झंडा संहिता- 2002) के भाग-3 (धारा-5) में झंडे के दुरुपयोग से संबंधित बातें बताई गई है। उन्हीं में 3.28 बिंदु में साफ साफ स्पष्ट है कि झंडे पर किसी प्रकार के अक्षर नहीं लिखे जाएंगे। अर्थात् झंडे पर किसी भी तरह के अक्षर लिखे होना झंडे का दुरुपयोग माना जाएगा। पीएम मोदी ने लगाया गलेपीएम मोदी और सीईओज के गुरुवार रात हुए डिनर के लिए विकास खन्ना और उनकी टीम से डिशेज तैयार की थीं। खन्ना ने बताया कि उन्होंने भारत के 26 त्योहारों के मुताबिक 26 खास डिशेज तैयार की थी। विकास के अनुसार डिनर के मेनू से पीएम बेहद खुश हुए थे। उन्होंने विकास खन्ना को गले लगाया और ऑटोग्राफ के साथ झंडा दिया था।सुधार, पारदिर्शता और सरल प्रक्रिया हमारी प्राथमिकता :मोदीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि निर्णय की सरल एवं त्वरित प्रक्रिया, पारदर्शिता और शासन के तौर-तरीकों में सुधार उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने दुनिया के प्रमुख उद्योगपतियों से भारत में निवेश की अपील भी की। मोदी ने इन सीईओ से भारत में निवेश से जुड़ी चिंताओं पर भी बात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में गिरावट आ रही है, लेकिन भारत में इसमें 40 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। यह इजाफा देश में हो रहे आर्थिक बदलावों का प्रतीक है।
नई दिल्ली।विदेश मंत्रालय में भारी फेरबदल: पाकिस्तान, चीन और संयुक्त राष्ट्र में नए दूतसरकार ने विदेश मंत्रालय के भारी फेरबदल करते हुए पाकिस्तान, चीन, ब्रिटेन और संयुक्त राष्ट्र में भारत के नए राजदूतों की नियुक्ति की है। इस फेरबदल के तहत सात राजदूतों और उच्चायुक्तों की अदला-बदली की गई है। पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, संयुक्त राष्ट्र, जापान, इटली और रूस में भारतीय प्रतिनिधियों को बदला गया है। भूटान में भारत के राजदूत गौतम बम्बावले अब पाकिस्तान में नए उच्चायुक्त होंगे। पाकिस्तान में वर्तमान भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन दिसम्बर में रिटायर हो रहे हैं। वही, विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि होंगे। ब्रिटेन में रंजन मथाई की जगह फिलहाल विदेश मंत्रालय में 'पश्चिम' के सचिव नवतेज सरना नए भारतीय उच्चायुक्त होंगे। जर्मनी में भारत के राजदूत विजय गोखले बीजिंग में अशोक कांथा जगह लेंगे। ढाका बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त पंकज सरन रूस में पीएस राघवन की जगह नए राजदूत बनेंगे। मैक्सिको में भारतीय राजदूत सुजान चिनॉय को दीपा वाधवा के स्थान पर जापान में राजदूत बनाकर भेजे जाने की तैयारी है। थाईलैंड में भारतीय के मौजूदा राजदूत हर्ष वी श्रींगला को बांग्लादेश का राजदूत बनाया जा रहा है।दिसम्बर से नियुक्ति विदेशों में तैनात भारतीय राजनयिकों की व्यापक पैमाने पर बदलाव की उम्मीद की जा रही थी क्योकि विदेश सचिव एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति के अनुसार विदेशी संबंधों के संचालन के लिए अपनी टीम को लाना चाहते थे। इनमें से ज्यादातर पदों पर नियुक्ति दिसंबर के अंत से लेकर जनवरी की शुरुआत तक होगी।
नई दिल्ली खनन महाघूसकांड: कांग्रेस ने की राजे के इस्तीफे और सीबीआई जांच की मांंग खनन महाघूसकांड मामले में कांग्रेस ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से तुरंत प्रभाव से इस्तीफे और पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है। नई दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि खनन महाघूसकांड की सीबीआई जांच के बाद सच्चाई सामने आ जायेगी। सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम लेते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस घोटाले की सुई सिर्फ अधिकारियों तक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि महाघूसकांड का प्रमुख आरोपी निलंबित आईएएस अशोक सिंघवी राजे के पिछले मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान भी खनन सचिव के पद पर रहा। सचिन पायलट ने कहा कि किसी भी हालत में सरकार खनन नीलामी से बचना चाहती थी। 'पहले आओ पहले पाओ' नीति से सरकार की कमाई हुई थी। पायलट ने कहा कि आज़ाद भारत के इतिहास में राजस्थान में इतना बड़ा घोटाला कभी नहीं हुआ। पायलट के दिल्ली में जाकर खनन महाघूसकांड पर प्रेस कांफ्रेंस करने से साफ़ कि इस मामले पर राजे सरकार को घेरने के लिए प्रदेश कांग्रेस कोई कमी छोड़ना नहीं चाहती है। पायलट ने कहा कि लगभग 650 खानों के अवैध आवंटन में हुए हजारों करोड़ रूपयों के महाघोटाले पर खनिज राज्य मंत्री द्वारा इस सम्पूर्ण प्रकरण में अनिभिज्ञता जताई गई है। इससे स्पष्ट हो गया है कि खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव खान आवंटन में सीधे इस विभाग की कैबिनेट मंत्री जो स्वयं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे है, के निर्देशों पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इतने बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देना संभव नहीं है जब तक कि उसे शासन से प्रश्रय प्राप्त ना हो। पायलट ने कहा कि इस पूरे महाघूस कांड के पीछे के वास्तविक सूत्रधारों का बेनकाब होना जरूरी है जिसके लिए उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एसीबी मुख्यमंत्री की जवाबदेई को सुनिश्चित नहीं कर पायेगी इसलिए आवश्यक है कि इस सम्पूर्ण प्रकरण की जांच सीबीआई से हो।