शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता जागरुकता अभियान में जिला कलक्टर शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ



राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता जागरुकता अभियान में जिला कलक्टर शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ

स्वच्छता कार्यक्रम, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों

ने झाडू निकाल कर की सफाई, दिया स्वच्छता का संदेष

स्वच्छता रैली को झण्डी दिखा कर किया रवाना


जैसलमेर, 25 सितंबर/ स्वच्छ भारत मिषन के तहत राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता जारुकता अभियान 25 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को स्वच्छता जागरुकता अभियान का आगाज स्वच्छता रैली एवं सफाई अभियान से किया गया। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने गड़सीसर से विद्यार्थियों की स्वच्छता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, तहसीलदार धरमराज गुर्जर, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चंद्रप्रकाष व्यास, पार्षद श्रीमती देवकी राठौड़ के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह जागरुकता रैली गड़सीसर चैराहा से होती हुई आसनी रोड़, नथमल की हवैली, गोपा चैक, मुख्य बाजार, गांधी चैक व हनुमान चैराहा से होती हुई अमर शहीद सागरमल गोपा विधालय पहुंची। रैली में संभागियों ने स्वच्छता से ओत-प्रोत नारे लगाते हुए लोगो को स्वच्छता के प्रति संदेष दिया एवं सीख दी कि वे अपने आस-पडौस में स्वच्छता रखें। सागरमल गोपा विधालय में रैली का समापन हुआ जहां पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वच्छता के प्रति अपने घर एवं आस-पडौस में पूरा संदेष पहुंचावें एवं लोगो को स्वच्छता के प्रति प्रेरित भी करें। उन्होंने विधार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे इस अभियान में तन-मन से जुटेंगे तो जैसलमेर स्वर्णनगरी नियमित रूप से साफ-सुथरी नजर भी आएगी।

झाडू निकालकर की सफाई

स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा के नेतृत्व में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उप वन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर शर्मा, डाॅ. ख्याति माथुर के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों ने गडीसर प्रौल से अपने हाथो से झाडू निकालकर सफाई की एवं लोगो को संदेष दिया कि सफाई का कितना महत्व है। इन्होंने गडीसर प्रौल से होते हुए आसनी रोड, नथमल की हवेली, गोपा चैक एवं मुख्य बाजार तक झाडू निकालकर पूरे क्षेत्र को साफ-सुथरा किया। इनके साथ नगरपरिषद के सफाई कर्मचारी भी सफाई में जुटे रहें एवं उन्होंने एकत्रित किए गए कचरे को टेªक्टर में डालकर निर्धारित स्थल पर उस कचरे को डाला।

जिला कलक्टर शर्मा ने इस सफाई अभियान के दौरान दुकानदारों को कडी हिदायत दी कि वे किसी भी सूरत में अपनी दुकान के कचरे को बाहर नही डालेंगे बल्कि अपने पास बाल्टी या अन्य कचरा पात्र रखकर उसमे कचरा डालेंगे एवं उस कचरे को शाम को जाते वक्त नगरपरिषद द्वारा बाजारों के बीच में जो बडे कचरा पात्र रखे गए है उसमे उसको डालेंगे। उन्होंने सीख दी कि जब दुकानदार इस प्रकार की शुरूआत करेंगे तो बाजार में कहीं भी कचरा नजर नही आएगा। उन्होंने सफाई अभियान के दौरान शहर के वासिन्दो को भी यह संदेष दिया कि जब पूरा प्रषासन एक दिन श्रमदान करके सफाई के कार्य को कर रहे है तो उन्हें भी इस कार्य में पूर्ण सहभागिता दर्ज करानी चाहिए एवं ऐसे अभियानो में उन्हें बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए।

सफाई अभियान की शुरूआत प्रातः 7.30 बजे से ही कर दी गई एवं सभी अधिकारियों ने टीम भावना से कार्य करके इस स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराई एवं सफाई कार्य को अंजाम दिया। इस सफाई अभियान में तहसीलदार धर्मराज गुजर, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण, आयुक्त नगरपरिषद इन्द्रसिंह राठौड के साथ ही अन्य जिलाधिकारी शामिल हुए एवं सफाई अपने हाथो से झाडू निकालकर की।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें