शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

नई दिल्ली।विदेश मंत्रालय में भारी फेरबदल: पाकिस्तान, चीन और संयुक्त राष्ट्र में नए दूत



नई दिल्ली।विदेश मंत्रालय में भारी फेरबदल: पाकिस्तान, चीन और संयुक्त राष्ट्र में नए दूत

सरकार ने विदेश मंत्रालय के भारी फेरबदल करते हुए पाकिस्तान, चीन, ब्रिटेन और संयुक्त राष्ट्र में भारत के नए राजदूतों की नियुक्ति की है। इस फेरबदल के तहत सात राजदूतों और उच्चायुक्तों की अदला-बदली की गई है।



पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, संयुक्त राष्ट्र, जापान, इटली और रूस में भारतीय प्रतिनिधियों को बदला गया है। भूटान में भारत के राजदूत गौतम बम्बावले अब पाकिस्तान में नए उच्चायुक्त होंगे।



पाकिस्तान में वर्तमान भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन दिसम्बर में रिटायर हो रहे हैं। वही, विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि होंगे।







ब्रिटेन में रंजन मथाई की जगह फिलहाल विदेश मंत्रालय में 'पश्चिम' के सचिव नवतेज सरना नए भारतीय उच्चायुक्त होंगे। जर्मनी में भारत के राजदूत विजय गोखले बीजिंग में अशोक कांथा जगह लेंगे। ढाका बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त पंकज सरन रूस में पीएस राघवन की जगह नए राजदूत बनेंगे।



मैक्सिको में भारतीय राजदूत सुजान चिनॉय को दीपा वाधवा के स्थान पर जापान में राजदूत बनाकर भेजे जाने की तैयारी है। थाईलैंड में भारतीय के मौजूदा राजदूत हर्ष वी श्रींगला को बांग्लादेश का राजदूत बनाया जा रहा है।



दिसम्बर से नियुक्ति
विदेशों में तैनात भारतीय राजनयिकों की व्यापक पैमाने पर बदलाव की उम्मीद की जा रही थी क्योकि विदेश सचिव एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति के अनुसार विदेशी संबंधों के संचालन के लिए अपनी टीम को लाना चाहते थे। इनमें से ज्यादातर पदों पर नियुक्ति दिसंबर के अंत से लेकर जनवरी की शुरुआत तक होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें