शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

न्यूयॉर्क।PM मोदी ने 'ऑटोग्राफ वाला तिरंगा' देकर तोड़ा फ्लैग कोड? विदेश मंत्रालय ने शेफ से वापस लिया झंडा

न्यूयॉर्क।PM मोदी ने 'ऑटोग्राफ वाला तिरंगा' देकर तोड़ा फ्लैग कोड? विदेश मंत्रालय ने शेफ से वापस लिया झंडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अमरीका के दौरे पर शेफ विकास खन्ना को कथित तौर पर ऑटोग्राफ वाला तिरंगा देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल इंडियन फ्लैग कोड के मुताबिक तिरंगे झंडे पर कुछ भी लिखा नहीं जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि भारत के विदेश मंत्रालय ने उनसे वह झंडा वापस ले लिया है। विकास खन्ना के मुताबिक पीएम मोदी ने झंडे पर दस्तखत किए हैं।


क्या कहता है इंडियन फ्लैग कोड?
2002 से लागू इंडियन फ्लैग कोड (भारतीय झंडा संहिता- 2002) के भाग-3 (धारा-5) में झंडे के दुरुपयोग से संबंधित बातें बताई गई है। उन्हीं में 3.28 बिंदु में साफ साफ स्पष्ट है कि झंडे पर किसी प्रकार के अक्षर नहीं लिखे जाएंगे। अर्थात् झंडे पर किसी भी तरह के अक्षर लिखे होना झंडे का दुरुपयोग माना जाएगा।


पीएम मोदी ने लगाया गले
पीएम मोदी और सीईओज के गुरुवार रात हुए डिनर के लिए विकास खन्ना और उनकी टीम से डिशेज तैयार की थीं। खन्ना ने बताया कि उन्होंने भारत के 26 त्योहारों के मुताबिक 26 खास डिशेज तैयार की थी। विकास के अनुसार डिनर के मेनू से पीएम बेहद खुश हुए थे। उन्होंने विकास खन्ना को गले लगाया और ऑटोग्राफ के साथ झंडा दिया था।


सुधार, पारदिर्शता और सरल प्रक्रिया हमारी प्राथमिकता :मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि निर्णय की सरल एवं त्वरित प्रक्रिया, पारदर्शिता और शासन के तौर-तरीकों में सुधार उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने दुनिया के प्रमुख उद्योगपतियों से भारत में निवेश की अपील भी की। मोदी ने इन सीईओ से भारत में निवेश से जुड़ी चिंताओं पर भी बात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में गिरावट आ रही है, लेकिन भारत में इसमें 40 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। यह इजाफा देश में हो रहे आर्थिक बदलावों का प्रतीक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें