जोधपुर सेन्ट्रल जेल में बंदी व प्रहरी भिड़े
बकरीद की मुबारकबाद देने के दौरान बैरक संख्या 13 में एक प्रहरी के जूते पहनकर कम्बल पर पांव रखने के विरोध को लेकर केन्द्रीय कारागार में शुक्रवार को माहौल गर्मा गया। प्रहरी व बंदी एक-दूसरे से भिड़ गए। डण्डे फटकारकर दोनों को अलग किया गया। जेल प्रशासन ने दोनों पक्षों की जांच के आदेश दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार बैरिक-13 में हिन्दू बंदी मुस्लिम बंदियों को ईद की मुबारकबाद दे रहे थे। तभी वहां ड्यूटी पर तैनात एक प्रहरी ने जूते पहनकर कम्बल पर पांव रख दिया। बंदियों ने उसे टोका। जिससे गुस्साए सिपाही ने दो-तीन बंदियों को पीट दिया।
इससे आक्रोशित बंदी जेल अधीक्षक तक शिकायत करने पर आमादा हो गए। वे जेलर के पास पहुंचे और प्रहरी की शिकायत की। जेलर ने अधीक्षक को फोन कर सूचना दी। आरोप है कि तभी कुछ और प्रहरी वहां आए।
बंदी व प्रहरी आमने-सामने हो गए। वे एक-दूसरे से भिड़ गए। प्रहरियों ने सीटी बजा अन्य प्रहरियों को बुला लिया। बंदियों पर डण्डे बरसाए गए। जिससे एकबारगी वहां अफरा-तफरी सी मच गई। बाद में जेल प्रशासन ने बंदियों पर डण्डे बरसाए व स्थिति नियंत्रित की।
जेल अधीक्षक विक्रमसिंह का कहना है कि बंदी के कंबल पर जूते पहनकर पांव रखने से विवाद शुरू हुआ था। दोनों पक्षों में नोक-झोंक व मारपीट हुई। मामले की जांच शुरू की गई है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।