शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

जोधपुर सेन्ट्रल जेल में बंदी व प्रहरी भिड़े



जोधपुर सेन्ट्रल जेल में बंदी व प्रहरी भिड़े


बकरीद की मुबारकबाद देने के दौरान बैरक संख्या 13 में एक प्रहरी के जूते पहनकर कम्बल पर पांव रखने के विरोध को लेकर केन्द्रीय कारागार में शुक्रवार को माहौल गर्मा गया। प्रहरी व बंदी एक-दूसरे से भिड़ गए। डण्डे फटकारकर दोनों को अलग किया गया। जेल प्रशासन ने दोनों पक्षों की जांच के आदेश दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार बैरिक-13 में हिन्दू बंदी मुस्लिम बंदियों को ईद की मुबारकबाद दे रहे थे। तभी वहां ड्यूटी पर तैनात एक प्रहरी ने जूते पहनकर कम्बल पर पांव रख दिया। बंदियों ने उसे टोका। जिससे गुस्साए सिपाही ने दो-तीन बंदियों को पीट दिया।

इससे आक्रोशित बंदी जेल अधीक्षक तक शिकायत करने पर आमादा हो गए। वे जेलर के पास पहुंचे और प्रहरी की शिकायत की। जेलर ने अधीक्षक को फोन कर सूचना दी। आरोप है कि तभी कुछ और प्रहरी वहां आए।

बंदी व प्रहरी आमने-सामने हो गए। वे एक-दूसरे से भिड़ गए। प्रहरियों ने सीटी बजा अन्य प्रहरियों को बुला लिया। बंदियों पर डण्डे बरसाए गए। जिससे एकबारगी वहां अफरा-तफरी सी मच गई। बाद में जेल प्रशासन ने बंदियों पर डण्डे बरसाए व स्थिति नियंत्रित की।

जेल अधीक्षक विक्रमसिंह का कहना है कि बंदी के कंबल पर जूते पहनकर पांव रखने से विवाद शुरू हुआ था। दोनों पक्षों में नोक-झोंक व मारपीट हुई। मामले की जांच शुरू की गई है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

किशोरी से दुष्कर्म का आरोपित व सहयोगी गिरफ्तार

किशोरी से दुष्कर्म का आरोपित व सहयोगी गिरफ्तार


कोटा . अनंतपुरा थाना क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म करने और उसका सहयोग करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली।
थानाधिकारी अमरसिंह राठौड़ ने बताया कि जगपुरा निवासी 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने और डराकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दिल्ली हाल जगपुरा निवासी महेश राणा को गिरफ्तार किया।
महेश ने किशोरी से दो दिन पहले जगपुरा के आगे शांति नगर स्थित निर्माणाधीन मकान में दुष्कर्म किया था, उसे डराकर रातभर वहीं रखा। शुक्रवार को वह उसे कार से कसार स्थित अपने परिचित अशोक जाटक के मकान पर ले गया।
वहां किशोरी रखा और उसे दिल्ली ले जाने की धमकी दी। इस मामले में सहयोगी अशोक जाटव को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही, अपहरण में काम ली गई महेश की कार जब्त कर ली।

जोधपुर पति ने चाचा से करावाया अपनी पत्नी का बलात्कार



जोधपुर पति ने चाचा से करावाया अपनी पत्नी का बलात्कार


नागौरी गेट थानान्तर्गत फतेहसागर में नीलकण्ठ महादेव मंदिर के पास पिछले महीने एक व्यक्ति ने अपने ही भतीजे की पत्नी से दुष्कर्म कर डाला। पीडि़ता का आरोप है कि पुत्र जन्म के लिए पति ने ही अपने चाचा से यह कृत्य करवाया।

जोधपुर से दिल्ली पहुंची पीडि़ता ने न्यू उस्मानपुर थाने में बिना नम्बर की प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके आधार पर अब नागौरी गेट थाना पुलिस ने पति, काकी ससुर व काकी सास के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल ने बताया कि दिल्ली में न्यू उस्मानपुर निवासी महिला ने गत 15 अगस्त को न्यू उस्मानपुर थाने में मारपीट व दुष्कर्म की बिना नम्बर की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जहां उसका मेडिकल करवाया गया। मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज करवाए गए।

दिल्ली पुलिस से बिना नम्बर की यह प्राथमिकी शुक्रवार को नागौरी गेट थाना पहुंची। जिस आधार पर यूपी में गौतम बुद्ध नगर निवासी राकेश पुत्र नेपालसिंह, उसके चाचा राजकुमार व चाची पूनम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पति राकेश पर मारपीट तथा काकी सास की मदद से चाचा राजकुमार पर दुष्कर्म का आरोप है।

महिला का आरोप है कि सन 2012 में उसकी शादी राकेश से हुई थी। फिर वह उसे जोधपुर लेकर आया, जहां उससे मारपीट करता था। तीन महीने तक उसे जोधपुर में रखा।

इस दौरान वे फतेहसागर में काकी ससुर राजकुमार के पास रहते थे। गत 13 अगस्त की रात पति, काकी ससुर व काकी सास ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही राजकुमार ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके दूसरे दिन वह दिल्ली लौट गई थी।

सम्मान को तरस रहा भारत-पाक युद्ध का वीर

सम्मान को तरस रहा भारत-पाक युद्ध का वीर




बीकानेर 1965 के भारत-पाक युद्ध में विजयी पताका फहराने की खुशी में भारतीय सेना देश भर में स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में जश्न मना रही है।

जबकि इसी युद्ध में पश्चिमी सीमा पर अपनी वीरता का अदम्य साहस दिखाते हुए दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाला शहीद मेजर पूरणसिंह पांच दशक बाद भी सम्मान के लिए तरस रहा है।
शहर के बीचो-बीच स्थित शहीद का स्मारक जिला प्रशासन की अनदेखी का शिकार है। स्मारक की रोशनी और फव्वारे अरसे से बंद पड़े हैं।
अनसुनी कर दी पूर्व सैनिकों की पुकार
हैरत की बात यह है कि पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक के रखरखाव के लिए पिछले महीने ही जिला प्रशासन को अवगत कराया था।
पूर्व सैनिकों ने जिला प्रशासन को लापरवाही के लिए आइना भी दिखाया और स्मारक पर दीप जलाए। इसके बावजूद जिला प्रशासन और नगर सुधार न्यास ने सुध नहीं ली।
स्मारक के रखरखाव का जिम्मा नगर सुधार न्यास का है। न्यास ने इसे एक बैंक को सौंप दिया। बैंक ने भी शहीद को सम्मान देना उचित नहीं समझा।
जैसलमेर सेक्टर पर संभाला था मोर्चा
13 ग्रेनेडियर्स गंगा रसाला सी स्क्वाड्रन के कमांडर मेजर पूरनसिंह को जैसलमेर सेक्टर पर तैनात किया गया। 4 अक्टूबर 1965 से पहले पाक घुसपेठियों ने कुछ पोस्टों पर कब्जा कर लिया।
इन्हें दुश्मनों से मुक्त कराने का जिम्मा मेजर सिंह को दिया गया। मेजर सिंह ने अपने साथियों के साथ 4 अक्टूबर से 30 नवम्बर 1965 तक जैसलमेर क्षेत्र की बुइली, सुलताना, आसु का तारा, शाहगढ़ और सादेवाला समेत कई चौकियों को पुन: अपने कब्जे में ले लिया और पाकिस्तानी रेंजर्स और घुसपेठियों को लौटने पर मजबूर कर दिया।
30 नवम्बर 1965 को लोंग रेंज बॉर्डर पेट्रोलिंग के दौरान पाक चौकी पर कब्जा जमाते वक्त दुश्मन ने न केवल उनके कुछ जवानों को घेर लिया, बल्कि फायरिंग भी शुरू कर दी।
मेजर सिंह ने अपने सैन्यबल और जवानों के जोश के साथ दुश्मन सैनिकों पर धावा बोल दिया।
भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस के आगे दुश्मन को चौकी छोडऩे पर मजबूर होना पड़ा। इसी चौकी पर काबिज रहते हुए दुश्मन के लगातार तीन आक्रमण विफल करते हुए मेजर शहीद हो गए।
उनकी बहादुरी, कुशल नेतृत्व और साहब के लिए उन्हें मरणोपरांत वीर चक्र से नवाजा गया।
इन्होंने कहा...
अदम्य साहस दिखाया था मेजर ने 13 ग्रेनेडियर्स के मेजर पूरणसिंह ने युद्ध में अदम्य साहस दिखाया। उनकी वीरता की बदौलत भारतीय सैनिक कई चौकियों पर कब्जा जमाने में सफल रहे। हमें उनकी बहादुरी पर गर्व है, लेकिन जिला प्रशासन को उनकी शहादत का सम्मान तो करना चाहिए। स्मारक की अनदेखी शहीद का अपमान है।
कर्नल हेमसिंह शेखावत, सेवानिवृत्त सेना अधिकारी एवं गौरव सेनानी एसोसिएशन संयोजक

नई दिल्ली सोमनाथ भारती नहीं मिले तो पुलिस ने 'डॉन' को लिया कस्टडी में

नई दिल्ली सोमनाथ भारती नहीं मिले तो पुलिस ने 'डॉन' को लिया कस्टडी में

दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती भले ही पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहे हों, लेकिन इस बीच उनका सबसे अज़ीज़ पालतू कुत्ता 'डॉन' पुलिस की कस्टडी में पहुंच गया है। दिल्ली पुलिस की एक टीम शुक्रवार शाम सोमनाथ भारती के घर पहुंची और 'डॉन' को अपने साथ ले गई।
गौरतलब है कि सोमनाथ भारती अपनी पत्नी की ओर से दर्ज घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं।
उधर, भारती के लिए मुश्किलें इसलिए भी खड़ी हो गई हैं कि दिल्ली सरकार ने पिछले साल दक्षिण दिल्ली में अफ्रीकी महिलाओं के खिलाफ कथित रूप से आधी रात को छापे की कार्रवाई करने के मामले में भी उन पर मुकदमे की मंजूरी दे दी है। वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट भी भारती की अग्रिम जमानत खारिज कर चुका है।इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी कहा है कि मालवीय नगर के विधायक पार्टी के लिए शर्मिंदगी की वजह बन रहे हैं और उन्हें तत्काल आत्मसमर्पण कर देना चाहिए।
दिल्ली पुलिस भारती को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली और आस-पास के शहरों में कई जगहों पर छापे मार रही है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि वे लगातार अपने ठिकाने और मोबाइल फोन बदल रहे हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।भारती को तलाशने के अभियान में पुलिस दलों को लगाया गया है और उन्हें उनके ठिकानों पर भेजा गया है। भारती पर उनकी पत्नी लिपिका मित्रा की शिकायत पर हत्या के कथित प्रयास और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया है।दिल्ली पुलिस ने भारती के खिलाफ भादंसं की धाराओं- 307 (हत्या के प्रयास), 498ए (पत्नी पर क्रूरता), 324 (जानबूझकर घातक हथियार से नुकसान पहुंचाना), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। साथ ही पूर्व मंत्री पर महिला की सहमति के बिना गर्भपात की कोशिश की धारा के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

जोधपुर आठ किलो डोडा सहित दो गिरफ्तार



जोधपुर आठ किलो डोडा सहित दो गिरफ्तार


मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खेड़ापा पुलिस ने आठ किलो डोडा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से दो लाख रुपए, 5 मोबाइल फोन और कार बरामद की गई है। पुलिस ने बरामद की गई वस्तुएं और रुपए जब्त कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

खेड़ापा थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर के निर्देशानुसार गुरुवार रात को क्षेत्र में नाकाबंदी की गई।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम डावरा चांदरख के बीच संदिग्ध लग रही एक कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा। इस पर पुलिस ने कार को पीछा कर पकड़ा।

तलाशी लेने पर उसमें से आठ किलो डोडा, दो लाख रुपए और 5 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने कार सहित बरामद हुई अन्य वस्तुओं को जब्त में लेकर उसमें सवार हानीया निवासी राजूराम पुत्र मोहनराम विश्नोई, ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।

उदयपुर मेड़ता में सोसियल मीडिया के जरिये प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्वार की अनूठी पहल की दिनेश राव ने

उदयपुर मेड़ता में सोसियल मीडिया के जरिये प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्वार की अनूठी पहल की दिनेश राव ने
उदयपुर जिले के डबोक के पास मेड़ता गाव के राव मोहल्ले में स्तिथ प्राचीन हनुमान जी के मन्दिर के जीर्णोद्वार के लिए युवाओ ने आज के युग के हिसाब से चल कर करवाने बेहतर समझा ! गाव के बुजुर्गो ने बताया की ये मन्दिर 350 साल से भी ज्यादा पुराना हे इस मन्दिर की ख़ास वजह एक ये भी हे की मन्दिर के यही मेवाड़ के महान चमत्कारिक संत लवार बावजी ने इसी जगह आक्र तपस्या की थी मन्दिर के पास लवार बावजी की धूणी आज भी मौजूद हे और एक पुरानी गुफा भी हे जो की मिटटी के निचे दब गयी हे जिसका कारण था रखरखाव नहीं होना इस पवित्र जगह की हालत रखरखाव के अभाव से दिन ब दिन खराब होती जा रही थी इसी को देखकर मन्दिर के आस पास रहने वाले युवाओ ने अपने हिसाब से इस जगह को नया रूप देने का सोचा जिसमे राव दिनेश सिंह राव ललित सिंह कल्याण सिंह राव् महिपाल सिंह राव सुरेन्द्र सिंह राव श्याम प्रताप सिंह राव विक्रम सिंह राव और संजय सिंह राव ने एक टीम बनाई जिसमे राव दिनेश सिंह को इस काम का मुखिया बनाया गया और एक टीम बन गयी दिनेश सोशल मीडिया के मास्टर माइंड माने जाते हे ये वर्तमान में मुम्बई में नोकरी करते हे उसके अलावा कई सामाजिक संघठनो से भी जुड़े हुए हे लोकसभा चुनावो के दौरान राव दिनेश ने लोकसभा में नवी मुम्बई में भाजपा की सोशल मीडिया की जिम्मेदारी सम्भाली वर्तमान में वे नवी मुम्बई के भाजपा आई टी सेल नवी मुमबई के सयोंजक हे उन्होंने अपनी इसी कला का सहारा लेकर बिना किसी स्वार्थ इस मन्दिर का विकास सोशल मिडिया से करवाने की पहल रखी जिससे सभी युवा सर्वसहमति से तैयार हो गए और इस मुहीम को सभी ने फ़ेसबुक व्हाट्सएप्प ट्विटर गूगल प्लस एव कई अन्य पेज पे अपनी मुहीम रखी मामला जब सोशल मीडिया पे वायरल हुआ तो कई हनुमान भक्त मन्दिर निर्माण के लिए इस पहल का स्वागत करते हुए सहयोग कर रहे हे ये अपने आप में एक अनोखी और शानदार पहल हे कई दानदाताओ ने आगे आकर सहयोग करना चालु किया जिसमे मार्बल सीमेन्ट टाइल्स वह नगद जैसा भी सहयोग बन रा हे कर रहे हे राव दिनेश ने राजस्थान सरकार और प्रधानमन्त्री कार्यालय को इस मुहीम से अवगत करवाया हे हमने मांग की हे की इस मन्दिर के आस पास जो खाली जमीन पड़ी हुई हे वो मन्दिर विकास हेतु उपयोग में लेने के लिए इस जमीन को देवस्थान खाते में लेने की मांग की जिससे सरकारी सहयोग भी मिल सके और उसी को लेकर राजस्थान पोर्टल पे सरकार को अवगत करवाया जिसके जवाब में सरकार ने मावली तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए इसमन्दिर के लिए सिर्फ भारत ही नहीं भारत के बहार दुबई और बर्मा से भी भक्त ने मदद की हे राव दिनेश ने चितोडगढ़ सांसद सी पि जोशी को भी इस मुहीम से अवगत करवाया हे सांसद ने पूरी तरह सहयोग देने की बात कही वही मेड़ता सरपंच कंचन कुँवर ने भी इस मन्दिर के चोक को सी सी करवाने एव पंचायत की तरफ से जो सम्भव हे वो मदद की जायेगी ऐसा बताया हे इस शानदार पहल से कही पुलिस अधिकारी नेता टी वि कलाकार जुड़ रहे हे इस मन्दिर का फेसबुक पेज बालाजी नवयुवक मण्डल मेड़ता के नाम से सक्रीय हे मन्दिर के लिए सहयोग करने वालो केलिए एक हेल्पलाइन भी तैयार की हे 8080809373 मदद करने वाले भक्त इसपे संपर्क कर सकते हे

श्रीमती किरण माहेश्वरी शनिवार को सांचैर आऐगी



श्रीमती किरण माहेश्वरी शनिवार को सांचैर आऐगी
जालोर 25 सितम्बर - राज्य की जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर सांचैर आयेगी जहां वे नर्मदा डीआर व ईआर परियोजना का अवलोकन करने के बाद सुंधामाता जायेगी तथा सांयकाल गुडा बालोतान पहुंचेगी।

जिला कलेक्टर ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी एवं भू जल विभाग मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी 26 सितम्बर शनिवार को प्रातः 6.00 बजे उदयपुर से कार द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे सांचैर पहुंुच कर नर्मदा डी.आर. परियोजना का अवलोकन करेगी तथा अपरान्ह 2.00 बजे पहाडपुरा नर्मदा ई.आर. परियोजना का निरीक्षण करेगी। उन्होनें बताया कि श्रीमती माहेश्वरी सांयकाल 4.00 बजे सुन्धामाता जायेगी जहां वे दर्शन पूजन के बाद सांयकाल 5.00 बजे गुडाबालोतान पहुचेगी एवं रात्रि 8.00 बजे वाया आहोर होकर जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

जैसलमेर, ग्राम सभा मे देवा पंचायत को खुले मे शौच मुक्त करने का लिया संकल्प



शौचालय की आवष्यकता को समझे- जिला कलक्टर
जैसलमेर, ग्राम सभा मे देवा पंचायत को खुले मे शौच मुक्त करने का लिया संकल्प


जैसलमेर, 25 सितंबर/ देष के प्रधानमंत्री द्वारा महात्मा गांधी की 150वी जयन्ती पर समस्त देष को खुले में शौच मुक्त करने के निर्णय एवं मुख्यमं़त्री राजस्थान सरकार द्वारा समस्त राजस्थान को 2018 तक खुले में शौच मुक्त करने की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए जैसलमेर को खुले में शौच मुक्त एवं जैसलमेर की जनता को गन्दगी से मुक्त करने के लिए स्वच्छ भारत मिषन के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम उजळो जैसाणों के अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवा को खुले मे शौच मुक्त करने के लिए अटल सेवा केन्द्र देवा मे विषाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

ग्राम सभा मे जिला कलक्टर द्वारा महिलाओ की आन-बान-सम्मान के लिए शौचालय जरूरी है तथा कोई भी खुले मे शौच नही जाये। आज हमे महिलाओं के आत्म सम्मान की रक्षा के हमें महिलाओं के लिए शौचालय बनवाकर उनके आत्मसम्मान की रक्षा करनी है। गांव में सभी शौचालय की आवष्यकता को समझें। ग्राम पंचायतो को खुले मे शौच मुक्त करने के लिए सघन प्रयास करने पडेंगें। जिला कलक्टर ने सभी को शौचालयो का निर्माण करवाने तथा उपयोग करने की समझाइष की।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल द्वारा ओडीएफ हेतू ग्राम पंचायत मे शत प्रतिषत शौचालय बनाने केे बारे मे बतया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा बताया की खुले मे शौच जाने से विभिन्न प्रकार की बीमारीयां फैलती है अतः हमे शौचालयो का उपयोग लिया जाये। उन्होने गांवों में पुराने सम में फैलने रोगो नारू चेचक आदी उदाहरण देते हुवे बताया की पहले ये रोग बहुततायात में मिलतें थें पर वर्तमान में हमने इन बीमारीयों के फैलने के कारणों पर रोक लगाकर इन बीमारीयों को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया है। उसी प्रकार हमें खुले में शौच जाने पर रोक लगाकर उससे फैलने वाली बीमारियों पर रोक लगानें की आवष्यकता है।

बैठक मे विकास अधिकारी जैसलमेर छोगाराम विष्नोई ने ग्राम पंचायत की शौच मुक्त के संबंध में जानकारी देते हुवे बताया की ग्राम पंचायत में कुल 880 परिवार है जिनमें 850 परिवारों के द्वारा शौचालय बनाये जा चुके शेष 30 परिवारों के शौचालय निर्माण कार्य प्रगति रत है। उन्होने बताया की शौचालय निर्माण मात्र से खुले में शौच मुक्त का कार्य पुर्ण नही होता इसके लिए ग्राम पंचायत के सभी परिवारो के द्वारा शौचालय का उपयोग आवष्यक रूप से करे।

जिला समन्वयक किषोर बिस्सा ने शौचालय क्यो जरूरी है एवं खुले में शौच से फैलने वाली बीमारीयों एवं अभियान की प्रगति के बारे मे बताया गया।

जिला समन्वयक ैॅैभ्म् ने खुले में शौच जाने की आदत के क्या दुषपरिणाम आते है एवं शौचालय का निर्माण क्यो करवाया जाना जरूरी है इसके बारे में जानकारी दी। सरपंच ललिता ने ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारीत कर उसको ग्राम सभा में पढकर सुनाया।