शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

उदयपुर मेड़ता में सोसियल मीडिया के जरिये प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्वार की अनूठी पहल की दिनेश राव ने

उदयपुर मेड़ता में सोसियल मीडिया के जरिये प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्वार की अनूठी पहल की दिनेश राव ने
उदयपुर जिले के डबोक के पास मेड़ता गाव के राव मोहल्ले में स्तिथ प्राचीन हनुमान जी के मन्दिर के जीर्णोद्वार के लिए युवाओ ने आज के युग के हिसाब से चल कर करवाने बेहतर समझा ! गाव के बुजुर्गो ने बताया की ये मन्दिर 350 साल से भी ज्यादा पुराना हे इस मन्दिर की ख़ास वजह एक ये भी हे की मन्दिर के यही मेवाड़ के महान चमत्कारिक संत लवार बावजी ने इसी जगह आक्र तपस्या की थी मन्दिर के पास लवार बावजी की धूणी आज भी मौजूद हे और एक पुरानी गुफा भी हे जो की मिटटी के निचे दब गयी हे जिसका कारण था रखरखाव नहीं होना इस पवित्र जगह की हालत रखरखाव के अभाव से दिन ब दिन खराब होती जा रही थी इसी को देखकर मन्दिर के आस पास रहने वाले युवाओ ने अपने हिसाब से इस जगह को नया रूप देने का सोचा जिसमे राव दिनेश सिंह राव ललित सिंह कल्याण सिंह राव् महिपाल सिंह राव सुरेन्द्र सिंह राव श्याम प्रताप सिंह राव विक्रम सिंह राव और संजय सिंह राव ने एक टीम बनाई जिसमे राव दिनेश सिंह को इस काम का मुखिया बनाया गया और एक टीम बन गयी दिनेश सोशल मीडिया के मास्टर माइंड माने जाते हे ये वर्तमान में मुम्बई में नोकरी करते हे उसके अलावा कई सामाजिक संघठनो से भी जुड़े हुए हे लोकसभा चुनावो के दौरान राव दिनेश ने लोकसभा में नवी मुम्बई में भाजपा की सोशल मीडिया की जिम्मेदारी सम्भाली वर्तमान में वे नवी मुम्बई के भाजपा आई टी सेल नवी मुमबई के सयोंजक हे उन्होंने अपनी इसी कला का सहारा लेकर बिना किसी स्वार्थ इस मन्दिर का विकास सोशल मिडिया से करवाने की पहल रखी जिससे सभी युवा सर्वसहमति से तैयार हो गए और इस मुहीम को सभी ने फ़ेसबुक व्हाट्सएप्प ट्विटर गूगल प्लस एव कई अन्य पेज पे अपनी मुहीम रखी मामला जब सोशल मीडिया पे वायरल हुआ तो कई हनुमान भक्त मन्दिर निर्माण के लिए इस पहल का स्वागत करते हुए सहयोग कर रहे हे ये अपने आप में एक अनोखी और शानदार पहल हे कई दानदाताओ ने आगे आकर सहयोग करना चालु किया जिसमे मार्बल सीमेन्ट टाइल्स वह नगद जैसा भी सहयोग बन रा हे कर रहे हे राव दिनेश ने राजस्थान सरकार और प्रधानमन्त्री कार्यालय को इस मुहीम से अवगत करवाया हे हमने मांग की हे की इस मन्दिर के आस पास जो खाली जमीन पड़ी हुई हे वो मन्दिर विकास हेतु उपयोग में लेने के लिए इस जमीन को देवस्थान खाते में लेने की मांग की जिससे सरकारी सहयोग भी मिल सके और उसी को लेकर राजस्थान पोर्टल पे सरकार को अवगत करवाया जिसके जवाब में सरकार ने मावली तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए इसमन्दिर के लिए सिर्फ भारत ही नहीं भारत के बहार दुबई और बर्मा से भी भक्त ने मदद की हे राव दिनेश ने चितोडगढ़ सांसद सी पि जोशी को भी इस मुहीम से अवगत करवाया हे सांसद ने पूरी तरह सहयोग देने की बात कही वही मेड़ता सरपंच कंचन कुँवर ने भी इस मन्दिर के चोक को सी सी करवाने एव पंचायत की तरफ से जो सम्भव हे वो मदद की जायेगी ऐसा बताया हे इस शानदार पहल से कही पुलिस अधिकारी नेता टी वि कलाकार जुड़ रहे हे इस मन्दिर का फेसबुक पेज बालाजी नवयुवक मण्डल मेड़ता के नाम से सक्रीय हे मन्दिर के लिए सहयोग करने वालो केलिए एक हेल्पलाइन भी तैयार की हे 8080809373 मदद करने वाले भक्त इसपे संपर्क कर सकते हे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें