शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

नई दिल्ली सोमनाथ भारती नहीं मिले तो पुलिस ने 'डॉन' को लिया कस्टडी में

नई दिल्ली सोमनाथ भारती नहीं मिले तो पुलिस ने 'डॉन' को लिया कस्टडी में

दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती भले ही पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहे हों, लेकिन इस बीच उनका सबसे अज़ीज़ पालतू कुत्ता 'डॉन' पुलिस की कस्टडी में पहुंच गया है। दिल्ली पुलिस की एक टीम शुक्रवार शाम सोमनाथ भारती के घर पहुंची और 'डॉन' को अपने साथ ले गई।
गौरतलब है कि सोमनाथ भारती अपनी पत्नी की ओर से दर्ज घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं।
उधर, भारती के लिए मुश्किलें इसलिए भी खड़ी हो गई हैं कि दिल्ली सरकार ने पिछले साल दक्षिण दिल्ली में अफ्रीकी महिलाओं के खिलाफ कथित रूप से आधी रात को छापे की कार्रवाई करने के मामले में भी उन पर मुकदमे की मंजूरी दे दी है। वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट भी भारती की अग्रिम जमानत खारिज कर चुका है।इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी कहा है कि मालवीय नगर के विधायक पार्टी के लिए शर्मिंदगी की वजह बन रहे हैं और उन्हें तत्काल आत्मसमर्पण कर देना चाहिए।
दिल्ली पुलिस भारती को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली और आस-पास के शहरों में कई जगहों पर छापे मार रही है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि वे लगातार अपने ठिकाने और मोबाइल फोन बदल रहे हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।भारती को तलाशने के अभियान में पुलिस दलों को लगाया गया है और उन्हें उनके ठिकानों पर भेजा गया है। भारती पर उनकी पत्नी लिपिका मित्रा की शिकायत पर हत्या के कथित प्रयास और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया है।दिल्ली पुलिस ने भारती के खिलाफ भादंसं की धाराओं- 307 (हत्या के प्रयास), 498ए (पत्नी पर क्रूरता), 324 (जानबूझकर घातक हथियार से नुकसान पहुंचाना), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। साथ ही पूर्व मंत्री पर महिला की सहमति के बिना गर्भपात की कोशिश की धारा के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें