शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

उदयपुर मौताणे के विवाद में सवा साल से स्कूल में लटका है शव



उदयपुर मौताणे के विवाद में सवा साल से स्कूल में लटका है शव


मौताणे पर सहमति नहीं बनी तो सवा साल बाद भी मृतक को मुक्ति नहीं मिल पाई। इस युवक की मौत मई 2014 में हुई थी।

तब से शव मांडवा थाना क्षेत्र से सटी गुजरात सीमा के निचली आंजणी गांव के खण्डहर हो चुके स्कूल के पुराने भवन में लटका हुआ है।

कंकाल में तब्दील हो रहा शव आधा ही बचा है। इधर, परिजन अब तक मौताणे के लिए अड़े हैं और आरोपित पक्ष के गांव वाले आरोपों को सिरे से नकारते हुए खर्च नहीं देने की जिद पर हैं।

परिजन बोले-हत्या हुई

मृतक की पहचान अजमेरी (36) के रूप में हुई है। उसके भाई पोपट ने बताया कि पिछले साल मई में अजमेरी अपनी बहन से मिलने बूझा गांव गया था। तीन दिन बाद नहीं लौटा तो तलाश शुरू की गई।

एक माह बाद मवेशी चराने गए गांव के लोगों ने पास की पहाड़ी पर शव मिलने की सूचना दी, जो आधा कटा था। शव का निचला हिस्सा सड़-गल चुका था।

परिजन व ग्रामीण शव को पोटली में बांधकर गांव ले आए। परिजनों ने बूझा के ग्रामीणों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मौताणे की मांग की।

बूझा के लोगों ने हत्या में अपनी भूमिका नहीं होना बताते हुए मौताणा देने से इनकार कर दिया। परिजनों ने शव की पोटली पहाड़ी पर गांव के स्कूल भवन में लटका दी।

कोर्ट की हिदायत पर हरकत में आई पुलिस

मामला गुजरात और राजस्थान पुलिस के बीच है, जिसका पता होने के बावजूद जाप्ता आदिवासियों के कथित रिवाज के आगे बेबस बना रहा।

निचली आंजणी गांव गुजरात के पोशीना थाना क्षेत्र में आता है। अजमेरी वहीं का रहने वाला था, लेकिन बूझा गांव मांडवा थाना क्षेत्र में है।

इस कारण भी विवाद दोनों थानों के बीच टलता रहा। मौताणे के लिए बार-बार दबाव बनाने पर बूझा वासियों ने कोटड़ा कोर्ट में इस्तगासा पेश किया। कार्रवाई की हिदायत पर पुलिस इसे सुलझाने में जुटी है। छोटी आंजणी के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

बूझा के ग्रामीणों की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था। दो दिन पूर्व कोर्ट से भी इस्तगासा आया है। आज ही उस क्षेत्र में जाकर आया हूं। मृतक के परिजन घर पर नहीं मिले, इसलिए बातचीत नहीं हो पाई है। दोनों पक्षों को बुलाकर मामला सुलझाने के प्रयास कर रहे हैं।

भगवतसिंह काला, थानाधिकारी, मांडवा

जल्द निपटवाने का होगा प्रयास

मैंने दो दिन पहले चार्ज लिया है। मामला जानकारी में नहीं है। पता करवाकर मामले जल्द से जल्द निपटवाने का प्रयास किया जाएगा।

जी.के. इसरानी, थानाधिकारी, पोशीना (गुजरात)

बाड़मेर | पट‌्टा प्रकरण में 1 को जेल दूसरा 4 दिन के रिमांड पर



बाड़मेर | पट‌्टा प्रकरण में 1 को जेल दूसरा 4 दिन के रिमांड पर



खसरा 1468 मामले में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी संभव, पुलिस तलाश में जुटी

बाड़मेर | खसरा1468 प्रकरण में गिरफ्तार दो आरोपियों में से महिला को जेल भेज दिया, जबकि पुरुष को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। फर्जी पट्टा प्रकरण में पुलिस ने गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है। इस मामले में करीब नगर परिषद कार्मिकों समेत करीब एक दर्जन आरोपी की गिरफ्तारी होगी। अब तक केवल दो आरोपी ही गिरफ्तार किए गए है। गिरफ्तारी के डर से कई आरोपी अभी भूमिगत हो गए है। पुलिस ने मामले में आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि फर्जी पट्टा प्रकरण में कमलेश पुत्र देवीलाल और राधा देवी पत्नी देवीलाल को गिरफ्तार किया था। दोनों को गुरुवार कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद महिला राधा देवी को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए। जबकि कमलेश को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। खसरा 1468 में एक ही परिवार के 7 जनों के नाम 11 पट्टे जारी है।

नहीं मिल रही मूल पत्रावली

खसरा1468 की मूल पत्रावली नगर परिषद से गायब है, पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आरोपियों के कब्जे से खसरे की मूल पत्रावली नहीं मिली है। पुलिस ने पट्टा प्रकरण के मुख्य आरोपी अशोक खत्री समेत उनके अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है। पुलिस मूल पत्रावली की खोजबीन में लगी हुई है।

45प्लॉट के 2 पट्टे निरस्त, 63 और निरस्त होंगे

नगरपरिषद आयुक्त जोधाराम के अनुसार सभी आरोपियों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर से पट्टे बनाए है, सभी फर्जी है। कुल 108 भूखंडों के 11 पट्टे है, इनमें 45 भूखंडों के दो पट्टे (चेतना देवीलाल) निरस्त किए जा चुके है। जबकि 63 भूखंडों के 9 पट्टों को निरस्त किया जाना शेष है। शेष 9 पट्टों को भी निरस्त किए जाने कार्यवाही शुरू कर दी है, एक-दो दिन में सभी पट्टे निरस्त हो जाएंगे

तीन साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार


तीन साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
चौहटन | पहाड़ीके पास एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को चौहटन थानाधिकारी ओमप्रकाश ने गुरुवार को चाैहटन बाईपास रोड से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर मजिस्ट्रेट ने 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। करीब तीन साल पूर्व चौहटन उपखंड मुख्यालय की पहाड़ी के पास एक विवाहिता का अपहरण कर मुन्नाराम पुत्र पन्नालाल राजिया पुत्र मानसिंह राणा राजपूत ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़ित विवाहिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर एक आरोपी राजिया को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपी मुन्नाराम लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे तीन साल बाद मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर मजिस्ट्रेट ने 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिया।

सुबह खाली पेट पानी पीने के जबरदस्‍त फायदे



सुबह खाली पेट पानी पीने के अनेको फायदे हैं। अगर आप अपनी बीमारियों को काबू में करना चाहते हैं तो रोज सुबह उठ कर ढेर सारा पानी पियें। खाली पेट पानी पीने से पेट की सारी गंदगी दूर हो जाती है और खून शुद्ध होता है जिससे आपका शरीर बीमारियों से दूर रहता है।

हमारा शरीर 70% पानी से ही बना हुआ है इसलिये पानी हमारे शरीर को ठीक से चलाने के लिये कुछ हद तक जिम्‍मेदार भी है।

 

क्‍या आप जानते हैं कि सुबह खाली पेट पानी पीने का चलन कहां से शुरु हुआ? यह चलन जापान के लोगों ने शुरु किया था। वहां के लोग सुबह होते ही, बिना ब्रश किये 4 गिलास पानी पी जाते हैं। इसके बाद वे आधा घंटे तक कुछ भी नहीं खाते।


बेस्‍ट रिजल्‍ट पाने के लिये आपको सुबह उठते ही तुरंत 1.5 लीटर पानी जिसका मतलब है 5-6 गिलास पानी पीना चाहिये। पानी पीने के 1 घंटे तक कुछ भी ना खाएं। इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्‍यान रखना चाहिये कि आपने रात में शराब का सेवन ना किया हो। तो चलिये देखते हैं कि सुबह खाली पेट पानी पीने से आपको कौन - कौन से फायदे हो सकते हैं।

कृष्ण की पत्नियां, बहनें और सखियां, जानिए..



'... जो सांसारिक इच्छाओं के गुलाम हैं उन्होंने अपने लिए ईश्वर के अतिरिक्त झूठे उपास्य बना लिए है..। -श्रीकृष्ण (भगवद गीता 7:20)



कृष्ण को पूर्णावतार कहा गया है। कृष्ण के जीवन में वह सबकुछ है जिसकी मानव को आवश्यकता होती है। कृष्ण गुरु हैं, तो शिष्य भी। आदर्श पति हैं तो प्रेमी भी। आदर्श मित्र हैं, तो शत्रु भी। वे आदर्श पुत्र हैं, तो पिता भी। युद्ध में कुशल हैं तो बुद्ध भी। कृष्ण के जीवन में हर वह रंग है, जो धरती पर पाए जाते हैं इसीलिए तो उन्हें पूर्णावतार कहा गया है। मूढ़ हैं वे लोग, जो उन्हें छोड़कर अन्य को भजते हैं... 'भज गोविन्दं मुढ़मते।'




आओ संक्षिप्त में जानते हैं कि कितनी थीं उनकी पत्नियां और प्रेमिकाएं, पुत्र और पुत्रियां, भाई और बहन, मित्र, शत्रु, गुरु और शिष्य आदि।




आठ का अंक : कृष्ण के जीवन में आठ अंक का अजब संयोग है। उनका जन्म आठवें मनु के काल में अष्टमी के दिन वसुदेव के आठवें पुत्र के रूप में जन्म हुआ था। उनकी आठ सखियां, आठ पत्नियां, आठ मित्र और आठ शत्रु थे। इस तरह उनके जीवन में आठ अंक का बहुत संयोग है।




*कृष्ण के नाम : नंदलाल, गोपाल, बांके बिहारी, कन्हैया, केशव, श्याम, रणछोड़दास, द्वारिकाधीश और वासुदेव। बाकी बाद में भक्तों ने रखे जैसे ‍मुरलीधर, माधव, गिरधारी, घनश्याम, माखनचोर, मुरारी, मनोहर, हरि, रासबिहारी आदि।




*कृष्ण के माता-पिता : कृष्ण की माता का नाम देवकी और पिता का नाम वसुदेव था। उनको जिन्होंने पाला था उनका नाम यशोदा और धर्मपिता का नाम नंद था। बलराम की माता रोहिणी ने भी उन्हें माता के समान दुलार दिया। रोहिणी वसुदेव की प‍त्नी थीं।




*कृष्ण के गुरु : गुरु संदीपनि ने कृष्ण को वेद शास्त्रों सहित 14 विद्या और 64 कलाओं का ज्ञान दिया था। गुरु घोरंगिरस ने सांगोपांग ब्रह्म ‍ज्ञान की शिक्षा दी थी। माना यह भी जाता है कि श्रीकृष्ण अपने चचेरे भाई और जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर नेमिनाथ के प्रवचन सुना करते थे

गुरुवार, 24 सितंबर 2015

मौसी-भानजे को दस-दस साल कठोर कारावास

मौसी-भानजे को दस-दस साल कठोर कारावास

श्रीगंगानगर. दो साल पहले पुरानी आबादी से एक नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर दुराचार करने के जुर्म में अदालत ने एक महिला समेत दो जनों को दस-दस साल के कठोर कारावास और पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है। यह निर्णय गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश और विशेष न्यायाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण प्रकरण) ओमप्रकाश सींवर ने सुनाया।

विशिष्ट लोक अभियोजक ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि पुरानी आबादी में बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत एक छात्रा को बहला फुसलाकर भगा लेने पर महिला थाना पुलिस ने संबंधित छात्रा के पिता की ओर से 3 मार्च 2013 को मामला दर्ज किया। पीडि़ता के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि छात्रा ट्यूशन का कहकर 15 फरवरी 2013 को गायब हो गई, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अनुसंधान में पाया गया था कि इस छात्रा को श्रीबजयनगर क्षेत्र गांव 40 जीबी गुरबाज सिंह उर्फ बाज पुत्र दर्शन सिंह अपनी बाइक पर बिठाकर भगा ले गया। इस काम में गुरबाज की मौसी गुरुनगर पुरानी आबादी निवासी मनदीप कौर पत्नी रामसिंह ने सहयोग किया। पहले मौसी के घर फिर बस से वह श्रीबिजयनगर क्षेत्र गांव 2 एसटीबी में ले गया और वहां शादी का झांसा देकर उससे दुराचार किया। पुलिस ने आरोपी गुरबाज सिंह और मनदीप कौर के खिलाफ पोस्को और भादंसं की धारा 376 में मामला दर्ज कर जांच के बाद उन्हें अदालत में पेश किया।

पीडि़ता को मिलेगा पचास हजार का प्रतिकर

अदालत ने आरोपी गुरबाज सिंह और उसकी मौसी मनदीप कौर को पोस्को की विभिन्न धाराओं और भादंसं की धारा 376 में दोषी मानते हुए दस-दस साल कठोर कारावास व 25-25 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना राशि पचास हजार रुपए जमा होने के उपरांत यह राशि पीडि़ता को प्रतिकर के रूप में देने के आदेश भी दिए।

खेमा बाबा के मेले में भक्तों की रेलमपेल

खेमा बाबा के मेले में भक्तों की रेलमपेल

बायतु (बाड़मेर). लोक देवता सिद्ध खेमाबाबा मेले में उपखंड मुख्यालय पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। खेमाबाबा मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा। महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही। श्रद्धालुओं ने खेमाबाबा के दर्शन से पहले गोगाजी के मंदिर में दर्शन कर धोक लगाई। मेला परिसर में लगी विभिन्न दुकानें दूसरे दिन भी सजी हुई रही।

दूर-दूराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ति के लिए मन्नतें मांगी। वहीं भजनों का सिलसिला भी जारी रहा। बुधवार सुबह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो दिनभर चलता रहा।

पेयजल संकट से हुई परेशानी

जलदाय विभाग के कार्मिकों की लापरवाही के चलते मेला परिसर में जलापूर्ति नहीं हो पाई। इसके चलते श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। ग्राम पंचायत ने चार दिन पूर्व ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को मेले के दौरान पेयजल आपूर्ति समय पर करने का अनुरोध किया था। इसके बावजूद अधिकारियों व कार्मिकों ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। इसकी वजह से श्रद्धालुओं को परेशानियां झेलनी पड़ी। उन्हें हाथ धोने के लिए भी पानी नसीब नहीं हुआ। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बायतु उपखंड अधिकारी विरेन्द्र सिंह को दी। इसके बाद पानी का टैंकर भेजा गया, लेकिन वह भी कुछ ही देर बाद खत्म हो गया।

अजमेर।राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी, राजे सरकार 15 हजार शिक्षकों की करेगी भर्ती



अजमेर।राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी, राजे सरकार 15 हजार शिक्षकों की करेगी भर्ती


राजस्थान सरकार आगामी एक पखवाडे में रीट के आधार पर प्रथम चरण में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी।

शिक्षा राज्य मंत्री प्रो वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को यहां राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के साथ अध्यापक पात्रता एवं भर्ती परीक्षा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा के बाद यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी एक पखवाड़े में अध्यापक पात्राता एवं भर्ती परीक्षा (रीट) की विज्ञप्ति जारी की जाएगी और रीट के आधार पर प्रथम चरण में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।देवनानी ने बताया कि बोर्ड आगामी सत्र के लिए कक्षा 9 एवं 11 की नई पाठ्य पुस्तकों का ड्राफ्ट भी अक्टूबर तक शिक्षा विभाग को सौंप देगा।राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल द्वारा ड्राफ्ट के आधार पर नई पुस्तकें छपवाकर सत्र की शुरूआत के साथ ही विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दी जाएगी।

आईपीएस अधिकारी गौड़ अदालत में पेश

आईपीएस अधिकारी गौड़ अदालत में पेश
बीकानेर बीकानेर. आई्रपीएस अधिकारी व जयपुर दक्षिण में उपायुक्त रविदत्त गौड़ गुरुवार को यहां सेशन न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण मामलात पेश हुए और बयान दिए।

अदालत में श्रीगंगानगर जिले के पटवारी हनुमान सुथार व नोखा के रोजगार सहायक इगाराम के खिलाफ रिश्वत प्रकरण विचाराधीन है।

इसी क्रम में सहायक निदेशक अभियोजन राजेन्द्र तंवर ने उनके बयान कराए। इन दोनों के खिलाफ गौड़ ने बीकानेर में कार्रवाई की थी तब वह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में अपर पुलिस अधीक्षक थे।

इसमें सुथार को केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर सात लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।