खेमा बाबा के मेले में भक्तों की रेलमपेल
बायतु (बाड़मेर). लोक देवता सिद्ध खेमाबाबा मेले में उपखंड मुख्यालय पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। खेमाबाबा मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा। महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही। श्रद्धालुओं ने खेमाबाबा के दर्शन से पहले गोगाजी के मंदिर में दर्शन कर धोक लगाई। मेला परिसर में लगी विभिन्न दुकानें दूसरे दिन भी सजी हुई रही।
दूर-दूराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ति के लिए मन्नतें मांगी। वहीं भजनों का सिलसिला भी जारी रहा। बुधवार सुबह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो दिनभर चलता रहा।
पेयजल संकट से हुई परेशानी
जलदाय विभाग के कार्मिकों की लापरवाही के चलते मेला परिसर में जलापूर्ति नहीं हो पाई। इसके चलते श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। ग्राम पंचायत ने चार दिन पूर्व ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को मेले के दौरान पेयजल आपूर्ति समय पर करने का अनुरोध किया था। इसके बावजूद अधिकारियों व कार्मिकों ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। इसकी वजह से श्रद्धालुओं को परेशानियां झेलनी पड़ी। उन्हें हाथ धोने के लिए भी पानी नसीब नहीं हुआ। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बायतु उपखंड अधिकारी विरेन्द्र सिंह को दी। इसके बाद पानी का टैंकर भेजा गया, लेकिन वह भी कुछ ही देर बाद खत्म हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें