बाड़मेर | पट्टा प्रकरण में 1 को जेल दूसरा 4 दिन के रिमांड पर
खसरा 1468 मामले में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी संभव, पुलिस तलाश में जुटी
बाड़मेर | खसरा1468 प्रकरण में गिरफ्तार दो आरोपियों में से महिला को जेल भेज दिया, जबकि पुरुष को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। फर्जी पट्टा प्रकरण में पुलिस ने गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है। इस मामले में करीब नगर परिषद कार्मिकों समेत करीब एक दर्जन आरोपी की गिरफ्तारी होगी। अब तक केवल दो आरोपी ही गिरफ्तार किए गए है। गिरफ्तारी के डर से कई आरोपी अभी भूमिगत हो गए है। पुलिस ने मामले में आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि फर्जी पट्टा प्रकरण में कमलेश पुत्र देवीलाल और राधा देवी पत्नी देवीलाल को गिरफ्तार किया था। दोनों को गुरुवार कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद महिला राधा देवी को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए। जबकि कमलेश को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। खसरा 1468 में एक ही परिवार के 7 जनों के नाम 11 पट्टे जारी है।
नहीं मिल रही मूल पत्रावली
खसरा1468 की मूल पत्रावली नगर परिषद से गायब है, पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आरोपियों के कब्जे से खसरे की मूल पत्रावली नहीं मिली है। पुलिस ने पट्टा प्रकरण के मुख्य आरोपी अशोक खत्री समेत उनके अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है। पुलिस मूल पत्रावली की खोजबीन में लगी हुई है।
45प्लॉट के 2 पट्टे निरस्त, 63 और निरस्त होंगे
नगरपरिषद आयुक्त जोधाराम के अनुसार सभी आरोपियों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर से पट्टे बनाए है, सभी फर्जी है। कुल 108 भूखंडों के 11 पट्टे है, इनमें 45 भूखंडों के दो पट्टे (चेतना देवीलाल) निरस्त किए जा चुके है। जबकि 63 भूखंडों के 9 पट्टों को निरस्त किया जाना शेष है। शेष 9 पट्टों को भी निरस्त किए जाने कार्यवाही शुरू कर दी है, एक-दो दिन में सभी पट्टे निरस्त हो जाएंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें