शनिवार, 19 सितंबर 2015

जालोर राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित,जालोर की अन्य खबरें

जालोर राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित,जालोर की अन्य खबरें 

जालोर 19 सितम्बर -जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में डाॅ. सोनी ने जिले में विभिन्न कार्यो के लिए भूमि आवंटन के प्रस्तावों पर गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये। जनहित से जुडे भूमि आवंटन को तत्परता से निपटाने के लिए कहा गया। लम्बित राजस्व प्रकरणों को निपटाने के लिए कार्ययोजना बनाकर तेजी से कार्य करे साथ ही भू-राजस्व मद में बकाया वसूली के लक्ष्य को समय पर पूर्ण करें। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारियों को खनन सम्बन्धी कमेटी की नियमित बैठके लेने एवं खानो की नियमित जांच करने के निर्देश दिये गये। अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस, खान विभाग, राजस्व, वन विभाग एवं परिवहन विभाग के आपसी समन्वय से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। जिले में अवैध खनन को बन्द करवाकर राजस्व वृद्धि पर जोर देने पर चर्चा की गई। आवंटित खानों पर पर्याप्त वृक्षारोपण करवाये जाये और विस्फोटक सामग्री का प्रयोग बन्द किया जाये। आमजन को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए जनसुनवाई को सुदृढ करने के लिए निर्देशित किया गया। सभी उपस्थित अधिकारियो को स्वपे्ररणा से सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक में महिला उत्पीडन, साम्प्रदायिक घटना, आपदा, बाल उत्पीडन तथा हत्या जैसे मामलों के विषय में पटवारी एवं ग्रामसेवक द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित करने के लिए पाबन्द करने के निर्देश दिये गये। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिक्षा विभाग के प्रभारी को किसी भी असामान्य परिस्थिति की सूचना उच्चाधिकारियों एवं प्रशासन को उपलब्ध करवायी जानी चाहिए जिससे प्रकरण का समय पर निस्तारण किया जा सकें। बैठक में अकाल राहत कार्यो के आॅडिट पैरा पर चर्चा की गई एवं उनके शीघ्र निस्तारण के लिए सम्बन्घित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उपस्थित अधिकारियों को पंचायत समिति स्तर पर व्यवसाय कर की वसूली सात दिवस में पूर्ण करने के लिए पाबन्द किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल, खनि अभियन्ता गोवर्धनराम, भीनमाल नगरपालिका के राजस्व अधिकारी सुरेश जीनगर सहित सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व विकास अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
आदर्श ग्राम योजना की बैठक सम्पन्न
जालोर 19 सितम्बर - आदर्श ग्राम योजना की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मंे सम्पन्न हुई।
बैठक में डाॅ. सोनी ने मुख्यमंत्राी आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित ग्राम पंचायतों जोरादर, सांकरणा, बिशनगढ, सेवाडा व राह के विकास कार्यो पर चर्चा की । उन्होंने बताया कि इन ग्राम पंचायतों का बेस लाईन सर्वे किया जायेगा जिसके आधार पर उनकी ग्राम विकास योजना बनाई जायेगी। योजना के आधार पर गांवो को अधिकतम सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जायेगी। इसी प्रकार उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना की कार्यो की विभागवार समीक्षा की और सौंपे गये लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल सहित सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व विकास अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
महात्मा गांधी नरेगा कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 19 सितम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिले मंे संचालित महात्मा गांधी नरेगा कार्यो की समीक्षा की गई।
बैठक मंे डाॅ. सोनी ने नरेगा कार्यो की समीक्षा करते हुए व्यक्तिगत लाभ के कार्यो की संख्या बढाकर पात्रा व्यक्तियों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए ग्रास रूट लेवल पर जागरूकता बढाई जाये। नरेगा का अग्रिम पंक्ति के विभागों के साथ कन्वर्जेन्स बढाने के विषय पर चर्चा की गई। जल संरक्षण विभाग के द्वारा नरेगा में तकनीकी कन्वर्जेन्स उपलब्ध करवाया जायेगा। जिले की ग्राम पंचायतों को सुपुर्द बान्धों पर कार्य करवाने के लिए जल संरक्षण विभाग द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा बान्धों की मरम्मत व अन्य प्रत्येक कार्य के लिए लगभग 1.50 लाख रूपये उपलब्ध करवाये जायेंगे। नरेगा द्वारा इसके लिए श्रमिकों की व्यवस्था की जायेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जल संरक्षण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एम.आर.डाबी, उप वन संरक्षक लक्ष्मण परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
सांचैर तहसील क्षेत्रा में आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का आयोजन
जालोर 19 सितम्बर - सांचैर तहसील क्षेत्रा के ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, जनजाति व आर्थिक दृष्टि से पिछडे व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने के लिए 21 से 26 सितम्बर तक छः दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरांे का आयोजन किया जायेगा।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के उप निदेशक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संस्थान द्वारा सांचैर तहसील क्षेत्रा के ग्रामीण क्षेत्रों में 21 से 26 सितम्बर तक छः दिवसीय आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति व आर्थिक दृष्टि से पिछडे व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 22 सितम्बर को डबाल में, 23 सितम्बर को हाडेतर में, 24 सितम्बर को पांचला, 25 सितम्बर को पालडी सोलंकियान व 26 सितम्बर को पथमेडा में निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
---000---
जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक सोमवार को
जालोर 19 सितम्बर - जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 21 सितम्बर सोमवार को दोपहर 2 बजे कलेक्टर कक्ष में आयोजित की जायेगी।
जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी ने बताया कि वर्ष 2015 में अत्यधिक वर्षा व बाढ के कारण जल प्लावन व जल भराव आदि से उत्पन्न बाढ स्थिति से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसम्पतियों (सार्वजनिक सडकों) की तात्कालिक मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भिजवाये गये थे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार इन प्रस्तावों का जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक में अनुमोदन में 21 सितम्बर को दोपहर 2 बजे जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जायेगा।
---000---
 

मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण को रविवार को विषेष अभियान

मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण को रविवार को विषेष अभियान


जैसलमेर, 19 सितंबर। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2016 के संबंध में चल रहे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के सिललिसे में रविवार को विषेष अभियान की तिथि होने के कारण सभी बूथ लेवल अधिकारी व पदाभिहित अधिकारी सवेरे 9 बजे से शाम 6 बजे तक अपने बूथों पर रहकर मतदाताओं से आवेदन प्राप्त करेंगे।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि आमजन की ओर से संबंधित मतदान केंद्र पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी/बीएलओ को मतदाता सूची में नियमानुसार अपने नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप 6, हटवाने के लिए प्रारूप 7, संषोधन के लिए प्रारूप 8, एक भाग से दूसरे भाग में परिवर्तन के लिए प्रारूप 8-क भरकर प्रस्तुत कर सकते हैं। सभी प्रारूप बीएलओ के पास उपलब्ध हैं जो निःषुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। सभी नियुक्त पदाभिहित अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वह अपने निर्धारित दायित्वों का पूर्ण रूप से पालन करें अन्यथा संबंधित के विरूद्ध निर्वाचन नियमों के तहत आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
---
मेगा विधिक चेतना और लोक कल्याणकारी षिविर रविवार को
जैसलमेर, 19 सितंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार समाज के कमजोर वर्गों के मध्य विधि जागरुकता पैदा करने के लिए सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने व योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रषासन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण तथा सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहयोग से 20 सितंबर रविवार को सवेरे 9.30 बजे से मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित अमर शहीद सागरमल गोपा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि षिविर के संबंध में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेषन न्यायाधीष नरसिंह दास व्यास तथा प्राधिकरण के सचिव सीजेएम अनवर अहमद चैहान ने आमजन से अपील की है कि वे षिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
कविया ने बताया कि षिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा विषेष योग्यजनों को विकलांगता के प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे तो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जरूरतमंद विषेष योग्यजनों को बैषाखी व ट्राईसाईकिलें भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही विभाग की अन्य योजनाओं के आवेदन भी तैयार किए जाएंगे। षिविर में जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भी तहसीलदार व उपखंड अधिकारी द्वारा काउंटर स्थापित किया जाएगा। पंचायत राज विभाग की ओर से अपनी योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा पेंषन की स्वीकृति जारी की जाएगी। षिविर की श्रम विभाग की ओर से श्रमिक योजनाओं के संबंध में श्रमिकों का पंजीयन किया जाएगा तो आगार प्रबंधक व रेल्वे द्वारा विषेष योग्यजनों को किराया रियायती पास जारी करने के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
षिविर में अनुजा निगम की ओर से संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी तथा आवेदन तैयार कराए जाएंगे। सर्व षिक्षा अभियान की ओर से विषेष योग्यजनों से संबंधित संचालित एस्काॅर्ट भत्ता व षिक्षा विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिला नियोजन अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देंगे। कोषाधिकारी द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंषन के भुगतान संबंधी परिवेदनाओं का निस्तारण किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अल्पसंख्यक विभाग की ओर से भी संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
--

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना को लेकर कलक्टर ने दिए निर्देष

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना को लेकर कलक्टर ने दिए निर्देष

कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, कहा- यात्रा के लिए करें समुचित प्रबंध, सरकारी खर्चे से होगी तीर्थ यात्रा, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में कवायद शुरू, उपखंड अधिकारी 22 सितंबर तक लेंगे आवेदन

जैसलमेर, 19 सितंबर। राज्य सरकार की ओर से प्रदेष के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी खर्चे पर तीर्थ यात्रा कराने के लिए शुरू की गई वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना को लेकर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने शनिवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि वे यात्रा के लिए आवष्यक प्रबंध करें और योजना का समुचित प्रचार-प्रसार करें ताकि प्रत्युक इच्छुक व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सके। प्रत्येक कार्य डेडलाइन बनाकर संपादित करें ताकि बाद में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने बताया कि उपखंड अधिकारी कार्यालयो में इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। जिले से 75 लोग यह यात्रा कर सकेंगे। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में वरिष्ठ नागरिकों से 22 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। 5 अक्टूबर को लाॅटरी के जरिए यात्रियों का चयन किया जाएगा। संभवतः पहली गाड़ी 26 अक्टूबर को रवाना होगी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को जगन्नाथपुरी, रामेष्वरम, वैष्णोदेवी, तिरूपति, गया-काषी, अमृतसर, सम्मेदषिखर, गोवा, द्वारिकापुरी, बिहार शरीफ और षिरडी में से किसी एक स्थान की यात्रा कराई जाएगी। प्रत्येक ट्रेन के साथ एक राजपत्रित अधिकारी, एक चिकित्सा अधिकारी, दो नर्सिंग कर्मी, 30 अनुरक्षक व 5 सुरक्षाकर्मी रहेंगे। बैठक में योजना के नोडल अधिकारी सीईओ बलदेव सिंह उज्ज्वल, सीएमएचओ डाॅ एनआर नायक, पर्यटन अधिकारी खेमेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
जिला कलक्टर ने बताया कि इच्छुक यात्री आवेदन अपने एसडीएम कार्यालय से ले सकते हैं अथवा देवस्थान विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। उपखंड कार्यालय में ही आवेदन जमा कराना होगा। 22 सितंबर तक प्राप्त आवेदनों का पंजिका में संधारण करते हुए उपखंड अधिकारी पात्रता की निर्देषानुसार जांच कर प्रमाण पत्र अंकित करेंगे तथा 30 सितंबर तक जिला कलक्टर अथवा जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में हिंदी भाषा में भरा जाएगा। आवेदन के साथ स्टांप साइज का नवीनतम रंगीन फोटो निर्धरित स्थान पर फ्रंट पोज में लगाना होगा। आवेदन के साथ निवास के साक्ष्य के लिए मतदाता पहचान पत्र की फोटोप्रति लगाई जानी आवष्यक है। आवेदन में अपनी पसंद के दो तीर्थ स्थलों का वरीयता से उल्लेख किया जाना चाहिए। प्रत्येक उपखंड अधिकारी कार्यालय में निर्धारित आवेदन प्रपत्र प्राप्त करने के लिए काउंटर खोला जाएगा। उपखंड अधिकारी द्वारा एक कर्मचारी को इसके लिए नामांकित किया जाएगा।


अधिक आवेदन आने पर लाॅटरी से होगा चयन
जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री/ शासन सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, पर्यटन विभाग उपनिदेषक, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त व सीएमएचओ इस समिति के सदस्य रहेंगे तथा जिला परिषद सीईओ को सदस्य सचिव बनाया गया है। प्रभारी मंत्री या शासन सचिव की गैरमौजूदगी में जिला कलक्टर समिति की अध्यक्षता करेंगे। यात्रियों का चयन इसी समिति द्वारा किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्रा के संबंध में आवष्यक व उपयोगी जानकारी का संग्रहण व प्रचार-प्रसार सहित यात्रियों की समस्याओं के निराकरण का कार्य समिति की ओर से किया जाएगा। जिले के लिए निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन आने पर लाॅटरी के जरिए यात्रियों का चयन किया जाएगा। कोटे के 100 प्रतिषत अतिरिक्त यात्रियों की सूची भी बनाई जाएगी। चयनित यात्री के नहीं जाने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित व्यक्ति को भेजा जा सकेगा। जिला कलक्टर द्वारा चयनित यात्रियों की सूची राज्य ससरकार की ओर से निर्धारित एजेंसी को सौंपी जाएगी। एजेंसी यात्रियों को तीर्थ यात्रा पर ले जाने की व्यवस्था करेगी। यात्रियों के साथ बतौर एस्काॅर्ट देवस्थान विभाग, पर्यटन विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को भेजा जाएगा। चयनित व्यक्ति ही यात्रा पर जा सकेगा। यात्री किसी तरह का ज्वलनषील पदार्थ या मादक पदार्थ अपने साथ नहीं ले जा सकेगा। मूल्यवान वस्तु व आभूषण आदि भी यात्रा के दौरान साथ नहीं ले जाए जा सकेंगे। तीर्थ यात्रा की मर्यादा के अनुकूल आचरण होना चाहिए ताकि राज्य की छवि खराब नहीं हो। यात्रियों को अपने संपर्क अधिकारी के निर्देषों का पालन करना होगा। योजना के दिन-प्रतिदिन संचालन के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। योजना के तहत तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन करने वाले वरिष्ठ नागरिक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा वह आयकरदाता नहीं हो। इस योजना मंें पहले यात्रा नहीं की होने के संबंध में उसे घोषणा पत्र देना होगा। भिक्षावृत्ति पर जीवन यापन करने वाले योजना के पात्र नहीं होंगे। आवेदक शारीरिक व मानसिक तौर पर सक्षम होना चाहिए। किसी संक्रामक रोग यथा टीबी, कांजेस्टिव काॅर्डियक, श्वास में अवरोध संबंधी बीमारी, मानसिक व्याधि, संक्रामक कुष्ठ आदि से ग्रसित नहीं होना चाहिए। उसे चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी इस आषय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह व्यक्ति प्रस्तावित दस दिवसीय यात्रा के लिए शारीरिक तौर पर स्वस्थ व सक्षम है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार, केंद्र व राज्य सरकार के उपक्रम, स्थानीय निकाय से सेवानिवृत्त कर्मचारी, अधिकारी व उनके जीवन साथी योजना में पात्र नहीं होंगे।
---

पर्यटकों को मिलें बेहतर सुविधाएं और समुचित सुरक्षा: शर्मा

पर्यटकों को मिलें बेहतर सुविधाएं और समुचित सुरक्षा: शर्मा


जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सम सेंड ड्यून्स को लेकर आयोजित बैठक में दिए निर्देष, कहा- लपकों पर होगा नियंत्रण


जैसलमेर, 19 सितंबर। दुनिया भर के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले खूबसूरत सम के धोरों में पर्यटकों को समुचित सुरक्षा और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की दिषा में विचार-विमर्ष के लिए शनिवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता मंें बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने सम के विकास से जुड़े विभिन्न मसलों पर आवष्यक निर्देष दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार, एसडीएम जयसिंह सहित विभिन्न अधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस बैठक में कलक्टर शर्मा ने कहा कि प्रषासन की यह मंषा है कि सम में आने वाले लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिलें और यहां आने वाला पर्यटक एक बेहतर अहसास और यहां की अच्छी छवि मन में लेकर जाए, यह हम सभी को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सम की व्यवस्थाओं के लिहाज से यह जरूरी है कि केमल सफारी के लिए दरें तय करते हुए ऊंटपालकों की सूची तैयार की जाए व उन्हें रजिस्टर्ड कर पास जारी किए जाएं। ऊंटपालकों को विकास समिति की ओर से विषेष जैकेट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सम के धोरों पर इस तरह से तारबंदी की जाएगी कि कोई व्यक्ति अनाधिकृत ढंग से वहां नहीं घुस पाए। वहां एंट्री के लिए आवष्यकतानुसार द्वार बना दिए जाएंगे जो कि सीजन और जरूरत के मुताबिक खोले जा सकें। इस दरवाजों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि पर माॅनीटरिंग की जा सके। जिला कलक्टर ने सम में बंद पड़े टाॅयलेट का शुरू कराने तथा उसे समुचित स्थान पर बनाने के निर्देष दिए तथा चंद्रप्रकाष व्यास के सुझाव पर समिति का स्थाई कार्यालय सम में खोले जाने के लिए तहसीलदार को निर्देष दिए। कलक्टर ने कहा कि शीघ्र ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में सम में सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि वहां की सफाई व्यवस्था अधिक दुरूस्त हो सके।
कलक्टर ने कहा कि फेंसिंग का काम तत्काल शुरू किया जाए ताकि इसी सीजन में उसका लाभ मिल सके। उन्होंने रिसोर्ट प्रतिनिधियों व सरपंच से कहा कि वे ऊंटपालकों की सूची बनाकर मोबाइल नंबर, फोटो सहित दें ताकि उनका रजिस्ट्रेशन कर पहचान पत्र आवंटित किए जा सकें। इससे पर्यटकों से अधिक पैसा वसूलने सहित अन्य किसी प्रकार की गड़बड़ी करने पर ऊंटपालक की पहचान हो सकेगी। बिना रजिस्ट्रेशन के ऊंटपालक को एंट्री नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास इस तरह के होने चाहिए कि सम आने वाले पर्यटकों की संख्या बढे, पर्यटकों के लिए सुविधाएं बेहतर हों, समिति की आय बढे और स्थानीय लोगों को रोजगार के अधिक अवसर मिलें। यदि समिति की आय बढेगी तो सुविधा, सफाई व सुरक्षा पर अधिक खर्च किया जा सकेगा। कलक्टर ने एसडीएम को क्षेत्र में तत्काल कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने, लपकागिरी करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा असामाजिक गतिविधियों करने वाले कुछ परिवारों को वहां से हटाने व कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। स्वच्छता के मसले पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि यहां नियमित तौर पर साफ-सफाई होनी चाहिए ताकि पर्यटकों को बेहतर माहौल मिले और वे यहां से एक अच्छी छवि लेकर जाएं। इसके लिए जरूरी है कि इन धोरों में अवांछित सामग्री नहीं ले जाई जाए। उन्होंने कहा कि तारबंदी होने के बाद निश्चित तौर पर स्वच्छता बढेगी। उन्होंने रिसोर्ट प्रतिनिधियों से कहा कि वे लपकागिरी करने वाले युवाओं को प्रषिक्षण कर किसी सकारात्मक दिषा में कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करें अन्यथा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में उनकी जिंदगी खराब हो जाएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने एसएचओ व रिसोर्ट यूनियन प्रतिनिधि से कहा कि प्रत्येक रिसोर्ट पंजीकृत होना चाहिए तथा उसके कर्मचारियों व अतिथियों का वेरीफिकेशन होना चाहिए। बिना समुचित आईडी के किसी अतिथि को नहीं ठहराएं तथा उसका समुचित रजिस्टर भी मेंटेन करें। सीजन में लगने वाले टैंट में भी बिना आईकार्ड किसी को नीं ठहराया जाए तथा विदेश पर्यटकों से निर्धारित ‘सी’ फाॅर्म लिया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान यहां पुलिस चैकी स्थापित की जाती है तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं, फिर भी अधिक बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जरूरी है कि समिति के साथ-साथ स्थानीय निवासियों व रिसोर्ट संचालकों का सहयोग मिले। उन्होंने कहा कि ऊंटपालक और रिसोर्ट संचालक एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और यदि वे मिलकर व्यवस्था बनाने के पक्ष में कोई निर्णय लेते हैं तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। बैठक में एसडीएम जयसिंह, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर डीएफओ अनूप कुमार, सम सरपंच, जैसलमेर विकास समिति के चंद्रप्रकाश व्यास, उपेंद्र सिंह राठौड़, कैलाष व्यास आदि ने भी अपने महत्ती सुझाव दिए।
---

बाड़मेर डामराराम पुत्र टाभाराम, उचित मूल्य दुकानदार दरूड़ा (मारूड़ी) का प्राधिकार पत्र निलम्बित

बाड़मेर डामराराम पुत्र टाभाराम, उचित मूल्य दुकानदार दरूड़ा (मारूड़ी) का प्राधिकार पत्र निलम्बित 

   

बाड़मेर खाद्य विभाग के पायलट प्रोजेक्ट में सम्मिलित पंचायत समिति बाड़मेर के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों के 17 काॅलम के युनिट रजिस्टर को पूर्ण किये जाने है। राकेष शर्मा, जिला रसद अधिकारी, बाड़मेर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत कंवराराम, प्रवर्तन अधिकारी, बाड़मेर को युनिट रजिस्टर उपलब्ध नही कराने तथा वितरण कार्य में अनियमितता पाये जाने पर डामराराम पुत्र टाभाराम उचित मूल्य दुकानदार दरूड़ा ग्राम पंचायत मारूड़ी का प्राधिकार पत्र तुरंत प्रभाव से निलम्बित करते हुए उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

631 वें भादवा के बाबा रामदेवरा मेले में छठ को पैदलयात्री संघों का आगमन शुरू

631 वें भादवा के बाबा रामदेवरा मेले में छठ को पैदलयात्री संघों का आगमन शुरू
ढौल-नगाड़ों की थाप पर झूमते-गाते आ रहे है श्रृद्धालू
मेले में शनिवार को 2 किलोमीटर से अधिक रही दर्षनार्थियों की लम्बी कतारे


रामदेवरा , 19 सितम्बर। 631 वें जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला अवसर पर मध्यकालीन लोक देवता बाबा रामदेव के प्रति श्रृद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमडता जा रहा है। साम्प्रदायिक सदभाव के प्रेणता ’’बाबा रामसापीर ’’ की समाधी के दषनार्थ देष के कौने-कौने से चैबीसौं घण्टे पैदलयात्री - मेलार्थी रामदेवरा मेला पहुंच रहे है वहीं पैदलयात्री संघों का आगमन शुरू हो गया है एवं श्रृद्धालू ढ़ोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते-गाते एवं बाबे की लम्बी-लम्बी ध्जाएॅ अपने हाथों में लिए हुए बड़े उत्साह के साथ बाबे के जयकारे लगाते हुए बाबे की समाधी के दर्षन कर रहे है। अब इन दिनों में जोधुपर ,बीकानेर-पोकरण ‘फलौदी सड़क मार्गो पर पैदलयात्री संघों के झूण्ड के झूण्ड दिखाई दे रहे है।
मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भादवासुदी छठ के दिवस भी दर्षनार्थियों की लम्बी-लम्बी कतारे लगी हुई थी एवं निज मंदिर से नोखा धर्मषाला तक मेलार्थी अपनी बारी का इन्तजार करते हुए दर्षन के लिये आतुर हो रहे थे। उन्होंने बताया कि बाबा की बीज से छठ को लगभग एक लाख दर्षनार्थियों ने बाबा की समाधी के दर्षन कर अपनी मनन्तों की पूर्ति की। उन्होंने बताया कि इस भादवा मेले में अब तक एक मोटे अनुमान के अनुसार कुल मिला कर अनुमानतः 20 लाख श्रृद्धालुओं ने बाबा की समाधी के दर्षन करने का पुण्य अर्जित किया।
मेलाधिकारी शेखावत ने बताया कि पैदल संघ यात्रियों को मेलाधिकारी कार्यालय से पास जारी करवाए जाकर पुलिस के समन्वय से उनके दर्षन की सुगम व्यवस्था की जा रही है। इसी प्रकार शनिवार को बीकानेर जिले के बाबा रामदेव भणसीसर (नौखा) पैदलयात्री पैदल संघ के 101 पैदल यात्रियों , पैदलयात्री संघ साधासर के 80 , पैदलयात्री संघ केषरीसिंहपुरा-जिला श्रीगंगानगर के 150, मित्र मण्डल श्री डूंगरगढ़ बीकानेर के 250 और मथाणिया जोधपुर श्री बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ के 300 व दुलचासर-बीकानेर के 100 तथा नापासर और चुरु पैदल यात्रियों के साथ ही अन्य छोटे-मोटे अनेकों संघ पैदल रामदेवरा पहुंच कर जयकारों एवं भजन-कीर्तनों के साथ झूमते हुए महिला व पुरूष भक्तों ने बाबा की समाधी के दर्षन कर प्रसाद चढाया। इन भक्तजनों ने मेला बाजार का भ्रमण कर अपनी मन पसंद की वस्तुएं क्रय की।
इसके साथ ही शनिवार को पेड़ीवाल धर्मषाला/चाचा स्टूडियो तक लम्बी भक्तों की भीड़ ने गर्मी -उमस की परवाह किए बिना अपने ईष्टदेव बाबा रामसापीर की समाधी की बारी के अनुरुप दर्षन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। मेलार्थियों के कतार में जलदाय विभाग के सहयोग से मेला प्रषासन द्वारा पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। ---000----


बाबा के अनन्य भक्तजनों के लिए तो आस्था के आगे लम्बी पैदल यात्राएँ नहीं रही कष्टदायी
रामदेवरा ,19 सितम्बर। रामसापीर के भक्तों का उत्साह एवं उल्लास वास्तव में रामदेवरा मेले में देखने को मिल रहा हैं। पैदलयात्रियों द्वारा लम्बी पैदल यात्रा करने के बावजूद भी उनके चेहरो पर किसी प्रकार की थकान का अहसास नहीं दिखाई दे रहा है। उनके पैरों में हुए छाले एवं फुन्सी-फोड़ों के कष्ट के बावजूद भी बाबा की समाधी के दर्षन के लिए आतूर दिख रहे थे। वहीं महिलाएँ भी भजन-कीर्तन में मस्त भाव में दिखाई दे रही थी। रुणैचा नगरी में चारों ओर मेलार्थियों का सैलाब दिखाई दे रहा था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभूदयाल धानिया के निर्देषन में उप अधीक्षक पुलिस पोकरण धीमाराम विष्नोई ,रामदेवरा थानाधिकारी प्रेमचंद भार्गव के साथ ही अन्य तैनात पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने पैदल यात्रियों की अलग लाईन की व्यवस्था की जाकर उन्हें दिन भर दर्षन कराने की सुगम व्यवस्था की गई जिससे उन्हें कम समय में बाबा की समाधी के दर्षन करने का उन्हें मौका मिला। उन्होंने इसके लिए मेला एवं पुलिस प्रषासन के प्रति आभार जताया एवं कहा कि लम्बी पैदल यात्रा के बाद उन्हें सुगमता से दर्षन होेना अपने आप में एक सुकून हैं। इस बार मेले में पुलिस प्रषासन के कड़े प्रबंधन होने के कारण कानून एवं शांति व्यवस्था बनी हुई हैं।
मेले में आने वाले बाबा के भक्तजनों ने सर्व प्रथम बाबा की समाधी के दर्षन कर प्रसाद चढ़ा कर अपनी मनोकामना पूरी की उसके बाद वे बाबा की अनन्य भक्त डालीबाई के समाधी के दर्षन किए। कई भक्तों ने डालीबाई के कंगन से निकल कर अपनी मनोकामना पूर्ण की। वहीं वहां बाबा के प्रिय रिखियों से पांच भजन भी करवाए। इसके बाद भक्तों ने रामसरोवर तालाब ,परचा बावड़ी ,बाबा का झूला-पालना , गुरुद्वारा के दर्षन कर अपनी यात्रा को विराम दिया।
मेला प्रषासन ने देखी व्यवस्थाएँ
भादवाषुक्ला छठ को गत वर्ष की तुलना में इस बार विभिन्न प्रांतों एवं प्रदेष के बीकानेर ,गंगानगर ,नागौर ,जोधपुर के साथ ही अन्य जिलों के यात्रियों की अधिक भीड़ रही। मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ,सहायक मेलाधिकारी पुखराज भार्गव, विकास अधिकारी सांकड़ा मु.पोकरण टीकमाराम चैधरी, ग्रामसेवक मोतीराम ,पटवारी घेवरराम व मेला प्रषासन से जुड़े अन्य पदाधिकारीगण ने कतार में खड़े अंतिम पंक्ति तक मेलार्थियों के पास जाकर उनके लिए की गई छाया-पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। मेले में यात्रियों के लिए चिकित्सा के बेहतरीन प्रबंधन किए गए हैं।
इसके साथ ही मेला कार्यालय में बैठ कर मेलाधिकारी के साथ ही मेला प्रषासन से जुड़े अन्य सभी अधिकारीगण भी सी.सी.कैमरे से जोड़ी हुई टी.वी. पर नजर रख कर मेलार्थियों के दर्षन के लिए की गयी व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से देख रहे है।

---000---


मेले में बाट-माप के तौल का हा रहा है सत्यापन्न
156 कांटे एवं 688 बाट का किया सत्यापन

रामदेवरा ,19 सितम्बर। मेला प्रषासन के निर्देषों पर 631 वें भादवा बाबा रामदेवरा मेले में निरीक्षक विधिक माप विज्ञान द्वारा मेले में लगी दुकानों के कांटे एवं बाट एवं माप का सत्यापन किया जा रहा हैं ताकि मेले में आने वाले मेलार्थी को कम सामग्री नहीं मिले।
निरीक्षक धीराराम चैधरी ने बताया कि मेले में अब तक के 156 कांटे एवं 688 बाट तथा माप का पुनः सत्यापन किया गया। उन्होंने बताया कि 288 दुकानदारों को बाटमाप के लिये नोटिस जारी किये गये तथा बाट-माप की 127 दुकानों से 18 हजार 235 रुपये की राजस्व आय प्राप्त की गई। उन्होंने शेष दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे भी अपने बाट-माप का सत्यापन करवा दें।
--000--

स्वयंसेवी संस्थाएं भी मेले में कर रही है बढ़चढ कर निःस्वार्थ सेवाएं
रामदेवरा ,19 सितम्बर। बाबा रामसा पीर के 631 वंें भादवा मेले के दौरान मेले में आने वाले लाखों जातरुओं के लिए रामदेवरा में कार्यरत कई स्वयंसेवी संस्थाएं बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर पुनीत कार्य कर रही हैं।
बाबा रामदेवरा मेले में बाबा भली करें ,भल्ला फाउण्डेषन बीकानेर , श्रीराम सेवा समिति जोधपुर , अन्नक्षेत्र रामदेवरा ,बाबा रामदेव सेवा समिति श्रीगंगानगर के साथ ही सिरसा व सूरत से आए भामाषाओं तथा सेवादारों और अन्य कई छोटी-मोटी विविध संस्थाओं द्वारा बाबा के भक्तजनों को दोनों समय शुद्ध सात्विक निःषुल्क अच्छे भोजन/मीठे पानी के साथ चाय-नाष्ता ,बिस्कूट वितरण करने के साथ ही चिकित्सा सेवाएं सुलभ करवा कर बहुत ही पुण्य का काम कर अहम् भूमिका निभा रही हैं।
बीकानेर भल्ला फाउण्डेषन के मुख्या प्रभारी एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया कि मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं को तरोताजा घर जैसा भौजन त्वरित गति से करवाने की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बीकानेर धर्मषाला में रोटियां बनाने की अत्याधुनिक व सुविधाजनक मषीन लगाई गई हैं यह मषीन एक घंटे के अंतराल में कई रोटियां एक साथ स्वयं तैयार कर देती हैं जो एक सराहनीय कार्य है। उल्लेखनीय हैं कि माहेष्वरी समाज जैसलमेर , घांची समाज जोधपुर के सेवादारों द्वारा रियायती दर पर मेलार्थियों को बेहतर ढंग से भाजन करवा कर बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा हैं।
--000--
मेलाथियों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया गया भरपूर मनोरंजन
रामदेवरा, 19 सितम्बर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के गीत नाटक प्रभाग जोधपुर द्वारा जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर और भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय जैसलमेर, जोधपुर और ग्राम पंचायत रामदेवरा के सहयोग से मेला मैदान स्थित ग्राम पंचायत रंगमंच पर मेले में आए मेलार्थियों के भरपूर मनोरंजन के लिए मेले में आए जोधपुर के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार प्रस्तुतीकरण किया जा रहा हैं।
गीत एवं नाटक प्रभाग जोधपुर के दल प्रभारी राजेष जोहरी के नेतृत्व मंे रुपदास तेरहताली पार्टी पाली द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों का मेलार्थी भरपूर लाभ ले रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन में ग्रामसेवक मोतीराम एवं मेला प्रषासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं।

जिला कलक्टर शर्मा ने मोहनगढ में रात्रि चैपाल में सुनंी ग्रामीणों की समस्याएं



जिला कलक्टर शर्मा ने मोहनगढ में रात्रि चैपाल में सुनंी ग्रामीणों की समस्याएं

नहरों में बारी के अनुरूप पानी चलाने के दिए निर्देष, रास्तों पर किए गए अतिक्रमण हटेंगे


जैसलमेर, 19 सितंबर। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत मोहनगढ में राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को इसके निराकरण करने के निर्देष दिए। रात्रि चैपाल में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, उप वन संरक्षक (इंगानप) श्रीमती सुदीप कौर शर्मा, उपायुक्त उप निवेषन अरूण कुमार शर्मा, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई, सरपंच मोहनगढ दोस्त अली के साथ ही जिलाधिकारी व अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

वरीयता में चलाएं नहरों में पानी

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर शर्मा को सरपंच दोस्त अली, समाजसेवी हुक्माराम चैधरी एवं अन्य किसानों ने नहर में कम आ रहे पानी आपूर्ति को उच्च स्तर से बातचीत कर जैसलमेर की मांग के अनुरूप पानी चलाने की कार्यवाही करने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। साथ ही वरीयता क्रम में नहरों में पानी चलाने की बात कही। इस संबंध मंें जिला कलक्टर ने किसानों को विष्वास दिलाया कि राज्य सरकार स्तर से जैसलमेर की मांग के अनुरूप नहर में पानी आपूर्ति के लिए बातचीत चल रही है एवं इसका समाधान भी शीघ्र होगा। उन्होंने नहर विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देष दिए कि वे जो पानी नहर में आ रहा है, उसको ग्रुप की बारी के अनुरूप एक नहर में पूरा पानी चलाएं ताकि उन किसानों को खेती के लिए पानी मिले। इसके साथ ही बारी पिटने पर पुनः उन किसानों को पानी की आपूर्ति करने के निर्देष दिए।




रास्तों पर हटाएं अतिक्रमण

रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने गवारियों के बास के रास्ते पर, पंचायत समिति सदस्य दिलवर खां ने खारड़ी गांव के रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त उपनिवेषन एवं उपनिवेषन तहसीलदार मोहनगढ को निर्देष दिए कि रास्तों पर जो भी अतिक्रमण हैं, उनकी जांच करके हटाने की कार्यवाही शीघ्र कराएं।




इन्होंने रखी समस्याएं

रात्रि चैपाल में हरिजन बस्ती के लोगों ने बिजली सर्विस लाइन का कवर जलने के बाद पुनः कवर लगाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में अधिषाषी अभियंता विद्युत एन के जोषी ने बताया कि एक सप्ताह में इस सर्विस लाइन पर कवर लगा दिया जाएगा। इसी प्रकार सुभान खां ने काजूवाला माइनर के पास पेड़ लगाने, सरपंच ने नहरी किसानों को पीने का पानी उपलब्ध कराने, उप सरपंच चंद्रवीर सिंह ने सड़क के किनारे झाड़ियों की कटाई कराने, महानरेगा में नाडी कार्य स्वीकृत कराने, फकीरों की ढाणी जीएलआर को फिल्टर से जोड़ने के साथ ही मोहन गढ में कनिष्ठ अभियंता का मुख्यालय चांधन से मोहनगढ कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। तरूण मंडल ने भी मोहनगढ में स्वच्छ पानी की आपूर्ति करने एवं सुरेंद्र नगर को सड़क से जोड़ने के संबंध में आवेदन पत्र पेष किए।




दिसंबर तक खुले में शौच से मुक्त होगी मोहनगढ पंचायत

जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों से उनके घरों में बने शौचालय की जानकारी ली तो अधिकांष परिवारों के यहां घरों में शौचालय नहीं बने हुए बताए गए। उन्होंने इसको गंभीरता से लिया और खुले मंें शौच के दुष्परिणामों व फैलने वाली बीमारियों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया एवं कहा कि वे स्वच्छ भारत अभियान में अपना सहयोग देकर प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण कराएं एवं साथ ही उसका उपयोग भी करें। जिला कलक्टर की इस प्रेरणा से रात्रि चैपाल में ही सरपंच दोस्त अली एवं अन्य ग्रामीणों ने विष्वास दिलाया कि दिसंबर माह तक मोहनगढ पंचायत के सभी घरों में शौचालय का निर्माण करवाएंगे एवं इस पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिलाएंगे।




जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों से क्षेत्र की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली एवं कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अवांछनीय घटना घटित हो तो उसकी सूचना तत्काल ही संबंधित थाने में देवें ताकि समय रहते आवष्यक कार्रवाई की जा सके।




योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल के दौरान विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई, जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया, कृषि उपनिेदेषक विस्तार डाॅ राधेष्याम नारवाल, सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया, डाॅ बृजलाल मीणा, अधिशाषी अभियंता जलदाय एके पांडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन आर नायक व चिकित्सा अधिकारी मोहनगढ डाॅ केआर पंवार, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता पंवार ने अपने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का ग्रामीणों से आग्रह किया।

रात्रि चैपाल में ग्रामीणों द्वारा पेष किए गए प्रार्थना पत्रों के संबंध में क्या और कब तक कार्रवाई होगी, उसकी मौके पर ही अधिकारियों ने ग्रामीणों को जानकारी दी। सरपंच दोस्त अली ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

--

जैसलमेर प्रदर्षनी बनी आकषर्ण का केन्द्र


जैसलमेर प्रदर्षनी बनी आकषर्ण का केन्द्र


जैसलमेर ,19 सितम्बर । विख्यात बाबा रामदेवरा मेला में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, जैसलमेर-जोधपुर द्वारा मेला परिसर में लगाई गई केन्द्र सरकार की फलैक्स बैनर प्रदर्षनी, मेलार्थियों एवं श्रद्वालृओं के लिए आकषर्ण का बिन्दु रही जहां बाबा के भक्त गावं-गावं ढाणी-ढाणी, दूर-दराज के एक कोने से दूसरे कोने तक देष-विदेष से कई यात्रीगण अपनी मनोकामना एवं बाबा के प्रति श्रद्वाभावना के साथ मेले में पहूच रहे हैं वहीं भारत सरकार के डी0एफ0पी जैसलमेर-जोधपुर द्वारा मेला परिसर में लगायी गयी भारत सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं - प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वास्थय, स्वच्छ भारत अभियान, मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण, इत्यादि योजनाओं की आमजन को एक साथ सम्पूर्ण जानकारी मिलती हैं इसलिए मेले में सैकड़ो की तादाद में प्रतिदिन प्रदर्षनी पर मेले का माहौल रहता है। यह जानकारी डी0एफ0पी के नोडल अधिकारी के0 आर0 सोनी ने प्रदान की।


क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय ने अनेक प्रचार कार्यक्रम किए आयोजित-पुखराज भार्गव


जैसलमेर ,19 सितम्बर । सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, जैसलमेर-जोधपुर एवं मेलाधिकारी, पोकरण, पुलिष थाना, रामदेवरा , ग्राम पंचायत रामदेवरा के सहयोग से रामसरोवर तालाब, रामदेवरा पर विभाग द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी को सम्बोधित करते सहायक मेलाधिकारी, पोकरण पुखराज भार्गव ने बताया कि बाबा के मेले में आने वाले सभी श्रृद्वालु एवं मेलार्थिगण स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई, एवं स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखे इसी के साथ उन्होने स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम के र्वििष्ष्ट अतिथि पुलिष अधिकारी एवं सर्किल निरीक्षक कैलाषदान ने बताया कि भारत सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का आमजन पुरा-पुरा फायदा ले तथा जो मेलार्थिगण यहां हैं वो उसकी पालना करे और जो ग्रामीण यहां नही हैं उनके बीच इसकी चर्चा करे तथा स्वच्छता अपनाने से ही स्वस्थ रहने का लाभ मिल सकता हैं इसी के साथ मेले में शान्ति व्यवस्था बनाने रखने पर जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जैसलमेर के0 आर0 सोनी ने करते हुऐं बताया कि केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण ज्ञान नहीं होगा तो प्रत्येक व्यक्ति का फायदा नहीं ले सकता हैं इसलिए भारत सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं - प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वास्थय, स्वच्छ भारत अभियान, मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण, इत्यादि योजनाओं पर विस्तुत जानकारी प्रदान की गयी साथ ही इस अवसर पर मेलार्थियो के उत्साह बढाने के लिऐ विभाग द्वारा एक मौखिक प्रष्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी और सफल प्रतिभागीयो को विभाग द्वारा दीवार घडी ईनामस्वरूप प्रदपन की गयी ।

कार्यक्रम के अंत में सोनी ने सभी आगुन्तको को धन्यवाद ज्ञापित किया

बाड़मेर, चिकित्साकर्मियांे के अवकाश पर रोक डोर-टू-डोर सर्वे करने के निर्देश

डोर-टू-डोर सर्वे करने के निर्देश
बाड़मेर, 
चिकित्साकर्मियांे के अवकाश पर रोक



मलेरिया पीएफ एवं डेंगू रोगी पाये जाने पर आसपास के घरों में पायरेथ्रम का फोकल स्प्रे करने के साथ आउटब्रेक की स्थिति में आवश्यक दवाइयां एवं रेपिड रेस्पोंस टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देष दिए गए है।

बाड़मेर, 19 सितंबर। मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए है। मौसमी प्रभावित बीमारियांे से प्रभावित क्षेत्रांे मंे डोर-टू-डोर सर्वे एवं फोगिंग मषीनांे से छिड़काव कराया जा रहा है।
जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार मलेरिया पीएफ एवं डेंगू रोगी पाये जाने पर आसपास के 50 घरों में पायरेथ्रम का फोकल स्प्रे करने के साथ आउटब्रेक की स्थिति में आवश्यक दवाइयां एवं चिकित्सकीय दल (रेपिड रेस्पोंस टीम) की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल नर्सिंग स्टॉफ का मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। पानी भरने वाले समस्त स्थानों पर मच्छरों की रोकथाम के लिए एन्टीलार्वा गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने एवं मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए पानी के ठहराव वाले स्थानों पर एम.एल.ओ. डलवाने के निर्देश दिए गए है। पीने के पानी के टांकों में टेमीफोस डलवाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं।
चिकित्साकर्मियों के अवकाश निरस्तः मलेरिया, डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों तथा पड़ौसी राज्यों में स्वाइन फ्लू की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इनकी रोकथाम की पुख्ता व्यवस्था के लिए चिकित्साकर्मियों के अवकाश निरस्त करने के साथ मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
टॉस्क फोर्स की बैठकें आयोजित होगीः राज्य सरकार ने जिला एवं ब्लाक स्तर पर गठित टास्क फोर्स की नियमित बैठकें आयोजित कर मौसमी बीमारियों एवं स्वाइन फ्लू की रोकथाम एवं उपचार की व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लाक मुख्य चिकित्साधिकारी शामिल हैं। उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स ब्लाक मुख्य चिकित्साधिकारी एवं संबंधित सीएचसी एवं पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक है।
तत्काल पहुंचेगी रेपिड रेस्पोन्स टीमः ौसमी बीमारियों की प्रभावी एवं त्वरित उपचार के लिए राज्य जिला एवं ब्लाक स्तर पर गठित रेपिड रेस्पॉन्स टीमों का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए गए है। रेपिड रेस्पॉन्स टीम में शामिल चिकित्सकों के नाम व उनके मोबाइल नंबर वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। किसी भी क्षेत्र में मौसमी बीमारी का आउटब्रेक होने की स्थिति में तत्काल रेपिड रेस्पॉन्स टीम भिजवाकर उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।


दावे एवं आपत्तियों के लिए विशेष शिविर आज
बाड़मेर,19 सितंबर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बाड़मेर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.विश्नोई ने बताया कि विषेष षिविर के दौरान बीएलओ संबंधित मतदान केन्द्रों पर राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे।