जिला कलक्टर शर्मा ने मोहनगढ में रात्रि चैपाल में सुनंी ग्रामीणों की समस्याएं
नहरों में बारी के अनुरूप पानी चलाने के दिए निर्देष, रास्तों पर किए गए अतिक्रमण हटेंगे
जैसलमेर, 19 सितंबर। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत मोहनगढ में राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को इसके निराकरण करने के निर्देष दिए। रात्रि चैपाल में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, उप वन संरक्षक (इंगानप) श्रीमती सुदीप कौर शर्मा, उपायुक्त उप निवेषन अरूण कुमार शर्मा, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई, सरपंच मोहनगढ दोस्त अली के साथ ही जिलाधिकारी व अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
वरीयता में चलाएं नहरों में पानी
रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर शर्मा को सरपंच दोस्त अली, समाजसेवी हुक्माराम चैधरी एवं अन्य किसानों ने नहर में कम आ रहे पानी आपूर्ति को उच्च स्तर से बातचीत कर जैसलमेर की मांग के अनुरूप पानी चलाने की कार्यवाही करने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। साथ ही वरीयता क्रम में नहरों में पानी चलाने की बात कही। इस संबंध मंें जिला कलक्टर ने किसानों को विष्वास दिलाया कि राज्य सरकार स्तर से जैसलमेर की मांग के अनुरूप नहर में पानी आपूर्ति के लिए बातचीत चल रही है एवं इसका समाधान भी शीघ्र होगा। उन्होंने नहर विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देष दिए कि वे जो पानी नहर में आ रहा है, उसको ग्रुप की बारी के अनुरूप एक नहर में पूरा पानी चलाएं ताकि उन किसानों को खेती के लिए पानी मिले। इसके साथ ही बारी पिटने पर पुनः उन किसानों को पानी की आपूर्ति करने के निर्देष दिए।
रास्तों पर हटाएं अतिक्रमण
रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने गवारियों के बास के रास्ते पर, पंचायत समिति सदस्य दिलवर खां ने खारड़ी गांव के रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त उपनिवेषन एवं उपनिवेषन तहसीलदार मोहनगढ को निर्देष दिए कि रास्तों पर जो भी अतिक्रमण हैं, उनकी जांच करके हटाने की कार्यवाही शीघ्र कराएं।
इन्होंने रखी समस्याएं
रात्रि चैपाल में हरिजन बस्ती के लोगों ने बिजली सर्विस लाइन का कवर जलने के बाद पुनः कवर लगाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में अधिषाषी अभियंता विद्युत एन के जोषी ने बताया कि एक सप्ताह में इस सर्विस लाइन पर कवर लगा दिया जाएगा। इसी प्रकार सुभान खां ने काजूवाला माइनर के पास पेड़ लगाने, सरपंच ने नहरी किसानों को पीने का पानी उपलब्ध कराने, उप सरपंच चंद्रवीर सिंह ने सड़क के किनारे झाड़ियों की कटाई कराने, महानरेगा में नाडी कार्य स्वीकृत कराने, फकीरों की ढाणी जीएलआर को फिल्टर से जोड़ने के साथ ही मोहन गढ में कनिष्ठ अभियंता का मुख्यालय चांधन से मोहनगढ कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। तरूण मंडल ने भी मोहनगढ में स्वच्छ पानी की आपूर्ति करने एवं सुरेंद्र नगर को सड़क से जोड़ने के संबंध में आवेदन पत्र पेष किए।
दिसंबर तक खुले में शौच से मुक्त होगी मोहनगढ पंचायत
जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों से उनके घरों में बने शौचालय की जानकारी ली तो अधिकांष परिवारों के यहां घरों में शौचालय नहीं बने हुए बताए गए। उन्होंने इसको गंभीरता से लिया और खुले मंें शौच के दुष्परिणामों व फैलने वाली बीमारियों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया एवं कहा कि वे स्वच्छ भारत अभियान में अपना सहयोग देकर प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण कराएं एवं साथ ही उसका उपयोग भी करें। जिला कलक्टर की इस प्रेरणा से रात्रि चैपाल में ही सरपंच दोस्त अली एवं अन्य ग्रामीणों ने विष्वास दिलाया कि दिसंबर माह तक मोहनगढ पंचायत के सभी घरों में शौचालय का निर्माण करवाएंगे एवं इस पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिलाएंगे।
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों से क्षेत्र की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली एवं कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अवांछनीय घटना घटित हो तो उसकी सूचना तत्काल ही संबंधित थाने में देवें ताकि समय रहते आवष्यक कार्रवाई की जा सके।
योजनाओं की दी जानकारी
रात्रि चैपाल के दौरान विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई, जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया, कृषि उपनिेदेषक विस्तार डाॅ राधेष्याम नारवाल, सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया, डाॅ बृजलाल मीणा, अधिशाषी अभियंता जलदाय एके पांडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन आर नायक व चिकित्सा अधिकारी मोहनगढ डाॅ केआर पंवार, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता पंवार ने अपने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का ग्रामीणों से आग्रह किया।
रात्रि चैपाल में ग्रामीणों द्वारा पेष किए गए प्रार्थना पत्रों के संबंध में क्या और कब तक कार्रवाई होगी, उसकी मौके पर ही अधिकारियों ने ग्रामीणों को जानकारी दी। सरपंच दोस्त अली ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें