शनिवार, 19 सितंबर 2015

631 वें भादवा के बाबा रामदेवरा मेले में छठ को पैदलयात्री संघों का आगमन शुरू

631 वें भादवा के बाबा रामदेवरा मेले में छठ को पैदलयात्री संघों का आगमन शुरू
ढौल-नगाड़ों की थाप पर झूमते-गाते आ रहे है श्रृद्धालू
मेले में शनिवार को 2 किलोमीटर से अधिक रही दर्षनार्थियों की लम्बी कतारे


रामदेवरा , 19 सितम्बर। 631 वें जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला अवसर पर मध्यकालीन लोक देवता बाबा रामदेव के प्रति श्रृद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमडता जा रहा है। साम्प्रदायिक सदभाव के प्रेणता ’’बाबा रामसापीर ’’ की समाधी के दषनार्थ देष के कौने-कौने से चैबीसौं घण्टे पैदलयात्री - मेलार्थी रामदेवरा मेला पहुंच रहे है वहीं पैदलयात्री संघों का आगमन शुरू हो गया है एवं श्रृद्धालू ढ़ोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते-गाते एवं बाबे की लम्बी-लम्बी ध्जाएॅ अपने हाथों में लिए हुए बड़े उत्साह के साथ बाबे के जयकारे लगाते हुए बाबे की समाधी के दर्षन कर रहे है। अब इन दिनों में जोधुपर ,बीकानेर-पोकरण ‘फलौदी सड़क मार्गो पर पैदलयात्री संघों के झूण्ड के झूण्ड दिखाई दे रहे है।
मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भादवासुदी छठ के दिवस भी दर्षनार्थियों की लम्बी-लम्बी कतारे लगी हुई थी एवं निज मंदिर से नोखा धर्मषाला तक मेलार्थी अपनी बारी का इन्तजार करते हुए दर्षन के लिये आतुर हो रहे थे। उन्होंने बताया कि बाबा की बीज से छठ को लगभग एक लाख दर्षनार्थियों ने बाबा की समाधी के दर्षन कर अपनी मनन्तों की पूर्ति की। उन्होंने बताया कि इस भादवा मेले में अब तक एक मोटे अनुमान के अनुसार कुल मिला कर अनुमानतः 20 लाख श्रृद्धालुओं ने बाबा की समाधी के दर्षन करने का पुण्य अर्जित किया।
मेलाधिकारी शेखावत ने बताया कि पैदल संघ यात्रियों को मेलाधिकारी कार्यालय से पास जारी करवाए जाकर पुलिस के समन्वय से उनके दर्षन की सुगम व्यवस्था की जा रही है। इसी प्रकार शनिवार को बीकानेर जिले के बाबा रामदेव भणसीसर (नौखा) पैदलयात्री पैदल संघ के 101 पैदल यात्रियों , पैदलयात्री संघ साधासर के 80 , पैदलयात्री संघ केषरीसिंहपुरा-जिला श्रीगंगानगर के 150, मित्र मण्डल श्री डूंगरगढ़ बीकानेर के 250 और मथाणिया जोधपुर श्री बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ के 300 व दुलचासर-बीकानेर के 100 तथा नापासर और चुरु पैदल यात्रियों के साथ ही अन्य छोटे-मोटे अनेकों संघ पैदल रामदेवरा पहुंच कर जयकारों एवं भजन-कीर्तनों के साथ झूमते हुए महिला व पुरूष भक्तों ने बाबा की समाधी के दर्षन कर प्रसाद चढाया। इन भक्तजनों ने मेला बाजार का भ्रमण कर अपनी मन पसंद की वस्तुएं क्रय की।
इसके साथ ही शनिवार को पेड़ीवाल धर्मषाला/चाचा स्टूडियो तक लम्बी भक्तों की भीड़ ने गर्मी -उमस की परवाह किए बिना अपने ईष्टदेव बाबा रामसापीर की समाधी की बारी के अनुरुप दर्षन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। मेलार्थियों के कतार में जलदाय विभाग के सहयोग से मेला प्रषासन द्वारा पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। ---000----


बाबा के अनन्य भक्तजनों के लिए तो आस्था के आगे लम्बी पैदल यात्राएँ नहीं रही कष्टदायी
रामदेवरा ,19 सितम्बर। रामसापीर के भक्तों का उत्साह एवं उल्लास वास्तव में रामदेवरा मेले में देखने को मिल रहा हैं। पैदलयात्रियों द्वारा लम्बी पैदल यात्रा करने के बावजूद भी उनके चेहरो पर किसी प्रकार की थकान का अहसास नहीं दिखाई दे रहा है। उनके पैरों में हुए छाले एवं फुन्सी-फोड़ों के कष्ट के बावजूद भी बाबा की समाधी के दर्षन के लिए आतूर दिख रहे थे। वहीं महिलाएँ भी भजन-कीर्तन में मस्त भाव में दिखाई दे रही थी। रुणैचा नगरी में चारों ओर मेलार्थियों का सैलाब दिखाई दे रहा था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभूदयाल धानिया के निर्देषन में उप अधीक्षक पुलिस पोकरण धीमाराम विष्नोई ,रामदेवरा थानाधिकारी प्रेमचंद भार्गव के साथ ही अन्य तैनात पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने पैदल यात्रियों की अलग लाईन की व्यवस्था की जाकर उन्हें दिन भर दर्षन कराने की सुगम व्यवस्था की गई जिससे उन्हें कम समय में बाबा की समाधी के दर्षन करने का उन्हें मौका मिला। उन्होंने इसके लिए मेला एवं पुलिस प्रषासन के प्रति आभार जताया एवं कहा कि लम्बी पैदल यात्रा के बाद उन्हें सुगमता से दर्षन होेना अपने आप में एक सुकून हैं। इस बार मेले में पुलिस प्रषासन के कड़े प्रबंधन होने के कारण कानून एवं शांति व्यवस्था बनी हुई हैं।
मेले में आने वाले बाबा के भक्तजनों ने सर्व प्रथम बाबा की समाधी के दर्षन कर प्रसाद चढ़ा कर अपनी मनोकामना पूरी की उसके बाद वे बाबा की अनन्य भक्त डालीबाई के समाधी के दर्षन किए। कई भक्तों ने डालीबाई के कंगन से निकल कर अपनी मनोकामना पूर्ण की। वहीं वहां बाबा के प्रिय रिखियों से पांच भजन भी करवाए। इसके बाद भक्तों ने रामसरोवर तालाब ,परचा बावड़ी ,बाबा का झूला-पालना , गुरुद्वारा के दर्षन कर अपनी यात्रा को विराम दिया।
मेला प्रषासन ने देखी व्यवस्थाएँ
भादवाषुक्ला छठ को गत वर्ष की तुलना में इस बार विभिन्न प्रांतों एवं प्रदेष के बीकानेर ,गंगानगर ,नागौर ,जोधपुर के साथ ही अन्य जिलों के यात्रियों की अधिक भीड़ रही। मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ,सहायक मेलाधिकारी पुखराज भार्गव, विकास अधिकारी सांकड़ा मु.पोकरण टीकमाराम चैधरी, ग्रामसेवक मोतीराम ,पटवारी घेवरराम व मेला प्रषासन से जुड़े अन्य पदाधिकारीगण ने कतार में खड़े अंतिम पंक्ति तक मेलार्थियों के पास जाकर उनके लिए की गई छाया-पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। मेले में यात्रियों के लिए चिकित्सा के बेहतरीन प्रबंधन किए गए हैं।
इसके साथ ही मेला कार्यालय में बैठ कर मेलाधिकारी के साथ ही मेला प्रषासन से जुड़े अन्य सभी अधिकारीगण भी सी.सी.कैमरे से जोड़ी हुई टी.वी. पर नजर रख कर मेलार्थियों के दर्षन के लिए की गयी व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से देख रहे है।

---000---


मेले में बाट-माप के तौल का हा रहा है सत्यापन्न
156 कांटे एवं 688 बाट का किया सत्यापन

रामदेवरा ,19 सितम्बर। मेला प्रषासन के निर्देषों पर 631 वें भादवा बाबा रामदेवरा मेले में निरीक्षक विधिक माप विज्ञान द्वारा मेले में लगी दुकानों के कांटे एवं बाट एवं माप का सत्यापन किया जा रहा हैं ताकि मेले में आने वाले मेलार्थी को कम सामग्री नहीं मिले।
निरीक्षक धीराराम चैधरी ने बताया कि मेले में अब तक के 156 कांटे एवं 688 बाट तथा माप का पुनः सत्यापन किया गया। उन्होंने बताया कि 288 दुकानदारों को बाटमाप के लिये नोटिस जारी किये गये तथा बाट-माप की 127 दुकानों से 18 हजार 235 रुपये की राजस्व आय प्राप्त की गई। उन्होंने शेष दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे भी अपने बाट-माप का सत्यापन करवा दें।
--000--

स्वयंसेवी संस्थाएं भी मेले में कर रही है बढ़चढ कर निःस्वार्थ सेवाएं
रामदेवरा ,19 सितम्बर। बाबा रामसा पीर के 631 वंें भादवा मेले के दौरान मेले में आने वाले लाखों जातरुओं के लिए रामदेवरा में कार्यरत कई स्वयंसेवी संस्थाएं बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर पुनीत कार्य कर रही हैं।
बाबा रामदेवरा मेले में बाबा भली करें ,भल्ला फाउण्डेषन बीकानेर , श्रीराम सेवा समिति जोधपुर , अन्नक्षेत्र रामदेवरा ,बाबा रामदेव सेवा समिति श्रीगंगानगर के साथ ही सिरसा व सूरत से आए भामाषाओं तथा सेवादारों और अन्य कई छोटी-मोटी विविध संस्थाओं द्वारा बाबा के भक्तजनों को दोनों समय शुद्ध सात्विक निःषुल्क अच्छे भोजन/मीठे पानी के साथ चाय-नाष्ता ,बिस्कूट वितरण करने के साथ ही चिकित्सा सेवाएं सुलभ करवा कर बहुत ही पुण्य का काम कर अहम् भूमिका निभा रही हैं।
बीकानेर भल्ला फाउण्डेषन के मुख्या प्रभारी एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया कि मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं को तरोताजा घर जैसा भौजन त्वरित गति से करवाने की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बीकानेर धर्मषाला में रोटियां बनाने की अत्याधुनिक व सुविधाजनक मषीन लगाई गई हैं यह मषीन एक घंटे के अंतराल में कई रोटियां एक साथ स्वयं तैयार कर देती हैं जो एक सराहनीय कार्य है। उल्लेखनीय हैं कि माहेष्वरी समाज जैसलमेर , घांची समाज जोधपुर के सेवादारों द्वारा रियायती दर पर मेलार्थियों को बेहतर ढंग से भाजन करवा कर बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा हैं।
--000--
मेलाथियों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया गया भरपूर मनोरंजन
रामदेवरा, 19 सितम्बर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के गीत नाटक प्रभाग जोधपुर द्वारा जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर और भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय जैसलमेर, जोधपुर और ग्राम पंचायत रामदेवरा के सहयोग से मेला मैदान स्थित ग्राम पंचायत रंगमंच पर मेले में आए मेलार्थियों के भरपूर मनोरंजन के लिए मेले में आए जोधपुर के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार प्रस्तुतीकरण किया जा रहा हैं।
गीत एवं नाटक प्रभाग जोधपुर के दल प्रभारी राजेष जोहरी के नेतृत्व मंे रुपदास तेरहताली पार्टी पाली द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों का मेलार्थी भरपूर लाभ ले रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन में ग्रामसेवक मोतीराम एवं मेला प्रषासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें