शुक्रवार, 18 सितंबर 2015

सीतापुर।ससुर ने बहू को आपत्तिजनक हालत में देखा, गोली मारकर हत्या कर दी।



सीतापुर।ससुर ने बहू को आपत्तिजनक हालत में देखा, गोली मारकर हत्या कर दी।


उत्तर प्रदेश के सीतापुर शुक्रवार को डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। अवैध संबंधों के चलते इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में सीतापुर के संदना क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के ससुर ने अपनी बहू और उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसर मुडिया कैल गांव निवासी बृज कुमार ने अपनी 28 वर्षीय बहू और उसके गांव के प्रेमी राकेश राठौर (32) की गोली मारकर हत्या कर दी।

READ: बेवफाई पर हेयर स्ट्रेटनर से जलाया बॉयफ्रेंड का प्राइवेट पार्ट

ससुर ने बहू को आपत्तिजनक हालात में देखा

गिरफ्तार बृज कुमार ने पुलिस को बताया कि दोनों को आपत्तिजनक हालात में पाए जाने पर उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

कानपुर।कानपुर में दो लड़कियों ने की शादी, घरवालों को भेजी शादी की फोटो



कानपुर।कानपुर में दो लड़कियों ने की शादी, घरवालों को भेजी शादी की फोटो

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। शहर की दो छात्राओं ने दिल्ली जाकर आपस में शादी कर ली। इस बात घरवालों तब पता जब उन्होंने अपनी शादी की फोटो भेजीं। दोनों लड़कियां अलग-अलग समुदाय की हैं। एक लड़की के पिता ने रेलबाजार थाने में बेटी की अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।



एक समुदाय के टेलर की 21 साल की बेटी एक कॉलेज में बीएससी फाइनल में पढ़ती है। इसी कॉलेज में युवती उसकी सीनियर है। दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों का एक-दूसरे घर आना-जाना भी था।







एक दिन दोनों छात्राएं अपने-अपने घरों से कालेज जाने की बात कहकर निकलीं और फिर वह घर नहीं लौटी। दोनों के परिजनों ने उनको सब जगह ढूंढा पर उनका पता नहीं चला। इस टेलर ने 3 अगस्त को थाने में सहेली के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई।







पुलिस के मुताबिक सर्विलांस के जरिए छात्राओं के मोबाइल की लोकेशन दिल्ली मिली है। पुलिस टीम दिल्ली गई और कई जगह छापेमारी की पर छात्राओं का कुछ पत नहीं चला।

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश दो बहनों को दो भाइयों ने दासी बनाकर किया ऐसा काम, जानकार हो जाएंगे रौंगटे खड़े



अलीगढ़, उत्तर प्रदेश दो बहनों को दो भाइयों ने दासी बनाकर किया ऐसा काम, जानकार हो जाएंगे रौंगटे खड़े


उत्तर प्रदेश में दरिंदगी की तमाम सीमाएं पार करने और इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाक्या सामने आया है।

प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले के गभाना क्षेत्र में सामने आए इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोग तो हैरान हैं ही, वहीं, पुलिस भी मामले का खुलासा होने के बाद अचम्भे में है। दरअसल, पश्चिम बंगाल के 24 परगना से काम दिलाने के बहाने दो बहनों को उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के गभाना के रहने वाले दो भाइयों को बेच दिया गया था।

यहां ये दो भाई इन बहनों को दासी बनाकर नज़रबंद रखते थे। इतना ही नहीं दोनों भाई इन बहनों से अपनी हवस भी शांत करने का काम किया करते थे।

किसी तरह इन बहनों के पिता को इसकी सूचना मिल गई। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के एक एनजीओ और स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें छुड़वाने में सफलता हासिल कर ली।लेकिन इस पूरे ऑपरेशन में दो में से एक बहन को ही छुड़वाया जा सका। दूसरी बहन का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। इस मामले के आरोपी सगे भाई भी पुलिस गिरफ्त से फरार हैं।

घटनाक्रम के अनुसार पश्चिम बंगाल के दक्षिण जिला 24 परगना थाना जीवनटला के गांव हेतेमारी निवासी गरीब परिवार की युवती को पड़ोसी गांव पोटखाली निवासी गोविंदो ने कोठियों में काम दिलाने के बहाने करीब दो महीना पूर्व दिल्ली ले आया था। युवती के साथ उसकी एक नाबालिग बहन भी आई थी। पश्चिम बंगाल के 24 परगना से काम दिलाने के बहाने बहलाकर लाई गई इन दो बहनों में से एक को चंडौस के गांव नवाबपुर से बरामद किया गया है।

जयपुर। थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती अब एक ही परीक्षा से, राजस्थान विधानसभा ने पारित किया विधेयक

जयपुर। थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती अब एक ही परीक्षा से, राजस्थान विधानसभा ने पारित किया विधेयक  
प्रदेश के लाखो बीएड धारक बेरोजगारो को अब तृतीय श्रेणी अध्यापक बनने के लिये दो परीक्षाये नही देनी होगी। अब रीट के जरिये ही अध्यापको की भरती का काम हो सकेगा। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को  राजस्थान विधान सभा ने राजस्थान पंचायतीराज (चतुर्थ संशोधन) विधेयक-2015 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
इससे पहले पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने सदन में विधेयक को पारित करने का प्रस्ताव रखा।
devnani-goyal
गोयल ने उद्देश्यों आैर कारणों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राज्य में तृतीय श्रेणी के अध्यापकों की भर्ती के लिए पूर्व में दो परीक्षाएं अर्थात भर्ती परीक्षा और पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही थी।
examination
इस विधेयक के पारित हो जाने के बाद अब तृतीय श्रेणी के अध्यापकों की भर्ती परीक्षा को सरल बनाने के लिए संयुक्त रूप से केवल राज्य स्तर पर एक अध्यापक भर्ती और पात्रता परीक्षा (रीट) ली जाएगी।
इससे परीक्षार्थियों को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही विधेयक के पारित होने से राज्य सरकार द्वारा पंचायत समिति के भीतर-भीतर अध्यापकों के स्थानान्तरण भी किए जा सकेंगे।

दर्दनाक हादसा : तीन बालिकाएं डूबी, दो की मौत, एक को बचाया

दर्दनाक हादसा : तीन बालिकाएं डूबी, दो की मौत, एक को बचाया

छबड़ा (बारां). यहां से आठ किमी दूर गुगोर गांव की पार्वती नदी में शुक्रवार को ऋषि पंचमी पर परिवार के साथ नहाने गई दो बालिकाओं की डूबने से मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार ऋषि पंचमी पर गुगोर में बीजासन माता मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। यहां नदी में कई श्रद्धालुओं ने स्नान किया। दोपहर को लक्ष्मीपुरा गांव का सांसी परिवार भी स्नान कर रहा था।

इस दौरान मुंगावली (मध्यप्रदेश) से लक्ष्मीपुरा निवासी अपने मामा ज्ञान सिंह सांसी के यहां आई काजल (15), ज्ञान सिंह की पुत्री नीमा (12) एवं सुभाष सांसी की पुत्री रागिनी (15) नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई एवं तीनों डूब गईं।

कुछ देर बाद इनके डूबने का पता चलने पर निरंजन खारोल सहित अन्य ग्रामीण नदी में कूद पड़े एवं रागिनी को सुरक्षित निकाल लिया। सूचना मिलने पर वृत्त निरीक्षक राजूलाल मीणा सहित पुलिस जवान भी पहुंचे।

मीणा के अनुसार जवानों ने भी नदी में उतर कर तलाशी की। कुछ देर में नीमा व काजल को भी अचेत अवस्था में नदी से निकाल कर चिकित्सालय में लाया गया, चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए। दोनों का अंतिम संस्कार लक्ष्मीपुरा गांव में ही एक चिता पर किया तो समूचे ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। रिश्ते में दोनों बहनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

जयपुर।आईपीएस पंकज चौधरी को नहीं मिली राहत



जयपुर।आईपीएस पंकज चौधरी को नहीं मिली राहत


आईपीएस पंकज चौधरी को पत्नी के साथ विवाद के चलते सरकार की ओर से कार्रवाई की आशंका पर हाईकोर्ट ने कोई राहत देने से इनकार कर दिया है। न्यायाधीश मनीष भण्डारी ने पंकज चौधरी की याचिका खारिज करते हुए कहा है कि मामले में कोर्ट के हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है और यदि कोई कार्रवाई होती है तो चौधरी उचित विधिक उपचार अपना सकते हैं।

कार्रवाई की आशंका रोकने की थी गुहार

2009 बैच के आईपीएस अफसर चौधरी का कहना है कि उन्होंने चार दिसंबर,2005 को बनारस में सुधा गुप्ता से शादी की थी। शादी के बाद विवाद होने पर चौधरी ने बनारस पारिवारिक कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी। अर्जी 21 दिसंबर,2013 को ाारिज हो गई। चौधरी ने इलाहबाद हाईकोर्ट में अपील कर र ाी है। चौधरी का कहना है कि उन्होंने कई ा्रष्ट नेताओं व असामाजिक तत्वों के िालाफ उच्चाधिकारियों व राजनैतिक दबाव की परवाह किए बिना कार्रवाई की है। इस कारण कई बार ट्रांसफर हुआ है। पत्नी सुधा गुप्ता ने 18 फरवरी,2013 को राज्य के गृह सचिव को शिकायत की व इसकी प्रति राज्य महिला आयोग सहित डीजीपी,दिल्ली महिला आयोग व राजस्थान के राज्यपाल को ाी ोजी थीं। अक्टूबर 2013 व जनवरी-2014 में स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्पष्टीकरण के साथ संबंधित दस्तावेज ाी दे दिए। लेकिन डीजीपी र्दु ाावनावश उसे प्रताडित करने के लिए बार-बार नोटिस दे रहे हैं। जैसलमेर से बूंदी ट्रांसफर होने पर बूंदी पहुंचने से पूर्व ही नोटिस की एक प्रति बूंदी एसपी को ोज दी। चौधरी ने सरकार को पारिवारिक विवाद के कारण कोई कार्रवाई नहीं करने के आदेश देने की गुहार की थी। कोर्ट ने आदेश देने का कोई आधार नहीं होने के कारण याचिका खारिज कर दी है।

बाड़मेर तीन ग्राम स्मैक सहित आरोपी गिरफ्तार



बाड़मेर तीन ग्राम स्मैक सहित आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस की कार्यवाही

तीन ग्राम स्मैक सहित आरोपी गिरफ्तार

आरोपी का नाम राजू सिंह पुत्र कुंपसिंह

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

जयपुर रिश्वत लेते तीन स्थानो पर रंगे हाथ धरे गए कार्मिक

जयपुर रिश्वत लेते तीन स्थानो पर रंगे हाथ धरे गए कार्मिक 

।। चित्तौड़गढ़-
एसीबी का रंगे हाथों पकड़ो अभियान/श्रम विभाग का कंप्यूटर ऑपरेटर घूस लेते गिरफ्तार/अनुदान राशि देने की एवज में मांगी थी रिश्वत/
बेटियों की शादी के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि/
घूसखोर विकास शर्मा को 5 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा
चित्तौड़गढ़ एसीबी ने/ कलेक्ट्रेट चौराहे से किया गिरफ्तार

।। बीकानेर में यूआईटी का अकाउंटेंट ट्रेप/60 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार/ACB एसपी ममता विश्नोई ने दी जानकारी ।।

।। भीलवाड़ा -
ACB की कार्रवाई/ पुलिस कॉनिस्टेबल को 4000 रूपये की रिश्वत के साथ पकड़ा ।।

बाड़मेर खुड्डासा ग्राम पंचायत में नरेगा में लगभग एक करोड़ का घोटाला सामने आया।।कार्यवाही नही ।।

बाड़मेर खुड्डासा ग्राम पंचायत में नरेगा में लगभग एक करोड़ का घोटाला सामने आया।।कार्यवाही नही ।।

बाड़मेर सिणधरी पंचायत समिति के खुदासा ग्राम पंचायत में एक ग्राम सेवक को ज्वाइन नही करने देने से नाराज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से नरेगा कार्यो में घोटालो की शिकायरत कर दी।।शिकायत की जांच में प्रारंभिक तौर पर करीब एक करोड़ के घोटाले का सच सामने आया।।600 जॉब कार्ड बिना प्रमिकरं के जब्त हुए जी  पर लाखो का भुगतान उठा।।टांका निर्माण ने भारी भरष्टाचार सामने आया।।टाँके बने नही भुगतान उठ गया।जिनके नाम के टाँके बन उन्हें जानकारी नही।।इसी तरह का मामला रामसर पंचायत समिति क तमलियार ग्राम पंचायत में सामने आया।एक ही तालाब चार नाम से खुद गया।लाखो रुपयो का फर्जी भुगतान हुआ।।मज़े की बात हे की ताँलियार में जआंच के दायरे में आये गरअम सेवक का ही खुदसा ट्रांसफर हुआ हे।।इन दोनों प्रकरणों में जांच कइ बाद कोई कार्यवाही अम्ल में नहई लाई गयी।।