अलीगढ़, उत्तर प्रदेश दो बहनों को दो भाइयों ने दासी बनाकर किया ऐसा काम, जानकार हो जाएंगे रौंगटे खड़े



अलीगढ़, उत्तर प्रदेश दो बहनों को दो भाइयों ने दासी बनाकर किया ऐसा काम, जानकार हो जाएंगे रौंगटे खड़े


उत्तर प्रदेश में दरिंदगी की तमाम सीमाएं पार करने और इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाक्या सामने आया है।

प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले के गभाना क्षेत्र में सामने आए इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोग तो हैरान हैं ही, वहीं, पुलिस भी मामले का खुलासा होने के बाद अचम्भे में है। दरअसल, पश्चिम बंगाल के 24 परगना से काम दिलाने के बहाने दो बहनों को उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के गभाना के रहने वाले दो भाइयों को बेच दिया गया था।

यहां ये दो भाई इन बहनों को दासी बनाकर नज़रबंद रखते थे। इतना ही नहीं दोनों भाई इन बहनों से अपनी हवस भी शांत करने का काम किया करते थे।

किसी तरह इन बहनों के पिता को इसकी सूचना मिल गई। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के एक एनजीओ और स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें छुड़वाने में सफलता हासिल कर ली।लेकिन इस पूरे ऑपरेशन में दो में से एक बहन को ही छुड़वाया जा सका। दूसरी बहन का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। इस मामले के आरोपी सगे भाई भी पुलिस गिरफ्त से फरार हैं।

घटनाक्रम के अनुसार पश्चिम बंगाल के दक्षिण जिला 24 परगना थाना जीवनटला के गांव हेतेमारी निवासी गरीब परिवार की युवती को पड़ोसी गांव पोटखाली निवासी गोविंदो ने कोठियों में काम दिलाने के बहाने करीब दो महीना पूर्व दिल्ली ले आया था। युवती के साथ उसकी एक नाबालिग बहन भी आई थी। पश्चिम बंगाल के 24 परगना से काम दिलाने के बहाने बहलाकर लाई गई इन दो बहनों में से एक को चंडौस के गांव नवाबपुर से बरामद किया गया है।

टिप्पणियाँ