शुक्रवार, 18 सितंबर 2015

बाड़मेर खुड्डासा ग्राम पंचायत में नरेगा में लगभग एक करोड़ का घोटाला सामने आया।।कार्यवाही नही ।।

बाड़मेर खुड्डासा ग्राम पंचायत में नरेगा में लगभग एक करोड़ का घोटाला सामने आया।।कार्यवाही नही ।।

बाड़मेर सिणधरी पंचायत समिति के खुदासा ग्राम पंचायत में एक ग्राम सेवक को ज्वाइन नही करने देने से नाराज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से नरेगा कार्यो में घोटालो की शिकायरत कर दी।।शिकायत की जांच में प्रारंभिक तौर पर करीब एक करोड़ के घोटाले का सच सामने आया।।600 जॉब कार्ड बिना प्रमिकरं के जब्त हुए जी  पर लाखो का भुगतान उठा।।टांका निर्माण ने भारी भरष्टाचार सामने आया।।टाँके बने नही भुगतान उठ गया।जिनके नाम के टाँके बन उन्हें जानकारी नही।।इसी तरह का मामला रामसर पंचायत समिति क तमलियार ग्राम पंचायत में सामने आया।एक ही तालाब चार नाम से खुद गया।लाखो रुपयो का फर्जी भुगतान हुआ।।मज़े की बात हे की ताँलियार में जआंच के दायरे में आये गरअम सेवक का ही खुदसा ट्रांसफर हुआ हे।।इन दोनों प्रकरणों में जांच कइ बाद कोई कार्यवाही अम्ल में नहई लाई गयी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें