शुक्रवार, 18 सितंबर 2015

दर्दनाक हादसा : तीन बालिकाएं डूबी, दो की मौत, एक को बचाया

दर्दनाक हादसा : तीन बालिकाएं डूबी, दो की मौत, एक को बचाया

छबड़ा (बारां). यहां से आठ किमी दूर गुगोर गांव की पार्वती नदी में शुक्रवार को ऋषि पंचमी पर परिवार के साथ नहाने गई दो बालिकाओं की डूबने से मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार ऋषि पंचमी पर गुगोर में बीजासन माता मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। यहां नदी में कई श्रद्धालुओं ने स्नान किया। दोपहर को लक्ष्मीपुरा गांव का सांसी परिवार भी स्नान कर रहा था।

इस दौरान मुंगावली (मध्यप्रदेश) से लक्ष्मीपुरा निवासी अपने मामा ज्ञान सिंह सांसी के यहां आई काजल (15), ज्ञान सिंह की पुत्री नीमा (12) एवं सुभाष सांसी की पुत्री रागिनी (15) नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई एवं तीनों डूब गईं।

कुछ देर बाद इनके डूबने का पता चलने पर निरंजन खारोल सहित अन्य ग्रामीण नदी में कूद पड़े एवं रागिनी को सुरक्षित निकाल लिया। सूचना मिलने पर वृत्त निरीक्षक राजूलाल मीणा सहित पुलिस जवान भी पहुंचे।

मीणा के अनुसार जवानों ने भी नदी में उतर कर तलाशी की। कुछ देर में नीमा व काजल को भी अचेत अवस्था में नदी से निकाल कर चिकित्सालय में लाया गया, चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए। दोनों का अंतिम संस्कार लक्ष्मीपुरा गांव में ही एक चिता पर किया तो समूचे ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। रिश्ते में दोनों बहनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें