गुरुवार, 17 सितंबर 2015

बुलंदशहर।बीच सड़क पति बोला- 'तलाक...तलाक...तलाक', पत्नी सुनकर हैरान



बुलंदशहर।बीच सड़क पति बोला- 'तलाक...तलाक...तलाक', पत्नी सुनकर हैरान


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी से हुई मामूली कहासुनी के बाद सड़क पर ही उसे तलाक दे दिया।

पुलिस के अनुसार अलीगढ़ निवासी फहीम पत्नी और बच्चों के साथ बुलंदशहर नगर के इस्लामाबाद मोहल्ले में एक रिश्तेदार के घर आया था। महिला ने बताया कि उसका पति से झगड़ा हो गया और पत्नी को लेकर जब वह बुलंदशहर के रोडवेज अड्डे पर पहुंचा तब दोनों में फिर तकरार होने लगी।महिला ने बताया कि उसका पति इतना उत्तेजित हो गया कि सड़क पर ही तीन बार तलाक कहकर चला गया। महिला का कहना है कि उसकी शादी सात साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। दोनों में काफी प्यार था, लेकिन वह समझ नहीं पाई कि उसका पति इतना उत्तेजित किस बात पर हो गया जो सड़क पर तलाक देकर चला गया। महिला और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था।

बाड़मेर,संभागीय आयुक्त ने किया उपखंड कार्यालय का निरीक्षण



संभागीय आयुक्त ने किया उपखंड कार्यालय का निरीक्षण
बाड़मेर, 17 सितंबर। संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने गुरूवार को बाड़मेर उपखंड अधिकारी कार्यालय एवं सदर थाने का निरीक्षण किया। इन्हांेने इस दौरान आमजन को अधिकाधिक राहत दिलाने की दिशा मंे कार्य करने के निर्देश दिए।

एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्हांेने उपखंड अधिकारी कार्यालय के सालाना निरीक्षण के दौरान पत्रावलियांे का अवलोकन करने के साथ कार्य प्रणाली की जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने संभागीय आयुक्त को बताया कि बाड़मेर जिले मंे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्हांेने विभिन्न योजनाआंे की प्रगति से संभागीय आयुक्त को अवगत कराया। संभागीय आयुक्त लाहोटी ने निर्देशित किया गया कि आमजन को अधिकाधिक राहत दिलाने की दिशा मंे प्रयास करने के साथ नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। संभागीय आयुक्त लाहोटी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सदर पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान सदर थानाधिकारी से पुलिस कार्यवाही एवं आमजन को राहत दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयासांे की जानकारी ली। इससे पहले उन्होंने बालोतरा मंे भी कार्यालयांे का निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त लाहोटी गुरूवार शाम को वापिस जोधपुर के लिए प्रस्थान कर गए।

बहादुरपुरा तांत्रिक हत्याकांड: आरोपित प्रेमिका को जेल भेजा

बहादुरपुरा तांत्रिक हत्याकांड: आरोपित प्रेमिका को जेल भेजा


जहाजपुर। शक्करगढ़ क्षेत्र के बहादुरपुरा में तांत्रिक की हत्या के आरोप में रिमाण्ड पर चल रही मृतक की प्रेमिका हस्तु बलाई को बुधवार को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए।




शक्करगढ़ थाना प्रभारी रामेश्वरलाल चौधरी ने बताया कि घटना के समय पहने हस्तु के कपड़े व वारदात में काम में ली गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। गौरतलब है कि अवैध संबंध के चलते दबाव डालने पर हस्तु ने देवीलाल बलाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। शव गत गुरुवार रात गांव में धर्मस्थल के पीछे जंगल में मिला था।

जयपुर। अब आठवीं तक छात्रो को किया जा सकेगा फेल,विधानसभा ने पारित किया विधेयक

जयपुर। अब आठवीं तक छात्रो को किया जा सकेगा फेल,विधानसभा ने पारित किया विधेयक

अब प्रदेश के कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को सम्बन्धित कक्षा का स्तर प्राप्त नही करने की स्थिति में अगली कक्षा में जाने से रोका जा सकेगा। इस सम्बन्ध में राजस्थान विधानसभा ने गुरुवार को नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (राजस्थान संशोधन) विधेयक, 2015 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
इससे पहले शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने सदन में विधेयक को पारित करने का प्रस्ताव रखा।विधेयक पर हुई बहस के बाद शिक्षा राज्य मंत्री ने विधेयक के कारणों आैर उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की प्रतिबद्घता दर्शाई थी। प्रदेश के लिए यह गर्व का विषय है कि राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसने इस संबंध में संशोधन प्रस्तुत किए हैं।देवनानी ने कहा कि विधेयक में धारा 8 में संशोधन के तहत छह वर्ष से चौदह वर्ष तक की आयु के प्रत्येक बालक का कक्षा में 'लर्निंग लेवल देखा जाएगा। इसके लिए कक्षा एक से आठ तक अध्यापक उनका मूल्यांकन करेंगे और कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर उन्हें समकक्ष लाने का प्रयास करेंगे।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार गरीब बच्चों के शिक्षा के सपने को साकार कर रही है वर्तमान में 99 हजार 727 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है।

जयपुर ''खानों के महाघूसकांड'' पर गृहमंत्री बोले- सरकार ने दिखाई 'मर्दानगी'



जयपुर ''खानों के महाघूसकांड'' पर गृहमंत्री बोले- सरकार ने दिखाई 'मर्दानगी'  
''खानों के महाघूसकांड'' मामले पर गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने एसीबी की ट्रेप की कार्यवाई को सरकार की मर्दानगी बताया है।

विधानसभा में कांग्रेस सदस्यों की नारेबाजी का जवाब देते हुए कटारिया ने कहा कि खान विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुये खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव और आईएएस अशोक सिंघवी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई सरकार की मर्दानगी को साबित करता है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले इतनी बड़ी कार्रवाई कभी नहीं हुई। कटारिया ने कहा कि प्रतिपक्ष के सदस्यों को सरकार और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को धन्यवाद देना चाहिए।







कटारिया ने कहा कि ब्यूरो के महानिरीक्षक दिनेश एमएन पिछले दो माह से खान विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ों का पता लगा रहे थे तथा उनका प्रयास सफल रहा।



हालांकि विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति के बगैर गृहमंत्री कटारिया का इस मामले पर बयान अंकित नहीं किया गया।







उधर, मीडिया से बातचीत में कटारिया ने कहा कि कई माइंस मालिकों के खिलाफ पिछले कुछ समय से शिकायतें मिल रही थी। इन्ही शिकायतों के आधार पर एसीबी कई दिनों से सम्बंधित लोगों के फोन टेप कर रही थी।



उन्होंने कहा कि फोन पर चर्चाओं के आधार पर ही कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि फोन टैपिंग में तीनों अधिकारियों का नाम सामने आये थे।







कटारिया ने इस कार्रवाई पर एसीबी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जांच का दायरा और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने इस मामले में और भी नाम उजागर होने की आशंका जताई।

जयपुर राजे ने किया पंचक्रांति अभियान को घर-घर पहुंचा

जयपुर राजे ने किया पंचक्रांति अभियान को घर-घर पहुंचा
भाजपा के पंचक्रान्ति अभियान को प्रदेश में घर-घर तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता, बेटी बचाओ, कौशल, निर्माण और योग के संबंध में प्रदेश की जनता को जागरुक करने का युवा बीडा उठाएं।

मुख्यमंत्री ने यह बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित युवा मोर्चा के सम्मेलन के दौरान कही। आयोजन राजधानी के बिडला सभागार में हुआ।







मुख्मयंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि आज पीएम मोदी का जन्मदिन है और उनकी ओर से शुरु किए गए अभियान को लक्ष्य तक पहुंचाना है।



राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी के योगदान से ही पूरा देश भाजपा के हाथों में हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान अभियान को सफल करने के लिए संकल्पित है, यह आवाज खुद पीएम मोदी तक पहुंचनी चाहिए।







मुख्यमंत्री ने कहा कि कमजोर भाजपा को मोदी ने नया जोश दिया और पीएम बनकर पूरे विश्व में भारत का परचम फहराया।



राजे ने कहा कि 2 अक्टूबर से स्वच्छता अभियान का देश में आगाज हुआ तो और आने वाले 2 अक्टूबर को जयपुर का चेहरा प्रदेशवासियों के लिए बडा सरप्राईज होगा।



इस मौके पर पार्टी के सह संगठन मंत्री वी.सतीश, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और सैंकडों की तादात में प्रदेशभर से आए युवा मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बीकानेर पूर्व एसडीएम व तहसीलदार के खिलाफ जांच

बीकानेर पूर्व एसडीएम व तहसीलदार के खिलाफ जांच


बीकानेर पूगल क्षेत्र में गलत तरीके से जमीन का आवंटन करने व नियमों को ताक पर रखने के आरोप में तत्कालीन उपखंड अधिकारी रामचंद्र मीणा व तहसीलदार प्रीतमसिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच शुरु की है।
ब्यूरो की बीकानेर रेंज पुलिस अधीक्षक ममता राहुल बिश्नोई ने गुरुवार को बताया कि यह जांच स्पेशल यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक परवतसिंह कर रहे हैं।
परिवादी दंतौर निवासी दीठन खां ने पिछले दिनों एक शिकायत की था जिसमें कहा था कि रामचंद्र मीणा पूगल में अक्टूबर2014 से मई 2015 तक रहे थे।
इसदौरान उन्होंने स्माल पेच व मीडियम पेच की जमीन आवंटन में नियमों को ताक पर रखा। पत्रावली संख्या 16-15 में खलील खां को चक 12बीएलडी में तीन बीघा कमांड भूमि आवंटन की।
सरकारी रिकार्ड में यह गैर मुमकिन थी। इसका आवंटन नहीं हो सकता था। आरोप है कि तत्कालीन एसडीएम ने फर्जीवाड़े से इसे अराजीराज बता झूठे शपथपत्र पेश करा खलील खां को आवंटित की।
नियमानुसार इसमें आसपड़ोस के लोगों को नोटिस देना चाहिए था। शपथपत्र दूरस्थ लोगों से लेकर आवंटन किया गया।
इसीप्रकार पत्रावली संख्या40-15 में चार बीधा अराजीराज बता आवंटन खलील खां को किया गया। पत्रावी संख्या 31-15 में दीपा पत्नी रामकिशन जाट को चक चार एडीएम में छह बीधा से अधिक जमीन नियम ताक पर रख कर आवंटित की गई।
इस काम में तहसीलदार प्रीतमसिंह की भूमिका संदिग्ध रही जिन्होंने नाकाबिल काश्त सिवायचक जमीन को गैर मुमकिन व काश्त योग्य बताया और क्षेत्राधिकार से बाहर जा रिपोर्ट दी।

मिच्छामी दुक्कड़म, मिच्छामी दुक्कड़म पयुर्षण पर्व का आठंवा दिन

मिच्छामी दुक्कड़म, मिच्छामी दुक्कड़म
पयुर्षण पर्व का आठंवा दिन



बाड़मेर, 17 सितम्बर। श्री जिन कांतिसागर सूरी आराधना भवन में विराजीत गुरूवर्या सुलक्षणा श्री जी म.सा. की पावन निश्रा में प्रातः 7 बजे सकल संघ के साथ चैत्य परिपाटी का आयोजन हूआ।
चैत्य परिपाटी में सबसे ढ़ोल-वादक, पौषध (साधु जीवन में) वाले श्रावक, साध्वी मण्डल, पौषध धारी महिलाएं व श्राविकाए चल रही थी। आराधना भवन से जयकारों के साथ रवाना होकर पाधर स्थित शान्तिनाथ जिनालय, आदिनाथ जिनालय, दादावाड़ी चिन्तामणी पारसनाथ, महावीर स्वामी, जिनालय होता हुआ साधना भवन पहुचें। जहा अचलगच्छीय साध्वी भगवंतो के दर्षन-वंदन कर मिच्छामी दुक्कड़म कर तैरापंथ भवन पंहुच कर वहां विराजीत साध्वी भगवन्तो के दर्षन-वंदन के बाद आराधना भवन पहंुचे।
आराधना भवन में मूल ‘‘बारसा सूत्र’’ की वांचना पूज्या साध्वी प्रिय स्नेहजंना श्रीजी द्वारा की गई।
खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष रतनलाल संकलेचा ने बताया कि सांय 5 बजे वसी कोटडा भवन में पुरूष वर्ग का व आराधना भवन की तीन मंजिल में महिला वर्ग का ‘‘ संवत्सरी प्रतिक्रमण’’ का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने ‘‘ संवत्सरी प्रतिक्रमण’’ कर 84 लाख जीव योनी से क्षमा याचना की ! परस्पर एक-दूसरे के साथ जाने-अनजाने में हुई भूल के लिये मन, वचन और काया से क्षमा याचना कर ‘‘मिच्छामी दुक्कडम्’’ किया गया।

जैसलमेर, विकास कार्यों को दें गति, काम में लाएं तेजी: कलक्टर और भी खबरे

विकास कार्यों को दें गति, काम में लाएं तेजी: कलक्टर और भी खबरे 


जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बीएडीपी, महानरेगा, पोषाहार व सांसद-विधायक निधि प्रगति समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष, कहा-लापरवाही पर मिलेगी चार्जषीट


जैसलमेर, 17 सितंबर। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों से कहा है कि वे सरकार की ओर से स्वीकृत कार्यों में षिथिलता नहीं बरतें, स्वीकृत कार्यों को तत्काल शुरू कराएं और अधूरे कार्यों को तत्काल पूर्ण कर यूसी-सीसी जारी कराएं ताकि सरकार की ओर से खर्च की जा रही धनराषि का औचित्य बना रहे और उसका लाभ आमजन को मिलना शुरू हो। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चार्जषीट दी जाएगी।
कलक्टर शर्मा ने बीएडीपी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में हो रही अनावष्यक देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में हो सकने वाले कार्य वर्षों तक लंबित रहते हैं तो यह कहीं न कहीं प्रषासनिक लापरवाही का ही नमूना है। यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही पाई जाएगी तो ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकारी कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाष्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीएडीपी में विद्युत निगम और जलदाय विभाग द्वारा कार्यों में देरी को भी गंभीरता से लिया और कहा कि अधिकारी तत्काल इस पर ध्यान दें और स्थिति में सुधार करें अन्यथा कार्रवाई के के लिए तैयार रहें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से बीएडीपी में लंबित एक-एक कार्य पर चर्चा की और अधिकारियों को विभिन्न कामों के लिए डेडलाइन बनाकर काम करने के निर्देष दिए। कलक्टर ने कहा कि यदि कोई काॅन्ट्रेक्टर ठीक से कार्य नहीं कर रहा है या समय पर काम पूरा नहीं कर रहा है तो उसे नोटिस देकर ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करें। उन्होंने आपसी विवाद के कारण एक जगह सड़क का निर्माण नहीं किए जाने को लेकर सानिवि अधिकारियों से कहा कि वे उपनिवेषन उपायुक्त के जरिए विवाद सुलझाएं और तत्काल कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने कई अधिकारियों के बैठक मंें नहीं आने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अधिकारी जब भी बैठक में आएं, अपने विभाग से संबंधित समस्त सूचनाएं लेकर आएं ताकि बैठक मेें समुचित विचार-विमर्ष कर कोई निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि बीएडीपी की माॅनीटरिंग उच्च स्तर से की जा रही है और यदि हम समय पर काम पूर्ण कर यूसी-सीसी जारी करने में असमर्थ रहते हैं तो योजना के बजट में कटौती होगी, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। इसलिए सभी कार्य तत्परता से पूर्ण करें और इसकी रिपोर्ट भी करें। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल, आईजीएनपी उपवन संरक्षक सुदीप कौर, विकास अधिकारीगण, डीएसओ ओंकार सिंह कविया, सानिवि एसई सीएस कल्ला, एक्सईएन हरीष माथुर सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।


बच्चों को मिले समुचित पोषाहार
बैठक के दौरान विद्यालयों में पोषाहार व्यवस्था पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि पोषाहार देष के भविष्य से जुड़ा सवाल है और प्रत्येक बच्चे का हक है। इसलिए इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। अधिकारी नियमित निरीक्षण करें और सुनिष्चित करें कि बच्चों को समुचित पोषाहार उपलब्ध हो। यदि पोषाहार प्रभारी उपलब्ध नहीं हो तो विद्यालयों में दूसरा षिक्षक यह काम करे। उन्होंने पोषाहार के आवंटन व परिवहन को लेकर भी आवष्यक निर्देष दिए और कहा कि खाद्यान्न आपूर्ति स्कूल टाइम में ही हो और उसके लिए रजिस्टर संधारण किया जाए। पोषाहार प्रभारी के अलावा दो अध्यापकों तथा 4 विद्यार्थियों द्वारा यह आपूर्ति सत्यापित कराई जाए। उन्होंने रसोई घर निर्माण, रसोई गैस कनेक्षन तथा बर्तन क्रय करने को लेकर निर्देष जारी करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की निर्बंध राषि अथवा किसी भामाषाह के सहयोग से उच्च गुणवत्ता के रसोईघर निर्मित किए जाएं ताकि उनमें साफ-सफाई भी बेहतर रह सके।


नरेगा में अधिक श्रमिकों को मिले लाभ
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने महानरेगा प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि महानरेगा में जिले में अधिक श्रमिकों को रोजगार दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फाॅर्म नंबर 6 भरने के बाद भी यदि किसी को रोजगार नहीं मिला तो उसे निर्धारित अवधि के बाद बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान है और वह जिम्मेदार अधिकारी के वेतन से काटा जाएगा। उन्होंने सांकड़ा पंचायत समिति में महानरेगा में न्यून प्रगति को गंभीरता से लेते हुए सीईओ बलदेव सिंह उज्जवल से कहा कि वे जिम्मेदारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करें। नरेगा में बकरी पालन, मुर्गीपालन, कृषि आदि से जुड़े काम स्वीकृत किसानों व पषुपालकों को लाभान्वित करें। खेल मैदान के समतलीकरण के कार्य करें। इसके साथ ही उन्होंने आधार नंबर सीडिंग के कार्य को भी प्राथमिकता से करने के निर्देष विकास अधिकारियों को दिए।
सांसद-विधायक निधि के कार्यों पर दें ध्यान
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सांसद व विधायक निधि के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की मांग के आधार पर ही किसी कार्य की अनुषंषा करते हैं और उसके लिए अपने कोटे से राषि स्वीकृत करते हैं। ऐसे में इन कार्यों को समय पर पूर्ण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सांसद व विधायक वार पूर्ण किए गए तथा लंबित कार्यों की सूची बनाकर दें तथा लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए आवष्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को प्राथमिकता से लें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।
---
श्रम विभाग द्वारा औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान डाबला में दी योजनाओं की जानकारी
जैसलमेर, 17 सितंबर। गुरुवार को डाबला स्थित औद्योगिक प्रषिक्षण में राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की योजनाओं की जानकारी दी गई।
श्रम कल्याण मंडल के जिला प्रबंधक राहुल टांक ने डाबला रोड पर स्थित औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान में प्रषिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं को बताया कि जिनके माता-पिता, भाई कोई भी कमठे का कार्य करते हो वे अतिषीघ्र पंजीयन करवाये तथा जिन्होंने पंजीयन करवा लिया है उनके बच्चे जो कि आई.टी.आई. में प्रषिक्षण ले रहे है वे छात्रवृति के लिए आवेदन करें। अंत में श्रमिको के पंजीयन के लिए 100 फार्म वितरित किए।
इस अवसर पर प्राचार्य लीलाराम गेंवा, सचिव रामेष्वर बोरावट, व्यवस्थापक फतेहलाल रंगा तथा अनुदेषक मूलषंकर, हरखाराम, छगनगिरी तथा खंगारराम उपस्थित हुए।
---
उड़ीसा जाएगा बुनकरों का दल
जैसलमेर, 17 सितंबर। उद्योग विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2015-16 में उत्पाद विविधिकरण योजनान्तर्गत राज्य के बुनकरो का एक दल उडीसा राज्य की हाथकरधा विकास योजनाओ, उत्पादो, हाथकरधा कलस्टरो, विपणन सम्बन्धी जानकारियांे एवं नवीन तकनीकी डिजाईन आदि के अध्ययन के लिए उडीसा भिजवाया जाएगा।
जिला उद्योग महाप्रबंधक सीएम गुप्ता ने बताया कि इस दल में जैसलमेर जिले से पांच व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। यात्रा व्यय व खाने व ठहरने आदि का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। जैसलमेर में कार्यरत बुनकर जो इस योजना के तहत अध्ययन के लिए यात्रा पर जाना चाहते हंै, वे अपनी सहमति एवं आवेदन 24 सितंबर तक जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर में प्रस्तुत कर सकते हंै।
---