गुरुवार, 17 सितंबर 2015

जैसलमेर, विकास कार्यों को दें गति, काम में लाएं तेजी: कलक्टर और भी खबरे

विकास कार्यों को दें गति, काम में लाएं तेजी: कलक्टर और भी खबरे 


जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बीएडीपी, महानरेगा, पोषाहार व सांसद-विधायक निधि प्रगति समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष, कहा-लापरवाही पर मिलेगी चार्जषीट


जैसलमेर, 17 सितंबर। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों से कहा है कि वे सरकार की ओर से स्वीकृत कार्यों में षिथिलता नहीं बरतें, स्वीकृत कार्यों को तत्काल शुरू कराएं और अधूरे कार्यों को तत्काल पूर्ण कर यूसी-सीसी जारी कराएं ताकि सरकार की ओर से खर्च की जा रही धनराषि का औचित्य बना रहे और उसका लाभ आमजन को मिलना शुरू हो। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चार्जषीट दी जाएगी।
कलक्टर शर्मा ने बीएडीपी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में हो रही अनावष्यक देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में हो सकने वाले कार्य वर्षों तक लंबित रहते हैं तो यह कहीं न कहीं प्रषासनिक लापरवाही का ही नमूना है। यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही पाई जाएगी तो ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकारी कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाष्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीएडीपी में विद्युत निगम और जलदाय विभाग द्वारा कार्यों में देरी को भी गंभीरता से लिया और कहा कि अधिकारी तत्काल इस पर ध्यान दें और स्थिति में सुधार करें अन्यथा कार्रवाई के के लिए तैयार रहें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से बीएडीपी में लंबित एक-एक कार्य पर चर्चा की और अधिकारियों को विभिन्न कामों के लिए डेडलाइन बनाकर काम करने के निर्देष दिए। कलक्टर ने कहा कि यदि कोई काॅन्ट्रेक्टर ठीक से कार्य नहीं कर रहा है या समय पर काम पूरा नहीं कर रहा है तो उसे नोटिस देकर ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करें। उन्होंने आपसी विवाद के कारण एक जगह सड़क का निर्माण नहीं किए जाने को लेकर सानिवि अधिकारियों से कहा कि वे उपनिवेषन उपायुक्त के जरिए विवाद सुलझाएं और तत्काल कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने कई अधिकारियों के बैठक मंें नहीं आने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अधिकारी जब भी बैठक में आएं, अपने विभाग से संबंधित समस्त सूचनाएं लेकर आएं ताकि बैठक मेें समुचित विचार-विमर्ष कर कोई निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि बीएडीपी की माॅनीटरिंग उच्च स्तर से की जा रही है और यदि हम समय पर काम पूर्ण कर यूसी-सीसी जारी करने में असमर्थ रहते हैं तो योजना के बजट में कटौती होगी, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। इसलिए सभी कार्य तत्परता से पूर्ण करें और इसकी रिपोर्ट भी करें। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल, आईजीएनपी उपवन संरक्षक सुदीप कौर, विकास अधिकारीगण, डीएसओ ओंकार सिंह कविया, सानिवि एसई सीएस कल्ला, एक्सईएन हरीष माथुर सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।


बच्चों को मिले समुचित पोषाहार
बैठक के दौरान विद्यालयों में पोषाहार व्यवस्था पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि पोषाहार देष के भविष्य से जुड़ा सवाल है और प्रत्येक बच्चे का हक है। इसलिए इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। अधिकारी नियमित निरीक्षण करें और सुनिष्चित करें कि बच्चों को समुचित पोषाहार उपलब्ध हो। यदि पोषाहार प्रभारी उपलब्ध नहीं हो तो विद्यालयों में दूसरा षिक्षक यह काम करे। उन्होंने पोषाहार के आवंटन व परिवहन को लेकर भी आवष्यक निर्देष दिए और कहा कि खाद्यान्न आपूर्ति स्कूल टाइम में ही हो और उसके लिए रजिस्टर संधारण किया जाए। पोषाहार प्रभारी के अलावा दो अध्यापकों तथा 4 विद्यार्थियों द्वारा यह आपूर्ति सत्यापित कराई जाए। उन्होंने रसोई घर निर्माण, रसोई गैस कनेक्षन तथा बर्तन क्रय करने को लेकर निर्देष जारी करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की निर्बंध राषि अथवा किसी भामाषाह के सहयोग से उच्च गुणवत्ता के रसोईघर निर्मित किए जाएं ताकि उनमें साफ-सफाई भी बेहतर रह सके।


नरेगा में अधिक श्रमिकों को मिले लाभ
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने महानरेगा प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि महानरेगा में जिले में अधिक श्रमिकों को रोजगार दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फाॅर्म नंबर 6 भरने के बाद भी यदि किसी को रोजगार नहीं मिला तो उसे निर्धारित अवधि के बाद बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान है और वह जिम्मेदार अधिकारी के वेतन से काटा जाएगा। उन्होंने सांकड़ा पंचायत समिति में महानरेगा में न्यून प्रगति को गंभीरता से लेते हुए सीईओ बलदेव सिंह उज्जवल से कहा कि वे जिम्मेदारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करें। नरेगा में बकरी पालन, मुर्गीपालन, कृषि आदि से जुड़े काम स्वीकृत किसानों व पषुपालकों को लाभान्वित करें। खेल मैदान के समतलीकरण के कार्य करें। इसके साथ ही उन्होंने आधार नंबर सीडिंग के कार्य को भी प्राथमिकता से करने के निर्देष विकास अधिकारियों को दिए।
सांसद-विधायक निधि के कार्यों पर दें ध्यान
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सांसद व विधायक निधि के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की मांग के आधार पर ही किसी कार्य की अनुषंषा करते हैं और उसके लिए अपने कोटे से राषि स्वीकृत करते हैं। ऐसे में इन कार्यों को समय पर पूर्ण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सांसद व विधायक वार पूर्ण किए गए तथा लंबित कार्यों की सूची बनाकर दें तथा लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए आवष्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को प्राथमिकता से लें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।
---
श्रम विभाग द्वारा औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान डाबला में दी योजनाओं की जानकारी
जैसलमेर, 17 सितंबर। गुरुवार को डाबला स्थित औद्योगिक प्रषिक्षण में राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की योजनाओं की जानकारी दी गई।
श्रम कल्याण मंडल के जिला प्रबंधक राहुल टांक ने डाबला रोड पर स्थित औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान में प्रषिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं को बताया कि जिनके माता-पिता, भाई कोई भी कमठे का कार्य करते हो वे अतिषीघ्र पंजीयन करवाये तथा जिन्होंने पंजीयन करवा लिया है उनके बच्चे जो कि आई.टी.आई. में प्रषिक्षण ले रहे है वे छात्रवृति के लिए आवेदन करें। अंत में श्रमिको के पंजीयन के लिए 100 फार्म वितरित किए।
इस अवसर पर प्राचार्य लीलाराम गेंवा, सचिव रामेष्वर बोरावट, व्यवस्थापक फतेहलाल रंगा तथा अनुदेषक मूलषंकर, हरखाराम, छगनगिरी तथा खंगारराम उपस्थित हुए।
---
उड़ीसा जाएगा बुनकरों का दल
जैसलमेर, 17 सितंबर। उद्योग विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2015-16 में उत्पाद विविधिकरण योजनान्तर्गत राज्य के बुनकरो का एक दल उडीसा राज्य की हाथकरधा विकास योजनाओ, उत्पादो, हाथकरधा कलस्टरो, विपणन सम्बन्धी जानकारियांे एवं नवीन तकनीकी डिजाईन आदि के अध्ययन के लिए उडीसा भिजवाया जाएगा।
जिला उद्योग महाप्रबंधक सीएम गुप्ता ने बताया कि इस दल में जैसलमेर जिले से पांच व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। यात्रा व्यय व खाने व ठहरने आदि का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। जैसलमेर में कार्यरत बुनकर जो इस योजना के तहत अध्ययन के लिए यात्रा पर जाना चाहते हंै, वे अपनी सहमति एवं आवेदन 24 सितंबर तक जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर में प्रस्तुत कर सकते हंै।
---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें