बुधवार, 16 सितंबर 2015

जैसलमेर स्पेषल टीम द्वारा चांधन टीम में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाष

चोरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही
स्पेषल टीम द्वारा चांधन टीम में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाष
एक चोर एवं 02 खरीदार गिरफतार
कई किलोमीटर पिछाकर किया दस्तयाब
चोरी के सोने एवं चांदी के आभूषण बरामद



जैसलमेर 15 जून 2015 को मुस्तगीस मांगीलाल पुत्र गुलाबाराम मेघवाल निवासी चांधन ने पुलिस थाना लाठी पेष होकर रिपोर्ट पेष कि की दिनंाक 14-15 की रात्रि मेरे रहवासी मकान में अज्ञात चोरो द्वारा करिबन 30 तौला सोना व 02 किलो चांदी एवं 130000 रूपये नकदी चुराकर ले गये। जिस पर पुलिस थाना लाठी में चोरी का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया। दौराने अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी चोरी का खुलाष करने के हरसम्भव प्रयास किये। चोरी को काफी दिन बितने के कारण परिवादियों द्वारा लगातार चोरी को खोलने हेतु दबाव बनाया गया। जिस पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जेठाराम निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में विषेष टीम हैड कानि. बस्ताराम, कानि. दिनेष चारण, जगदीष दान, यादवसिंह एवं मुकेष बीरा डीसीआरबी गठित कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरो को गिरफतार करने हेतु निर्देषित किया गया।
स्पेषल टीम द्वारा कार्यवाही


शहर कोतवाल के नेतृत्व में विषेष टीम द्वारा अज्ञात चोरो की तलाष करने हेतु दिन-रात सघन अभियान शुरू किया गया। दौराने कार्यवाही विषेष टीम द्वारा आदतर नकबजन एवं संदिग्ध वारदातों में लिप्त चोरों, नकबजनों से पुछताछ एवं मुखबीरान से सम्पर्क साधा गया। दौराने तलाष जरिये मुखबीर ईतला मिली की इस प्रकार की बडी चोरी में शहर की कई वारदातों में लिप्त गैंग जिसमें चोर मोहनराम, हरिष उर्फ गुटका एवं प्रेमाराम की हरकत संदिग्ध नजर आ रही है। जिस पर स्पेषल टीम द्वारा उक्त तीनों चोरों की तलाष जिले के ग्राम चांधन, जेठवाई, लाठी, थईयात, पोकरण, मोहनगढ, नाचना नहरी क्षेत्र में की कई। इसी दौरान जरिये मुखबीर ईतला मिली की इनका एक साथी नहरी क्षेत्र मेें जिसकी तलाष नहर के कई मुरबों मेें एवं कई किलोमीटर तक किया गया। इसी दौरान सुचना मिली की उनका साथी मोहनराम अपने घर के आसपास दिखाई दिया हैैं। जिस स्पेषल टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही कर उसका पिछा किया गया। जिस पर मोहन राम को भनक लगने पर वह भागने लगा। जिसको स्पेषल टीम द्वारा दूर से देखने पर टीम द्वारा कई किलोमीटर पेदल जंगल में पिछाकर चोरी के मुख्य अभियान मोहनराम पुत्र रिडमलराम भील निवासी थईयात कर दस्तयाब कर गिरफतार किया ।
मोहनराम से संघन पुछताछ
स्पेषल टीम द्वारा गिरफतार मोहनराम से संघन पुछताछ की गई तो मोहनराम ने अपने साथी प्रेमाराम पुत्र बाधुराम भील निवासी जेठवाई व हरिष उर्फ गुटका पुत्र तेजाराम प्रजापत निवासी गफूर भट्टा जैसलमेर के साथ मिलकर गाॅव चांधन में उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा तथा चोरी किया माल में से सोने की आड अपने रिस्तेदार अमराराम पुत्र ताराराम भील निवासी डाबला व सोने के करिबन 41 ग्राम एवं चांदी के 450 ग्राम सामान भोमसिंह पुत्र पाबूदानसिंह राणाराजपुत निवासी विजयनगर सता के मार्फत सुनार मनोहरलाल पुत्र मुरलीधर सोनी धोबा खुहडी को बैचना बताया जिनको भी चोरी का माल खरीदने के जूर्म गिरफतार कर माल बरामद किया गया तथा शेष माल अपने साथियों के पास होना बताया।
स्पेषल टीम द्वारा चोर मोहन राम से लगातार पुछताछ एवं शेष साथियों की तलाष जारी है। इनकी गिरफतारी के बाद अन्य कई ओर वारदातों से पर्दा उठने के आषार है।
’’’ज्भ्म् म्छक्’’’’

इंदौर।आखिर पुलिस गिरफ्त में आया झाबुआ ब्लास्ट का आरोपी राजेंद्र कासवा



इंदौर।आखिर पुलिस गिरफ्त में आया झाबुआ ब्लास्ट का आरोपी राजेंद्र कासवा

झाबुआ के पेटलावद में एक रेस्टोरेंट और गोदाम में हुए भीषण धमाकों का मुख्य आरोपी राजेंद्र कासवा चार दिन बाद मंगलवार रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसकी पत्नी और बेटे-बेटियों से पूछताछ के बाद कासवा को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले पुलिस ने उसकी पत्नी प्रमिला, बेटे-बेटियों और भाई फूलचंद और नरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में कासवा के महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिलने के बाद उसे पकडऩे के लिए पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई थी।



हालांकि पुलिस न तो उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर रही है और न ही गिरफ्तारी से इंकार कर रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि कुछ दिनों के बाद करेगी। पुलिस ने उसके खिलाफ 304 के तहत मामला दर्ज किया है।



गौरतलब है कि शनिवार को पेटलावद में एक गोदाम में रखे जिलेटिन की छड़ों में हुए ब्लास्ट ने एक रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेंंडरों को भी अपनी चपेट में ले लिया था, जिसके बाद भीषण ब्लास्ट हुआ था। धमाके में 100 लोगों की मौत हो गई थी।
वहीं तीन मंजिला इमारत पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई थी। जिस वक्त यह ब्लास्ट हुआ उस समय रेस्टोरेंट पर नाश्ते के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी।




















अजीतगढ़ सीकर के लाडले को अंतिम विदाई: वीरांगना हाथ जोड़कर कहती रही...रोओ मत, मेरा पति शहीद हुआ है



अजीतगढ़ सीकर के लाडले को अंतिम विदाई: वीरांगना हाथ जोड़कर कहती रही...रोओ मत, मेरा पति शहीद हुआ है


जम्मू के राजौरी सेक्टर में मोर्टार हमले में शहीद हुए थोई थाना इलाके के गांव झाड़ली की ढाणी बेरीसाल वाली निवासी बीएसएफ के एएसआई सोहनलाल यादव की राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि की गई। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। भारत जिंदाबाद के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। शहीद के बड़े पुत्र बाबूलाल ने मुखाग्नि दी।

इससे पहले दोपहर करीब ढाई बजे उनकी पार्थिव देह जैसे ही उनके घर पहुंची, पत्नी श्रवणी देवी व बेटियां बेसुध हो गई। उन्हें आसपड़ौस की महिलाओं ने संभाला। बेटियों के बार बार बेसुध होने पर शहीद वीरांगना ने हिम्मत दिखाई और हाथ जोड़कर शहीद पति को गर्व के साथ अंतिम विदाई देने की बात कही।

बाद में घर से शव यात्रा रवाना हुई और खेत में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। बीएसएफ की टुकड़ी तथा राजस्थान पुलिस के जवानों ने हवाई फायर कर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वीरांगना श्रवणी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा गया।

इन्होंने अर्पित किए श्रद्धासुमन

शहीद की पार्थिव देह पर जिले के प्रभारी व राज्य के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक, विधायक झाबर सिंह खर्रा, पूर्व विधानसभाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, महादेव सिंह खण्डेला, प्रधान भागीरथ यादव, जिप सदस्य दशरथ सिंह शेखावत, पंस सदस्य कविता शेखावत, कार्यवाहक जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र, पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी आलोक सैनी, डीएसपी सतीश चन्द, बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सरोज कुमार, इंस्पेक्टर जेएस सिंह व सरपंच राजेश देवी आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

स्कूल का नामकरण होगा

जिले के प्रभारी मंत्री किलक ने झाड़ली स्कूल का नामकरण शहीद के नाम से करने का आश्वासन दिया। इसके लिए उन्होंने सरपंच से ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव लेकर भिजवाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि शहीद परिजनों को राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला निर्धारित पैकेज व सहायता शीघ्र दिलवाई जाएगी।

ये भी रहे मौजूद

इस मौके पर तहसीलदार संजयकुमार, नायब तहसीलदार जगमालसिंह, थोई थानाधिकारी सोहनलाल, अजीतगढ़ थानाप्रभारी सुरेन्द्र देगड़ा, सैनिक कल्याण अधिकारी शिवसिंह, भाजपा नेता महेश दीक्षित, सरपंच राजेश कूड़ी, जिप सदस्य दशरथ सिंह पारोड़ा, मुकेश पारोड़ा, पूर्व उप प्रधान बाबूलाल कुमावत, महेश दीक्षित, लच्छुराम, पूर्व सरपंच पवनकुमार व भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम चौधरी सहित कई मौजूद रहे।

धमाका! मोटोरोला ने भारत में लाॅन्च किया 21 एमपी कैमरा वाला सबसे सस्ता फोन



मोटोरोला ने भारत में मोटो एक्स प्ले स्मार्टफोन 18499 रुपए में उतार कर धमाका कर दिया है। इसे फ्लिपकार्ट पर रात बारह बजे से खरीदा जा सकेगा।



मोटो एक्स प्ले 21 मेगापिक्सल कैमरा वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है।



मोटो एक्स का 32 जीबी वर्जन 19999 रुपए में मिलेगा। मोटोएक्स फोन की कीमत में टर्बो चार्जर की कीमत शामिल नहीं है, इसके लिए अलग से दाम चुकाने होंगे।







मोटो एक्स प्ले असल में मोटो एक्स स्टाइल फोन का सस्ता आैर छोटा रूप माना जा रहा है। इसमें 5.5 इंच आैर 403 पीपीआर्इ का फुल एचडी डिस्प्ले मौजूद है। इस फोन में 1.7 GHz स्नैपड्रेगन 615 आॅक्टाकाेर प्रोसेसर मौजूद है।



इसके उलट मोटो एक्स स्टाइल में 1440*2560 पिक्सल का 5.7 इंच डिस्प्ले मौजूद है।







आेएस की बात करें तो मोटोरोला कंपनी की आेर से बताया गया है कि एंड्राॅयड एम आेएस अपने फोन में शामिल करने वालों की फेहरिस्त में हम पहले स्थान पर होंगे। साल 2016 की पहली तिमाही तक एंड्राॅयड एम मोटो फोन में शामिल कर लिया जाएगा।



कंपनी ने यह भी बताया कि पुराना मोटो एक्स अब धीरे धीरे बाजार से हटा लिया जाएगा।

ब्राजील 7 साल बाद पति-पत्नी निकले भाई-बहन

ब्राजील 7 साल बाद पति-पत्नी निकले भाई-बहन



हम जिंदगी को जितना आसान समझते हैं कुछ लोगों के लिए ये उतनी ही मुश्किल हो जाती है। कुछ ऎसी ही घटना हुई है ब्राजील में जहां सात साल के शादीशुदा जोड़े को अचानक पता चला की वे सगे भाई-बहन है।
ब्राजील के साओ पोलो में रहने वाले 37 वर्षीय लियंड्रो और 39 वर्षीय एड्रियाना को जब पता चला कि वे दोनों सगे भाई-बहन है तो दोनों मानो दोनों के पैर से नीचे जमीन खिसक गई हो।
एक वेबसाइट के अनुसार, एड्रियाना जब एक साल की थी तो उसकी मां मारिया उसे छोड़ कर चली गई थी। एड्रियाना का पालन-पोषण उसके पिता ने किया।
वहीं लियंड्रो जब आठ साल का था तब उसकी मां छोड़कर चली गई। लियंड्रो का लालन-पालन उसकी सौतेली मां ने किया। जवान होने पर एड्रियाना की मुलाकात ट्रक ड्राइवर लियंड्रो से हुई।
दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली। दोनों सात साल तक पती-पत्नी की तरह साथ रहे और इस दौरान उनके बेटी भी हुई जो अब 6 साल की है।
हालांकि शादी के बाद भी दोनों पति-पत्नी अपनी मां को खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। इसी दौरान एड्रियाना ने एक रेडियो चैनल के जरिए अपनी मां को ढूंढना शुरू किया।
रेडियो शो के दौरान अपनी मां से बात करते- करते उसकी मां मारिया ने बताया कि उसका एक बेटा लियंड्रो भी है जिसे वह पाना चाहती है।
एड्रियाना ने मारिया से लियंड्रो के बारे में सुना मानों उनके होश ही उड़ गए और वह शो के दौरान ही रोने लगी। एड्रियाना ने मारिया को बताया कि लियंड्रो उनके पति है।
हकीकत सामने आने के बाद दोनों को झटका जरूर लगा लेकिन दोनों ने पति-पत्नी के तौर पर ही साथ रहने का फैसला किया है।

कोलकाता।नेताजी के जीवित होने का विश्वास था अमरीकी-ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों को



कोलकाता।नेताजी के जीवित होने का विश्वास था अमरीकी-ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों को



सन 1948-49 में ब्रिटिश और अमरीकी खुफिया एजेंसियों का विश्वास था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जीवित हैं। इतना ही नहीं, काफी संख्या में कम्युनिस्टों का भी यही मानना था।



सूत्रों के अनुसार एक अन्य पत्र जो 1948 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से नेताजी के भतीजे अमिय नाथ बोस को लिखा गया था, उससे भी यही बात जाहिर होती है।



एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलें कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग के पूर्वी विंग के एक कोने में डिजिटीशेसन के लिए रख दी गईं। इन फाइलों का खुलासा शुक्रवार को किया जाना है।



खबर में कहा गया है कि फाइलोंं में कथित रूप से यह है कि जिससे उनकी 1945 में ताइपे में हवाई दुर्घटना में मौत की खबरों पर सवाल उठते हैं।



खबर के अनुसार नई दिल्ली के पुराना सचिवालय स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग के ओह्यो कुयान की ओर से लिखित पत्र, जो अमिय नाथ बोस के पास पहुंचने से पहले, एलिग्न रोड डाकघर में इंटेलीजेंस ब्यूरो की ओ से रोक लिया गया था, से भी ऐसा ही प्रतीत होता है।



समझा जाता है पत्र में लिखा गया है-मुझे खेद है कि कुछ समय पहले चीनी अखबारों में नेताजी के बारे में छपी खबरों की सच्चाई का पता नहीं लगा पा रहा हूं। मेरा अटल विश्वास है कि नेताजी जीवित हैं।



ये वे 64 फाइलें हैं जो 1937 से 1947 के बीच की हैं, जिनका खुलासा पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से किया जाने वाला है। इनमें से कई फाइलें 300 पेज की है और उस पर हस्तलिखित नोट हैं। इनमें से अधिकांश फाइलें नेताजी और उनके बड़े भाई शरत चंद्र बोस के बीच हुए व्यक्तिगत पत्र व्यवहार की हैं।



अंग्रेजी अखबार की खबर में कहा गया है कि ब्रिटिश और अमरीकी खुफिया एजेंसियों का विश्वास था नेताजी प्रशिक्षण के लिए रूस चले गए हैं ताकि वे एक और टीटो या माओ बन सकें।



ब्रिटिश सरकार को भी यही अंदेशा है कि नेताजी जीवित हैं और किसी अवसर की प्रतीक्षा में हैं। पर ब्रिटिश खुफिया एजेंसियां उनकी निश्चित मौत की पुष्टि नहीं कर पा रही थीं। एक सरकारी अधिकारी ने दावा किया है कि यूके सरकार का विश्वास था कि नेताजी चीन या रूस चले गए हैं।

मंगलवार, 15 सितंबर 2015

पति की हत्या करने वाली ने बताई इश्क की ऐसी कहानी कि रिश्ते हो गए तार-तार

पति की हत्या करने वाली ने बताई इश्क की ऐसी कहानी कि रिश्ते हो गए तार-तार

सीकर सदर थाना इलाके के मौल्यासी गांव में तीन दिन पहले युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपित प्रेमी को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने उसको किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया, जहां से उसको संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।

थानाधिकारी महेश कुमार ने बताया आरोपित प्रेमी की उम्र 17 वर्ष नौ माह है। उसके पिछले करीब सात माह से चाची सुमन देवी से प्रेम प्रसंग था। सुमन ने आरोपित के साथ मिलकर शुक्रवार रात को अपने पति की गला घोंटकर व गंडासी से वार कर हत्या कर दी थी।

थानाधिकारी ने बताया कि वारदात के तीसरे दिन आरोपित महिला फूट पड़ी और अपने किए पर पछतावा हुआ। आरोपित महिला ने रोते-राते पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी दे दी।

झाडिय़ों में छिपे हथियारबंद चार गिरफ्तार

झाडिय़ों में छिपे हथियारबंद चार गिरफ्तार


अनूपगढ़. कस्बे से रायसिंहनगर रोड पर बाण्डा कॉलोनी के पास पुलिस दल ने सोमवार रात्रि 3:30 बजे लूटपाट के इरादे से हथियारों सहित झाडिय़ों में छिपकर बैठे 4 जनों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन जने भागने में सफल हो गये।
थानाधिकारी राजेश बिश्नोई ने बताया कि संगरिया के पास हुई लूट की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोक ी के निर्देश पर पुलिस दल सोमवार रात्रि रायसिंहनगर चौराहे के आस-पास नाकाबंदी कर रहे थे। रात्रि लगभग 3 बजे सूचना मिली कि कुछ बदमाश अनूपगढ़-रायसिंहनगर रोड पर बाण्डा कॉलोनी के पास झाडिय़ों में छिपकर बैठे और आने-जाने वाले वाहनों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने बताए स्थान से थोड़ी दूर वाहन को छोड़कर सड़क के किनारे झाडिय़ों में से होते हुए पहुंचे। मौके पर दो मोटरसाइकिल झाडिय़ों में छिपाकर खड़े किये हुए थे तथा करीबन 7-8 आदमी झाडिय़ों में छिपकर बैठे थे। उनके पास गंड़ासे, तलवार, एक के हाथ में बन्दूक थी।
पुलिस दल ने घेरकर उनको पकड़ा तो उनमें से जगदेव के हाथ में राइफल, मनजीत सिंह, हरपाल सिंह के हाथ में तलवारें थी जो पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गये।
पुलिस ने चार जनों निर्मल सिंह पुत्र जगराज सिंह निवासी 18 पीटीडी, लखविन्द्र सिंह उर्फ लक्खा पुत्र नक्षत्र सिंह निवासी 2 एलएसएम, बलवीर सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी 66 जवाहरनगर, श्रीगंगानगर, वीर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी 3 एलएसएम को दो देसी 12 बोर कट्टे, 11 कारतूस, 2 गंडासों सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं और ऑम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है।

मानवेन्द्र सिंह पहुंचे 8 सिविल लाइन ।बीजेपी विधायक दल की बैठक में।।


मानवेन्द्र सिंह पहुंचे 8 सिविल लाइन ।बीजेपी विधायक दल की बैठक में।।

जयपुर बीजेपी से नाराज चल रहे पूर्व वित् विदेश मंत्री के पुत्र और बड़मेट जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र के विधायक मानवेन्द्र सिंह विधानसभा सत्र से पूर्व 8 सिविल लाइनमें आयोजित हो रही बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने मंगलवार देर शाम पहुंचे।शिव विधायक को लोकसभा चुनावो में अपने पिता और निर्दलीय चुनाव लाडे जसवंत सिंह को मदद के लिए बीजेपी प्रदेश कमिटी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया थाइससे पूर्व भी मानवेन्द्र विधायक दल की बैठक में शामिल हुए थे।इस बार फिर उनके बैठक मइ शामिल होने से प्रदेश की राजनीटो में नए समीकरण आगाज़ होने के संकेत दिखाई दिए।।मानवेन्द्र के बीजेपी से दूरियों के बाद से बाड़मेर जैसलमेर जिलो मेंबीजेपी कमज़ोर हो गयी।।संकेत हे की मानवेन्द्र को सरकार मइ बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही  हैं।