मंगलवार, 15 सितंबर 2015

झाडिय़ों में छिपे हथियारबंद चार गिरफ्तार

झाडिय़ों में छिपे हथियारबंद चार गिरफ्तार


अनूपगढ़. कस्बे से रायसिंहनगर रोड पर बाण्डा कॉलोनी के पास पुलिस दल ने सोमवार रात्रि 3:30 बजे लूटपाट के इरादे से हथियारों सहित झाडिय़ों में छिपकर बैठे 4 जनों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन जने भागने में सफल हो गये।
थानाधिकारी राजेश बिश्नोई ने बताया कि संगरिया के पास हुई लूट की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोक ी के निर्देश पर पुलिस दल सोमवार रात्रि रायसिंहनगर चौराहे के आस-पास नाकाबंदी कर रहे थे। रात्रि लगभग 3 बजे सूचना मिली कि कुछ बदमाश अनूपगढ़-रायसिंहनगर रोड पर बाण्डा कॉलोनी के पास झाडिय़ों में छिपकर बैठे और आने-जाने वाले वाहनों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने बताए स्थान से थोड़ी दूर वाहन को छोड़कर सड़क के किनारे झाडिय़ों में से होते हुए पहुंचे। मौके पर दो मोटरसाइकिल झाडिय़ों में छिपाकर खड़े किये हुए थे तथा करीबन 7-8 आदमी झाडिय़ों में छिपकर बैठे थे। उनके पास गंड़ासे, तलवार, एक के हाथ में बन्दूक थी।
पुलिस दल ने घेरकर उनको पकड़ा तो उनमें से जगदेव के हाथ में राइफल, मनजीत सिंह, हरपाल सिंह के हाथ में तलवारें थी जो पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गये।
पुलिस ने चार जनों निर्मल सिंह पुत्र जगराज सिंह निवासी 18 पीटीडी, लखविन्द्र सिंह उर्फ लक्खा पुत्र नक्षत्र सिंह निवासी 2 एलएसएम, बलवीर सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी 66 जवाहरनगर, श्रीगंगानगर, वीर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी 3 एलएसएम को दो देसी 12 बोर कट्टे, 11 कारतूस, 2 गंडासों सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं और ऑम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें