अजीतगढ़ सीकर के लाडले को अंतिम विदाई: वीरांगना हाथ जोड़कर कहती रही...रोओ मत, मेरा पति शहीद हुआ है
जम्मू के राजौरी सेक्टर में मोर्टार हमले में शहीद हुए थोई थाना इलाके के गांव झाड़ली की ढाणी बेरीसाल वाली निवासी बीएसएफ के एएसआई सोहनलाल यादव की राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि की गई। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। भारत जिंदाबाद के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। शहीद के बड़े पुत्र बाबूलाल ने मुखाग्नि दी।
इससे पहले दोपहर करीब ढाई बजे उनकी पार्थिव देह जैसे ही उनके घर पहुंची, पत्नी श्रवणी देवी व बेटियां बेसुध हो गई। उन्हें आसपड़ौस की महिलाओं ने संभाला। बेटियों के बार बार बेसुध होने पर शहीद वीरांगना ने हिम्मत दिखाई और हाथ जोड़कर शहीद पति को गर्व के साथ अंतिम विदाई देने की बात कही।
बाद में घर से शव यात्रा रवाना हुई और खेत में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। बीएसएफ की टुकड़ी तथा राजस्थान पुलिस के जवानों ने हवाई फायर कर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वीरांगना श्रवणी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा गया।
इन्होंने अर्पित किए श्रद्धासुमन
शहीद की पार्थिव देह पर जिले के प्रभारी व राज्य के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक, विधायक झाबर सिंह खर्रा, पूर्व विधानसभाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, महादेव सिंह खण्डेला, प्रधान भागीरथ यादव, जिप सदस्य दशरथ सिंह शेखावत, पंस सदस्य कविता शेखावत, कार्यवाहक जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र, पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी आलोक सैनी, डीएसपी सतीश चन्द, बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सरोज कुमार, इंस्पेक्टर जेएस सिंह व सरपंच राजेश देवी आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
स्कूल का नामकरण होगा
जिले के प्रभारी मंत्री किलक ने झाड़ली स्कूल का नामकरण शहीद के नाम से करने का आश्वासन दिया। इसके लिए उन्होंने सरपंच से ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव लेकर भिजवाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि शहीद परिजनों को राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला निर्धारित पैकेज व सहायता शीघ्र दिलवाई जाएगी।
ये भी रहे मौजूद
इस मौके पर तहसीलदार संजयकुमार, नायब तहसीलदार जगमालसिंह, थोई थानाधिकारी सोहनलाल, अजीतगढ़ थानाप्रभारी सुरेन्द्र देगड़ा, सैनिक कल्याण अधिकारी शिवसिंह, भाजपा नेता महेश दीक्षित, सरपंच राजेश कूड़ी, जिप सदस्य दशरथ सिंह पारोड़ा, मुकेश पारोड़ा, पूर्व उप प्रधान बाबूलाल कुमावत, महेश दीक्षित, लच्छुराम, पूर्व सरपंच पवनकुमार व भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम चौधरी सहित कई मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें