बुधवार, 16 सितंबर 2015

इंदौर।आखिर पुलिस गिरफ्त में आया झाबुआ ब्लास्ट का आरोपी राजेंद्र कासवा



इंदौर।आखिर पुलिस गिरफ्त में आया झाबुआ ब्लास्ट का आरोपी राजेंद्र कासवा

झाबुआ के पेटलावद में एक रेस्टोरेंट और गोदाम में हुए भीषण धमाकों का मुख्य आरोपी राजेंद्र कासवा चार दिन बाद मंगलवार रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसकी पत्नी और बेटे-बेटियों से पूछताछ के बाद कासवा को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले पुलिस ने उसकी पत्नी प्रमिला, बेटे-बेटियों और भाई फूलचंद और नरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में कासवा के महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिलने के बाद उसे पकडऩे के लिए पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई थी।



हालांकि पुलिस न तो उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर रही है और न ही गिरफ्तारी से इंकार कर रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि कुछ दिनों के बाद करेगी। पुलिस ने उसके खिलाफ 304 के तहत मामला दर्ज किया है।



गौरतलब है कि शनिवार को पेटलावद में एक गोदाम में रखे जिलेटिन की छड़ों में हुए ब्लास्ट ने एक रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेंंडरों को भी अपनी चपेट में ले लिया था, जिसके बाद भीषण ब्लास्ट हुआ था। धमाके में 100 लोगों की मौत हो गई थी।
वहीं तीन मंजिला इमारत पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई थी। जिस वक्त यह ब्लास्ट हुआ उस समय रेस्टोरेंट पर नाश्ते के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी।




















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें