बुधवार, 16 सितंबर 2015

जैसलमेर स्पेषल टीम द्वारा चांधन टीम में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाष

चोरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही
स्पेषल टीम द्वारा चांधन टीम में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाष
एक चोर एवं 02 खरीदार गिरफतार
कई किलोमीटर पिछाकर किया दस्तयाब
चोरी के सोने एवं चांदी के आभूषण बरामद



जैसलमेर 15 जून 2015 को मुस्तगीस मांगीलाल पुत्र गुलाबाराम मेघवाल निवासी चांधन ने पुलिस थाना लाठी पेष होकर रिपोर्ट पेष कि की दिनंाक 14-15 की रात्रि मेरे रहवासी मकान में अज्ञात चोरो द्वारा करिबन 30 तौला सोना व 02 किलो चांदी एवं 130000 रूपये नकदी चुराकर ले गये। जिस पर पुलिस थाना लाठी में चोरी का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया। दौराने अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी चोरी का खुलाष करने के हरसम्भव प्रयास किये। चोरी को काफी दिन बितने के कारण परिवादियों द्वारा लगातार चोरी को खोलने हेतु दबाव बनाया गया। जिस पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जेठाराम निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में विषेष टीम हैड कानि. बस्ताराम, कानि. दिनेष चारण, जगदीष दान, यादवसिंह एवं मुकेष बीरा डीसीआरबी गठित कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरो को गिरफतार करने हेतु निर्देषित किया गया।
स्पेषल टीम द्वारा कार्यवाही


शहर कोतवाल के नेतृत्व में विषेष टीम द्वारा अज्ञात चोरो की तलाष करने हेतु दिन-रात सघन अभियान शुरू किया गया। दौराने कार्यवाही विषेष टीम द्वारा आदतर नकबजन एवं संदिग्ध वारदातों में लिप्त चोरों, नकबजनों से पुछताछ एवं मुखबीरान से सम्पर्क साधा गया। दौराने तलाष जरिये मुखबीर ईतला मिली की इस प्रकार की बडी चोरी में शहर की कई वारदातों में लिप्त गैंग जिसमें चोर मोहनराम, हरिष उर्फ गुटका एवं प्रेमाराम की हरकत संदिग्ध नजर आ रही है। जिस पर स्पेषल टीम द्वारा उक्त तीनों चोरों की तलाष जिले के ग्राम चांधन, जेठवाई, लाठी, थईयात, पोकरण, मोहनगढ, नाचना नहरी क्षेत्र में की कई। इसी दौरान जरिये मुखबीर ईतला मिली की इनका एक साथी नहरी क्षेत्र मेें जिसकी तलाष नहर के कई मुरबों मेें एवं कई किलोमीटर तक किया गया। इसी दौरान सुचना मिली की उनका साथी मोहनराम अपने घर के आसपास दिखाई दिया हैैं। जिस स्पेषल टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही कर उसका पिछा किया गया। जिस पर मोहन राम को भनक लगने पर वह भागने लगा। जिसको स्पेषल टीम द्वारा दूर से देखने पर टीम द्वारा कई किलोमीटर पेदल जंगल में पिछाकर चोरी के मुख्य अभियान मोहनराम पुत्र रिडमलराम भील निवासी थईयात कर दस्तयाब कर गिरफतार किया ।
मोहनराम से संघन पुछताछ
स्पेषल टीम द्वारा गिरफतार मोहनराम से संघन पुछताछ की गई तो मोहनराम ने अपने साथी प्रेमाराम पुत्र बाधुराम भील निवासी जेठवाई व हरिष उर्फ गुटका पुत्र तेजाराम प्रजापत निवासी गफूर भट्टा जैसलमेर के साथ मिलकर गाॅव चांधन में उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा तथा चोरी किया माल में से सोने की आड अपने रिस्तेदार अमराराम पुत्र ताराराम भील निवासी डाबला व सोने के करिबन 41 ग्राम एवं चांदी के 450 ग्राम सामान भोमसिंह पुत्र पाबूदानसिंह राणाराजपुत निवासी विजयनगर सता के मार्फत सुनार मनोहरलाल पुत्र मुरलीधर सोनी धोबा खुहडी को बैचना बताया जिनको भी चोरी का माल खरीदने के जूर्म गिरफतार कर माल बरामद किया गया तथा शेष माल अपने साथियों के पास होना बताया।
स्पेषल टीम द्वारा चोर मोहन राम से लगातार पुछताछ एवं शेष साथियों की तलाष जारी है। इनकी गिरफतारी के बाद अन्य कई ओर वारदातों से पर्दा उठने के आषार है।
’’’ज्भ्म् म्छक्’’’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें