मंगलवार, 15 सितंबर 2015

बीजिंग।गजब: तलाक के बाद जीती लाटरी, पत्नी को देना पड़ा हिस्सा

बीजिंग।गजब: तलाक के बाद जीती लाटरी, पत्नी को देना पड़ा हिस्सा
चीन के चांगकिंग शहर में एक आदमी ने 46 लाख युआन (721,987 डॉलर) लाटरी में जीते। पत्नी को तलाक देने के एक दिन बाद उसे यह राशि मिली।
चाइना डॉट आर्ग के मुताबिक लुई शियांग नाम के इस आदमी को 26 फरवरी को लाटरी में जीता गया धन मिला। एक ही दिन पहले यानी 25 फरवरी को उसने पत्नी को तलाक दिया था।
कहानी में यहां एक मोड़ आ गया। महिला को यह बात समझ में आई कि लाटरी का टिकट उस वक्त खरीदा गया था जब वह शियांग की पत्नी थी। वह उसे अदालत ले गई और अपना हिस्सा मांगा।अदालत ने इस महीने के शुरू में फैसला दिया कि शियांग को अपनी पत्नी को 15 लाख युआन देने होंगे। शियांग के विवाहेत्तर संबंध थे। इसी का असर उसकी शादी पर पड़ा था और नौबत तलाक तक पहुंची थी।

जोधपुर ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

जोधपुर ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
बनाड़ क्षेत्र में मंगलवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जीआरपी के अनुसार रेलवे स्टेशन बनाड़ के निकट एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की शिनाख्त बोरूंदा के घोड़ावड़ निवासी बक्साराम (28) पुत्र स्वरूपराम कुम्हार के रूप में की गई। सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। एमजीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

दोहरे कैंसर की बीकानेर में पहली महिला रोगी

दोहरे कैंसर की बीकानेर में पहली महिला रोगी


बीकानेर आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में आई एक महिला के शरीर में दो स्थानों पर अलग-अलग कैंसर पाया गया है। बीमार महिला को ओवेरियल एवं स्तन में कैंसर एक साथ जांच में सामने आए हैं।
मेडिकल जर्नल में ऐसे कैश बहुत कम आते हैं। बीकानेर में आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में अब तक का यह दोहरे कैंसर की पहली महिला रोगी आई है।
इस महिला के ऑपरेशन कर कैंसर की गांठे निकाल दी गई है।
रैडियो थैरपी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एच.एस. कुमार के अनुसार मरीज की हिस्टोपैथोलोजी रिपोर्ट आने के बाद आगे का इलाज कीमो थैरेपी एवं रेडियो थैरेपी से किया जाएगा।
अभी ऑकोलोजी सर्जन डॉ. संदीप गुप्ता ने ऑपरेशन कर गांठे निकाली है।

अलवर.सेना के ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों ने तोड़ा दम



अलवर.सेना के ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों ने तोड़ा दम


एनईबी थाना के समीप मंगलवार दोपहर सेना के ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए।

एनईबी थाने के एएसआई गजराजसिंह ने बताया कि मूंगस्का के बिमला कॉलोनी निवासी हैपी (21) नरेश कुमार और तारीफ (23) पुत्र सुमेर खां मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे बाइक पर सवार होकर अग्रसेन चौराहा से नमन होटल की तरफ जा रहे थे।

रास्ते में मित्तल अस्पताल से थोड़ा आगे सेना के एक ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल युवकों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल पहुंचते ही हैपी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोरचरी में रखवाया। वहीं, गंभीर घायल तारीफ को परिजन सामान्य अस्पताल से सोलंकी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान तारीफ ने भी दम तोड़ दिया।

तारीफ के शव को सामान्य अस्पताल लाया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों कों सौंप दिए। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के सम्बन्ध में फिलहाल परिजनों ने मामला दर्ज नहीं कराया है।

अस्पताल में लगी भीड़

दुर्घटना के पता लगते ही मृतकों के परिजन और कॉलोनी के काफी लोग सामान्य अस्पताल पहुंच गए और काफी भीड़भाड़ हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान भी काफी लोग जमा रहे।

दुर्घटना कर भागा ट्रक

बाइक को टक्कर मारने के बाद चालक सेना के ट्रक को लेकर फरार हो गया। फिलहाल दुर्घटना कारित करने वाले सेना के ट्रक और चालक के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं चला है।

उधर, एनईबी थानाप्रभारी सुरेन्द्र सैनी का कहना है कि पहले दुर्घटना कारित करने वाला वाहन बस बताया गया, फिर बाद में बताया कि सेना के ट्रक ने दुर्घटना की है। पुलिस ने इस सम्बन्ध में कार्रवाई शुरू कर दी है।

जोधपुर के आसमान पर मंडराया भारत-पाक युद्ध का साक्षी पुष्पक विमान


जोधपुर के आसमान पर मंडराया भारत-पाक युद्ध का साक्षी पुष्पक विमान


भारत-पाक युद्ध 1965 व 1971 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला पुष्पक विमान मंगलवार को सूर्यनगरी के आसमान पर मंडराया।

युद्ध में देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह विमान मंगलवार को भटिंडा से जोधपुर पहुंचा।

विमान के पायलट ब्रिगेडियर एएस सिद्धू ने बताया कि इंजन के अलावा पूरा विमान लकड़ी और कपड़े का बना हुआ है। विमान 1965 के युद्ध के समय जहां-जहां तैनात रहा था, वहां-वहां जाएगा।विमान में कोई भी कलपुर्जा नया नहीं लगाया गया है, सभी कलपुर्जे वही हैं, जो कि युद्ध के समय थे। विमान अपने 3000 किमी. के सफर के दौरान जोधपुर के बाद भुज, बाड़मेर, गडरा रोड का सफर तय करेगा।



पुष्पक का यह सफर 22 सितम्बर को जयपुर में थमेगा। विमान में ब्रिगेडियर सिद्धू के साथ ले. कर्नल अरविंद सैनी भी जोधपुर पहुंचे।

जैसलमेर।बच्ची के प्रथम जन्म दिन पर अनूठी पहल



जैसलमेर।बच्ची के प्रथम जन्म दिन पर अनूठी पहल
जैसलमेर। शहर में एक युवक ने अपनी बच्ची के प्रथम जन्म दिन पर अनूठी पहल कर जन्मदिन मनाया। शहर के युवा जितेन्द्र केला ने अपनी बच्ची के प्रथम जन्म दिवस पर जिला मुख्यालय निकट स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय जियाई के सभी बच्चो को स्कूल डेªस, पेन्सिल रबड़ व मिठाईयां, फल व स्मृति चिन्ह सपत्निक जाकर वितरण कर मनाया। युवा के इस अनूठी पहल को षिक्षा जगत से जुडे षिक्षाविद् ने सराहाया। षिक्षाविदों ने इस युवक द्वारा अपनी बच्ची के जन्मदिन पर न कोई केक काट व पार्टी का आयोजन करने के बजाय जिला मुख्यालय के निकट ग्रामीण क्षेत्र में एक स्कूल का चयन कर स्कूली बच्चो में षिक्षण सामग्री वितरण करने को अनुठी पहल बताया।

बाड़मेर समाचार डायरी बाड़मेर जिले से सरकारी समाचार

बाड़मेर समाचार डायरी बाड़मेर जिले से सरकारी समाचार 

सही कार्याें के चयन के साथ सहभागिता जरूरीः बिरड़ा
बाड़मेर, 15 सितंबर। जल संरक्षण मिशन के तहत उचित कार्याें का चयन करें। इन कार्याें को सहभागिता से निर्धारित अवधि मंे पूरा करते हुए मिशन के उददेश्य की प्राप्ति के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने यह बात मंगलवार को जिला परिषद सभागार मंे राजस्थान जल संरक्षण मिशन की एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिरड़ा ने कहा कि जल संरक्षण मिशन के तहत कार्य कराते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हांेने कहा कि जल संरक्षण मिशन से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के लिए योजना के अनुरूप कार्य किया जाए। कार्यशाला मंे जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण निदेशालय जयपुर के अधीक्षण अभियंता एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी बलवंतसिंह पंवार ने जल संरक्षण मिशन की कार्य निर्देशिका, मिशन के महत्व, विभिन्न स्तरों पर गठित की जानी वाली कमेटियों, ग्राम कार्य योजना तथा परियोजना प्रतिवेदन बनाने के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। पंवार ने जल संरक्षण मिशन में समस्त विभागों पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, जन स्वा. अभि. विभाग से सक्रिय भागीदारी निभाते हुए समन्वित प्रयास करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता एवं पदेन परियोजना प्रबंधक हीरालाल अहीर ने राजस्थान जल संरक्षण मिशन में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए ग्रामवार कार्य योजना तैयार करने के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले में सर्वप्रथम बालोतरा पंचायत समिति की वर्ष 2009-10 में स्वीकृत परियोजना बाड़मेर-16 की ग्राम पंचायत जागसा एवं बुडीवाड़ा को माॅडल ग्राम कार्य योजना एवं परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के लिए चयनित किया गया हैं। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया कि वे 16 सितंबर को ग्राम पंचायत जागसा एवं बुडीवाड़ा का भ्रमण कर विभाग से संबंधित कार्य योजना तैयार कर 17 सितंबर को उपखंड अधिकारी बालोतरा को प्रस्तुत करें। इसके पश्चात् जिले में वर्ष 2009-10 में स्वीकृत सभी परियोजनाओं की ग्राम कार्य योजना तैयार की जाएगी। इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीयों के साथ उपखण्ड अधिकारी बालोतरा, विकास अधिकारी, पंचायत समिति स्तरीय एवं ग्राम पंचायत जागसा एवं बुडीवाड़ा के ग्राम स्तरीय कार्मिकांे ने भाग लिया।



अब जाति प्रमाण पत्र एसडीएम बनाएंगे

बाड़मेर, 15 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

आदेश के अनुसार अब से जाति प्रमाण पत्र बनाने की जिम्मेदारी उपखंड अधिकारी को सौंपी गई है। अब तक तहसीलदार जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य कर रहे थे। आदेश के अनुसार अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए जारी किए गए प्रमाण पत्रों की अवधि जीवनपर्यंत होगी। जबकि ओबीसी के लिए संबंधी प्रमाण पत्र एक बार ही जारी किया जाएगा, लेकिन क्रिमीलेयर में नहीं होने संबंधी तथ्य को तीन वर्ष के लिए विधि सम्मत शपथ पत्र के आधार पर मान्यता दी जाएगी। आदेश के अनुसार क्रिमीलेयर में नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र एक वर्ष के लिए मान्य होगा. एक बार क्रिमीलेयर में नहीं होने का प्रमाण पत्र जारी होने के बाद यदि प्रार्थी आगामी वर्ष में भी क्रिमीलेयर में नहीं है तो ऐसी स्थिति में उससे सत्यापित शपथ पत्र लेकर पूर्व में जारी प्रमाण पत्र को ही मान लिया जाए। ऐसा अधिकतम तीन वर्ष तक किया जा सकता है।




विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू


बाड़मेर, 15 सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदात सूचियों का एक जनवरी 2016 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 सितम्बर को सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया गया। इसके साथ-साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं स्थानीय निकाय कार्यालयों पर भी मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रारूप प्रकाशन की तिथि 15 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक रखी गई है। इस दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने या हटवाने एवं संशोधन के लिए आवेदन कर सकेगा। दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने की निर्धारित अवधि में 16 सितम्बर एवं 30 सितम्बर 2015 को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवसीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन करना तथा प्रविष्टियों का सत्यापन किया जाएगा।

आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 सितम्बर (रविवार) एवं 4 अक्टूबर, 2015 को जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन दोनों दिनों में बूथ लेवल अधिकारी प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करेंगे।

उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि में प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 16 नवम्बर तक किया जाएगा। इसके बाद 15 दिसम्बर तक डेटाबेस अपडेट किया जाकर पूरक मतदाता सूचियों का मुद्रण किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 11 जनवरी, 2016 को किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एक जनवरी 2016 को जिन युवाओं द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली गई है या की जाएगी, वे आवेदन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त ऐसे सभी पात्र व्यक्ति जिनका नाम अभी तक किसी वजह से मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है के द्वारा भी आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में पंजीकृत ऐसे सभी मतदाताओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी कि वे अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाता सूची मे अपनी प्रविष्टि देखें, यदि इसमें किसी प्रकार की अशुद्धि हो तो मौके पर ही बूथ लेवल अधिकारी को निर्धारित प्रपत्र मे आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

विभाग की वेबसाइट पर मतदाता सूची उपलब्ध

प्रारूप मतदाता सूची 2016 विभाग की वेब साइट बमवतंरंेजींदण्दपबण्पद पर उपलब्ध करवायी जा रही है। विभाग की वेब साइट पर पूर्व में पंजीकृत मतदाताओं को अपना नाम ढंूढने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि में यदि किसी नागरिक को किसी प्रकार की कोई कठिनाई है तो वे विभाग के काॅल सेन्टर 1950 पर टेलीफोन द्वारा अपनी समस्या का निदान करा सकेंगे।

मतदाता सूचियों से संबंधित ग्राम सभाओं का आयोजन

विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर नवलाराम चैधरी ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर क्षैत्र की समस्त ग्राम पंचायतों में मतदाता सूूचियों के पठन एवं सत्यापन हेतू 16 व 30 सितम्बर को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा इस हेतु समस्त ग्राम सेवकों को ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश दिए गये है।

-कालेजांे में मिलेगी राष्ट्रीय परीक्षाआंे की जानकारी

बाड़मेर, 15 सितंबर। राजकीय और निजी महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अब राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए कॉलेज शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

कॉलेज शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक अकादमिक डॉ. आर.एस विजयवर्गीय ने आदेश जारी कर प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के लिए कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी कार्यक्रम के तहत सेमीनार आयोजित कर जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत राज्य के महाविद्यालयों में पढ़ रहे स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से आयोजित होने वाली स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाओं आईआईटी, जाम, जेस्ट, जेएनयू सहित कई नेशनल संस्थान की परीक्षाओं की जानकारी दी जाएगी। इससे पहले प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत 2010 में की गई थी। इस शैक्षणिक सत्र में राष्ट्रीय संस्थानों की प्रवेश परीक्षा की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सेमीनार आयोजित भी हुए थे, लेकिन इसके बाद यह कार्यक्रम बंद हो गया। अब कॉलेज शिक्षा विभाग ने इस शैक्षणिक सत्र से इस कार्यक्रम से फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है जिससे विद्याथियों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरुक कर जानकारी दी जा सके।

स्टाम्प विक्रेताआंे के माध्यम से भी जमा होगा पंजीयन शुल्क

बाड़मेर, 15 सितंबर। मुद्रांक एवं पंजीयन शुल्क अब स्टाम्प विक्रेताओं के माध्यम से भी जमा कराया जा सकता है। प्रदेश के स्टाम्प वेंडर्स को अब ई-स्टाम्पिंग का लाइसेंस जारी किया जा रहा है। इसके बाद पक्षकार उप पंजीयक कार्यालय की बजाय स्टाम्प विक्रेता को ही संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए मुद्रांक शुल्क जमा करा सकेंगे।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सरकार की एसीसी योजना के तहत स्टाम्प विक्रेताओं को ई-स्टाम्पिंग के तहत मुद्रांक शुल्क जमा कराने के लिए अधिकृत किया जा रहा है। इससे आमजन को मुद्रांक एवं पंजीयन शुल्क जमा कराने में आसानी होगी और दस्तावेजों की रजिस्ट्री में भी समय कम लगेगा। उन्हांेने बताया कि सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए मुद्रांक एवं पंजीयन शुल्क चुकाने के लिए स्टाम्प पेपर अथवा ई-स्टाम्पिंग का विकल्प मौजूद है। मौजूदा समय मंे पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के प्रदेश में स्थित 168 उप पंजीयक कार्यालयों और 52 बैंकों के माध्यम से ई-स्टाम्पिंग के तहत मुद्रांक शुल्क जमा कराने की व्यवस्था है। पक्षकारों को अधिक सहूलियत देने के लिए अब विभाग की ओर से अधिकृत कलेक्शन सेंटर (एसीसी) खोलने की प्रक्रिया के तहत स्टाम्प विक्रेताओं को ई-स्टाम्पिंग का लाइसेंस दिया जा रहा है। लाइसेंसधारक स्टाम्प विक्रेता अपने कम्प्यूटर अथवा लेपटॉप के माध्यम से मुद्रांक शुल्क व पंजीयन शुल्क जमा कर सकेंगे। इसके बाद हाथो हाथ उसकी रसीद पक्षकार को उपलब्ध कराएंगे।

शुल्क के रूप मंे जमा होते है करोड़ांे रूपएः पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में प्रत्येक वर्ष लगभग साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए मुद्रांक एवं पंजीयन शुल्क के रूप में जमा होते हैं। स्टाम्प विक्रेता एक ंरजिस्ट्री के लिए 50 हजार रुपए से अधिक मूल्य के स्टाम्प पेपर नहीं बेच सकते है। ऐसे मंे अब वे ई-स्टाम्पिंग के माध्यम से जरूरत के अनुसार मुद्रांक शुल्क जमा कर सकेंगे।

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की सरकारी खबरें

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की सरकारी खबरें 

दिन में काटता हैं डेंगू का मच्छर-डाॅ. देवल

जालोर 15 सितम्बर - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने डेंगू के संक्रमण, लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में बताते हुए कहा कि डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता हैं

डाॅ. देवल ने बताया कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर एडिज इजिप्टी होता हैं जिसके शरीर पर काली व सफेद धारियाँ होती हैं इसलिए इसे टाईगर मच्छर भी कहते हैं। यह मच्छर साफ पानी में अंडे देता हैं और केवल दिन में काटता हैं। इसके विपरित क्युलेक्स मच्छर गन्दे पानी में पैदा होता हैं व रात में काटता हैं लेकिन उससे बुखार जैसी कोई बीमारी पैदा नहीं होती हैं। इसी प्रकार एनोफिलिज मच्छर भी रात को काटता हैं। यह मच्छर साफ पानी में पैदा होता हैं। एनोफिलिज की मादा मच्छर के काटने से मलेरिया होता हैं। उन्होंने बताया कि डेूंग जैसी वायरस जनित तथा टाईगर मच्छर से फैलने वाली बीमारी से बचाव के लिए पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए। पानी से भरे हुए बर्तनों व टांकों को, फ्री की ट्रे व कूलर को प्रति सप्ताह खाली किया जाये और पक्षियों के लिए बान्धे गये परिन्डों को प्रत्येक दूसरे दिन साफ किया जाये।

उन्होंने बताया कि डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार, सिर दर्द, जी मचलना, उल्टी होना और आंखों के पीछे दर्द होना शामिल होता हैं ऐसे में चिकित्सक की तुरन्त सलाह लेनी चाहिए। रक्त जांच में प्लेटलेट्स की संख्या में कमी होने पर अन्य रक्त जांच करवाई जानी चाहिए। डेंगू के जांच किट द्वारा एन एच-1 दृष्टिगत होने पर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं होती हैं क्योंकि यह परीक्षण केवल शरीर में वायरस की उपस्थिति सुनिश्चित करता हैं जो कि अन्य कारणों से भी हो सकता हैं। इसी प्रकार आईजीजी दृष्टिगत होने पर यह पुराने वायरल संक्रमण की निशानी बतलाता हैं जबकि आईजीएम दृष्टिगोचर होने पर डेंगू के वायरल संक्रमण की संभावना होती हैं ऐसी स्थिति में डेंगू का उपचार लागू किया जाता हैं। चिकित्सकीय सलाह के अनुसार पैरासिटामोल का उपयोग किया जाना चाहिए। डेंगू होने की स्थिति में आईबुप्रोफेन व एस्प्रीन जैसी दर्दनिवारक औषधियों के उपयोग से बचा जाना चाहिए। डेंगू की संदिग्धावस्था होने अथवा निश्चित होने के उपरान्त घबराने की आवश्यकता नहीं हैं इसका उपचार सामान्य चिकित्सक द्वारा आसानी से किया जा सकता है। इसके उपचार के लिए चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार मरीज को आराम करवायें, पौष्टिक भोजन व फलों के सेवन के साथ-साथ तरल खाद्य पदार्थो पर अधिक जोर दिया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि डेंगू का संदिग्ध मरीज पाये जाने पर सम्बन्धित क्षेत्रा में पायरिथ्रम का फोकल स्प्रे करवाया जाता हैं जिससे वयस्क टाईगर मच्छरों को नष्ट किया जा सकता हैं। जिले में रानीवाडा, भीनमाल, सांचैर, चितलवाना तथा जल भराव वाले क्षेत्रों में एन्टीलार्वा एक्टिविटी लम्बे समय से जारी हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व स्क्रब टाईफस के बचाव के लिए पानी से सभी बर्तनों व टंकी आदि को पूरी से ढककर रखना चाहिए। सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, टंकियां, हौदी व परिंडे आदि का पानी खाली कर सूखने के बाद ही पानी भरना चाहिए। अनुपयोगी बर्तन, पुराने टायर एवं कबाड को छत पर इकट्ठा नहीं करना चाहिए। नारियल के खोल, डिस्पोजेबल बर्तन आदि को नष्ट करना चाहिए तथा पूरी आस्तीन के कपडे पहनने व सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। रूके हुए पानी में प्रत्येक सप्ताह जले हुए तेल व मिट्ठी के तेल की कुछ बूंदे डालनी चाहिए तथा घर के अन्दर व आस-पासव पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए ताकि मच्छर पनप न पावें। स्क्रब टाईफस से बचाव के लिए घर के आस-पास घास व झाडियों को कटवाना चाहिए। चूहों से बचाव करना चाहिए तथा घास व झाडियों में नंगे पांव नहीं घूमना चाहिए। खिडकियों व दरवाजों में जालियां लगवानी चाहिए तथा मच्छर, निवारक क्रीम, सरसों का तेल, काॅइल व टिकिया आदि का इस्तेमाल करना चाहिए। हैंडपम्प के आस-पास सीमेंन्ट से पक्का फर्श व नाली बनवाने चाहिए तथा तालाबों, कुंओं व अन्य जलाशयों आदि में गम्बूशिया मछली डालनी चाहिए जो मच्छर के लार्वा को खाती हैं।

---000---

स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के सफल संचालन के लिए समिति का गठन
जालोर 15 सितम्बर - जिले के महाविद्यालयों में 25 सितम्बर को आयोजित किये जाने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के सफल संचालन के लिए समिति का गठन किया गया हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 25 सितम्बर को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में आयोजित किये जाने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के सफल संचालन के लिए समिति का गठन किया गया हैं। समिति में जिला कलक्टर अध्यक्ष, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर के प्राचार्य सदस्य सचिव, राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर के प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जालोर व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जालोर सदस्य होंगे।

उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के सफल संचालन के लिए कार्यो का विभाजन किया गया हैं जिसमें स्वैच्छिक रक्तदाताओं से संकल्प पत्रा भरवाने के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य को तथा 15 से 20 सितम्बर तक छात्रा व महिला काॅलेज में रक्तदाताओं के ब्लड ग्रुप की जांच के लिए लेब टेक्नीशियन की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी बनाया गया हैं। इसी प्रकार स्टेडियम व पीजी काॅलेज के समस्त केम्पस की सफाई के लिए राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय व महिला महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी को और पीजी काॅलेज व गल्र्स काॅलेज में आवश्यकतानुसार बेड इत्यादि की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, बाॅयल व गल्र्स काॅलेज के प्राचार्य को प्रभारी बनाया गया हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रक्तदान शिविरों के दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए जालोर पुलिस उप अधीक्षक को, जालोर उपखण्ड अधिकारी को पटवारी इत्यादि लगाकर पर्यवेक्षण व समन्वय स्थापित करने के लिए तथा आहोर से रक्तदाताओं को जालोर पहुंचाने के लिए महावीर इन्टरनेशनल जालोर के अध्यक्ष को प्रभारी बनाया गया हैं।

---000---

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत होंगे नाम जोडने, हटाने व शुद्धिकरण के कार्य


जालोर 15 सितम्बर - जालोर विधानसभा क्षेत्रा में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के नाम जोडने, हटाने व शुद्धिकरण एवं हस्तान्तरण आदि कार्य किये जायेंगे।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने बताया कि जालोर विधानसभा क्षेत्रा में अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2016 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के नाम जोडने, हटाने व संशोधन आदि कार्य किये जायेंगे। उन्होंने जालोर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त बीएलओ व सुपरवाईजरों को निर्देश दिये हैं कि वे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अपने-अपने मतदान केन्द्रों व भाग संख्याओं की समीक्षा कर निवास नहीं करने वाले मतदाताओं के नाम नियमानुसार काटने की कार्यवाही फाॅर्म नम्बर 7 भरकर प्रारम्भ करें तथा नवीन मतदाताओं के नाम जोडने के लिए प्रारूप-6 भरकर उनका फोटो लेना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। इसी प्रकार मतदाता सूचियों के पठन एवं प्रविष्ठियों के सत्यापन के लिए निर्धारित तिथियों 16 सितम्बर व 30 सितम्बर को अधिक से अधिक ग्राम सभाओं व वार्ड सभाओं में भाग लेना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि बीएलओ 20 सितम्बर व 4 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में मतदान केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे तथा दावे एवं आक्षेप के प्राप्त होने पर सावधानी व नियमानुसार नाम जोडने, हटाने, शुद्धिकरण व हस्तान्तरित करने की कार्यवाही करेंगे।

---000----

अनुजा निगम द्वारा ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन आमन्त्रिात

जालोर 15 सितम्बर - अनुजा निगम जालोर द्वारा विभिन्न वर्गो जैसे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं विशेष योग्यजन को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने के लिए 30 सितम्बर तक आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।

अनुजा निगम के परियोजना प्रबन्धक हरफूल पंकज ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति, वित्त एवं विकास निगम जालोर के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गो जैसे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं विशेष योग्यजन (40 प्रतिशत से अधिक शारीरिक रूपप से अक्षम) को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न ऋण परियोजनाओं के अन्तर्गत आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न व्यवसाय जैसे किराणा दुकान, भैंस पालन, चर्म कार्य, दूध डेयरी, जूते-चप्पल की दुकान, मनिहारी सामान, ब्यूटी पाॅर्लर, सिलाई की दुकान, साईकिल की दुकान, बैटरी चलित रिक्शा, जीप टैक्सी, रेडीमेड गारमेन्ट्स, जनरल एवं फैन्सी स्टोर एवं कम्प्यूटर जाॅब वर्क आदि के लिए ऋण प्राप्त करने के लिए आशार्थियों से 30 सितम्बर तक आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं

उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अनुजा निगम कार्यालय में 10 रूपये का निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन पत्रा प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्रा के साथ मूल निवास प्रमाण पत्रा, सम्बन्धित वर्ग का जाति प्रमाण पत्रा, आय प्रमाण पत्रा, सम्बन्धित बैंक का अदेयता प्रमाण पत्रा, सरकारी कर्मचारी या जमानती का वेतन प्रमाण पत्रा एवं राशनकार्ड की छायाप्रति संलग्न कर आवेदन निर्धारित तिथि तक अनुजा कार्यालय में जमा करवाना होगा। बीपीएल धारको को आय प्रमाण पत्रा के स्थान पर बीपीएल कार्ड की छायाप्रति लगानी होगी। उन्होंने बताया कि ऋण के लिए वे ही आशार्थी आवेदन करें, जिन्होंने निगम की योजनाओं के अन्तर्गत पूर्व में ऋण एवं अनुदान प्राप्त नहीं किया हो। आशार्थी की आयु 18 वर्ष से कम व 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आशार्थियों का चयन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला संवीक्षा समिति द्वारा आवेदन पत्रों की स्क्रिनिंग कर किया जायेगा। आशार्थी आवेदन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए अनुजा कार्यालय मंे एवं दूरभाष नम्बर 02973-223255 पर सम्पर्क कर सकेंगे।

---000--

सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षण गुरूवार को



जालोर 15 सितम्बर - महात्मा गांधी नरेगा व इन्दिरा आवास योजना के सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए चयनित ब्लाॅक संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 17 सितम्बर गुरूवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा व इन्दिरा आवास योजना के तहत 1 अप्रेल, 2014 से 31 मार्च, 2015 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं अप्रगतिरत समस्त कार्यो का ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जायेगा जिसके लिए चयनित ब्लाॅक संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 17 सितम्बर गुरूवार को जिला परिषद सभागार मंे आयोजित किया जायेगा।

---000---

वात्सल्य अभियान के तहत आहोर ब्लाॅक के अनेक गांवो में प्रचार कार्यक्रम आयोजित

जालोर 16 सितम्बर- भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर-बीकानेर द्वारा वात्सल्य अभियान के तहत आहोर ब्लाॅक के सनवाडा, चरली, मादडी व दयालपुरा मंे प्रचार कार्यक्रम आयोजित किये गये।

भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर-बीकानेर, ग्राम पंचायतों व नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से वात्सल्य अभियान के पूर्व प्रचार के तहत महिलाओ की मटका दौड व एवं रस्सा कस्सी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसको सम्बोन्धित करते सामाजिक कार्यकर्ता कमलसिंह चरली ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिये हर तरह के खेल जीवन में जरूरी है महिलाओ को भी स्वस्थ रहने के लिये अपने घरेलू कार्याे के साथ-साथ व्यायाम ओर खेलो को जीवन में हमेशा महत्व देने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि गांवो में पुरूषों के साथ नयी पीढी की महिलाओ में भी गुटखा एवं तम्बाकू का प्रचलन बढ रहा है इसके लिए उन्होंने किसी तरह का नशा न करने एवं परिवार में भी नशा त्यागने के लिये प्रयास करने की अपील की ।

इस अवसर पर बीकानेर के क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी थानाराम चैधरी ने बताया कि परिवार में मां ओर बच्चे का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण हैं । ग्रामीणो को जागरूक होकर सरकार की ओर से प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ उठाने की अपील की । बाडमेर क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के जन चेतना कार्यक्रम की जानकारी दी। ग्राम सेवक दशरथ कंवर ने बताया कि महिलाओ को खान-पान, शिक्षा तथा विकास के लिये बच्चे-बच्ची में भेद’भाव नही रखना चाहिये । अब समय लडकियो का है तथा परिवार में भी लडको की अपेक्षा लडकियाॅ अपने अभिभावको का ध्यान ज्यादा रखती है ।

वात्सल्य अभियान के पूर्व प्रचार अभियान के तहत महिलाओ की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिताऐं एवं मटका दौड प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो महिलाओ ने भाग लिया । कार्यक्रम आयोजन में जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सहयोग किया गया।

---000---

चार पंचायतों में कलक्टर करेंगे चैपाल और जैसलमेर की अन्य खबरें



चार पंचायतों में कलक्टर करेंगे चैपाल और जैसलमेर की अन्य खबरें 
जैसलमेर, 15 सितंबर। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा अक्टूबर माह में जिले की चार ग्राम पंचायतों में ग्रामीणो से रूबरू होकर रात्रि चैपाल में उनकी समस्याएं सुनेंगे।

इस सिलसिले विचारित कार्यक्रम के अनुसार कलक्टर 6 अक्टूबर को कीता, 9 अक्टूबर को रिवडी, 16 अक्टूबर को लवां तथा 30 अक्टूबर को डेढा ग्राम पंचायतों में रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।

---

राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 को

जैसलमेर, 15 सितंबर। राजस्व तथा उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक 21 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में होगी। एडीएम भागीरथ शर्मा ने बताया कि बैठक में विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्ष किया जाएगा।

---

बैठको के आयोजन को लेकर निर्देष
जैसलमेर, 15 सितंबर। संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने विधानसभा सत्र के दौरान बैठके आयोजित नहीं करने के निर्देष दिए है, जिनमें विधायक बतौर सदस्य भाग लेते है।

आदेष में कहा गया है कि यदि विषेष परिस्थितिवष बैठक आयोजित करनी पडे तो संबंधित विधायक की पूर्व सहमति ली जाए।

---

बैठक 29 को

जैसलमेर, 15 सितंबर। जिले के विभिन्न क्षेत्रों की जमीन एवं संपदाओं की बाजार दरों का पुनः निर्धारण करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 29 सितंबर को दोपहर 3 बजे होगी। पदेन जिला पंजीयक (एडीएम) भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।

---

पर्यावरण समिति की बैठक 17 को

जैसलमेर, 15 सितंबर। जिला पर्यावरण समिति की द्वितीय त्रैमास की बैठक 17 सितंबर को शाम 5 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में होगी। सदस्य सचिव उप वन संरक्षक ने बताया कि बैठक में विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्ष होगा।

---

बीसूका की बैठक 17 को
जैसलमेर, 15 सितंबर। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के लिए 17 सितंबर को दोपहर 3 बजे कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य आयोजना अधिकारी ने बताया कि कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में होेने वाली इस बैठक के लिए अधिकारियों को प्रगति प्रतिवेदन सहित निर्धारित समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

---