मंगलवार, 15 सितंबर 2015

दोहरे कैंसर की बीकानेर में पहली महिला रोगी

दोहरे कैंसर की बीकानेर में पहली महिला रोगी


बीकानेर आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में आई एक महिला के शरीर में दो स्थानों पर अलग-अलग कैंसर पाया गया है। बीमार महिला को ओवेरियल एवं स्तन में कैंसर एक साथ जांच में सामने आए हैं।
मेडिकल जर्नल में ऐसे कैश बहुत कम आते हैं। बीकानेर में आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में अब तक का यह दोहरे कैंसर की पहली महिला रोगी आई है।
इस महिला के ऑपरेशन कर कैंसर की गांठे निकाल दी गई है।
रैडियो थैरपी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एच.एस. कुमार के अनुसार मरीज की हिस्टोपैथोलोजी रिपोर्ट आने के बाद आगे का इलाज कीमो थैरेपी एवं रेडियो थैरेपी से किया जाएगा।
अभी ऑकोलोजी सर्जन डॉ. संदीप गुप्ता ने ऑपरेशन कर गांठे निकाली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें