मंगलवार, 15 सितंबर 2015

जोधपुर के आसमान पर मंडराया भारत-पाक युद्ध का साक्षी पुष्पक विमान


जोधपुर के आसमान पर मंडराया भारत-पाक युद्ध का साक्षी पुष्पक विमान


भारत-पाक युद्ध 1965 व 1971 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला पुष्पक विमान मंगलवार को सूर्यनगरी के आसमान पर मंडराया।

युद्ध में देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह विमान मंगलवार को भटिंडा से जोधपुर पहुंचा।

विमान के पायलट ब्रिगेडियर एएस सिद्धू ने बताया कि इंजन के अलावा पूरा विमान लकड़ी और कपड़े का बना हुआ है। विमान 1965 के युद्ध के समय जहां-जहां तैनात रहा था, वहां-वहां जाएगा।विमान में कोई भी कलपुर्जा नया नहीं लगाया गया है, सभी कलपुर्जे वही हैं, जो कि युद्ध के समय थे। विमान अपने 3000 किमी. के सफर के दौरान जोधपुर के बाद भुज, बाड़मेर, गडरा रोड का सफर तय करेगा।



पुष्पक का यह सफर 22 सितम्बर को जयपुर में थमेगा। विमान में ब्रिगेडियर सिद्धू के साथ ले. कर्नल अरविंद सैनी भी जोधपुर पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें