शुक्रवार, 11 सितंबर 2015

गरीब परिवार को जलग्रहण विकास एवं भू.संरक्षण बाड़मेर विभाग द्वारा दी गई आर्थिक सहायता:-

गरीब परिवार को जलग्रहण विकास एवं भू.संरक्षण बाड़मेर विभाग द्वारा दी गई आर्थिक सहायता:- 

बाड़मेर जिले के वार्ड संख्या 14 शनि मन्दिर के पीछे, शास्त्री नगर, बाड़मेर में रह रहे परिवार रामचन्द्र पुत्र तिलोकचन्द जाति देशान्तरी ने अपनी बीमारी (मिर्गी) का ईलाज नहीं होने के कारण सबंधित प्रार्थी द्वारा राजस्थान सम्पर्क पर सूचना दर्ज करवाई।
जिला कलेक्टर आदेशानुसार भूं. संरक्षण विभाग के कार्मिकों श्री इन्द्रसिंह शेखावत कनि.लिपिक व गोरधनदास जटिया, सहा. कर्मचारी द्वारा उनके रहवासीय स्थान पर पहॅूचने पर देखा गया कि पूरा परिवार बड़ी दयनीय दशा में जीवन यापन कर रहा हैं। प्रार्थी के मंा-बाप बुढे, लाचार एवं बीमार स्थिति में पाये गये है तथा स्वयं रामचन्द्र की दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण परिवार के पालन पोषण के भी लाले पड़ रहे थे। 
सबंधित कार्मिकों द्वारा इस परिवार की स्थिति के बारे में अपने विभाग के उच्च अधिकारीयो को अवगत कराया गया, जिस पर भूं.संरक्षण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता श्री सुखविन्दरसिंह, पंचायत समिति, बायतु ने मौके पर जाकर सबंधित परिवार की सार संभाल की ओर उनको खाने पीने के सामान (राशन) देते हुए प्रति माह विभाग के कार्मिको द्वारा अपने सवेंतन से परिवार को आर्थिक सहायता देने, बच्चांे की पढाई व बीमारी का ईलाज कराने का आश्वासन दिया है। 
साथ ही विभाग के समस्त कार्मिकों तथा बाड़मेर जिले के भामाशाहो से निवेदन करते हुऐ आग्रह किया कि वे भी आगे बढकर इस असहाय परिवार को मदद प्रदान करावें । 

बाड़मेर जोगाराम पुत्र लाखाराम, उचित मूल्य दुकानदार लेगो की ढ़ाणी (कगाऊ) का प्राधिकार पत्र निलम्बित



बाड़मेर जोगाराम पुत्र लाखाराम, उचित मूल्य दुकानदार लेगो की ढ़ाणी (कगाऊ) का प्राधिकार पत्र निलम्बित


खाद्य विभाग के पायलट प्रोजेक्ट में सम्मिलित पंचायत समिति बाड़मेर के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों के 17 काॅलम के युनिट रजिस्टर को पूर्ण किये जाने है। उक्त योजना की क्रियान्विति के दौरान जोगाराम पुत्र लाखाराम, उचित मूल्य दुकानदार का जाॅच के दौरान रजिस्टर नही मिला। उचित मूल्य दुकानदारों को फरवरी - मार्च 2015 में उक्त रजिस्टर उपलब्ध करवा दिये गये थे।

उचित मूल्य दुकानदार द्वारा निर्देषों की पालना नही करने पर जोगाराम पुत्र लाखाराम, उचित मूल्य दुकानदार लेगो की ढाणी ग्राम पंचायत कगाऊ का प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया है। सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देषित किया गया कि वांछित रजिस्टर समय पर पूर्ण कर संबंधित थोक विक्रेता के पास जमा करावें।

बाड़मेर। ‘हर घर बिजली-डिस्काम आपके द्वार‘,अभियान का द्वितीय शिविर 13 को

बाड़मेर। ‘हर घर बिजली-डिस्काम आपके द्वार‘,अभियान का द्वितीय शिविर 13 को



बाड़मेर, 11 सितंबर। डिस्काम का ‘हर घर बिजली-डिस्काम आपके द्वार‘ अभियान के तहत विद्युत कनेक्शन देने के लिए द्वितीय शिविर 13 सितंबर को सभी सर्कलांे में पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा।




जोधपुर डिस्कॅाम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि शिविर में मौके पर समस्त प्रक्रिया पूरी कर उसी दिन विद्युत कनेक्शन देने के प्रयास होंगे। शिविर के अन्य प्राप्त बचे आवेदकों को बाद में भी कनेक्शन देने की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 13 सितंबर को 14 शिविर आयोजित होंगे। इसके तहत इसमें बाडमेर में एन पी एच में रीको, सनावडा, गिडा, हरसाणी, सेडवा, माजीसा कोलोनी, समाज कल्याण हॅास्टल, जसोल, मोकलसर, सिनेर, कल्याणपुरा, रामजी की गोल, सोनडी एवं जूना मीठा खेडा में शिविरांे का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे शामिल होकर विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने की अपील की है।

बाड़मेर। अवैध खनन रोकथाम के लिए बैठक कल

बाड़मेर। अवैध खनन रोकथाम के लिए बैठक कल  



बाड़मेर, 11 सितंबर। पर्यावरण सुरक्षा एवं अवैध खनन की रोकथाम को प्रभावी कदम उठाने के लिए जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में  12 सितंबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में बैठक आयोजित की जाएगी।



अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए अब तक किए गए प्रयासांे एवं आगामी योजना की रूपरेखा तैयार करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर। यूनिक आई डी के लिए 30 सितंबर तक की अवधि

बाड़मेर। यूनिक आई डी के लिए 30 सितंबर तक की अवधि



बाड़मेर,11 सितंबर। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा शस्त्रा अनुज्ञा पत्रा धारकों का राष्ट्रीय शस्त्र आंकड़ा कोष में पंजीयन कर यूनिक आई.डी. नंबर जारी करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है।




जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञा पत्राधारी अपने अनुज्ञा पत्रों का पंजीकरण 30 सितंबर से पूर्व कराकर यूनिक आई.डी. नंबर प्राप्त कर लें अन्यथा उनका अनुज्ञा पत्र एवं शस्त्र अवैध घोषित माना जाएगा। 3

बाड़मेर। पेंशनर्स को बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक कराने के निर्देश

बाड़मेर। पेंशनर्स को बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक कराने के निर्देश



बाड़मेर,11 सितंबर। वर्ष 2015-16 से सभी पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट की सुविधा लागू की जानी है। इसके लिए पेंशनर्स को अपने बैंक खाते को आधार लिंक कराना होगा।




जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि इस सुविधा से पेंशनर्स बिना स्वयं बैंक जाए, आधार बेस्ड बायोमेट्रिक पहचान के जरिए पेंशनर्स अपने निवास, काॅमन सर्विस सेन्टर या मोबाईल से बैंक को डिजीटल लाईफ सर्टीफिकेट प्रस्तुत कर सकेंगे। इसके लिए सभी पेंशनर्स को शीघ्र अपनी पेंशन प्रदाता बैंक शाखा से अपने आधार कार्ड की प्रतिलिपि के साथ संपर्क कर अपने बैंक खाते को आधार लिंक कराना होगा।

बाड़मेर। खादी वस्त्रो की फुटकर बिक्री पर विशेष छूट

बाड़मेर। खादी वस्त्रो की  फुटकर बिक्री पर विशेष छूट




बाड़मेर,11 सितंबर। प्रदेश में खादी वस्त्रो  की फुटकर बिक्री पर चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सूती एवं उनी खादी पर 10 फीसदी तथा रेशमी, पोली वस्त्र एवं पोली वूल पर पांच फीसदी की दर से 108 दिवसांे के दौरान छूट प्रदान की गई है।



जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि इस संबंध मंे राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है। इसके तहत अक्टूबर 2015 से फरवरी 2016 के दौरान आने वाले राजकीय आदेशांे को छोड़कर यह छूट मिलेगी। खादी ग्रामोद्योग आयोग की ओर से पंजीकृत खादी संस्था या समिति द्वारा संचालित बिक्री भंडार, उत्पादन केन्द्र प्रदर्शनियांे को यह छूट देय होगी। खादी निर्यात एवं सरकारी बिक्री पर छूट देय नहीं होगी। प्रत्येक संस्था को छूट की अवधि के दौरान दी गई मासिक छूट की संकलित सूचना प्रत्येक माह की समाप्ति के तुरंत बाद खादी बोर्ड को प्रस्तुत करनी होगी। बिक्री की गई राशि को आयोग के नियमानुसार प्रतिदिन संबंधित बैंक मंे जमा कराना अनिवार्य होगा।

बाड़मेर। 25 सितम्बर को रवाना बाड़मेर से विरात्रा पैदल यात्रा संघ

बाड़मेर।  25 सितम्बर को रवाना बाड़मेर से विरात्रा पैदल यात्रा संघ 


बाड़मेर 11 सितम्बर/ श्री जगदम्बा अलर्ट ग्रुप के मन्त्री पारसमल गोलेच्छा ने बताया की श्री जगदम्बा अलर्ट गुप का पैदल संघ बाड़मेर से विरात्रा (विरात्रा माता ) के दर्षन के लिए शुक्रवार भादवा सुद 12 तारीख 25 सितम्बर 2015 को पैदल संघ बाड़मेर विरात्रा मन्दिर से रवाना होगा।

बाड़मेर।संगीत प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ आयोजित

बाड़मेर।संगीत प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ आयोजित


बाड़मेर। महातपसवी आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुषिष्या साध्वी श्री संघप्रभा (ठाणा5) के पावन सानिध्य में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ भिक्षु कुंज के तत्वाधान में संगीत प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ आयोजित।



श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट समाज के उपाध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने बताया की स्थानिय तेरापंथ भिक्षु कुंज में तारिख 10 सितम्बर रात्री 8.30 बजे आचार्य श्री महाश्रमण की विदुषी सुषिष्या साध्वी श्री संघप्रभा के पावनसानिध्य में संगीत प्रतियोगिता का कार्यक्रम की शुरूवात श्रीमती लीला जैन मंगला चरण संे किय। शुरूवात इस प्रतियोगिता में तेतीस सदस्यों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर रूचिका मालू, द्वितीय पर श्रद्धा धारीवाल, तुतीय पर जितेन्द्र बाठिया रहे। इस कार्यक्रम की निर्णायक की भुमिका पुरूषोतमदास परम, मुकेष बोहरा ‘अमन’ सी.सै. बालिका स्कुल की मैडम इन्द्रा जैन ने निभाई, प्रथम, द्वितिय,तुतीय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साध्वी श्री अखिल यष, साध्वी श्री मृदुप्रभा, साध्वी श्री प्रांषुप्रभा ने मधुर संगीत संगान कर भाव व्यक्त किया

साध्वी संघप्रभा ने कहा संगीत एक कला है जो पत्थर में भी फंूक देती है। भारतीय संगीत का इतिहास इस तथ्य का जीवन्त साक्षी है कि जग दीपक राग व मेघ मल्हार जैसी रागों का गायन होता तो बुझे हुए दीप जल जाया करते थे और बिना मौसमही मेघ बरस जाया करते थे। वस्तुतः वही संगीत संगीत है जो भ्व-भ्व के बन्धनों को तोड़ दे और चेतना के तारों को प्रभु से जोड़ दे।